प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (PMKVY) एक केंद्र सरकार की योजना है, जिसका उद्देश्य भारत में बेरोजगार युवाओं को रोजगार के लिए प्रशिक्षण देना है। इस योजना की शुरुआत 2015 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा की गई थी। Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana के तहत, युवाओं को उनकी योग्यता के आधार पर निशुल्क औद्योगिक प्रशिक्षण दिया जाता है। केंद्र सरकार ने हर राज्य सरकार को अपने राज्यों में प्रशिक्षण केंद्र खोलने का आदेश दिया है। यह योजना उन्हें लाभ पहुंचाएगी जो दसवीं और बारहवीं तक पढ़े हों या जिन्होंने स्कूल बीच में छोड़ दिया हो। वर्तमान में, 1.25 करोड़ से अधिक युवाओं को पहले ही इस योजना के अंतर्गत प्रशिक्षण दिया जा चुका है।
जो उम्मीदवार Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana का लाभ लेना चाहते है या उन्हें लगता है की वे योजना के पात्र है तो वे योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। हम अपने आर्टिकल के माध्यम से बताएंगे की कैसे आप योजना में आवेदन कर सकते है और इससे जुड़े दस्तावेज, लाभ, पात्रता के बारे में भी बताएंगे।
योजना का नाम | प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना |
किसके द्वारा शुरू की गयी | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा |
विभाग | कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय |
कब लांच की गयी | 15 जुलाई 2015 |
उद्देश्य | देश के युवाओं को रोजगार के लिए प्रशिक्षण देना। |
बजट | 12 हजार करोड़ |
आवेदन मोड़ | ऑनलाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | pmkvyofficial.org |
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना ऑनलाइन आवेदन (रजिस्ट्रेशन) कैसे करें?
जो उम्मीदवार प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना में ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है हम उनको ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया नीचे बता रहे है आप दिए हुए स्टेप्स फॉलो कर सकते है।
- सबसे पहले उम्मीदवार प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।
- इसके बाद आपकी स्क्रीन पर एक होम पेज खुल जायेगा आपको क्वीक लिंक्स पर क्लिक करना होगा।
- आपकी स्क्रीन पर 4 विकल्प आ जायेंगे आपको स्किल इंडिया के लिंक पर क्लिक करना होगा।
- उसके बाद आपकी स्क्रीन पर स्किल इंडिया का पेज खुल जायेगा आपको कैंडिडेट पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपकी स्क्रीन पर नया पेज खुल कर आ जायेगा आपको Register as a Candidate के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- विकल्प पर क्लिक करते ही आपके स्क्रीन पर फॉर्म आ जायेगा।
- आपको आवेदन फॉर्म में नाम, जन्मतिथि, लिंग, ई-मेल आईडी, मोबाइल नंबर, पिन कोड, राज्य, जिला, सेक्टर, जॉब रोल आदि सारी पूछी गयी जानकारी दर्ज करनी होगी।
- इसके बाद आपको नीचे कैप्चा कोड दिया होगा आपको कैप्चा कोड दर्ज करना होगा उसके बाद आप सब्मिट के बटन पर क्लिक कर दे।
- जैसे ही आप सब्मिट के बटन पर क्लिक करते है आपको स्किल इंडिया के होम पेज पर जाना होगा आपको लॉगिन के सेक्शन पर जाकर क्लिक करना होगा। लॉगिन पर क्लिक करते ही आपको अपना यूजर नेम और और पासवर्ड दर्ज करना होगा। और लॉगिन के बटन पर क्लिक कर दें।
- इस तरह से आपका आवेदन पूरा हो जायेगा।
योजना के तहत ट्रेनिंग सेंटर कैसे ढूंढे ?
- सबसे पहले आप को इस योजना के तहत निर्धारित आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- आप के सामने होम पेज खुलेगा। यहाँ आप को “Find a training centre ” के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- अब आप के सामने अगला पेज खुलेगा, जहाँ आप को पूछी गयी जानकारी भरनी होगी।
- यहाँ आप 3 तरीके से अपने ट्रैनिग सेंटर को ढून्ढ सकते हैं। सेक्टर के माध्यम से, अपने जॉब रोल के माध्यम से या फिर अपनी लोकेशन के आधार पर। अपनी सुविधा के अनुसार विकल्प का चयन कर लें।
- पहले दो विकल्पों में आप को अपना सेक्टर या जॉब रोल बताना होगा। और उसके बाद सबमिट कर दें।
- तीसरे विकल्प में आप को अपने राज्य, जिले और TP, TC का नाम भरना होगा। इसके बाद सबमिट के विकल्प पर क्लिक कर दें।
- इसके बाद आप को अपनी ट्रेनिंग सेंटर की जानकारी मिल जाएगी।
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना आवश्यक दस्तावेज
- उम्मीदवार का आधार कार्ड
- पहचान पत्र
- बैंक अकाउंट खाता नंबर
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
- वोटर आईडी कार्ड
पीएम कौशल विकास योजना के लिए पात्रता
- योजना का लाभ लेने के लिए उम्मीदवार भारत का मूल नागरिक होना चाहिए।
- उम्मीदवार का कॉलेज और स्कूल ड्राप होना चाहिए।
- आवेदक की आयु 18 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए इसके अलावा वह शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ होना चाहिए।
- जिनके पास आय का कोई साधन नहीं होगा वे उम्मीदवार आवेदन के पात्र होंगे।
- उम्मीदवार को हिंदी और अंग्रेजी दोनों का ज्ञान होना आवश्यक है।
PMKVY के अंतर्गत कोर्स
- रबर कोर्स
- रिटेल कोर्स
- प्लम्बिंग कोर्स
- एंटरटेनमेंट मिडिया कोर्स
- माइनिंग कोर्स
- लाइफ साइंस कोर्स
- स्किल काउंसलिंग फोर प्रश्न विद डिसेबिलिटी कोर्स
- हॉस्पिटेलिटी तथा टूरिज्म कोर्स
- सिक्योरिटी सर्विस कोर्स
- कृषि कोर्स
- मोटर वाहन कोर्स
- परिधान कोर्स
- बीमा बैंकिंग तथा फाइनेंस कोर्स
- इलेक्ट्रॉनिक्स कोर्स
- निर्माण कोर्स
- सुंदरता तथा वेलनेस कोर्स
- स्वास्थ्य देखभाल कोर्स
- आईटी कोर्स
- लीठेर कोर्स
- हॉस्पिटेलिटी कोर्स
- टूरिज्म कोर्स
- लॉजिस्टिक्स कोर्स
- पावर इंडस्ट्री कोर्स
- आयरन तथा स्टील कोर्स
- जेम्स ज्वेलर्स कोर्स
- ग्रीन जॉब कोर्स
- फर्नीचर तथा फिटिंग कोर्स
- फ़ूड प्रोसेसिंग कोर्स
- भूमिकारूप व्यबस्था कोर्स
- निर्माण कोर्स
पीएम कौशल विकास योजना के लाभ
- प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना की सहायता से उन सभी की प्रशिक्षण दिया जायेगा जिन्होंने अपनी आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी थी।
- युवाओं को मुफ्त में प्रशिक्षण दिया जायेगा।
- प्रशिक्षण के साथ-साथ युवाओं को बाद में एक प्रमाण पत्र भी दिया जायेगा जिसमें वह एक कर्मचारी के तौर पर काम कर सकता है।
- प्रशिक्षण लेने के माध्यम से युवाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त करने का सबसे बेहतर जरिया है।
- योजना का लाभ देने के लिए हर राज्यों में अलग-अलग प्रशिक्षण केंद्र खोले जायेंगे।
- प्रशिक्षित के बाद जो प्रमाण पत्र दिया जायेगा वो भारत के सभी राज्यों में मान्य होगा।
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना की विशेषताएं
- उम्मीदवारों को प्रशिक्षण के खत्म हो जाने के बाद 8 हजार रुपये दिए जायेंगे।
- योजना के अंतर्गत कर्मचारियों की तादाद बढ़ाने के लिए ट्रेन और उद्योगों के हिसाब से युवाओं को ट्रेनिंग दी जाएगी।
- युवाओं से बेरोजगारी हटाने और रोजगार को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा योजना में प्रशिक्षण हेतु प्रोत्साहन राशि भी रखी गयी है।
- युवा जिस क्षेत्र के लिए प्रशिक्षण लेना चाहते है उस क्षेत्र के लिए पहले युवा की योग्यता मापी जाएगी योग्यता के अनुसार ही प्रशिक्षण दिया जायेगा।
- योजना के अनुसार कोई व्यक्ति काम तो जानता है यानी की वो उस काम में निपूर्ण तो होता है लेकिन उसके पास अपनी योग्यता साबित करने के लिए प्रमाणित दस्तावेज नहीं होते है जिस कारण वो किसी और रोजगार को अपना लेता है। इस योजना में उम्मीदवार उसी क्षेत्र को चुनकर प्रशिक्षण को बढ़ावा दे सकता है और साथ ही प्रमाण पत्र भी प्राप्त कर सकता है।
- कौशल विकास योजना के अंतर्गत पूर्वी उत्तर और जम्मू कश्मीर के युवाओं जिन्होंने दसवीं और बारहवीं कक्षा के बाद स्कूल छोड़ दिया हो इन पर ज्यादा ध्यान दिया जायेगा।
- प्रशिक्षण ख़त्म होने के बाद सभी उम्मीदवारों को एक परीक्षा देनी होगी यदि उम्मीदवार इस परीक्षा में पास हो जाते है तो ही उन्हें प्रमाण पत्र जारी किया जायेगा। प्रमाण पत्र देना सभी राज्यों के प्रशिक्षण केंद्रों के लिए मान्य होगा।
- योजना के माध्यम से प्रशिक्षण लेने के साथ -साथ वित्तीय राशि लेने का लाभ प्राप्त होगा।
- अपने हुनर के आधार पर युवा वर्ग के नागरिक ट्रेनिंग का लाभ प्राप्त कर सकते है।
अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप टोल-फ्री नंबर 1800-102-7778 पर कॉल कर सकते हैं।
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना से जुड़े कुछ प्रश्न
पीएम कौशल विकास योजना की आधिकारिक वेबसाइट क्या है?
पीएम कौशल विकास योजना की आधिकारिक वेबसाइट-pmkvyofficial.org है।
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना का उद्देश्य क्या है?
इस योजना का उद्देश्य रोजगार को बढ़ावा देना है तथा बेरोजगारी को कम करना है।
PMKVY योजना की शुरुआत कब हुयी थी?
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना की शुरुआत 15 जुलाई 2015 को शुरू कर दी थी।
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के लिए पात्र कौन होंगे ?
PMKVY योजना के लिए पात्र वो सभी लोग होंगे जो भारत के मूल निवासी होंगे, जिनके पास आय के साधन ना हो और वे किसी कारण अपना स्कूल दसवीं या बारहवीं के बाद छोड़ दिया हो।
स्कीम का लाभ लेने के लिए उम्मीदवार को कौन-कौन से दस्तावेज चाहिए होंगे?
स्कीम का लाभ लेने के लिए उम्मीदवार को निम्न दस्तावेजों की आवश्यकता होगी।
उम्मीदवार का आधार कार्ड
पहचान पत्र
बैंक अकाउंट खाता नंबर
मोबाइल नंबर
पासपोर्ट साइज फोटो
वोटर आईडी कार्ड
पीएम कौशल विकास योजना से जुड़ा हेल्पलाइन नंबर क्या है?
पीएम कौशल विकास योजना हेल्पलाइन नंबर –
Student Helpline: 8800055555
SMART Helpline: 18001239626
NSDC TP Helpline: 1800-123-9626
तो जैसे की हमने आज अपने आर्टिकल के माध्यम से बताया की कैसे आप प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना में अपना पंजीकरण कर सकते है। और साथ ही इससे जुडी और भी जानकारी साझा की है। यदि आपको योजना से जुडी कोई भी जानकारी चाहिए या कोई भी समस्या आती है तो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में मेसेज कर सकते है।
Is Yojana ka benifits kya h..mne …or kon kon se job provide ki jati h is Yojana m??
Pm kaushal yojna
Shankar