WB Samajik Suraksha Yojana 2023 SSY Online Apply, Status, Registration Form

Photo of author

Reported by Rohit Kumar

Published on

नमस्कार दोस्तों, दोस्तों आज के आर्टिकल में हम आपके लिए लेकर आये हैं West Bengal Samajik Suraksha Yojana से संबंधित जानकारियां। दोस्तों हम आपको बता दें की पश्चिम बंगाल राज्य सरकार ने असंगठित क्षेत्रों में काम करने वाले श्रमिकों को वित्तीय सहायता प्रदान करने हेतु SSY (सामाजिक सुरक्षा योजना) की शुरुआत की है। लेकिन आपको बताते चलें की अब SSY (सामाजिक सुरक्षा योजना) का नाम बदलकर बीना मूल सामाजिक सुरक्षा योजना (बीएम-एसएसवाई) कर दिया गया है। मित्रों जैसा की आप जानते हैं की हमारे देश में एक बहुत बड़ी आबादी देहाड़ी एवं मजदूरी का काम करके अपना जीवनयापन करती है। WB Samajik Suraksha Yojana का मुख्य उद्देश्य है की राज्य के श्रमिकों को उनके काम करने वाले स्थानों पर मजदूरों के जीवन सुरक्षा हेतु बुनयादी सुविधाएं मुहैया करवाई जा सकें।

यदि आप भी पश्चिम बंगाल के निवासी हैं और एक असंगठित मजदूर हैं तो योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन कर सकते हैं। योजना हेतु आवेदन करने के लिए आपको Social Security Scheme की आधिकारिक वेबसाइट bmssy.wblabour.gov.in पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से रजिस्ट्रेशन कर आवेदन करना होगा। योजना के अनुसार वेबसाइट पर रजिस्टर मजदूर को राज्य सरकार के द्वारा तय धनराशि प्रतिमाह पेंशन के रूप में प्रदान की जायेगी। दोस्तों आगे आर्टिकल में जानेंगे योजना की पात्रता , योजना के लिए आवशयक दस्तावेज , आवेदन की प्रक्रिया आदि के बारे में। आपसे अनुरोध है की इन सभी जानकारियों के लिए आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।

WB Samajik Suraksha Yojana BM-SSY Online Registration , Login
WB Samajik Suraksha Yojana BM-SSY Online Apply Registration , Login

क्या है West Bengal की सामजिक सुरक्षा योजना (SSY) जाने इसके बारे में

दोस्तों जैसा की अब जानते ही हैं की देश में केंद्र व राज्य सरकारें समय – समय पर मजदूरों एवं कामगारों के लिए लाभकारी और कल्याण कारी योजनाऐं चलाती रहती है इसी के चलते मजदूरों के हितों को ध्यान में रखते हुए पश्चिम बंगाल राज्य सरकार ने 1 अप्रैल 2017 को यह SSY स्कीम की शुरुआत की। पहले योजना का नाम सामाजिक सुरक्षा योजना था लेकिन बाद में 1 अप्रैल 2020 को योजना का नाम बदलकर बीना मूल सामाजिक सुरक्षा योजना (BM-SSY) कर दिया गया। आपको हम बता दें की राज्य के जो भी नागरिक योजना के लिए पात्र होंगें उन्हें योजना के अनुसार राज्य सरकार की श्रमिक भविष्य निधि की सदस्यता के लिए प्रतिमाह 25/- रूपये का योगदान देना होगा। इसके बाद मजदूर के 60 वर्ष की आयु पूर्ण करने पर राज्य सरकार श्रमिक को कुछ वित्तीय धनराशि प्रतिमाह पेंशन के रूप में प्रदान करती है।

WB Samajik Suraksha Yojana के अनुरूप राज्य सरकार चाहती है की जब श्रमिक कार्य करने में असमर्थ हो जाये तो उनकों को वित्तीय सहायता प्रदान की जाय जिससे श्रमिक अपने जीवन की आवश्यकताओं को आसानी से पूर्ण कर सके। लेकिन यदि मजदूर क्रमशः 3 साल तक योजना में योगदान नहीं करता हैं तो योजना के नियमानुसार मजदूर का खाता स्वतः ही बंद कर दिया जाएगा। श्रमिक योजना का लाभ लेने के लिए योजना की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। हम आपको बता दें की फिलहाल पश्चिम बंगाल की राज्य सरकार सम्पूर्ण राज्य की लगभग 93 % कामकाजी आबादी को इस West Bengal Samajik Suraksha Yojana का लाभ दे रही है।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

West Bengal Post Office Job: 12वीं पास वालों के लिए पोस्टमैन और पोस्टल असिस्टेंट पदों बंपर भर्ती,

आर्टिकल से संबंधित आर्टिकल से जुड़ी जानकारियां
योजना का नामपहले :- पश्चिम बंगाल सामाजिक सुरक्षा योजना (WB-SSY)
वर्तमान में :- बीना मूल सामाजिक सुरक्षा योजना (BM-SSY)
योजना की शुरुआत कब हुई1 अप्रैल 2017
योजना की शुरुआत किसके द्वारा हुईWest Bengal राज्य सरकार के द्वारा
योजना का उद्देश्यराज्य में असंगठित क्षेत्रों में काम करने वाले सभी श्रमिक एवं मजदूरों को वित्तीय सहायता के रूप में प्रतिमाह पेंशन प्रदान करना
योजना के लाभार्थीराज्य में असंगठित क्षेत्रों में काम करने वाले सभी श्रमिक एवं मजदूर और कामगार
योजना हेतु आवेदन का माध्यमऑनलाइन / ऑफलाइन
SSY योजना की आधिकारिक वेबसाइटbmssy.wblabour.gov.in
वेबसाइट कब लांच हुईनवंबर 2020
योजना का सहयता हेतु “श्रमिक साथी “ हेल्पलाइन नंबर (24 X 7)1800-103-0009 (Toll Free)
योजना के लिए संपर्क हेतु कार्यालय का पता11th Floor, New Secretariat Building, 1, Kiran Shankar Ray Road, Kolkata -700001

(WB Samajik Suraksha Yojana-BM-SSY) स्कीम के अंतर्गत श्रमिकों को मिलने वाले लाभ :-

  • योजना के अंतर्गत योजना के लाभार्थी श्रमिक को 60 वर्ष की आयु पूर्ण करने के बाद सरकार द्वारा पेंशन प्रदान की जाती है।
  • BM-SSY योजना के अनुसार श्रमिकों को स्वास्थ उपचार हेतु मेडिकल सुविधा और सामजिक न्याय हेतु मजदूरों की शिकायतों का निवारण किया जाता है।
  • यदि किसी श्रमिक की दुर्घटनावश मृत्यु हो जाती है तो श्रमिक के परिवार को आर्थिक सहायता एवं मुआवजा दिया जाता है।
  • यदि श्रमिक विकलांग है तो सरकार मजदूर को आर्थिक सहायता प्रदान करती है।
  • योजना के अंतर्गत राज्य सरकार योजना के लाभार्थी श्रमिकों के बच्चों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने हेतु आवशयक आर्थिक सहयता प्रदान करती है।
  • यदि श्रमिक बीमार होकर अस्पताल में भर्ती होता है तो राज्य सरकार श्रमिक को 2 लाख रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है
  • योजना में एक प्रावधान यह है की जब कोई श्रमिक गंभीर बीमारी से ग्रसित होकर अस्पताल में भर्ती होता है तो राज्य सरकार के द्वारा श्रमिक को 6 लाख रूपये की आर्थिक सहायता दी जाती है।

West Bengal बीना मूल सामाजिक सुरक्षा योजना (BM-SSY) हेतु पात्रताएं :-

यदि आप योजना के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपके पास निम्नलिखित पात्रताएं होनी चाहिए –

  • WB Samajik Suraksha Yojana के नियमानुसार आवेदक श्रमिक पश्चिम बंगाल राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए।
  • योजना के आवेदन हेतु आवेदक मजदूर की आयु न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • योजना के नियमनुसार निर्माण का कार्य करने वाले और परिवहन क्षेत्र में काम करने वाले श्रमिकों को छोड़कर आवेदक श्रमिक के परिवार की आय प्रतिमाह 6,500/- रूपये से अधिक नहीं होनी चाहिए। भवन , पुल , बांध आदि क्षेत्रों में निर्माण का कार्य करने वाले और परिवहन क्षेत्र में काम करने वाले श्रमिकों के लिए परिवार की आय की कोई बाध्यता नहीं रखी गयी है।
  • योजना के अनुसार मजदूर के परिवार के औसत आय की गणना मजदूर के योजना हेतु आवेदन के 12 महीने पहले से की जायेगी।
पश्चिम बंगाल BM-SSY योजना के आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज :-
  • आवेदक श्रमिक का आधार कार्ड
  • आवेदक मजदूर की बैंक पासबुक
  • पहचान प्रमाण हेतु आवेदक श्रमिक का वोटर आईडी कार्ड
  • मजदूर की SASPFUW / BOCWA / WBTWSSS के द्वारा जारी पासबुक
  • योजना का आवेदन फॉर्म
  • आवेदनकर्ता श्रमिक का की पासपोर्ट साइज फोटो
  • श्रमिक कार्ड
  • श्रमिक की Dependency Passbook

West Bengal बीना मूल सामाजिक सुरक्षा योजना (BM-SSY) के लिए
आवेदन कैसे करें :-

WB Samajik Suraksha Yojana के ऑनलाइन आवेदन हेतु आप यहां पर बताई गयी प्रक्रिया को फॉलो कर सकते हैं। यह प्रक्रिया इस प्रकार निम्नलिखित है –

  • BM-SSY के ऑनलाइन आवेदन हेतु आप सबसे पहले योजना की वेबसाइट bmssy.wblabour.gov.in पर जाएँ।
  • वेबसाइट पर आने के बाद आपको “New Registration by Beneficiary” का लिंक मिलेगा। आवेदन हेतु लिंक पर क्लिक करें। West Bengal SSY New Registration
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन होकर आ जायेगा। फॉर्म में मांगी गयी डिटेल को ध्यानपूर्वक भरें।
  • फॉर्म में डिटेल्स भरने के बाद फॉर्म को “Register” कर दें। इस तरह से आपकी West Bengal SSY योजना के ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी।

Note :- दोस्तों यहां हम आपको बता दें की अभी फ़िलहाल के लिए पश्चिम बंगाल राज्य सरकार ने योजना हेतु ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को बंद किया हुआ है। जल्द ही राज्य सरकार के द्वारा मजदूरों के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को शुरू कर दिया जायेगा। हमें रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के बारे में जैसे ही कोई नई सुचना प्राप्त होती है आपको आर्टिकल में अपडेट के माध्यम से बता दिया जायेगा।

BM-सामाजिक सुरक्षा योजना (SSY) में अपनी डिटेल्स कैसे सर्च करें :-

यदि आप सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत अपनी डिटेल्स सर्च करना चाहते हैं तो आप बताई गयी निम्नलिखित प्रक्रिया को फॉलो कर सकते हैं –

यह भी देखेंBudget 2024 for Youth: रोजगार बढ़ाने के लिए सरकार की पहल, PLI के तहत 3 स्कीम का ऐलान, ऐसे मिलेगा फायदा

Budget 2024 for Youth: रोजगार बढ़ाने के लिए सरकार की पहल, PLI के तहत 3 स्कीम का ऐलान, ऐसे मिलेगा फायदा

  • डिटेल्स को सर्च करने के लिए सबसे पहले आप BM-सामाजिक सुरक्षा योजना (SSY) की आधिकारिक वेबसाइट bmssy.wblabour.gov.in पर जाएँ।
  • वेबसाइट पर आने के बाद “Search Your Details” के लिंक पर क्लिक करें। लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा। West Bengal SSY Search Details
  • अब ओपन हुए नए पेज पर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर की डिटेल्स को दर्ज करें।
  • डिटेल्स दर्ज करने के बाद कैप्चा कोड को डालें और “Search” के बटन पर क्लिक करें।
  • बटन पर क्लिक करने के बाद आपके योजना के संबंधित सारी डिटेल्स आपके सामने आ जायेगी। इस तरह से आप SSY स्कीम के लिए अपनी डिटेल्स ऑनलाइन सर्च कर सकते हैं।

West Bengal (BM-SSY) स्कीम हेतु लॉगिन की प्रक्रिया :-

लॉगिन के लिए यहां पर दी जा रही निम्नलिखित प्रक्रिया को फॉलो कर आप लॉगिन कर सकते हैं।यह प्रक्रिया इस प्रकार है –

  • लॉगिन के लिए सबसे पहले आप SSY की आधिकारिक वेबसाइट bmssy.wblabour.gov.in पर जाएँ।
  • योजना की वेबसाइट पर आने के बाद आपको वेबसाइट पर “User Login” का लिंक दिखेगा। लॉगिन करने हेतु लिंक पर क्लिक करें। West Bengal SSY Login Process
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने नया पेज ओपन हो जायेगा।
  • अब ओपन हुए नए पेज पर अपने यूजर नेम और पासवर्ड की जानकारी को दर्ज करें।
  • इसके बाद कैप्चा कोड की जानकारी को दर्ज करें तथा “Login” के बटन पर क्लिक करें। इस तरह आप SSY के पोर्टल पर सफलतापूर्वक लॉगिन हो जाएंगे।
Forgot पासवर्ड को कैसे रिसेट करें ?
  • पासवर्ड रिसेट करने के लिए आप सबसे पहले योजना के लॉगिन पेज पर जाएँ।
  • लॉगिन पेज पर आने के बाद आपको “Forgot Password” का लिंक मिलेगा। पासवर्ड को रिसेट करने के लिए लिंक पर क्लिक करें।
  • लिंक पर क्लिक करते ही नए पेज ओपन होते ही आपसे यूजर नेम की डिटेल्स मांगी जायेगी। अपने यूजर नेम की डिटेल्स को दर्ज करें।
  • डिटेल्स को दर्ज करने के बाद आपसे नया पासवर्ड दर्ज करने को कहा जाएगा। अपने नए पासवर्ड की जानकारी को दर्ज करें और कैप्चा कोड भरें।
  • इसके बाद “सबमिट” के बटन पर क्लिक करें। बटन पर क्लिक करते ही आपका लॉगिन पासवर्ड रिसेट कर दिया जायेगा। इस तरह से आप योजना हेतु अपना लॉगिन पासवर्ड रिसेट कर पाएंगे।

West Bengal (BM-SSY) योजना हेतु ऑफलाइन आवेदन कैसे करें ?

  • योजना के ऑफलाइन आवेदन हेतु आपको फॉर्म वेबसाइट से डाउनलोड करना होगा या पश्चिम बंगाल के श्रम विभाग के कार्यालय जाकर फॉर्म प्राप्त करना होगा।
  • फॉर्म को ऑनलाइन डाउनलोड करने के लिए वेबसाइट पर जाकर “View & Downloads” के लिंक पर क्लिक करें। लिंक पर क्लिक करते ही आवेदन फॉर्म पीडीऍफ़ फाइल के रूप में डाउनलोड हो जाएगा जिसे आप आसानी से प्रिंट भी कर सकते हैं।
  • आवेदन फॉर्म प्राप्त होने के बाद फॉर्म को ध्यानपूर्वक सावधानी से भरें तथा आवेदन फॉर्म के साथ आवशयक सभी दस्तावेजों को संलग्न करें।
  • अब इसके बाद आवेदन फॉर्म को श्रम विभाग के ऑफिस जाकर संबंधित अधिकारी के पास जमा करा दें। अधिकारी के द्वारा फॉर्म की जांच होने के बाद आपका फॉर्म जमा कर लिया जायेगा। इस तरह से आपकी SSY के लिए ऑफलाइन प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी।

WB Samajik Suraksha Yojana से संबंधित FAQs :-

श्रमिक साथी SSY सामजिक कल्याण योजना के लिए हेल्पलाइन नंबर क्या है ?

SSY सामजिक कल्याण योजना के लिए हेल्पलाइन नंबर 1800-103-0009 (Toll Free) है जिस पर आप 24 घंटे और सातों दिन कभी भी योजना के बारे में सहायता प्राप्त कर सकते हैं।

WB BM-SSY के ऑनलाइन आवेदन हेतु वेबसाइट क्या है ?

WB BM-SSY के आवेदन हेतु वेबसाइट bmssy.wblabour.gov.in है।

BM-SSY के तहत सदस्य बनने हेतु भुगतान राशि कितनी है ?

BM-SSY के तहत सदस्य बनने हेतु भुगतान राशि 25/- रूपये है।

WB BM-SSY के लिए कौन पात्र है ?

योजना के अनुसार जो नागरिक west बंगाल के निवासी हैं और किसी असंगठित क्षेत्र में एक श्रमिक के रूप में अपना कार्य करते हैं। योजना से संबंधित पात्रताओं के बारे में अधिक जानने के लिए आप उपरोक्त आर्टिकल में इसके बारे में पढ़ सकते हैं।

बीना मूल सामाजिक सुरक्षा योजना (BM-SSY) क्या है ?

हम आपको बता दें की पश्चिम बंगाल की सामजिक सुरक्षा योजना का नाम बदलकर बीना मूल सामाजिक सुरक्षा योजना कर दिया गया है।

West Bengal (BM-SSY) के लिए श्रमिक की आय कितनी होनी चाहिए ?

West Bengal (BM-SSY) के लिए श्रमिक के परिवार की आय 6,5000 से अधिक नहीं होनी चाहिए।

यह भी देखेंअखिलेश यादव का मोबाइल नंबर क्या है | Akhilesh Yadav mobile No, Address, Social Media Links

अखिलेश यादव का मोबाइल नंबर क्या है | Akhilesh Yadav mobile No, Address, Social Media Links

Photo of author

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें