श्रीनिधि शेट्टी का जीवन परिचय | Srinidhi Shetty (KGF Actress) Biography in Hindi

दोस्तों अभी हाल ही दो महीने पहले एक फिल्म रिलीज हुई और बहुत ही जबरदस्त हिट गयी। जिसे फिल्म समीक्षकों के द्वारा काफी सराहा गया। दोस्तों आप समझ गए होंगे की हम किस फिल्म की बात कर रहे हैं जी हाँ आपने ठीक अनुमान लगाया हम बात कर रहे हैं मूलतः कन्नड़ भाषा में बनी फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 (KGF Chapter 2) की।

आप तो जानते हैं इस फिल्म में कन्नड़ सिनेमा के Rocking Star यश (Yash) ने रॉकी भाई का रोल प्ले किया है और जिनके साथ हेरोइन के रूप में Actress Srinidhi Shetty ने काम किया है।

श्रीनिधि शेट्टी का जीवन परिचय | Srinidhi Shetty  (KGF Actress) Biography in Hindi
Srinidhi Shetty Biography

आज हम अपने आर्टिकल में आपके लिए KGF Actress श्रीनिधि शेट्टी की Biography लेकर आये हैं। इस लेख में आप जान पाएंगे की श्रीनिधि शेट्टी कौन हैं उन्होनें अपनी पढ़ाई कहाँ से पूरी की, फ़िल्मी करियर की शुरुआत कब और कैसे हुई आदि। यदि आप भी इन सभी सवालों के जवाब जानना चाहते हैं तो इस लेख को पूरा जरूर पढ़ें।

टीवी एक्टर, एक्टर उर्वी जावेद जो हमेशा अपने कपड़ों से विवादों में बनी रहती हैं के बारे में जानने के लिए यहाँ क्लिक करें।

श्री निधि शेट्टी का जीवन परिचय

क्रमांकSrinidhi Shetty से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां
1 पूरा नाम
(Full Name)
श्रीनिधि रमेश शेट्टी
(Srinidhi Ramesh Shetty)
2जन्म (Birth)21 अक्टूबर 1992
3जन्म स्थान
(Birth Place)
मंगलुरु, कर्नाटक
4उम्र (Age)29 वर्ष
5हाइट (Hieght)1.72 मी (5 फ़ीट 6 इंच)
6वेट (Weight)55 kg
7पेशा (Profession)मॉडल, अभिनेत्री
8हॉबी (Hobbies)Swimming, Reading, Dancing, Yoga, Tracking
9धर्म (Religion)हिन्दू
10राष्ट्रीयता (Nationality)भारतीय
11नेटवर्थ (Net Worth)लगभग 3 करोड़
12फिल्म डेब्यु (Film debut)कन्नड़ फिल्म KGF (2018)
13स्कूल (School)श्री नारायण गुरु इंग्लिश मीडियम स्कूल, मंगलौर
14कॉलेज (College)जैन यूनिवर्सिटी, बेंगलुरू
15शैक्षिक योग्यताबीटेक – इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स
16वैवाहिक स्थिति
(Marital Status)
अविवाहित
17 आँखों का रंग (Eye color)गहरा भूरा
18 बालों का रंग (Hair color)गहरा भूरा
19 राशि (Zodiac)तुला

Srinidhi Shetty का परिवार (Family) :-

पिता जी का नाम (Father’s name)Ramesh Shetty (रमेश शेट्टी)
माता जी का नाम (Mother’s Name)Kushala Shetty (कुशला शेट्टी)
बहनें (Sisters)प्रियंका शेट्टी, अमृता शेट्टी

Srinidhi Shetty का प्रारम्भिक जीवन एवं शिक्षा :-

दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दें की श्रीनिधि शेट्टी एक तेलगु भाषी तुलुवा परिवार से हैं और उनकी माता जी थलीपडी गुथु, किन्निगोली से हैं। दोस्तों जब श्रीनिधि शेट्टी दसवीं कक्षा में थीं तभी उनकी माता जी देहांत हो गया था।

श्रीनिधि शेट्टी ने अपने प्रारम्भिक स्कूल की पढ़ाई श्री नारायण गुरु इंग्लिश मीडियम से पूरी की। जिसके बाद अपनी प्रारम्भिक शिक्षा पूरी करने के बाद श्रीनिधि शेट्टी ने सेंट एलॉयसियस प्री-यूनिवर्सिटी कॉलेज से अपना प्री-यूनिवर्सिटी कोर्स पूरा किया।

अपना यूनिवर्सिटी कोर्स पूरा करने के बाद श्रीनिधि ने जैन विश्व विद्यालय के बीएमएस इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट, बैंगलोर से बैचलर ऑफ इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की डिग्री प्राप्त की। अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद वर्ष 2012 में श्रीनिधि शेट्टी ने Clean & Clear के द्वारा प्रायोजित प्रतियोगिता Fresh Face contest में भाग लिया और टॉप 5 में पहुंची।

जिसके बाद शेट्टी ने कई सारी सौंदर्य प्रतियोगिताओं (Beauty contest) में भाग लिया और कई खिताब जीते। श्रीनिधि शेट्टी के द्वारा जीते गए टाइटल्स की जानकारी हमने आपको आगे आर्टिकल में दी है।

श्रीनिधि शेट्टी के द्वारा जीते गए शीर्षक (Titles)

यहाँ हम आपको Srinidhi Shetty के द्वारा जीते गए टाइटल की जानकारी प्रदान कर रहे हैं जो इस प्रकार से है –

  • प्रतियोगिता :- मिस साउथ इंडिया
    • खिताब :- मिस कर्नाटक , मिस ब्यूटीफुल स्माइल
    • वर्ष :- 2015
  • प्रतियोगिता :- मणप्पुरम मिस क्वीन ऑफ इंडिया
    • खिताब :- पहली रनर-अप (मिस कंजेनियलिटी)
    • वर्ष :- 2015
  • प्रतियोगिता :- मिस दिवा
    • खिताब :- मिस दिवा सुपरनैशनल , मिस सुपरनैशनल
    • वर्ष :- 2016

वर्ष 2016 में मिस सुपरनैशनल प्रतियोगिता के दौरान श्रीनिधि शेट्टी ने सयुंक्त अरब अमीरात, फ़्रांस, जापान, सिंगापुर थाईलैंड आदि देशों की यात्राएं भी कर चुकी हैं। श्री निधि शेट्टी इसके अलावा Miss Supranational Asia और Oceania 2016 का टाइटल्स भी जीत चुकी हैं।

श्रीनिधि शेट्टी द्वारा अभिनीत फिल्में :-

श्रीनिधि शेट्टी ने जब मिस सुपरनैशनल का ख़िताब जीता तब उसके बाद से ही श्रीनिधि शेट्टी को फिल्मों में करने को ऑफर मिलने लगे और वर्ष 2018 में कन्नड़ फिल्म KGF Chapter 1 में एक्टिंग करके अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत की।

जैसा की आप जानते हैं की KGF Chapter 1 दक्षिण भारत के सुप्रसिद्ध फिल्म डायरेक्टर प्रशांत नील द्वारा निर्देशित एक बॉक्स ऑफिस हिट फिल्म है। जिसके बाद वर्ष 2022 इसी फिल्म का KGF Chapter 2 के नाम से सीक्वल आया जो फिल्म दर्शकों और समीक्षकों के द्वारा काफी पसंद किया गया।

आपको बता दें की श्रीनिधि शेट्टी की अगली फिल्म कोबरा है जिसमें उनके साथ तमिल सिनेमा के स्टार विक्रम होंगे।फिल्म कोबरा एक एक्शन थ्रिलर फिल्म होगी।

Srinidhi Shetty का फ़िल्मी करियर :-

फिल्म का नाम भूमिका (Role)भाषा वर्ष
KGF Chapter 1 रीना देसाई कन्नड़ 2018
KGF Chapter 2 रीना देसाई कन्नड़ 2022
कोबरा (Cobra)भावना मेनन तमिल 2022

Srinidhi Shetty की Favorite चीजें

Favorite एक्टर लियोकार्डो डिकैप्रियो, शाहरुख खान, अक्षय कुमार
Favorite एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण
पसंदीदा भोजन बिरयानी, पिज्जा
Favorite कलर सफ़ेद, गुलाबी
पसंदीदा हिंदी फिल्में दंगल’, ‘दिल धड़कने दो’, ‘राजी’
श्रीनिधि शेट्टी सोशल मीडिया अकाउंट्स :-
फेसबुक यहाँ क्लिक करें
ट्विटर यहाँ क्लिक करें
इंस्टाग्राम यहां क्लिक करें

KGF Chapter 2 से जुड़ी जानकारियां :-

Directed byप्रशांत नील
Written byप्रशांत नील
Produced byविजय किरागंडूर
Starringयश
संजय दत्त
रवीना टंडन
श्रीनिधि शेट्टी
प्रकाश राज
अर्चना जोइस
Cinematographyभावना गोवड़ा
Edited byउज्जवल कुलकर्णी
Music byरवि बरसुर
Production companyHombale Films
रिलीज डेट 14 अप्रैल 2022
रनिंग टाइम 168 मिनट
भाषा कन्नड़
बजट 100 करोड़ रूपये
Box officeलगभग 1,250 करोड़ रूपये

Srinidhi Shetty से संबंधित FAQs :-

श्रीनिधि शेट्टी कौन हैं ?

श्रीनिधि शेट्टी एक सुप्रसिद्ध मॉडल, साउथ इंडियन सिनेमा की एक्ट्रेस हैं।

श्रीनिधि शेट्टी की आने वाली फिल्म कौन सी है ?

श्रीनिधि शेट्टी की आने वाली फिल्म कोबरा है जिसमें उसके साथ साउथ तमिल स्टार विक्रम दिखाई देंगे।

Srinidhi Shetty का पूरा नाम क्या है ?

Srinidhi Shetty का पूरा नाम श्रीनिधि रमेश शेट्टी है।

श्रीनिधि शेट्टी की डेब्यू फिल्म कौन सी है ?

श्रीनिधि शेट्टी की डेब्यू फिल्म केजीएफ चैप्टर 1 है।

KGF चैप्टर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर कितने करोड़ रूपये की कमाई की ?

KGF चैप्टर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 1,250 करोड़ रूपये की कमाई की।

श्रीनिधि शेट्टी के क्या पढ़ाई की हुई है ?

श्रीनिधि शेट्टी ने बैंगलौर के बीएमएस इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट से इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स में इंजीनियरिंग की हुई है।

श्रीनिधि शेट्टी ने अपनी पहली जॉब कहाँ की ?

श्रीनिधि शेट्टी ने अपनी पहली जॉब बतौर सॉफ्टवेयर इंजीनियर बंगलौर में Accenture कम्पनी में की थी।

श्रीनिधि शेट्टी ने अपनी डेब्यू फिल्म के लिए कौन सा अवार्ड जीता

श्रीनिधि शेट्टी को साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के द्वारा अपनी डेब्यू फिल्म के लिए SIIMA अवार्ड प्रदान किया गया।

Photo of author

Leave a Comment