उज्ज्वला योजना – प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय द्वारा संचालित योजना है। देश में जितने भी बीपीएल कार्ड धारक के परिवार निवास करते हैं उनको उज्ज्वला योजना के अंतर्गत रखा गया है। Ujjwala Yojana में लाभार्थी को रसोई गैंस उपलब्ध कराई जाती है। इस योजना से गरीब महिलाओं को बहुत राहत पहुंची है। जो गरीब वर्ग की महिलाएं है वो खाना बनाने के लिए लकड़ी का प्रयोग व गोबर के उपले बनाकर खाना बनाते थे जिससे महिलाओं के स्वास्थ्य तो खराब होता ही था साथ में बच्चों के भी स्वास्थ्य को हानि पहुंचती थी। इस समस्या को देखते हुए सरकार ने उज्ज्वला योजना की शुरुआत की। सरकार की तरफ से आपको पहली बार सिलेंडर भरा हुआ मिलेगा, जो आपके लिए निशुल्क होगा।
उज्ज्वला योजना 2023 क्या है ?
प्रधानमंत्री जी ने इस योजना की शुरुआत 1 मई 2016 से शुरू की। इस योजना को पहली बार उत्तर प्रदेश राज्य के बलिया से लांच की है। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना केंद्र सरकार की पेट्रोलियम गैस मंत्रालय की सहायता से चलाई जा रही है। 2011 की जनगणना के अनुसार जिन परिवारों का नाम बीपीएल कार्ड में होगा उनको ही इस योजना का लाभ प्राप्त होगा। Pradhan Mantri Ujjwala Yojana की शुरुआत होने से गांव कस्बे में प्रदूषण कम दिखाई देता है। यदि आप भी Ujjwala योजना के लाभार्थी बनना चाहते हो तो हम आपको बताएंगे की आप कैसे फ्री सिलेंडर के लिए आवेदन कर सकते हो और साथ ही Ujjwala Yojana से जुडी कुछ और जानकारी देंगे जानने के लिए हमारा आर्टिकल पूरा पढ़ें।
अपडेट – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के उज्ज्वला योजना 2.0 लांच कर दी गयी है। इस योजना के तहत लाभार्थियों को प्रथम रिफिल और चूल्हा मुफ्त में दिया जाएगा।

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 2023 हाइलाइट्स
योजना का नाम | प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना Pradhan Mantri Ujjwala Yojana |
मंत्रालय | पेट्रोलियम गैस मंत्रालय |
किसके द्वारा घोषणा की गई | माननीय नरेंद्र मोदी जी |
योजना की शुरुआत | 1 मई 2016 |
आवेदन अंतिम तिथि | 30 सितंबर |
लाभार्थी | गरीब वर्ग की महिलायें |
पात्रता | बीपीएल कार्ड |
आधिकारिक वेबसाइट | pmuy.gov.in |
टोल फ्री नंबर | 18002666696 |
Pradhan Mantri Ujjwala Yojana 2023
Pradhan Mantri Ujjwala Yojana के अंतर्गत लाभार्थियों को एक गैस चूल्हा दिया जायेगा और एक एलपीजी सिलेंडर दिया जायेगा और इस सिलेंडर की कीमत 3200 रूपये होगी। जिसमे सरकार की तरफ से 1600 रूपये दिए जायेंगे और 1600 रूपये गैस कंपनी ग्राहकों को ऋण के रूप में देगी। लाभार्थी या ग्राहक इस ऋण का भुगतान क़िस्त में दे सकती है। 14.2 kg का सिलेंडर लेने पर ग्राहकों को पहले 6 रिफिल पर कोई लोन नहीं देना होगा। सातवे रिफिल शुरू होने के बाद आपको इएम्आई देनी होगी। अगर आप 5 किलो का सिलेंडर लेते है तो आपको सत्रह रिफेल तक कोई इएमआई नहीं देनी होगी। लाभार्थियों के खाते में सब्सिडी भेज दी जाएगी।
Ujjwala Yojana 2.0 क्या है ?
हाल ही में 10 अगस्त 2021 को पीएम नरेंद्र मोदी ने उज्ज्वला योजना 2.0 की शुरुआत की थी। इस योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को पहला रिफिल और चूल्हा मुफ्त में दिया जायेगा। यदि उम्मीदवार किराये के मकान में रहते है और उनके पास मूल निवास प्रमाण पत्र नहीं तो उन्हें भी उज्ज्वला योजना 2.0 के अंतर्गत गैस कनेक्शन लेने की सुविधा प्रदान की जाएगी। अब उम्मीदवार बिना किसी पहचान पत्र या राशन कार्ड के बिना ही गैस कनेक्शन प्राप्त कर सकेंगे। इस योजना का लाभ लेने के लिए उम्मीदवारों वितरक के माध्यम से या ऑनलाइन आवेदन करके योजना हेतु आवेदन कर सकते है। उम्मीदवार नागरिक अब अपनी इसका के अनुसार वितरक का चयन कर सकते है जैसे कि- इंडेन, एचपी और भारत गैस।
📡LIVE NOW📡
— PIB India (@PIB_India) August 10, 2021
Prime Minister @narendramodi launches Ujjwala 2.0 (Pradhan Mantri Ujjwala Yojana – PMUY) in Uttar Pradesh
Watch on PIB’s🔽
YouTube: https://t.co/2NXJ4qeaTM
Facebook: https://t.co/ykJcYlvi5b https://t.co/Zv5ePKzUj1
कौन ले सकता है उज्ज्वला योजना 2.0 का लाभ
उज्ज्वला योजना 2.0 (Ujjwala Yojana 2.0) के तहत कौन-कौन लाभ प्राप्त कर सकते है इसके बारे में जानने के लिए आप नीचे दी गयी जानकारी पढ़ सकते है।
- Ujjwala Yojana के लिए केवल महिला ही आवेदन हेतु पात्र होंगी।
- उम्मीदवार महिला की उम्र 18 साल से कम नहीं होनी चाहिए।
- आवेदक महिला बीपीएल परिवार के अंतर्गत आती हो।
- योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक के Ujjwala Connection की eKYC होनी अनिवार्य होगी।
- जिनके पास पहले से ही LPG गैस कनेक्शन है वे इस योजना के लिए पात्र नहीं होंगे।
उज्ज्वला योजना 2.0 के लिए जरूरी दस्तावेज
वे उम्मीदवार जो उज्ज्वला योजना 2.0 का लाभ लेना चाहते है उन्हें कुछ जरूरी दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे जैसे की –
- आधार कार्ड
- बैंक खाता नंबर और IFSC कोड
- बीपीएल राशन कार्ड
- सीरियल नंबर से लाभार्थी और उसके परिवार के सदस्यों की आधार संख्या
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज
आवेदकों को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का आवेदन फॉर्म भरने के लिए कुछ आवश्यक दस्तावेजों की आवश्यकता होगी जिनके विषय में आप नीचे दिए गए पॉइंट्स के माध्यम से जानकारी प्राप्त कर सकते है। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज निम्न प्रकार है –
- बीपीएल कार्ड
- आधार कार्ड
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
- आयु प्रमाण पत्र
- बीपीएल सूची में नाम का प्रिंट
- बैंक की फोटो कॉपी
- राशन कार्ड की फोटो कॉपी।
यह भी देखें :-नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट NREGA List (राज्यानुसार)
उज्ज्वला योजना से मिलने वाले लाभ
- लकड़ी से होने वाले धुंआ से राहत
- खाने में धुंआ से होने वाली मृत्यु में कमी
- प्रदूषण में कमी
- छोटे बच्चों को धुंआ से होने वाली बीमारी से स्वास्थ्य में सुधार।
उज्ज्वला योजना Ujjwala Yojana के लिए पात्रता
उम्मीदवारों को पीएम उज्ज्वला योजना का आवेदन करने के लिए कुछ आवश्यक पात्रता को पूरा करना होगा जिनके बारे में हम आपको नीचे दी गयी सारणी के माध्यम से सूचित करने जा रहें है। इन पात्रता को पूरा करने पर ही आप योजना का आवेदन कर सकते है। उज्ज्वला योजना आवेदन हेतु पात्रता निम्न प्रकार है –
- आवेदक एक महिला होनी चाहिए।
- महिला की उम्र 18 वर्ष से ऊपर होनी चाहिए।
- महिला बीपीएल परिवार से होनी चाहिए
- महिला आवेदक के पास बीपीएल कार्ड और बीपीएल राशन कार्ड होना अनिवार्य है।
- आवेदक का नाम या परिवार के किसी भी सदस्य का नाम पहले से ही एलपीजी कनेक्शन में नहीं होना चाहिए।
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत फ्री सिलेंडर
आजकल जैसे आप देख ही रहे हैं की कोरोना की वजह से भारत को पूरा लॉक डाउन कर दिया है। इस स्थितिमें जो गरीब परिवार के वर्ग है वो ना तो मजदूरी कर सकते हैं और ना अपनी आर्थिक स्थिति में बदलाव कर पा रहे हैं , सरकार ने गरीब परिवारों को मध्य नजर रखते हुए उज्ज्वला योजना Ujjwala Yojana के अंतर्गत बीपीएल कार्ड धारको को 3 महीने तक के लिए फ्री सिलेंडर दिये जायेंगे। इससे देश के 8 करोड़ परिवारों को लाभ मिलेगा।
सूचना :- योजना के तहत जिन लाभार्थियों का लाभ मिलने वाला है उन्हें अभी कुछ और समय इंतजार करना होगा। केंद्र सरकार ने कहा है की 3-4 तारीख तक वे योजना से जुड़े लोगो के खाते में पैसे ट्रांसफर कर देगी। जिससे की उम्मीदवार खुद ही अपना सिलेंडर बुक करवा सके। आप दूसरा सिलेंडर 15 दिन बाद बुक कर सकते हैं। अगर पेट्रोलियम मंत्रालय ने उम्मीदवार के खाते में पैसे ट्रांसफर किये है उम्मीदवार उन पैसो से यदि सिलेंडर नहीं भरवाते हैं तो ऐसी स्थिति में दूसरे गैस के लिए उनके खाते में कोई राशि नहीं भेजी जाएगी। लोगों के अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करने के बाद तेल कम्पनिया लाभार्थियों को एसएमएस के माध्यम से सूचित कर देगी। की अब वह अपनी गैस बुक करा सकते हैं। दूसरे सिलेंडर भरवाने के लिए लाभार्थी के खाते में 2 मई तक दूसरी क़िस्त भी दे दी जाएगी।
मंत्रालय के अनुसार Ujjwala Yojana में बहुत से लोगो के नंबर रजिस्टर नहीं है। इस बार वे अपना मोबाइल नंबर दर्ज कर सकते हैं। लाभार्थी की पहचान करना व् अपडेट करना गैस एजेंसियों की होगी। यदि लाभार्थी के बैंक में पैसे जमा करने पर कोई एसएमएस नहीं आता तो वो गैस एजेंसी में जाकर अपना गैस बुक करा सकते हैं।
Ujjwala Yojana ke liye Apply Aise kare
यदि आप भी इस योजना के भागीदारी बनना चाहते हो या आपको इस योजना का लाभ लेना है तो आप ऑनलाइन कैसे आवेदन कर सकते हो ये हम आपको बता रहे हैं हमारे दिए हुए स्टेप्स फॉलो करें
- सबसे पहले उम्मीदवार Pradhan Mantri Ujjwala Yojana की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।

- वेबसाइट पर जाने के सामने एक होम पेज खुल जायेगा आपको डाउनलोड फॉर्म पर क्लिक करना होगा उसके बाद आपके सामने विकल्प आजायेंगे आपको प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना फॉर्म पर क्लिक करना होगा।

- उसके बाद आपके सामने एक फॉर्म खुल जायेगा आप अपना फॉर्म डाउनलोड कर ले। आप अपने नजदीक एलपीजी केंद्र से भी फॉर्म ले सकते हैं।
- आवेदन हिंदी :– Click Here
- आवेदन अंग्रेजी :– Click Here

फॉर्म डाउनलोड करने के बाद आप फॉर्म में दर्ज जानकारी जैसे आवेदक का नाम, तिथि, स्थान आदि जानकारी दर्ज करके अपने निकट एलपीजी केंद्र में दें।साथ में दस्तावेज भी जमा कर दे। और दस्तावेज सत्यापित होने के बाद आपको एलपीजी गैस कनेक्शन प्राप्त हो जायेगा।
उज्ज्वला योजना फ्री गैस कनेक्शन ऐसे लें
- उज्ज्वला योजना फ्री गैस कनेक्शन लेने के लिए Ujjwala Yojana की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।
- अब वेबसाइट के होम पेज पर सबसे नीचे डाउनलोड फॉर्म DOWNLOAD FORM का ऑप्शन को खोलें।
- अब आपके सामने उज्ज्वला योजना फॉर्म और उज्ज्वला केवाईसी फॉर्म लिंक आ जायेंगे।
- दोनों फॉर्म डाउनलोड करें, और सावधानी पूर्वक भरे।
- अब दोनों फॉर्म को अपने पास के गैस एजेंसी में जाकर जमा करवा दें।
- अब उज्ज्वला योजना फ्री गैस कनेक्शन के लिए आवेदन पूरा हो जायेगा।
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना लिस्ट में नाम ऐसे देखें ?
यदि आपने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना में आवेदन किया है और आप देखना चाहते हो की आपका नाम लिस्ट में आया या नहीं तो इसकी प्रक्रिया हम आपको बता रहे हैं।
- सबसे पहले उम्मीदवार को नरेगा की वेबसाइट पर क्लिक करना होगा।
- उसके बाद आपके सामने एक फॉर्म खुल जायेगा आपको फॉर्म में दी हुयी जानकारी को सही-सही भरनी होगी। और शो पर क्लिक कर दें।
- आपके सामने आपके क्षेत्र के सभी सूची आजायेगी और आप अपना नाम सर्च कर सकते हैं और अपने नाम पर क्लिक करके आपका पूरा विवरण आ जायेगा।
- इसके बाद आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं।
उज्ज्वला योजना से जुड़े कुछ प्रश्न और उनके उत्तर –
Ujjwala Yojana की शुरुआत 1 मई 2016 से की गयी और प्रधानमंत्री जी केद्वारा इस योजना की घोषणा की है।
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmuy.gov.in है। इस वेबसाइट का लिंक हमने आपको अपने इस लेख में उपलब्ध करा दिया है।
उज्ज्वला योजना के अंतर्गत देश के सभी राज्य के बीपीएल कार्ड धारक के 8 करोड़ परिवारों को रखा गया है।
हमने ऊपर आपको पूरी प्रक्रिया के साथ ऑनलाइन आवेदन करने की विधि बता रखी है।
1600 रूपए की वित्तीय राशि को लाभार्थियों को एलपीजी गैस कनेक्शन खरीदने के लिए पीएम उज्वला योजना के तहत प्रदान किया जाता है जिसकी मदद से नागरिक अपने घर में LPG जैसी सुविधाओं को उपलब्ध कर पाएं।
ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया को नागरिक अपने नजदीकी एलपीजी गैस एजेंसी के माध्यम से पूरा कर सकते है।
पीएम उज्वला योजना के तहत नागरिकों को एलपीजी कनेक्शन को लेने के लिए 32 सौ रूपए की राशि का भुगतान करना होगा जिसके लिए 16 सौ रूपए की राशि को सरकार के तहत लाभार्थियों को प्रदान किया जायेगा।
पीएमयूवाई हेल्पलाइन नंबर -1906
तो हमने आपको ऊपर आर्टिकल के माध्यम से बता दिया है की आप किस प्रकार आवेदन कर सकते हैं और योजना के बारे में भी जानकारी बता दी है। यदि आपको उज्ज्वला योजना को लेकर मन में कोई शंका है या कोई समस्या है तो आप हमे कमेंट बॉक्स में मेसेज करके बता सकते हैं। हम आपकी शंका समस्या को सुलझाने का पूरा प्रयास करेंगे।
Sir hame ujjwala ka Gas silendar lena hai
Ges cyilender lena hai hamko nahi mila
Gaia silinder Lena hai hame nhi mila
Ges cyilender hum ko nhi mila ha abhi thak
Buking no aa gaya phir bhi nahi diya kahate hai adhikari mana kiye hai
Ha ji sir gaslendar yojana kyu nhi bpl card rahate huye bhi nhi mila
हमारा गरीबी सूची में नाम है हमारे पास बीपीएल कार्ड है पर हमारा ना अभी तक उज्जवल योजना में नहीं जोड़ा गया कृपा करके हमें उसकी राय दें
Abhi tak hame Gas mila nahi hai
Meera Pathak apna list dekhna hai
2020
Sir hame gas Nhi Mila bhot jaruri chaye please sir
Ujjawal free gas conection muze lena hai.
Pradhanmantri Ujjwal Yojana online form
Free gas slendar ke labh lena
Hai apply kaha karvana hai
Hello humko selander lena hi foola devi kumarkhal
प्रधानमंत्री उज्जवल योजना मैं मेरा नाम नहीं है हमने गैस एजेंसी वाले से बोला है कि हमारा रजिस्ट्रेशन कर दो पर उसने नहीं किया बोल रहा है कि योजना खत्म हो चुकी है अब योजना के रजिस्ट्रेशन नहीं होंगे कृपया करें सर कि हम आगे कैसे उज्जवल योजना का लाभ ले सकते हैं हमारा गरीबी रेखा में नाम है बीपीएल कार्ड है मजदूरी कार्ड
Booking no aa gaya cilendar nahi de rahe laxmi gas hatuaa market chetgang
If the dealer denied to take the form…
Milna.chahye.sr.
Hame pm ujjawala yojana free gas cilender connection chahiye
Ujjwala gas connection kaha se milega mai boht gareeb hu
Hamei ujala gas mil na hai
Mujhe ujjala gas connection chahiye .
अपने पास के गैस एजेंसी में जाएँ
Ujwl gees
Sir mera naam suneel chandra dist. Almora UK se hu hum bpl kard dhrak hai hume pm ujwl yojna ka laaf kaisee mil skta h
नजदीकी गैस एजेंसी में जाएँ
Hamari copy ujjawal yojna ke hai or patatudi indene wale free sylender Nahi de hai
Ujjwala yojana ka cylinder nahin mila hi
Hello sir mera A.c me Gase ka paisa nahin. Aaya hain sir main apana ghar se gase bharwaya hun sir.
Vikash mandal mary paas gas connection nahi hai
Hello sir meri A,c me base ka paisa nahin Aaya gain sir koi bhi paisa nahin aaya hain sir main apane se
Chanchal Singh card ki mukhya usko bhi gas nahin mila hai Pradhanmantri Ujjwala Yojana ke truck kripya Karke Kuchh Jankari den mobile number kripya is number mein call kar sakte hain8223838125
Mere pass to koi connection nhi hai.
Mujhe bhi lena hai.