गुजरात फ्री सोलर पैनल योजना ऑनलाइन आवेदन : Solar Panel Subsidy in Gujarat

Photo of author

Reported by Rohit Kumar

Published on

दोस्तों गुजरात राज्य सरकार ने अपने राज्य में सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए फ्री सोलर पैनल योजना की शुरुआत की है। गुजरात राज्य सरकार का कहना है की सौर ऊर्जा जैसा स्वच्छ ऊर्जा का उपयोग करके हम पर्यावरण के प्रदुषण को कम कर सकते हैं। यदि आप भी गुजरात राज्य के निवासी हैं तो आप Gujrat Solar Panel Subsidy Yojana का लाभ उठा सकते हैं। आगे हमने आर्टिकल में योजना के बारे में पूरी विस्तृत जानकारी दी है।

मानव गरिमा योजना गुजरात 2023

Gujrat free solar panel yojana
गुजरात फ्री सोलर पैनल योजना क्या है जानें ?

गुजरात फ्री सोलर पैनल योजना से संबंधित हाई लाइट्स:

योजना का नामGujrat free Solar Panel Yojana
योजना की शुरुआत किसने कीगुजरात राज्य के ऊर्जा मंत्री श्री सौरभ पटेल
योजना से संबंधित AgencyGujarat Energy Development Agency (GEDA)
राज्यगुजरात
लाभार्थीगुजरात राज्य के निवासी नागरिक
योजना का उद्देश्यराज्य में सौर ऊर्जा को बढ़ावा देना और उत्पादन ऊर्जा के लक्ष्य में वृद्धि करना
आवेदनऑफलाइन
आवेदन हेतु वेबसाइटgeda.gujarat.gov.in

क्या है Gujrat की फ्री सोलर पैनल योजना:

गुजरात राज्य सरकार में ऊर्जा मंत्री रहे सौरभ पटेल के अनुसार फ्री सोलर पैनल योजना के तहत 2 लाख से अधिक घरों में सोलर पैनल स्थापित लिए जायेंगे। सौर ऊर्जा का उपयोग होने से बिजली उत्पादन में वृद्धि होगी और बिजली की खपत और चोरी में कमी आएगी। सरकार का लक्ष्य है की योजना के तहत लगाए जा रहे सोलर पैनल की सहायता से 1700 मेगा वाट से अधिक बिजली का उत्पादन करना। अपनी इस योजना के तहत गुजरात राज्य सरकार अपने यहाँ सोलर पैनल लगाने वाले व्यक्ति को 2 किलोवाट की क्षमता वाले सोलर पैनल पर 40 % और 3 से 10 किलोवाट बिजली क्षमता वाले सोलर पैनल पर 25 % लागत राशि पर सब्सिडी प्रदान करेगी। गुजरात राज्य सरकार ने योजना के लिए लगभग 2,000 करोड़ रूपये से अधिक का बजट निर्धारित किया है।

Gujrat free Solar Panel Yojana में आने वाली लागत (Cost):

दोस्तों यहाँ हमने आपको गुजरात राज्य सरकार के द्वारा निर्धारित राज्य में योजना के तहत स्थापित किये जाने वाले सोलर पैनल के लागत की जानकारी टेबल के माध्यम से बताई है जो इस प्रकार से है –

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp
क्रम संख्या System Capacity RangePrice in Rs. Per Kilowatt (KW)
11 से 6 KW के लिए48,300/- रूपये
26 से 10 KW के लिए48,300/- रूपये
310 से 50 KW के लिए44,000/- रूपये
450 KW से ऊपर के लिए41,000/- रूपये

गुजरात फ्री सोलर पैनल योजना के लाभ एवं विशेषताएं:

  • राज्य में स्वच्छ ऊर्जा जैसे सौर ऊर्जा के उपयोग के लिए लोगों को जागरूक करना।
  • राज्य सरकार ने 2 लाख से अधिक घरों में सोलर पैनल लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया हुआ है।
  • योजना के तहत राधे सदा सोलर पार्क और धोलेरा सोलर पार्क के दोनों बड़े प्रोजेक्ट शामिल किये गए हैं जिसके तहत बहुत बड़ी मात्रा में सोलर पैनल स्थापित किये जाएंगे।
  • योजना का सम्पूर्ण क्रियान्वयन राज्य सरकार का ऊर्जा एवं पेट्रोकेमिकल्स विभाग करेगा।
  • गुजरात राज्य सरकार का अनुमान है की सोलर पैनल योजना के लागू होने से अगले दस सालों में राज्य की बिजली उत्पादन क्षमता 30,000 मेगावाट से अधिक हो जायेगी।
  • गुजरात राज्य सरकार ने सोलर पैनल योजना के लिए राज्य की सभी छोटी एवं बड़ी 450 से अधिक बिजली कंपनियों को चयनित किया है।
  • योजना के लाभार्थी को योजना का लाभ लेने हेतु DISCOM द्वारा बनाये गए नियमों का पालन करना होगा तथा DISCOM द्वारा बनाये गए कनेक्टिविटी समझौते पर हस्ताक्षर करने होंगे।

गुजरात Free Solar Panel Yojana के लिए आवश्यक पात्रताएं :

दोस्तों यदि आप गुजरात फ्री सोलर पैनल योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो आपको योजना से संबंधित पात्रताओं को पूरा करना होगा –

  • आवदेक गुजरात राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए।
  • आवेदक का स्वयं के नाम पर भूमि या 100 Sq. ft. के एरिया में अपना घर होना चाहिए।
  • यदि आवेदक केंद्र की किसी योजना के तहत सोलर पैनल का लाभ ले रहा है तो उसको गुजरात फ्री सोलर पैनल योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा।

योजना के आवेदन हेतु मांगे जाने वाले आवश्यक दस्तावेज :

यदि आप योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो आपके निम्नलिखित दस्तावेज होना अनिवार्य है –

यह भी देखेंગુજરાત વિધવા સહાય યોજના | Gujarat Vidhva Sahay Yojana: Registration Form, Document

ગુજરાત વિધવા સહાય યોજના | Gujarat Vidhva Sahay Yojana: Registration Form, Document

  • आवेदक का गुजरात राज्य का स्थायी निवास प्रमाण पत्र
  • आवेदक का पहचान एवं पते के लिए आधार कार्ड
  • आवेदक उपयोगकर्ता का सब्सिडी लागत प्रमाण पत्र
  • GEDA द्वारा जारी अधिकृत विक्रेता का बिल
  • सौर प्रणाली कमींशनिंग रिपोर्ट
  • संयुक्त स्थापना रिपोर्ट
  • CEI द्वारा चार्ज अनुमति की हेतु प्रमाण पत्र
  • विद्युत पर्यवेक्षक या ठेकेदार का प्रमाण पत्र

फ्री सोलर पैनल योजना के लिए आवेदन कैसे करें ?

दोस्तों आपको बता दें की गुजरात फ्री सोलर पैनल की आवेदन प्रक्रिया ऑफलाइन है लेकिन इसके लिए आपको सबसे पहले आपको गुजरत की डेवलपमेंट एजेंसी GEDA की वेबसाइट से आवेदन फॉर्म डाउनलोड करना होगा फॉर्म डाउनलोड करने की प्रक्रिया इस प्रकार निम्नलिखित है –

  • फॉर्म डाउनलोड करने के लिए आप सबसे पहले GEDA की ऑफिसियल वेबसाइट geda.gujarat.gov.in पर जाएं।
  • वेबसाइट ओपन होने के बाद आपको वेबसाइट के होम पेज पर Information के मीनू के तहत दिए गए लिंक Application form पर क्लिक करना है।
  • Application form के लिंक पर क्लिक करने के बाद फॉर्म पीडीऍफ़ फाइल में ओपन हो जायेगा।
  • फॉर्म को डाउनलोड कर प्रिंट भी कर सकते हैं।
  • इसके बाद आपको फॉर्म को भरकर आवश्यक दस्तावेजों के साथ संलग्न करके अपने नजदीकी बिजली विभाग के कार्यालय में जाकर फॉर्म को संबंधित अधिकारी के पास जमा कर देना।
  • अधिकारी द्वारा आपके फॉर्म की जाँच कर लेने के बाद आपका आवेदन स्वीकार कर लिया जाएगा।
  • इस तरह से आप गुजरात फ्री सोलर पैनल योजना के लिए आवेदन कर पाएंगे।

गुजरात फ्री सोलर पैनल योजना का Application फॉर्म : Download करें।

Free Solar Panel Yojana से संबंधित Frequently Asked Question (FAQs):

GEDA क्या है ?

GEDA (गुजरात ऊर्जा विकास एजेंसी), भारत के प्रमुख संगठनों में से एक और अक्षय ऊर्जा विकास और ऊर्जा संरक्षण के क्षेत्र में काम करने वाली एजेंसी है।

गुजरात फ्री सोलर पैनल योजना का हेल्पलाइन नंबर क्या है ?

GEDA की वेबसाइट क्या है ?

GEDA की वेबसाइट geda.gujarat.gov.in है

यह भी देखेंMukhyamantri Mahila Utkarsh Yojana

मुख्यमंत्री महिला उत्कर्ष योजना- Mahila Utkarsh Yojana Apply

Photo of author

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें