SBI Home Loan: एसबीआई होम लोन की ब्याज़ दरें, योग्यता शर्तें

SBI Home Loan के लिए ब्याज दरें 8.50% प्रति वर्ष से शुरू होती हैं। दरें ऋण की राशि, ऋण की अवधि, ऋणदाता का क्रेडिट स्कोर और अन्य कारकों के आधार पर भिन्न होती हैं। आइए जानते है भारतीय स्टेट बैंक के होम लोन के बारे में।

Photo of author

Reported by Saloni Uniyal

Published on

SBI Home Loan: एसबीआई होम लोन की ब्याज़ दरें, योग्यता शर्तें

SBI Home Loan: आजकल के समय में आम इंसान का बिना लोन लिए घर बनाना बहुत मुश्किल है क्योंकि अब सब जानते हैं की आजकल के खर्चे कितने हैं। इसके अतिरिक्त आप बच्चों की पढ़ाई, शादी तथा गंभीर इलाज हेतु भी लोन प्राप्त कर सकते हैं। करीबन 700 सिबिल स्कोर में आप लोन हेतु आवेदन कर सकते हैं। भारतीय स्टेट बैंक जो की देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक है वह ग्राहकों के लिए पर्सनल लोन लेकर आया है। आप अपने घर निर्माण अथवा प्रॉपर्टी खरीदने के लिए SBI Home Loan हेतु आवेदन करके लोन की सुविधा प्राप्त कर सकते हैं। लेकिन इससे पहले आपको एसबीआई होम लोन की ब्याज दरें एवं योग्यता शर्तों की जानकारी होनी आवश्यक है।

SBI Home Loan क्या है?

यदि आप भी अपने सपनों का घर खरीदना अथवा बनाना चाहते हैं तो आप इसके लिए SBI होम लोन हेतु आवेदन कर सकते हैं। एसबीआई बैंक नौकरी करने वाले तथा नौकरी ना करने वाले व्यक्तियों को भी लोन प्रदान करता है जिससे ग्राहक आसानी से बिना किसी आर्थिक संकट के अपने घर को बनवा सकते हैं। लोन लेने के लिए पहले ग्राहक को आवेदन करना होता है यह आप ऑफलाइन अथवा ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से कर सकते हैं।

लोन में आवेदन करने से पहले बैंक आवेदक की आय, राष्ट्रीयता, सिबिल स्कोर, उम्र तथा सम्पति आदि चीजों की जानकारी लेता है इसके पास ही आपको लोन प्राप्त करने हेतु मंजूरी देता है। एसबीआई में होम लोन की ब्याज दरें 8.50 प्रतिशत से स्टार्ट हो जाती है। लोन का भुगतान करने के लिए ग्राहक को 30 वर्ष का टाइम मिल जाता है।

SBI Home Loan के प्रकार

  • SBI होम लोन- एसबीआई होम लोन पहले से निर्मित/निर्माणाधीन सम्पति को खरीदने के लिए महान बनवाने, लेने एवं घर की मरम्मत आदि कार्य करने के लिए ग्राहकों को प्रदान किया जाता है, इस लोन के भुगतान का समय 30 साल तक होता है।
  • प्रिविलेज होम लोन- प्रिविलेज होम लोन एसबीआई द्वारा जारी किया गया एक विशेष प्रकार का home loan है जो कि सरकारी कर्मचारी, राज्य एवं सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों के कर्मचारियों के साथ-साथ रिटायरमेंट के पश्चात पेंशन प्राप्त कर रहें हैं उन उम्मीदवारों को उपलब्ध कराया जाता है।
  • SBI Home Loan बैलेंस ट्रांसफर- SBI होम लोन बैलेंस ट्रांसफर एक सुविधा है जिसके माध्यम से ग्राहक अपना मौजूदा होम लोन किए दूसरे बैंक अथवा ऋणदाता के पास बहुत ही कम ब्याज दर पर ट्रांसफर कर सकते हैं।
  • फ्लेक्सीपे होम लोन- नौकरी करने वाले जितने व्यक्ति हैं वे फ्लेक्सीपे होम लोन के माध्यम से ज्यादा लोन राशि ले सकते हैं। इसके अतिरिक्त आप लोन अवधि की शुरुआत में कम EMI तथा इसके बाद अधिक EMI का भुगतान कर सकते हैं। लोन के लिए 30 वर्ष की अवधि निर्धारित की गई है।
  • शौर्य होम लोन- भारतीय स्टेट बैंक द्वारा देश के रक्षा कर्मियों के लिए एक विशेष प्रकार का होम लोन जारी किया जाता है इस होम लोन को शौर्य होम लोन कहा जाता है।
  • प्री-अप्रूवड होम लोन- प्री-अप्रूव्ड होम लोन एक प्रकार का SBI होम लोन है जिसमें बैंक आपको बिना किसी खास सम्पति के चुने हुए, ही पहले लोन हेतु मंजूरी देते हैं। इस लोन की अवधि 30 वर्षों की होती है।
  • NRI होम लोन- यह लोन ग्राहकों को एनआरआई के तहत घर खरीदने अथवा कार्य निर्माण के लिए प्रदान किया जाता है। यह 30 वर्षों की अवधि के लिए होता है।

SBI होम लोन के लिए योग्यता

एसबीआई होम लोन लेने के लिए आपको निम्नलिखित शर्तों को पूरा करना होगा।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp
  • आवेदक का भारत का निवासी होना आवश्यक है।
  • लोन लेने के लिए व्यक्ति की 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु 60 वर्ष निर्धारित की गई है। (कई मामलों में 65 वर्ष तक)
  • होम लोन लेने के लिए आपके पास आय प्रमाण, पहचान प्रमाण तथा निवास प्रमाण आदि दस्तावेज होने आवश्यक है।
  • आवेदक की आय बेहतर होनी आवश्यक है जो आपके ऋण की राशि तथा ऋण की अवधि के लिए पर्याप्त होनी चाहिए।
  • आपका क्रेडिट स्कोर 700 अथवा उससे अधिक होना जरुरी है।
  • आपको ऋण राशि का एक निश्चित प्रतिशत जमा राशि के रूप में जमा करना होता है।
एसबीआई होम लोनआयुराष्ट्रीयता
SBI होम लोन18 से 70 वर्षभारतीय/एनआरआई/पीआईओ
एनआरआई के लिए18 से 60 वर्षएनआरआई और भारतीय मूल व्यक्ति
फ्लेक्सीपे होम लोन21 से 45 वर्षभारतीय
प्रिविलेज होम लोन/शौर्य होम लोन18 से 75 वर्षभारतीय
रियालिटी होम लोन18 से 65 वर्षभारतीय
आदिवासियों के लिए21 से 60 वर्षभारतीय

SBI Home Loan ब्याज दर

SBI होम लोन पर ब्याज दरें 8.50 प्रतिशत वर्ष से शुरू होती है। हालाँकि ब्याज दर कई कारकों पर निर्भर करती है जैसे की ऋण की राशि, क्रेडिट स्कोर, ऋण की अवधि आधी कई कारक होते हैं।

यह भी देखेंNavodaya Vidyalaya: फ्री में करवानी है बच्चे की पढ़ाई लिखाई, तो ऐसे करवाएं घर पर ही बच्चे को NVS की तैयारी

Navodaya Vidyalaya: फ्री में करवानी है बच्चे की पढ़ाई लिखाई, तो ऐसे करवाएं घर पर ही बच्चे को NVS की तैयारी

कार्यकाल मौजूदा एमसीएलआर (%में)संशोधित एमसीएलआर (%में)
रात भर8.28.2
एक माह8.28.2
तीन माह8.258.25
छह महीने8.48.4
एक साल8.558.55
दो साल8.658.65
तीन साल8.758.75
वर्गग्रह ऋण (अवधि ऋण)ओवरड्राफ्ट के रूप में ग्रह ऋण (मैक्सगेन)
30 लाख रुपए तक30 लाख रुपए से अधिक एवं 75 लाख रुपए तक75 लाख रुपए से अधिक20 लाख रूपए से अधिक एवं 30 लाख रूपए तक30 लाख रूपए से अधिक एवं 75 लाख रूपए तक75 लाख रूपए से अधिक एवं 3 करोड़ रूपए तक
वेतन भोगी
औसत8.75-8.85% प्रति वर्ष8.90-9.00% प्रति वर्ष9.00-9.10 प्रति वर्ष8.80-8.90% प्रति वर्ष9.00-9.10% प्रति वर्ष9.15-9.25% प्रति वर्ष
अन्य8.80-8.90 % प्रति वर्ष8.95 – 905 % प्रति वर्ष9.05 – 9.15 % प्रति वर्ष8.85 – 8.95 % प्रति वर्ष9.05 – 9.15% प्रति वर्ष9-20 – 2-30% प्रति वर्ष
गैर वेतनभोगी
औसत8.90-9.00% प्रति वर्ष9.05-9.15% प्रति वर्ष9.15-9.25% प्रति वर्ष9.00-9.10% प्रति वर्ष9.20-9.30% प्रति वर्ष9.35-9.45% प्रति वर्ष
अन्य8.95-9.05 % प्रति वर्ष9.10 – 9.20% प्रति वर्ष9.20-9.30 % प्रति वर्ष9.05-9.15% प्रति वर्ष9.25-9.35% प्रति वर्ष9.40-9.50% प्रति वर्ष

SBI लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • पहचान प्रमाण (आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी)
  • बैंक स्टेटमेंट
  • आय प्रमाण पत्र
  • पते का प्रमाण (बिजली बिल, टेलीफ़ोन बिल, पासपोर्ट)
  • प्रस्तावित सम्पति के दस्तावेज (संपत्ति का शीर्षक विलेख, नक्शा)

SBI Home Loan लेने के लिए आवेदन की प्रक्रिया

एसबीआई होम लोन लेने के लिए हम आपको ऑफलाइन तथा ऑनलाइन प्रक्रिया के बारे में बताने जा रहें हैं। अतः आप नीचे दी हुई निम्न प्रक्रिया को स्टेप बाई स्टेप फॉलो करें।

ऑफलाइन प्रक्रिया –

  • होम लोन प्राप्त करने के लिए ऑफलाइन प्रक्रिया में आपको सबसे पहले अपने नजदीकी SBI शाखा में जाना है।
  • शाखा पहुँचने के बाद आपको वहां से होम लोन हेतु आवेदन फॉर्म प्राप्त करना है। आप फॉर्म बैंक से प्राप्त कर सकते हैं अथवा एसबीआई की वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं।
  • अब आपको फॉर्म में जो भी जानकारी पूछी गई है उसे ध्यान से दर्ज करें।
  • इसके बाद फॉर्म में आपसे जो भी आवश्यक दस्तावेज मांगे गए हैं उन्हें आपको संलग्न करना है।
  • अब आपको आवेदन शुल्क एवं प्रोसेसिंग शुल्क का भुगतान करना है।
  • अब आपको यह फॉर्म और संलग्न किए हुए दस्तावेज बैंक शाखा में जमा कर देने है।
  • इसके बाद ऋण अधिकारी आपसे मिलेंगे और आपसे ऋण से लेकर प्रश्न पूछेंगे।
  • आपके आवेदन फॉर्म एवं दस्तावेजों का सत्यापन किया जाएगा।
  • सम्पूर्ण जानकारी स्वीकृत होने के बाद आपको बैंक द्वारा ऋण प्रदान किया जाएगा।
  • इस प्रकार से आप आसानी से ऑफलाइन प्रक्रिया को शुरू कर सकते हैं।

ऑनलाइन प्रक्रिया –

एसबीआई होम लोन ऑनलाइन प्रक्रिया के लिए आपको नीचे दिए हुए निम्नलिखित चरणों का पालन करना है।

  • आवेदक को सबसे पहले SBI की ऑफिसियल वेबसाइट http://homeloans.sbi पर जाकर क्लिक करना है।
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुलकर आएगा इसमें आपको होम लोन टैब पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद ऑनलाइन अप्लाई के विकल्प पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने आवेदन फॉर्म खुलकर आ जाएगा।
  • इसमें आपको अगले पेज में अपनी पात्रता की जाँच करनी है।
  • फॉर्म में आपसे जो भी जानकारी पूछी गई है उसे आपको ध्यान से भरना है तथा मांगे गए आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करना है।
  • अब आपको फॉर्म को जमा कर देना है।
  • इसके बाद आवेदन फीस का ऑनलाइन भुगतान करें।
  • अब आपके आवेदन फॉर्म की जाँच होगी उसके पश्चात आपको लोन प्रदान कर दिया जाएगा।
  • इस तरह से आप आसानी से ऑनलाइन प्रक्रिया के तहत होम लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।

यह भी देखेंक्या पीएफ डबल मिलता है? कब और कैसे मिलता है? Kya PF Double Milta Hai?

क्या पीएफ डबल मिलता है? कब और कैसे मिलता है? Kya PF Double Milta Hai?

Photo of author

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें