VLE Society Registration: सीएससी वीएलई सोसायटी के सदस्य कैसे बनें 2023

भारत सरकार ने अपने Digital India कार्यक्रम के तहत सम्पूर्ण देश में CSC केंद्रों की शुरुआत की है जिसका कार्य है देश के नागरिकों को ऑनलाइन सरकारी सेवाएं प्रदान करना। जैसा की आप जानते हैं की जो भी व्यक्ति CSC Center का संचालन करता है उसे जन सेवा केंद्र संचालक कहा जाता है लेकिन दोस्तों ... Read more

Photo of author

Reported by Rohit Kumar

Published on

भारत सरकार ने अपने Digital India कार्यक्रम के तहत सम्पूर्ण देश में CSC केंद्रों की शुरुआत की है जिसका कार्य है देश के नागरिकों को ऑनलाइन सरकारी सेवाएं प्रदान करना। जैसा की आप जानते हैं की जो भी व्यक्ति CSC Center का संचालन करता है उसे जन सेवा केंद्र संचालक कहा जाता है लेकिन दोस्तों वहीं अगर हम बात करें छोटे शहरों और गावों की तो Business और रोजगार को बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार ने गावों में CSC VLE केंद्रों की शुरुआत की है।

VLE Society Registration sadasy kaise banein jaanein
सीएससी वीएलई सोसायटी के सदस्य कैसे बनें

देखें :- Aadhar Seva Kendra Kaise khole:

भारत सरकार की CSC स्कीम के तहत पूरे देश के ग्रामीण इलाकों में 3.74 लाख VLE ऑपरेटर का एक बड़ा नेटवर्क स्थापित हो चूका है। इसी तरह ग्राम पंचायतों में 2.78 लाख VLE केंद्र संचालक Finance और चिकत्सा (Health) संबंधी अपनी सेवाएं दे रहे हैं। दोस्तों आज के आर्टिकल में हम आपको VLE Society Registration और society के सदस्य कैसे बनें इसकी सम्पूर्ण जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं जानने के लिए आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।

Key Highlights of Digital सेवा CSC Scheme:

योजना का नामCommon Service Centers Scheme (CSC)
योजना किसके द्वारा शुरू की गयीभारत सरकार
योजना से संबंधित मंत्रालयMinistry of Electronics & Information Technology
CSC की official Websitecsc.gov.in
CSC सेंटर द्वारा दी जाने वाली सेवाएं170+
CSC से संबंधित सदस्यChairman: अखिलेश कुमार शर्मा
CEO: संजय कुमार राकेश
मुख्यालय (Headquarters)Electronics Niketan, New Delhi, India
CSC हेल्पलाइन नंबर011 4975 4923 , 011 4975 4924
ई-मेल आईडीhelpdesk@csc.gov.in

क्या होती है CSC VLE Society?

दोस्तों जैसा की हम आपको ऊपर ही बता चुके हैं ग्रामीण इलाकों में CSC केंद्र चलाने वाले केंद्र ऑपरेटरों को VLE (Village Level Entrepreneur) कहा जाता है। दोस्तों आपको बता दें की देश भर के CSC VLE संचालकों के द्वारा बनाया गया ग्रुप ही CSC VLE टीम या सोसाइटी कहलाता है। देखा जाये तो जैसे हम आपस में एक-दूसरे की सहायता हेतु Group या committee बनाते हैं उसी तरह CSC वीएलई केंद्र संचालकों ने आपस में एक दूसरे को विभिन्न तरह की सेवाएं और सहायता हेतु यह सीएस सी VLE सोसाइटी बनाई है।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

VLE Society के सदस्य (Member) बनने के क्या हैं फायदे ?

यदि आप एक CSC केंद्र संचालक हैं और VLE Society के Member बनते हैं तो आपको इसके बहुत सारे लाभ प्राप्त होते हैं जिनके बारे में हमने आपको आगे बताया है –

  • यदि कोई व्यक्ति अपना डिजिटल सेवा CSC केंद्र खोलना चाहता है या नया सेंटर खोल चूका है तो उसी CSC VLE सोसाइटी के द्वारा जरूरी ट्रेनिंग और सहायता प्रदान की जाती है।
  • यदि CSC केंद्र संचालक को किसी कार्य हेतु आर्थिक सहायता की जरूरत पड़ती है तो वह VLE सोसाइटी से मदद ले सकता है।
  • कोई भी VLE केंद्र संचालक Society से सीएससी केंद्र संचालन हेतु जरूरी सॉफ्टवेयर और उपकरणों की मांग कर सकता है।
  • CSC VLE सोसाइटी के सदस्य बनकर आप अपने केंद्र पर सोसाइटी के प्रोडक्ट (Product) को आसानी से बेच (Sell) सकते हैं।
  • आप एक CSC VLE केंद्र संचालक बनकर स्वयं और अपने परिवार को आर्थिक रूप से सशक्त कर सकते हैं।
  • सोसायटी का मेंबर बनने से आप CSC टीम से आप CSC की नयी सेवाओं और टेक्निकल समस्याओं को कैसे दूर करें इसके बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
VLE Society के सदस्य बनने हेतु आवश्यक पात्रता (Eligibility):
  • आवेदक CSC VLE Society के क्षेत्र में आने वाले कॉमन सर्विस सेंटर का संचालक होना चाहिए।
  • आवेदक के पास सदस्यता प्रबन्धन समिति द्वारा स्वीकृत/अनुमति पत्र होना चाहिए।
  • आवेदक को समय – समय पर होने वाली CSC की बैठकों में शामिल होना अनिवार्य है। यदि कोई सदस्य बैठकों में शामिल नहीं होता है तो उसकी सदस्यता रद्द भी की जा सकती है।
  • सदस्य बनने पर आवेदक को CSC SPV की सोसायटी के कार्यों में योगदान करना होगा।
  • CSC VLE Society के नियमानुसार आवेदक की सदस्यता रद्द होने पर किसी भी स्थिति में जमा शुल्क आवेदक को नहीं लौटाया जाएगा।
  • आवेदक को निर्धारित समय के अनुसार अपनी सदस्यता को Renew करने के लिए रिन्यूअल फीस जमा करना अनिवार्य है।

VLE Society के सदस्य बनने के लिए मांगे जाने वाले आवश्यक दस्तावेज (Documents):

आपको हम बता दें सोसाइटी का सदस्य बनने हेतु आपके पास निम्नलिखित दस्तावेज होने चाहिए। जो इस प्रकार से हैं –

  • पहचान के प्रमाण हेतु आवदेक का आधार कार्ड / पैन कार्ड / वोटर आईडी कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस।
  • आवेदक का एक्टिव मोबाइल नंबर।
  • आवेदक का सोसाइटी कमेटी के द्वारा प्राप्त अनुमति पत्र।
  • आवेदक का हाल ही में खींचा गया नवीनतम फोटोग्राफ।
  • आवेदक के बैंक से संबंधित कागज (जैसे: पासबुक , बैंक स्टेटमेंट आदि)
  • आवेदक के एड्रेस प्रूफ के लिए राशन कार्ड / ड्राइविंग लाइसेंस / बिजली या फ़ोन का बिल।

वीएलई सोसइटी के सदस्य कैसे बनें ?

  • दोस्तों यदि आप VLE Society के सदस्य बनना चाहते हैं तो सबसे पहले जरूरी बात यह की आपका अपना एक CSC सेंटर होना चाहिए जिसका संचालन आप स्वयं करते हों।
  • दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दें की वीएलई सोसइटी का सदस्य बनने के लिए कोई ऑनलाइन Registration की प्रक्रिया अभी फिलहाल के लिए उपलब्ध नहीं है। Registration आपको ऑफलाइन माध्यम से कर सकते हैं।
  • यदि आप एक CSC केंद्र संचालक हैं तो सोसाइटी का सदस्य बनने के लिए आपको अपने जिले के District Manager से संपर्क करना होगा। डिस्ट्रिक्ट मैनेजर से आप सोसाइटी के संबंध में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
  • VLE Society में रजिस्ट्रेशन के लिए आपको अपने क्षेत्र के VLE Society ऑफिस में जाकर एप्लीकेशन फॉर्म भरकर आवश्यक दस्तावेजों के साथ जमा करना होगा।
  • दस्तावेजों के साथ आवेदक सदस्य को अपना हाल ही में खींचा गया फोटो भी अपलोड करना होगा।
  • यहाँ हम आपको यह भी बता दें सोसाइटी की सदस्यता के लिए आपको CSC Society द्वारा पूर्व निर्धारित शुल्क भी जमा करना होगा।
  • एक बार जब आप रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को पूरा कर लेते हैं तो आप CSC VLE Society के सदस्य (Member) बन जाते हैं।

Society Member की सदस्यता रद्द (Termination) होने के मुख्य कारण:

यदि कोई मेंबर सोसाइटी के नियमों के विरुद्ध कार्य करता है या नियमों का उल्लंघन करता है उसकी सदस्यता रद्द की जा सकती है जिसके कुछ प्रमुख कारणों को हमने आगे आर्टिकल में बताया है –

  • यदि किसी कारणवश society के किसी सदस्य (Member) की मृत्यु हो जाती है तो VLE Society अपने विवेकानुसार मेंबर की सदस्यता रद्द कर सकती है।
  • यदि कोई सदस्य स्वयं से अपना इस्तीफ़ा Society को सौंपता है तो VLE Society मेंबर की सदस्यता समाप्त कर सकती है।
  • यदि किसी बात को लेकर सोसाइटी कर सदस्य के बीच विवाद होता है तो सोसाइटी कमेटी के पास यह पूर्ण अधिकार होगा की वह मेंबर की सदस्यता समाप्त कर दे।
  • यदि कोई सदस्य VLE Society की होने वाली बैठकों में से लगातार तीन बैठकों में अनुपस्थित रहता है तो सोसाइटी द्वारा मेंबर की सदस्यता रद्द की जा सकती है।
  • यदि किसी सदस्य के खिलाफ कोई आपराधिक मामला पाया जाता है तो VLE Society मेंबर की सदस्यता रद्द कर सकती है।
  • यदि कोई सदस्य अपने आप को डिफाल्टर अथवा दिवालिया घोषित करता है तो CSC VLE सोसाइटी मेंबर की Membership रद्द कर सकती है।

VLE Society से संबंधित Frequently Asked Question (FAQs):

भारत सरकार ने CSC स्कीम कब लांच करी ?

भारत सरकार द्वारा CSC स्कीम की शुरुआत 16 जुलाई 2009 को दिल्ली से की गयी थी।

CSC Registration कैसे करें ?

यदि आप CSC रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं तो आप CSC की ऑफिसियल वेबसाइट csc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

VLE क्या होता है ?

ग्रामीण इलाकों में चलने वाले CSC सेण्टर संचालक को VLE कहा जाता है।

VLE Society क्या होती है ?

देशभर के ग्रामीण इलाकों के CSC VLE संचालकों के द्वारा बनाया गया ग्रुप VLE Society कहलाता है जिसका कार्य है CSC संचालकों को हर सम्भव सहायता प्रदान करना।

VLE Society Registration कैसे करें ?
व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

दोस्तों यदि आप VLE सोसाइटी के सदस्य बनना चाहते हैं तो आप अपने क्षेत्र के डिस्ट्रिक्ट मैनेजर से संपर्क कर सदस्यता के लिए आवेदन कर सकते हैं।

VLE का फुल फॉर्म क्या होता है ?

VLE का फुल फॉर्म Village Level Entrepreneur होती है।

CSC की full फॉर्म क्या होती है ?

CSC की full फॉर्म कॉमन सर्विस सेण्टर है।

Photo of author

Leave a Comment