पंजाब RTO ऑफिस की लिस्ट कोड के साथ – List RTO Offices in Punjab with Codes

दोस्तों नमस्कार आज का हमारा आर्टिकल है पंजाब के परिवहन विभाग के द्वारा संचालित RTO (Punjab RTO List) के बारे में। पंजाब के RTO को मोटर वाहन अधिनियम 1988 के तहत स्थापित किया गया जो की वाहन अधिनियम की धारा 213 के अंतर्गत अपने कार्यों का निर्वहन करता है। पंजाब RTO की आधिकारीक वेबसाईट और ... Read more

Photo of author

Reported by Rohit Kumar

Published on

दोस्तों नमस्कार आज का हमारा आर्टिकल है पंजाब के परिवहन विभाग के द्वारा संचालित RTO (Punjab RTO List) के बारे में। पंजाब के RTO को मोटर वाहन अधिनियम 1988 के तहत स्थापित किया गया जो की वाहन अधिनियम की धारा 213 के अंतर्गत अपने कार्यों का निर्वहन करता है।

  • आपको तो यह पता ही होगा की जब हम अपने वाहन का रजिस्ट्रेशन किसी RTO ऑफिस से करवाते हैं तो हमें 8 अक्षरों का कोड सहित पंजीकरण नंबर प्रदान किया जाता है। यह पंजीकरण संख्या लेटर्स और अंकों से मिलकर बनी होती है।
  • पंजीकरण नंबर में पहले के दो लेटर राज्य का कोड होते हैं की वाहन देश के किस राज्य के अंतर्गत पंजीकृत है। उदाहरण के तौर पर अगर हम पंजाब राज्य की बात करें तो पंजीकृत वाहन के नंबर के पहले दो अक्षरों का कोड :- PB होगा।
  • इसके बाद बाकी दो लेटर अंक होते हैं जो यह बताते हैं की वाहन राज्य के किस RTO ऑफिस के द्वारा पंजीकृत किया गया है। उदाहरण के लिए जैसे :- PB-01 यहाँ इस कोड का मतलब है की वाहन पंजाब राज्य के चंडीगढ़ RTO ऑफिस के द्वारा पंजीकृत किया गया है।
  • इसके बाद बचे चार अंक वाहन का पंजीकृत संख्या होती है जो वाहन पंजीकरण के समय प्रदान की जाती है। इस तरह से आपके वाहन का कोड उदाहरण के लिए PB-01 0001 होता है।
  • पंजाब परिवहन विभाग ने धारा 68 का उपयोग कर राज्य को 11 क्षेत्रीय प्राधिकरण कार्यालयों में बाँटा हुआ है।
List-RTO-Offices-in-Punjab-with-Codes
List-RTO-Offices-in-Punjab-with-Codes

पंजाब RTO की आधिकारीक वेबसाईट और संपर्क

क्रम संख्या पंजाब RTO से संबंधित संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियाँ
1पंजाब RTO की आधिकारीक वेबसाईटयहाँ क्लिक करें
2विभागपंजाब परिवहन विभाग
3पंजाब RTO हेल्पलाइन फोन नंबरस0172-2743979 / 2771194
0172-2742901
0172-2702575

पंजाब आरटीओ कार्यालय के द्वारा दी जाने वाली सेवाएँ :-

पंजाब परिवहन विभाग के अंतर्गत RTO ऑफिस के द्वारा नागरिकों को दी जाने वाली सेवाएँ इस प्रकार से हैं –

  • नया लर्निंग / परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस
  • ड्राइविंग लाइसेंस आवेदन की स्थिति
  • डीएल का नवीकरण
  • DL में पता बदलना
  • डुप्लिकेट डीएल को जारी करना
  • DL का ट्रांसफर
  • डीएल में जन्मतिथि में परिवर्तन
  • DL में नाम बदलना
  • डीएल में बायोमेट्रिक्स का बदलाव
  • अंतर्राष्ट्रीय ड्राइविंग लाइसेंस जारी करना
  • वाहन से संबंधित सभी सेवाएं

पंजाब RTO ऑफिस की लिस्ट कोड के साथ

पंजाब राज्य में वर्तमान समय में 76 RTO ऑफिस कार्यरत हैं जो अपनी सेवाएँ दे रहे हैं इनकी सूची इस प्रकार निम्नलिखित है –

क्रम संख्या आरटीओ ऑफिस का नाम RTO कोड
1RTO चंडीगढ़PB-01
2RTO अमृतसरPB-02
3RTO भटिंडाPB-03
4RTO फरीदकोटPB-04
5RTO फिरोजपुरPB-05
6RTO गुरदासपुरPB-06
7RTO होशियारपुरPB-07
8RTO जालंधरPB-08
9RTO कपूरथलाPB-09
10RTO लुधियानाPB-10
11RTO पटियालाPB-11
12RTO रोपड़PB-12
13RTO संगरूरPB-13
14RTO अजनालाPB-14
15RTO अबोहरPB-15
16RTO आनंदपुर साहिबPB-16
17RTO बाबा बकलाPB-17
18RTO बटलाPB-18
19RTO बरनालाPB-19
20RTO बालाचौरPB-20
21RTO दौसयाPB-21
22RTO फाजिल्काPB-22
23RTO फतेहगढ़ साहिबPB-23
24RTO गढ़ शंकरPB-24
25RTO जगरॉनPB-25
26RTO खन्नाPB-26
27RTO खररPB-27
28RTO मलेरकोटलाPB-28
29RTO मोगाPB-29
30RTO मुक्तसरPB-30
31RTO मनसाPB-31
32RTO नवांशहरPB-32
33RTO नकोदरPB-33
34RTO नाभा , पटियालाPB-34
35RTO पठानकोटPB-35
36RTO फगवाराPB-36
37RTO फिल्लौरPB-37
38RTO पट्टीPB-38
39RTO राजपुर , पटियालाPB-39
40RTO रामपुर , फूलPB-40
41RTO सुल्तानपुर , लोधीPB-41
42RTO सामना , पटियालाPB-42
43RTO समरलाPB-43
44RTO सुमनPB-44
45RTO तलवंडी साबोPB-45
46RTO तरण तारणPB-46
47RTO ज़ीराPB-47
48RTO अमलोहPB-48
49RTO खमानोंPB-49
50RTO बुढ़लाडाPB-50
51RTO झुनीरPB-51
52RTO बस्सी पठानPB-52
53RTO मलऔटPB-53
54RTO मुकेरियनPB-54
55RTO पायलPB-55
56RTO रायकोटPB-56
57RTO भुलथPB-57
58RTO डेरा बाबा नानकPB-58
59RTO ढूरीPB-59
60RTO गिद्दरबाह्यPB-60
61RTO जलाल बादPB-61
62RTO जैतूPB-62
63RTO खदूर साहिबPB-63
64RTO मूनकPB-64
65RTO मोहालीPB-65
66RTO निहाल सिंह वालाPB-66
67RTO शाहकोटPB-67
68RTO धर कलाँPB-68
69RTO बाघा पुरानाPB-69
70RTO डेरा बस्सीPB-70
71RTO चमकौर साहिबPB-71
72RTO पटरनPB-72
73RTO टप्पा मंडीPB-73
74RTO नांगलPB-74
75RTO लेहराPB-75
76RTO अहमदगढ़PB-76

पंजाब परिवहन विभाग RTO के द्वारा दी जाने वाली सेवाओं के लिए देय शुल्क :-

पंजीकरण प्रमाण पत्र के लिए निर्धारित शुल्क :-

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp
क्रम संख्या वाहन के प्रकार निर्धारित शुल्क धनराशि
1Invalid carriage₹20/-
2Motor Cycle₹60/-
3Light Motor Vehicle
(i) Non-Transport₹200/-
(ii) Light Commercial Vehicle₹300/-
4MGV/MPV₹400/-
5HPV/HGV₹600/-
6Imported Motor Vehicle₹800/-
7Imported Motor Cycle₹200/-
8Any other Vehicle not mentioned above₹300/-
9Issue of duplicate certificate of registrationHalf of the fee mentioned against Serial No.1
10Transfer of ownershipHalf of the fee mentioned against Serial No.1
11Change of Residence₹20/-
12Alteration in the certificate of registration ₹50/-

लाइसेंस के लिए निर्धारित शुल्क :-

क्रम संख्या वाहन के प्रकार निर्धारित शुल्क धनराशि
1Issue or renewal of Learner’s license of each class of vehicle₹30/-
2Issue of a Driving license of each class of vehicle₹50/-
3Issue of a Driving license in Form 7₹200/-
4Test of competence to drive₹50/-
5Addition of another class of vehicle to Driving License₹50/-
6Renewal of Driving License₹50/-

पंजाब परिवहन विभाग RTO से संबंधित फॉर्म्स और उनके डाउनलोड लिंक्स :-

  • स्व-घोषणा प्रपत्र :-

स्व-घोषणा प्रपत्र का डाउनलोड लिंक :- यहाँ क्लिक करें

  • लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस के लिए फॉर्म्स :-
क्रम संख्या संबंधित फॉर्म्स डाउनलोड लिंक्स
1शारीरिक फिटनेस के लिए फॉर्म (Form-1)यहाँ क्लिक करें
2मेडिकल सर्टिफिकेट प्रपत्र (Form-1A)यहाँ क्लिक करें
3लर्नर लाइसेंस के आवेदन के लिए फॉर्म (Form-2)यहाँ क्लिक करें

Punjab CM Helpline Number: CM Office NO

  • स्थायी (परमानेंट) लाइसेंस के लिए फॉर्म्स :-
क्रम संख्यासंबंधित फॉर्म्सडाउनलोड लिंक्स
1नए परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस को जारी करने के लिए आवेदन फॉर्म (Form-4)यहाँ क्लिक करें
2मौजूदा ड्राइविंग लाइसेंस में Class जोड़ने के लिए आवेदन फॉर्म (Form-8)यहाँ क्लिक करें
3परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस के नवीनीकरण के लिए फॉर्म (Form-9)यहाँ क्लिक करें
  • वाहन पंजीकरण से संबंधित फॉर्म्स :-
क्रम संख्यासंबंधित फॉर्म्स डाउनलोड लिंक
1Application For Renewal Of Certificate Of Registration Of A Motor Vehicle , Other Than A Transport Vehicle (Form-25)यहाँ क्लिक करें
2Application For Registration Of a Motor Vehicle (Form-20)यहाँ क्लिक करें
3Intimation of loss or destruction etc. of the certificate of registration and application For the issue of Duplicate RC (Form-26)यहाँ क्लिक करें
4Application for assignment of new registration mark on removal of motor vehicle to another state (Form-27)यहाँ क्लिक करें
5Application for No Objection Certificate and grant of Certificate (Form-28)यहाँ क्लिक करें
6Application for notice of Transfer Of Ownership of A Motor Vehicle (Form-29)यहाँ क्लिक करें
7Application for Report of Transfer of Ownership of a Motor Vehicle (Form-30)यहाँ क्लिक करें
8Application for making an entry of an agreement of hire – purchase/ lease/ Hypothecation subsequent to registration (Form-34)यहाँ क्लिक करें
9Application for Notice of Termination of an agreement of Hire purchase/ lease/ Hypothecation (Form-35)यहाँ क्लिक करें
  • परमिट से संबंधित फॉर्म्स :-
क्रम संख्या संबंधित फॉर्म्स डाउनलोड लिंक
1Application of Grant of Permit in respect of Tourist Vehicle (Form-45)यहाँ क्लिक करें
2Application for Grant of Authorisation for Tourist Permit /NP (Form-46)यहाँ क्लिक करें
3Application for Authorisation for Tourist Permit or National Permit (Form-47)यहाँ क्लिक करें
4Application for Grant of National Permit (Form-48)यहाँ क्लिक करें

पंजाब RTO ड्राइविंग लाइसेंस के लिए पात्रता :-

  • आवेदक पंजाब राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए ।
  • आवेदक की उम्र न्यूनतम 18 वर्ष या इससे अधिक होनी चाहिए ।
  • आवेदक यदि 16 वर्ष का है तो RTO के नियमानुसार 50 सीसी से अधिक की क्षमता वाले वाहन को चलाने की अनुमति नहीं है ।

पंजाब RTO की सेवाओं के आवेदन के लिए आवशयक दस्तावेज :-

लर्निंग लाइसेंस के लिए आवशयक दस्तावेज :-

  • फॉर्म -2
  • फॉर्म 1A
  • स्व घोषणा प्रपत्र फॉर्म -1
  • आवेदक का मेडिकल सर्टिफिकेट
  • आवेदक की नवीन हाल ही में खींची गई तीन पासपोर्ट साइज़ फोटोग्राफ
  • आवेदक के एड्रैस का प्रूफ
  • RTO के द्वारा निर्धारित शुल्क की जमा रसीद

लर्निंग लाइसेंस की वैद्यता 6 महीने की होती है ।

परमानेंट लाइसेंस के लिए आवशयक दस्तावेज :-

  • फॉर्म -4
  • ड्राइविंग टेस्ट के लिए शुल्क ₹50/- per class
  • आवेदक का मेडिकल सर्टिफिकेट
  • आवेदक की नवीन हाल ही में खींची गई तीन पासपोर्ट साइज़ फोटोग्राफ
  • ड्राइविंग लाइसेंस हेतु Smart Card Fees ₹200.00/-

DL के नवीनीकरण के लिए आवशयक दस्तावेज :-

  • नॉन ट्रांसपोर्ट वाहन के लिए ड्राइविंग लाइसेंस की अवधि 20 साल है। जिसके बाद लाइसेंस को हर 5 साल में रीन्यू करवाना होता है ।
  • ट्रांसपोर्ट वाहन के लिए ड्राइविंग लाइसेंस की अवधि 3 साल है । जो की समय पूरा होने पर रीन्यू किया जाता है ।
  • आवेदक का एड्रैस प्रूफ (जैसे राशन कार्ड , बिजली का बिल )
  • मेडिकल सर्टिफिकेट
  • जमा शुल्क की रसीद

वाहन पंजीकरण के लिए आवश्यक दस्तावेज :-

  • फॉर्म-21
  • फॉर्म 22 और फॉर्म 22 A
  • वाहन का इन्श्योरेन्स
  • वाहन का प्रदूषण संबंधी सर्टिफिकेट
  • एड्रैस प्रूफ (जैसे :- राशन कार्ड , बिजली का बिल)
  • वाहन सेल सर्टिफिकेट या खरीद बिल
व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

वाहन पंजीकरण के नवीनीकरण के लिए आवशयक दस्तावेज :-

  • वाहन का पंजीकरण प्रमाण पत्र
  • वाहन का प्रदूषण प्रमाण पत्र
  • वाहन का इन्श्योरेन्स

Duplicate RC को जारी करने के लिए आवशयक दस्तावेज :-

  • पुलिस सर्टिफिकेट (FIR) (यदि वाहन की RC खो गई हो)
  • वाहन का पंजीकरण प्रमाण पत्र

RC ट्रांसफर के लिए आवशयक दस्तावेज :-

  • Certificate of Registration.
  • Certificate of Insurance.
    No Objection Certificate(in case of Other State Vehicle)
    No Objection Certificate from Financier( if Vehicle is Covered by Finance)
  • Pollution Under Control Certificate.
  • Proof of residence.
  • Affidavit for the sale/purchase of vehicles from the seller/purchaser

आशा करते हैं की आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा । यदि आपके मन में आर्टिकल से रिलेटेड कोई भी डाउट है तो आप कमेन्ट बॉक्स में हमसे पूछ सकते हैं हम आपके प्रश्नों के उत्तर देने का भरपूर प्रयास करेंगे । हमे आपके प्रश्नों का इंतजार रहेगा । धन्यवाद

Photo of author

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें