National Institute of Electronic & Information Technology के माध्यम से डिजिटल साक्षरता के मिशन को आगे बढ़ाने के लिए ACC, BCC, CCC, CCC+, ECC विभिन्न प्रकार के Course कराये जाते है। National Institute of Electronic & Information Technology (NIELIT) को पहले DOEACC Society के नाम से जाना जाता था। आज हम आपको अपने इस आर्टिकल के माध्यम से NIELIT द्वारा कराये जाने वाले सीसीसी कोर्स के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे। अतः CCC कोर्स से जुड़ी सभी जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारे इस लेख को अंत तक पढ़े।

CCC Course क्या है
सीसीसी कोर्स का पूरा नाम Course on Computer Concept है। CCC Course का संबंध जनसाधारण को सामान्य सूचना प्रौद्योगिकी तथा कंप्यूटर से परिचित कराना है। जिसके माध्यम से दैनिक कार्यो में डिजिटल साक्षरता का उपयोग किया जा सकता है। सीसीसी कोर्स के माध्यम से युवा सरकारी नौकरी पाने के लिए भी पात्र होंगे। क्योकि बहुत सारे सरकारी नौकरियों के लिए सीसीसी कोर्स अनिवार्य कर दिया गया है। सरकारी नौकरी की प्राप्ति के लिए सीसीसी बहुत आवश्यक कोर्स है। इस कोर्स की सहायता से युवा क्लर्क, स्टेनोग्राफर, पटवारी जैसे सरकारी नौकरी प्राप्त कर सकते है।
Course on Computer Concept 2022
CCC पाठ्यक्रम का अध्ययन सभी वर्गों के लोग कर सकते है। इस कोर्स के लिए देश के सभी लोग आवेदन कर सकते है। ट्रिपल सी ऑनलाइन टेस्ट राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (NIELIT) के अंतर्गत आने वाले प्रस्तावित संस्थानों के द्वारा कराये जाते है। सीसीसी कोर्स के लिए आवेदन विद्यार्थियों के द्वारा ऑनलाइन माध्यम से ही किया जायेगा। इस कोर्स के लिए एक बार में एक से अधिक बार के लिए आवेदन नहीं किया जा सकता है। CCC कोर्स की कुल अवधि 80 घंटों की होती हैं जिसमे विद्यार्थियों को अलग अलग रूप में शिक्षा प्रदान की जाती है जैसे – थ्योरी, ट्यूटोरियल और प्रैक्टिकल इन सभी प्रक्रियाओं के लिए अलग-अलग समय के अनुसार विधार्थियों को शिक्षा प्रदान की जाएगी। थ्योरी के लिए 25 घंटे की अवधि है, ट्यूटोरियल की 5 घंटे की और प्रैक्टिकल की 50 घंटे की अवधी होती है
सीसीसी कोर्स परीक्षा महत्वपूर्ण तिथियां
अभ्यर्थियों को बता दें की सीसीसी कोर्स 2022 की परीक्षा को हर माह NIELIT के द्वारा शुरू किया जाता है वर्ष 2022 की परीक्षा तिथि से संबंधित विवरण आपको सूची में दर्शाया गया है।
परीक्षा माह | आवेदन तथा भुगतान करने की समय अवधि | परीक्षा की तिथि |
जनवरी | नवम्बर 01-30 | जनवरी का प्रथम शनिवार |
फ़रवरी | दिसम्बर 01-31 | फ़रवरी का प्रथम शनिवार |
मार्च | जनवरी 01-31 | मार्च का प्रथम शनिवार |
अप्रैल | फरवरी 01-28 | अप्रैल का प्रथम शनिवार |
मई | मार्च 01-31 | मई का प्रथम शनिवार |
जून | अप्रैल 01-30 | जून का प्रथम शनिवार |
जुलाई | मई 01-31 | जुलाई का प्रथम शनिवार |
अगस्त | जून 01-30 | अगस्त का प्रथम शनिवार |
सितम्बर | जुलाई 01-31 | सितम्बर का प्रथम शनिवार |
अक्टूबर | अगस्त 01-31 | अक्टूबर का प्रथम शनिवार |
नवंबर | सितम्बर 01-30 | नवंबर का प्रथम शनिवार |
दिसम्बर | अक्तूबर 01-31 | दिसम्बर का प्रथम शनिवार |
यह भी पढ़ें : यूपी नि:शुल्क ओ लेवल कंप्यूटर प्रशिक्षण योजना
सीसीसी पात्रता मापदंड 2022
Course on Computer Concept के लिए कोई पात्रता नहीं रखी गयी है। इस कोर्स के लिए कोई भी व्यक्ति आवेदन कर सकता है। आवेदक उन्ही संस्थानों से सीसीसी कोर्स कर सकते है जो नाइलिट के अंतर्गत संबंधित है। 10th पास के बाद आवेदक इस कोर्स के लिए आवेदन कर सकते है। और इसके लिए आवेदक को कोर्स करने के लिए कोई आयु सीमा भी निर्धारित नहीं की गयी है।
सीसीसी ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया फॉर्म 2022
- सबसे पहले आवेदक को National Institute of Electronic & Information Technology (NIELIT) की ऑफिसियल वेबसाइट में प्रवेश करना होगा।
- वेबसाइट में प्रवेश करने के बाद आपकी स्क्रीन में होम पेज ओपन हो जायेगा।
- होम पेज में आपको Apply Online के ऑप्शन में क्लिक करना है।
- इसके बाद आपकी स्क्रीन में नया पेज खुल जायेगा नए पेज में आपको Course on Computer Concepts (CCC) के लिंक में क्लिक करना है।
- इसके पश्चात आपको आवेदन करने के लिए दिए गए सभी महत्वपूर्ण निर्देशों को पालन करके Declaration / घोषणा के ऑप्शन में i agree & proceed में क्लिक करना है।
- अब आपको अगले पेज में Examination Application Form की प्राप्ति होगी।
- CCC फॉर्म को आपको 7 स्टेप्स के माध्यम से पूर्ण करना होगा जैसे –
1. Registration Details 2. Applicant’s Personal Details 3. Contact Details4. Address Details 5. Educational Qualification Details 6. Examination Details 7. Identification Details - सभी जानकारी दर्ज करने के बाद आपको फॉर्म में दिए गए कैप्चा कोड को दर्ज करना है।
- इसके पश्चात Declaration / घोषणा में टिक करना है और फॉर्म को सबमिट कर देना है।
- अब आपको अगले पेज में आवेदन से संबंधित शुल्क का भुगतान करना है।
- शुल्क की प्रक्रिया पूर्ण हो जाने के बाद इस तरह से आपकी सीसीसी ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी।
परीक्षा शुल्क – का भुगतान परीक्षा फॉर्म ऑनलाइन भरते समय NFT,RTGS,CSC,SPV ,ऑनलाइन (क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड/नेट बैंकिंग) के जरिए किया जाएगा
सीसीसी कोर्स में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए लेख में दिए गए दिशा-निर्देशों का पालन करें।
सीसीसी एडमिट कार्ड 2022
जिन अभ्यर्थियों के द्वारा वेबसाइट में सही से आवेदन किया जायेगा उनके एडमिट कार्ड को वेबसाइट में जारी किया जायेगा। उम्मीदवार अपने एडमिट कार्ड को ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते है। एडमिट कार्ड के तहत परीक्षार्थी सीसीसी कोर्स की परीक्षा में देने के लिए पात्र होंगे। CCC कोर्स की परीक्षा को ऑनलाइन माध्यम से करवाया जाता है। इसके लिए अलग-अलग शहरों में विभिन्न केंद्र बनाये गए है। इस परीक्षा में शामिल होने के लिए परीक्षार्थी के पास एडमिट कार्ड और पहचान के तौर पर वोटर आईडी होना अनिवार्य है।
CCC Course परीक्षा प्रणाली
इस परीक्षा से संबंधित सभी विवरण ऑनलाइन कंप्यूटर में आधारित होता है। जिसमे 100 प्रश्नो का पेपर होता है। सभी प्रश्न कंप्यूटर और माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस से संबंधित पूछे जायेंगे। जिन्हे परीक्षार्थी के द्वारा 90 मिनट में हल करना होता है। सीसीसी कोर्स की परीक्षा के लिए नेगेटिव मार्किंग नहीं की जाती है। इसके साथ ही विद्यार्थियों को डिवीजन के अनुसार ग्रेड प्रदान किया जाता है।
Correct Answer | Grade |
---|---|
50 से कम | Fail |
50-54 | D |
55-64 | C |
65-74 | B |
75-84 | A |
85 से अधिक | S |
ये भी पढ़ें : आधार-पैन लिंक कैसे करें | आधार-पैन लिंक स्टेटस कैसे चेक करें
नाइलिट सीसीसी रिजल्ट 2022
CCC कोर्स परीक्षा के बाद अभ्यर्थियों का रिजल्ट जारी किया जाता है। सीसीसी रिजल्ट को परीक्षा तिथि के 15 दिन बाद वेबसाइट में जारी किया जाता है। परीक्षार्थियों को परीक्षा में पास होने के लिए 50% अंक लाने अनिवार्य है। CCC परीक्षा के लिए ऑब्जेक्टिव टाइप के प्रश्न पूछे जाते है। सभी विद्यार्थी अपने परीक्षा रिजल्ट को ऑनलाइन मोड के तहत देख सकते है।
सीसीसी सिलेबस पीडीएफ फाइल |
नाइलिट सीसीसी 2022 परीक्षा के लिए सभी जानकारी। |
सीसीसी कोर्स के लिए समय अवधि |
थ्योरी – 25 घंटे |
ट्यूटोरियल – 5 घंटे |
प्रैक्टिकल – 50 घंटे |
आवेदन शुल्क – 360 रूपए |

यहाँ भी पढ़े-:ओ लेवल कंप्यूटर कोर्स क्या है ? O Level Computer Course
NIELIT CCC Course से संबंधित कुछ प्रश्न और उनके उत्तर
ccc कोर्स का अध्यन सिर्फ उन्हीं संस्थानों के द्वारा किया जा सकता है जिन्हें NIELIT के द्वारा सीसीसी कोर्स के लिए अनुमति प्राप्त हुई हो।
नाइलिट के द्वारा सीसीसी कोर्स के लिए प्रत्येक माह के प्रथम सप्ताह में कोर्स की परीक्षा के लिए समय अवधि निर्धारित की गयी है।
CCC Course के लिए आवेदक सिर्फ ऑनलाइन माध्यम से ही आवेदन कर सकता है।
सीसीसी कोर्स के माध्यम से अभ्यर्थी सरकारी नौकरी प्राप्त करने के लिए CCC Course के प्रमाण पत्र को प्रस्तुत कर सकते है।
नाइलिट एक सरकारी संस्था है,इसके द्वारा ही कंप्यूटर से संबंधित सभी कोर्सो का आयोजन किया जाता है।
सीसीसी कोर्स की परीक्षा में पास होने के लिए 50 प्रतिशत नम्बर लाना अनिवार्य है।
सीसीसी एग्जाम ऑनलाइन मोड़ में आयोजित किया जाता है।
NIELIT का पूरा नाम राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान है। जिसके अंतर्गत कम्प्यूटर के ज्ञान से संबंधित सभी सूचनाएं व्यक्तियों को प्रदान की जाती है।
हाँ यह परीक्षा हर माह नाइलिट्स के द्वारा आयोजित की जाती है।
43 केंद्रों को NIELIT के अंतर्गत स्थापित किया गया है , जिसमें नई दिल्ली में नाइलिट्स के मुख्यालय को स्थापित किया गया है। लगभग 700 संस्थानों की उपस्थिति के साथ संपूर्ण भारत में यह नेटवर्कबद्ध है।
हाँ सीसीसी कोर्स के माध्यम से नागरिक सरकारी विभाग से संबंधित पोस्ट जैसे क्लर्क ,पटवारी और स्टेनोग्राफर पद के लिए आवश्यक है।
सीसीसी कोर्स से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी को प्राप्त करने के लिए लाभार्थी नागरिक नीचे दिए गए टोल फ्री नंबर पर संपर्क कर सकते है।
हेल्पलाइन नंबर
Board No.- 011-2530 8300, Toll Free No.- 1800116511
ऐसे ही अन्य उपयोगी लेख पढने के लिए आप हमारी वेबसाइट hindi.nvshq.org से जुड़ सकते हैं।