खुशखबरी! Post Office की शानदार स्कीम में सिर्फ ब्याज से कमाएं 12 लाख 30 हजार रुपये, 100% सुरक्षित रहेगी आपकी जमा पूंजी!

Photo of author

Reported by Saloni Uniyal

Published on

खुशखबरी! Post Office की शानदार स्कीम में सिर्फ ब्याज से कमाएं 12 लाख 30 हजार रुपये, 100% सुरक्षित रहेगी आपकी जमा पूंजी!

रिटायरमेंट के बाद हर कोई व्यक्ति सुरक्षित भविष्य चाहता है, ताकि खराब स्थिति में वह उस राशि का उपयोग कर सकें. इसी को ध्यान में रखते हुए भारत सरकार के द्वारा वरिष्ठ नागरिकों को वित्तीय सुरक्षा और आरामदायक जीवन देने के लिए वरिष्ठ नागरिक बजट योजना (SCSS) शुरू की गई है. इस योजना के माध्यम से 60 वर्ष या उससे अधिक आयु के बुजुर्गों को पोस्ट ऑफिस में जमा राशि पर उच्च ब्याज दर और कर (TAX) लाभ की सुविधा उपलब्ध करवाई जायेगी. यदि आप 60 वर्ष के बाद हर महीने पेंशन का लाभ लेना चाहते हैं Post Office Senior Citizen Savings Scheme में निवेश कर सकते है. इस योजना में 8% से अधिक का ब्याज भी मिलता है. बुढ़ापे के समय सुरक्षित और नियमित आय से अपने परिवार को सुगम जीवन देने के लिए SCSS स्कीम बेहतरीन विकल्प है. तो आइए जानते है वरिष्ठ नागरिक बचत योजना (SCSS) क्या है और इसके क्या -क्या लाभ है ?

वरिष्ठ नागरिक बचत योजना (SCSS) क्या हैं?

भारतीय पोस्ट ऑफिस के द्वारा वरिष्ठ नागरिकों को 60 वर्ष या उससे अधिक आयु के बाद सुरक्षित और नियमित आय प्रदान करने के उद्देश्य से वरिष्ठ नागरिक बचत योजना शुरू की गई है. रिटायरमेंट के बाद अपनी मेहनत की कमाई को लेकर कोई रिस्क नहीं लेना चाहिए. इस कमाई को आप इस योजना में निवेश करके अपनी कमाई को सुरक्षित रख सकते है. भारतीय डाक घर को सबसे सुरक्षित स्थान माना जाता है इसलिए यहां धोखाधड़ी का डर नहीं रहता है. इसके अलावा इस योजना में जमा की रकम पर ब्याज भी मिलता है.

अधिकतम कितना निवेश कर सकते है ?

कोई भी नागरिक इस खाते में अपनी क्षमता के अनुसार निवेश कर सकता है. लेकिन अधिक निवेश करने से अधिक ब्याज का लाभ भी मिलता है. हालांकि, आप SCSS में अधिकतम 30 लाख रुपए तक निवेश कर सकते है, वहीं न्यूनतम राशि 1000 रुपए है. इस योजना में जमा राशि पर तिमाही आधार पर ब्याज दिया है, वर्तमान में ब्याज दर 8.2% है. इस स्कीम की Maturity अवधि 5 वर्ष है, समय सीमा पूरी होने के 6 महीने बाद आंशिक राशि को निकाल सकते है. सबसे अच्छी बात यह है कि इस अकाउंट में 1.5 लाख रुपए प्रति वर्ष जमा करने पर कोई कर (Tax) नहीं लगता है.

इसे भी जानें: पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम 2024: डाकघर बचत योजना आवेदन फॉर्म (PPF, NSC, FD ब्याज दर)

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

सिर्फ ब्याज से कमाएं 12 लाख 30 हजार रुपये, जाने तरीका

क्या आप जानते हो सीनियर सिटीजंस सेविंग्‍स स्‍कीम में 5 साल निवेश करने से सिर्फ ब्याज के पैसों को 12 लाख 30 हजार रुपये कमा सकते है. उसके लिए आपको इस अकाउंट में  30,00,000 जमा करने होंगे. मान लीजिए आप SCSS खाते में ₹30,00,000 जमा करते हैं। वर्तमान में 8.2% की ब्याज दर के साथ, 5 वर्षों में आपको कुल ₹12,30,000 का ब्याज प्राप्त होगा।

यह भी देखेंmparivahan App में आरसी कैसे जोड़े

mparivahan App में आरसी कैसे जोड़े

SCSS Calculator के अनुसार,

  • जमा राशि: ₹30,00,000
  • ब्याज दर: 8.2% प्रति वर्ष
  • अवधि: 5 वर्ष
  • कुल ब्याज: ₹12,30,000
  • कुल अमाउंट: 30,00,000 जमा राशि + ₹12,30,000 ब्याज=42,30,000 रुपये

यानी की आप 30 लाख रुपये जमा करके 5 साल बाद 42,30,000 रुपयों का लाभ उठा सकते है. अगर आप चाहे तो जमा राशि को 5 साल पूरे होने के बाद और 3 सालों के लिए इस खाते को आगे बढ़ा सकते है. SCSS में जमा राशि और ब्याज पर आयकर अधिनियम, 1961 की धारा 80C के तहत कर लाभ मिलता है।

SCSS योजना के लाभ

  • SCSS वर्तमान में 8.2% (अप्रैल-जून 2024 तिमाही) की ब्याज दर प्रदान करती है, जो बैंकों द्वारा दी जाने वाली FD दरों से अधिक है।
  • ये एक सरकारी योजना है, इसलिए जमा राशि पूरी तरह से सरकार द्वारा सुरक्षित है।
  • न्यूनतम राशि 1000 रुपये और अधिकतम राशि 1.5 लाख रुपए प्रति वर्ष जमा कर सकते है, 1.5 लाख रुपए तक की राशि कर मुक्त है.
  • आप किसी भी Post Office में जाकर Senior Citizen Savings Scheme का खाता खुलवा सकते है.

अस्वीकरण: यह जानकारी केवल शैक्षिक उद्देश्यों के लिए है और इसे वित्तीय सलाह के रूप में नहीं माना जाना चाहिए। निवेश करने से पहले कृपया वित्तीय सलाहकार से सलाह लें।

यह भी देखेंKhatu Shyam Ji Darshan Registration Online Booking at shrishyamdarshan.in

Khatu Shyam Ji Darshan Registration 2023 Online Booking at shrishyamdarshan.in

Photo of author

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें