Service Plus : सर्विस प्लस पोर्टल (State Wise) रजिस्ट्रेशन, लॉगिन, Certificate Apply

सर्विस प्लस पोर्टल का आरम्भ केंद्र सरकार द्वारा देशभर के नागरिकों को ऑनलाइन माध्यम से पोर्टल पर सभी महत्वपूर्ण सरकारी दस्तावेजों को बनवाने के लिए किया गया है। जिससे सभी राज्यों के नागरिक सर्विस प्लस पोर्टल के माध्यम से आसानी से घर बैठे पोर्टल पर केंद्र व राज्य सरकार द्वारा चलाई जाने वाली योजनाओं का ... Read more

Photo of author

Reported by Pankaj Bhatt

Published on

सर्विस प्लस पोर्टल का आरम्भ केंद्र सरकार द्वारा देशभर के नागरिकों को ऑनलाइन माध्यम से पोर्टल पर सभी महत्वपूर्ण सरकारी दस्तावेजों को बनवाने के लिए किया गया है। जिससे सभी राज्यों के नागरिक सर्विस प्लस पोर्टल के माध्यम से आसानी से घर बैठे पोर्टल पर केंद्र व राज्य सरकार द्वारा चलाई जाने वाली योजनाओं का लाभ बिना किसी परेशानी के अलग-अलग पोर्टल पर जाए बिना एक ही जगह प्राप्त कर सकेंगे।

Service Plus : सर्विस प्लस पोर्टल (State Wise) रजिस्ट्रेशन, लॉगिन, Certificate Apply
Service Plus : सर्विस प्लस पोर्टल

राज्य के वह आवेदक जो अपने आवश्यक दस्तावेज जैसे आय, जाति, पहचान प्रमाण पत्र, जैसे आदि दस्तावेजों को बनवाना चाहते हैं, वे आधिकारिक पोर्टल serviceonline.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करके बनवा सकते है।

Service Plus Portal से सम्बंधित अन्य महत्वपूर्ण जानकारी जैसे पोर्टल पर कितनी तरह की सेवाएँ प्रदान की जाती हैं, पोर्टल का उद्देश्य, लाभ, आवेदन करने की प्रक्रिया आदि प्राप्त करना चाहते हैं, तो वह इसे हमारे लेख के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं।

सर्विस प्लस पोर्टल क्या है ?

दोस्तों जैसा की आप सब जानते हैं, की आज के समय में सरकार द्वारा जारी बहुत सी योजनाओं में लाभ प्राप्त करने के लिए नागरिकों के पास सभी तरह के महत्त्वपूर्ण दस्तावेज होना कितना आवश्यक है। जिसके लिए नागरिकों को बहुत ही समस्याओं का सामना करना पड़ता है,

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

नागरिकों की इसी परेशानी को ख़त्म करने के लिए भारत सरकार द्वारा सर्विस प्लस पोर्टल की शुरुआत की गयी है, जिसके माध्यम से पोर्टल पर सरकार द्वारा जारी बहुत सी सेवाओं का लाभ प्राप्त करने हेतु ऑनलाइन माध्यम से सुविधा प्रदान की जाती है। पोर्टल पर देश के सभी राज्यों के नागरिक अपने दस्तावेजों को बनवाने के लिए पोर्टल पर आसानी से आवेदन कर सकेंगे।

सर्विस प्लस पोर्टल के अंतर्गत दी जाने वाली सुविधाओं का लाभ प्राप्त करने हेतु आवेदक Service Plus की आधिकारिक वेबसाइट serviceonline.gov.in पर ऑनलाइन माध्यम से बहुत से महत्त्वपूर्ण दस्तावेज जैसे (आय, जाति, पहचान पत्र) को बिना किसी परेशानी के बना सकेंगे।

Service Plus Portal 2023 Highlights

पोर्टल का नाम सर्विस प्लस पोर्टल
आरम्भ की गईकेंद्र सरकार द्वारा
साल2023
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
लाभार्थीदेश के नागरिक
उद्देश्यपोर्टल पर सरकारी दस्तावेजों और योजनाओं की सुविधा उपलब्ध करवाना
आधिकारिक वेबसाइटserviceonline.gov.in

सर्विस प्लस पोर्टल के अंतर्गत दी जाने वाले सेवाएँ

S.Noउपलब्ध सर्विसेज दस्तावेज
1.वैधानिक सेवाएँ (Statutory Services)जाति प्रमाण पत्र, जन्म, मृत्यु, आय, निवास, राशन कार्ड आदि दस्तावेज।
2.नियामक सेवाएँ (Regulatory Services)लाइसेंस, कारोबार लाइसेंस, भवन/ईमारत निर्माण की अनुमति आदि सर्विसेज।
3.उपभोक्ता उपयोगिता सेवाएँ (Consumer Utility Services)विद्युत् बिल, पानी बिल भुगतान जैसी सुविधा
4.विकासात्मक सेवाएँ (Developmental Services)पेंशन (वृद्धावस्था, विधवा, विकलांग), नरेगा, आईएवाई नागरिकों के लाभ प्रदान करने के लिए जारी सेवाएँ।

सर्विस प्लस पोर्टल का उद्देश्य क्या है ?

भारत सरकार द्वारा सर्विस प्लस पोर्टल की शुरूआत करने का मुख्य उद्देश्य पोर्टल पर एक ही जगह नागरिकों को सरकार द्वारा जारी योजनाओं का लाभ प्रदान करना है, जिससे देश नागरिक पोर्टल पर ऑनलाइन माध्यम से अपने महत्त्वपूर्ण दस्तावोजों को बनवाने के लिये घर बैठे ही आसानी से आवेदन कर सके। जिससे उनके समय और पैसे दोनों की बचत हो सकेगी और उन्हें सरकारी कार्यालयों में जाकर अपना समय बर्बाद करने की आवश्यकता ना पड़ेगी।

सर्विस प्लस पोर्टल (State Wise Services)

सर्विस प्लस पोर्टल पर राज्य वार सेवाओं की जानकरी आवेदक यहाँ से प्राप्त कर सकते हैं।

राज्य कुल सेवाएँ G2BG2CG2GG2E
सेंट्रल1921223
आँध्रप्रदेश40400
अरुणाचलप्रदेश65392402
असम3523232810
बिहार52302200
चंडीगढ़2471700
छत्तीसगढ़1211010
दिल्ली31200
गुजरात107300
हरियाणा387038610
हिमाचल प्रदेश50500
जम्मू कश्मीर1611500
झारखंड3303300
कर्नाटक64710453814
केरल50222800
लदाख10100
लक्षद्वीप60600
मध्यप्रदेश1631300
महाराष्ट्र2302300
मणिपुर20200
मेघालय79354400
मिजोरम10100
नागालैंड21100
ओडिशा6426200
पुदुचेरी40400
राजस्थान10100
सिक्किम80800
तमिलनाडु60600
त्रिपुरा4993910
उत्तराखंड30300
उत्तरप्रदेश60240
पश्चिम बंगाल1810440
TOTAL19685971347159

सर्विस प्लस पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें ?

सर्विस प्लस पोर्टल पर पंजीकरण करने के लिए आवेदक दी गई प्रक्रिया को पढ़कर पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं।

  • सबसे पहले आवेदक सर्विस प्लस की आधिकारिक वेबसाइट serviceonline.gov.in पर विजिट करें।
  • अब आपकी स्क्रीन पर होम पेज खुलकर आ जाएगा। जैसा कि नीचे दिए गए चित्र में दिखाया गया है। Service Plus Portal
  • यहाँ होम पेज पर आपको Register का लिंक दिखाई देगा, आपको इसपर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलकर आ जाएगा। जैसा कि नीचे दिए गए चित्र में दिखाया गया है। सर्विस-प्लस-रजिस्ट्रेशन-फॉर्म
  • यहाँ आपको अपना पूरा नाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, पासवर्ड और राज्य को भरना होगा।
  • इसके बाद दिए गए कैप्चा कोड को दर्ज करके सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना होगा।
  • अब आपको आपका यूजर नाम और पासवर्ड प्राप्त हो जाएगा।
  • इस तरह आपकी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी, जिसके बाद आप पोर्टल पर लॉगिन कर सकेंगे।

पोर्टल पर लॉगिन करने की प्रक्रिया

पोर्टल पर लॉगिन करने के लिए आवेदक दी गई प्रक्रिया को पढ़कर लॉगिन कर सकते हैं।

  • सबसे पहले आवेदक सर्विस प्लस की आधिकारिक वेबसाइट serviceonline.gov.in पर विजिट करें।
  • अब आपकी स्क्रीन पर होम पेज खुलकर आ जाएगा।
  • यहाँ होम पेज पर आपको लॉगिन का लिंक दिखाई देगा, आपको इसपर क्लिक करना होगा।सर्विस-प्लस-पोर्टल-लॉगिन
  • अब आपको यूजर आईडी, पासवर्ड और दिए गए कैप्चा कोड को दर्ज करना होगा।
  • इसके बाद आपको लॉगिन के बटन पर क्लिक कर देना होगा।
  • इस तरह आप पोर्टल पर लॉगिन करके जिस भी सेवा के लिए आवेदन करना चाहते हैं आप कर सकेंगे।

सर्विस प्लस पोर्टल आवेदन की स्थिति जानने की प्रक्रिया

पोर्टल पर आवेदन करने के बाद आवेदक अपने आवेदन स्थिति की जाँच दी गयी प्रक्रिया को पढ़कर फॉलो कर सकते हैं।

  • सबसे पहले आवेदक इसकी आधिकारिक वेबसाइट serviceonline.gov.in पर जाएँ।
  • उसके बाद आपकी स्क्रीन पर वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा।
  • यहाँ होम पेज पर आपको ट्रैक एप्लीकेशन के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने न्या पेज खुलकर आ जाएगा।
  • यहाँ आपको ट्रैक एप्लीकेशन स्टेटस फॉर्म में दो विल्कप दिखाई देंगे।
    • Through Application Reference Number
    • Through OTP/Application Details
  • यदि आप एप्लीकेशन रिफरेन्स नंबर द्वारा आवेदन स्थिति की जाँच करते हैं, तो आपको आपको एप्लीकेशन सबमिशन तारीख या डिलीवरी की तारीख में से किसी एक पर क्लिक करके दिए कैप्चा कोड को दर्ज करके सबमिट कर देना होगा। एप्लीकेशन-स्टेटस-चेक
  • और यदि आप ओटीपी/एप्लीकेशन डिटेल्स का चयन करते हैं तो आपको अपने राज्य, सर्विस और दिए गए कैप्चा कोड को दर्ज करके फॉर्म को सबमिट कर देना होगा। एप्लीकेशन-स्टेटस-सर्विस-प्लस

Know Your Eligibility (पात्रता) प्रक्रिया

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

सर्विस प्लस पोर्टल पर अपनी प्रोफाइल के आधार पर सेवा खोजने (पात्रता) के लिए आवेदक दी गयी प्रक्रिया को फॉलो कर सकते हैं।

  • आवेदक को सबसे पहले पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट serviceonline.gov.in पर जाना होगा।
  • यहाँ होम पेज पर आपको Know Your Eligibility वाले विकल्प पर क्लिक करना होगा। सर्विस-प्लस-पात्रता
  • इसके बाद अगले पेज पर आपको राज्य और अप्लाईंग फॉर (जसिके लिए भी आप अप्लाई कर रहे हैं) भरना होगा।
  • जानकारी भरने के बाद आपको नेक्स्ट के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • जिसके बाद आप अपनी पात्रता की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।

सर्विस प्लस मोबाइल एप्प डाउनलोड कैसे करें ?

आवेदक सर्विस प्लस मोबाइल एप्प डाउनलोड करने के लिए दी गई प्रक्रिया को फॉलो कर सकते हैं।

  • सबसे पहले आवेदक सर्विस प्लस की आधिकारिक वेबसाइट serviceonline.gov.in पर विजिट करें।
  • अब आपकी स्क्रीन पर होम पेज खुलकर आ जाएगा।
  • यहाँ होम पेज पर आपको सर्विस प्लस एप्प डाउनलोड का विकल्प दिखाई देगा। सर्विस-प्लस-मोबाइल-एप्प-डाउनलोड
  • जिस पर क्लिक करते ही अगले पेज पर आपको इनस्टॉल के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इस तरह आप सर्विस प्लस एप्प को डाउनलोड कर सकेंगे।

सर्विस प्लस पोर्टल से संबंधित कुछ प्रश्न और उनके उत्तर

Service Plus Portal क्या है ?

Service Plus Portal भारत सरकार द्वारा जारी किया गया एक पोर्टल है, जिसके अंतर्गत देश भर के नागरिकों को पोर्टल पर एक ही जगह सरकारी सेवाओं और योजना का लाभ प्रदान किया जाता है, जिससे नागरिक अपने सभी महत्त्वपूर्ण दस्तावेज (जन्म, आय, जाति प्रमाण पत्र, राशन कार्ड) आदि को बनवाने के लिए आसानी से पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

सर्विस प्लस पोर्टल पर आवेदन के लिए इसकी आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?

सर्विस प्लस पोर्टल पर आवेदन के लिए इसकी आधिकारिक वेबसाइट serviceonline.gov.in है। इस वेबसाइट का लिंक हमने आपको अपने इस लेख में उपलब्ध करा दिया है।

पोर्टल पर आवेदकों के लिए कौन-कौन सी सेवाएँ उपलब्ध है ?

पोर्टल पर आवेदक बहुत से महत्त्वपूर्ण दस्तावेज जैसे जाति प्रमाण पत्र, जन्म, मृत्यु, आय, निवास, राशन कार्ड, विद्युत् बिल, पानी बिल भुगतान, कारोबार लाइसेंस, भवन/ईमारत निर्माण की अनुमति, पेंशन (वृद्धावस्था, विधवा, विकलांग), नरेगा, आईएवाई नागरिकों के लाभ प्रदान करने के लिए यह सारी सेवाएँ उपलब्ध है।

ऑफलाइन आवेदन कैसे जमा किये जा सकते हैं ?

ऑफलाइन आवेदन जमा करने के लिए आप सर्विस से सम्बंधित कार्याल जैसे जिला, तहसील, ब्लॉक में जाकर यह आवेदन कर सकते हैं।

सर्विस प्लस पोर्टल पर लॉगिन करने के लिए क्या करना होगा ?

यदि आप पोर्टल पर रजिस्टर्ड हैं तो आपको अपना यूजर आईडी और पासवर्ड करके पोर्टल पर लॉगिन करना होगा।

सर्विस प्लस मोबाइल एप्प कैसे डाउनलोड किया जा सकता है ?

सर्विस प्लस मोबाइल एप्प डाउनलोड करने के लिए आप अपने मोबाइल पर गूगल प्ले स्टोर में सर्विस प्लस मोबाइल एप्प डाउनलोड सर्च करके एप्प को इनस्टॉल कर सकते हैं।

Service Plus Portal के अंतर्गत मिलने वाली सुविधाओं का लाभ कौन-कौन से नागरिक ले सकते हैं ?

Service Plus Portal के अंतर्गत देश के सभी नागरिक पोर्टल पर मिलने वाली सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं।

सर्विस प्लस पोर्टल को जारी करने हेतु सरकार का मुख्य उद्देश्य क्या है ?

सर्विस प्लस पोर्टल को जारी करने हेतु सरकार का मुख्य उद्देश्य पोर्टल के माध्यम से राज्य के नागरिकों को सभी ई-डिस्ट्रिक्ट सेवाओं का लाभ प्रदान करना है, जिससे नागरिक अपने सभी दस्तावेजों और केंद्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा जारी सेवाओं का लाभ पोर्टल के माध्यम से घर बैठे बिना किसी परेशानी के प्राप्त कर सके।

Photo of author

Leave a Comment