CCC क्या है ? सीसीसी कोर्स डिटेल्स इन हिंदी : पूरी जानकारी प्राप्त करें

Photo of author

Reported by Dhruv Gotra

Published on

National Institute of Electronic & Information Technology के माध्यम से डिजिटल साक्षरता के मिशन को आगे बढ़ाने के लिए ACC, BCC, CCC, CCC+, ECC विभिन्न प्रकार के Course कराये जाते है। National Institute of Electronic & Information Technology (NIELIT) को पहले DOEACC Society के नाम से जाना जाता था। आज हम आपको अपने इस आर्टिकल के माध्यम से NIELIT द्वारा कराये जाने वाले सीसीसी कोर्स (CCC Computer Course) के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे। अतः CCC कोर्स से जुड़ी सभी जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारे इस लेख को अंत तक पढ़े।

CCC क्या है ? सीसीसी कोर्स डिटेल्स इन हिंदी : पूरी जानकारी प्राप्त करें
CCC क्या है ?

CCC क्या है ? (What is CCC)

सीसीसी कोर्स का पूरा नाम Course on Computer Concept है। CCC Course का संबंध जनसाधारण को सामान्य सूचना प्रौद्योगिकी तथा कंप्यूटर से परिचित कराना है। जिसके माध्यम से दैनिक कार्यो में डिजिटल साक्षरता का उपयोग किया जा सकता है। सीसीसी कोर्स के माध्यम से युवा सरकारी नौकरी पाने के लिए भी पात्र होंगे। क्योंकि बहुत सारे सरकारी नौकरियों के लिए सीसीसी कोर्स अनिवार्य कर दिया गया है। सरकारी नौकरी की प्राप्ति के लिए सीसीसी बहुत आवश्यक कोर्स है। इस कोर्स की सहायता से युवा क्लर्क, स्टेनोग्राफर, पटवारी जैसे सरकारी नौकरी प्राप्त कर सकते है। CCC कोर्स का आयोजन NIELIT (National Institute of Electronics and Information Technology) संस्था द्वारा किया जाता है।

Course on Computer Concept 2023

CCC पाठ्यक्रम का अध्ययन सभी वर्गों के लोग कर सकते है। इस कोर्स के लिए देश के सभी लोग आवेदन कर सकते है। ट्रिपल सी ऑनलाइन टेस्ट राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (NIELIT) के अंतर्गत आने वाले प्रस्तावित संस्थानों के द्वारा कराये जाते है। सीसीसी कोर्स के लिए आवेदन विद्यार्थियों के द्वारा ऑनलाइन माध्यम से ही किया जायेगा। इस कोर्स के लिए एक बार में एक से अधिक बार के लिए आवेदन नहीं किया जा सकता है। CCC कोर्स की कुल अवधि 80 घंटों की होती हैं जिसमें विद्यार्थियों को अलग-अलग रूप में शिक्षा प्रदान की जाती है जैसे – थ्योरी, ट्यूटोरियल और प्रैक्टिकल इन सभी प्रक्रियाओं के लिए अलग-अलग समय के अनुसार विद्यार्थियों को शिक्षा प्रदान की जाएगी। थ्योरी के लिए 25 घंटे की अवधि है, ट्यूटोरियल की 5 घंटे की और प्रैक्टिकल की 50 घंटे की अवधी होती है।

CCC Course Highlights 2024

आर्टिकल का नामCCC क्या है ?
वर्ष2024
कोर्स का नामCCC (Course on Computer Concepts)
CCC कोर्स का आयोजनNIELIT 
(National Institute of Electronics and Information Technology)
संस्था के द्वार आयोजित
लाभार्थीदेश के सभी इच्छुक नागरिक
आधिकारिक वेबसाईटstudent.nielit.gov.in

सीसीसी कोर्स परीक्षा महत्वपूर्ण तिथियां

अभ्यर्थियों को बता दें की सीसीसी कोर्स 2024 की परीक्षा को हर माह NIELIT के द्वारा शुरू किया जाता है वर्ष 2024 की परीक्षा तिथि से संबंधित विवरण आपको सूची में दर्शाया गया है।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp
परीक्षा माहआवेदन तथा भुगतान करने की समय अवधि परीक्षा की तिथि 
जनवरीनवम्बर 01-30जनवरी का प्रथम शनिवार
फ़रवरीदिसम्बर  01-31फ़रवरी का प्रथम शनिवार
मार्चजनवरी 01-31मार्च का प्रथम शनिवार
अप्रैलफरवरी 01-28अप्रैल का प्रथम शनिवार
मईमार्च 01-31मई का प्रथम शनिवार
जूनअप्रैल 01-30जून का प्रथम शनिवार
जुलाईमई 01-31जुलाई का प्रथम शनिवार
अगस्तजून 01-30अगस्त का प्रथम शनिवार
सितम्बरजुलाई 01-31सितम्बर का प्रथम शनिवार
अक्टूबरअगस्त 01-31अक्टूबर का प्रथम शनिवार
नवंबरसितम्बर 01-30नवंबर का प्रथम शनिवार
दिसम्बरअक्तूबर 01-31दिसम्बर का प्रथम शनिवार

सीसीसी पात्रता मापदंड 2024

Course on Computer Concept के लिए कोई पात्रता नहीं रखी गयी है। इस कोर्स के लिए कोई भी व्यक्ति आवेदन कर सकता है। आवेदक उन्हीं संस्थानों से सीसीसी कोर्स कर सकते है जो नाइलिट के अंतर्गत संबंधित है। 10th पास के बाद आवेदक इस कोर्स के लिए आवेदन कर सकते है। और इसके लिए आवेदक को कोर्स करने के लिए कोई आयु सीमा भी निर्धारित नहीं की गयी है।

सीसीसी ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया फॉर्म 2024

  • सबसे पहले आवेदक को National Institute of Electronic & Information Technology (NIELIT) की ऑफिसियल वेबसाइट में प्रवेश करना होगा।
  • वेबसाइट में प्रवेश करने के बाद आपकी स्क्रीन में होम पेज ओपन हो जायेगा।
  • होम पेज में आपको Apply Online के ऑप्शन में क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपकी स्क्रीन में नया पेज खुल जायेगा नए पेज में आपको Course on Computer Concepts (CCC) के लिंक में क्लिक करना है।
  • इसके पश्चात आपको आवेदन करने के लिए दिए गए सभी महत्वपूर्ण निर्देशों को पालन करके Declaration / घोषणा के ऑप्शन में i agree & proceed में क्लिक करना है।
  • अब आपको अगले पेज में Examination Application Form की प्राप्ति होगी।
  • CCC फॉर्म को आपको 7 स्टेप्स के माध्यम से पूर्ण करना होगा जैसे –
    1. Registration Details 2. Applicant’s Personal Details 3. Contact Details4. Address Details 5. Educational Qualification Details 6. Examination Details 7. Identification Details
    सीसीसी-ऑनलाइन-आवेदन
  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद आपको फॉर्म में दिए गए कैप्चा कोड को दर्ज करना है।
  • इसके पश्चात Declaration / घोषणा में टिक करना है और फॉर्म को सबमिट कर देना है।
  • अब आपको अगले पेज में आवेदन से संबंधित शुल्क का भुगतान करना है।
  • शुल्क की प्रक्रिया पूर्ण हो जाने के बाद इस तरह से आपकी सीसीसी ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी।

    परीक्षा शुल्क – का भुगतान परीक्षा फॉर्म ऑनलाइन भरते समय NFT, RTGS, CSC, SPV, ऑनलाइन (क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड/नेट बैंकिंग) के जरिए किया जाएगा

सीसीसी कोर्स में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए लेख में दिए गए दिशा-निर्देशों का पालन करें।

सीसीसी एडमिट कार्ड डाउनलोड कैसे करें- 2024

जिन अभ्यर्थियों के द्वारा वेबसाइट में सही से आवेदन किया जायेगा उनके एडमिट कार्ड को वेबसाइट में जारी किया जायेगा। उम्मीदवार अपने एडमिट कार्ड को ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते है। एडमिट कार्ड के तहत परीक्षार्थी सीसीसी कोर्स की परीक्षा में देने के लिए पात्र होंगे। CCC कोर्स की परीक्षा को ऑनलाइन माध्यम से करवाया जाता है। इसके लिए अलग-अलग शहरों में विभिन्न केंद्र बनाये गए है। इस परीक्षा में शामिल होने के लिए परीक्षार्थी के पास एडमिट कार्ड और पहचान के तौर पर वोटर आईडी होना अनिवार्य है।

  • CCC Admit Card Download करने के लिये अभ्यर्थी को सबसे पहले सीसीसी की आधिकारिक वेबसाईट पर विजिट करना होगा।
  • आधिकारिक वेबसाईट के होम पेज पर Download Admit Card का विकल्प दिखाई देगा। Download Admit Card के विकल्प पर क्लिक करें।CCC Admit Card कैसे डाउनलोड करें।- CCC Admit Card Download
  • इसके बाद नया पेज ओपन होगा। नये पेज में कोर्स की लिस्ट ओपन हो जायेगी।
  • कोर्स की लिस्ट में से सीसीसी के विकल्प का चयन करें।
  • अब एडमिट कार्ड से सम्बन्धित सभी जरूरी डिटेल्स भर दें।
  • इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक कर दें। आपका एडमिट कार्ड ओपन हो जायेगा।
  • आप एडमिट कार्ड को डाउनलोड अथवा प्रिंट भी कर सकते हैं।

CCC Course परीक्षा प्रणाली

इस परीक्षा से संबंधित सभी विवरण ऑनलाइन कंप्यूटर में आधारित होता है। जिसमे 100 प्रश्नो का पेपर होता है। सभी प्रश्न कंप्यूटर और माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस से संबंधित पूछे जायेंगे। जिन्हे परीक्षार्थी के द्वारा 90 मिनट में हल करना होता है। सीसीसी कोर्स की परीक्षा के लिए नेगेटिव मार्किंग नहीं की जाती है। इसके साथ ही विद्यार्थियों को डिवीजन के अनुसार ग्रेड प्रदान किया जाता है।

Correct Answer Grade
50 से कमFail
50-54D
55-64C
65-74B
75-84A
85 से अधिकS

नाइलिट सीसीसी रिजल्ट 2024

CCC कोर्स परीक्षा के बाद अभ्यर्थियों का रिजल्ट जारी किया जाता है। सीसीसी रिजल्ट को परीक्षा तिथि के 15 दिन बाद वेबसाइट में जारी किया जाता है। परीक्षार्थियों को परीक्षा में पास होने के लिए 50% अंक लाने अनिवार्य है। CCC परीक्षा के लिए ऑब्जेक्टिव टाइप के प्रश्न पूछे जाते है। सभी विद्यार्थी अपने परीक्षा रिजल्ट को ऑनलाइन मोड के तहत देख सकते है।

सीसीसी सिलेबस पीडीएफ फाइल
नाइलिट सीसीसी 2024 परीक्षा के लिए सभी जानकारी।
सीसीसी कोर्स के लिए समय अवधि
थ्योरी – 25 घंटे
ट्यूटोरियल – 5 घंटे
प्रैक्टिकल 50 घंटे
आवेदन शुल्क – 360 रुपए



click-here

ओ लेवल कंप्यूटर कोर्स क्या है ? O Level Computer Course

यह भी देखेंडॉक्टर बनने के लिए क्या करना होता है, कौन से सब्जेक्ट से करनी होती है 10th 12th, जानें

डॉक्टर बनने के लिए क्या करना होता है, कौन से सब्जेक्ट से करनी होती है 10th 12th, जानें

NIELIT CCC Course से संबंधित कुछ प्रश्न और उनके उत्तर

सीसीसी कोर्स का अध्यन कौन कौन से संस्थान से किया जा सकता है ?

CCC कोर्स का अध्यन सिर्फ उन्हीं संस्थानों के द्वारा किया जा सकता है जिन्हें NIELIT के द्वारा सीसीसी कोर्स के लिए अनुमति प्राप्त हुई हो।

Course on Computer Concept के लिए नाइलिट के द्वारा परीक्षा का समय कैसे निर्धारित किया जाता है ?

नाइलिट के द्वारा सीसीसी कोर्स के लिए प्रत्येक माह के प्रथम सप्ताह में कोर्स की परीक्षा के लिए समय अवधि निर्धारित की गयी है।

आवेदक CCC Course के लिए किस प्रकार से आवेदन कर सकते है ?

CCC Course के लिए आवेदक सिर्फ ऑनलाइन माध्यम से ही आवेदन कर सकता है।

Course on Computer Concept के क्या लाभ है ?

सीसीसी कोर्स के माध्यम से अभ्यर्थी सरकारी नौकरी प्राप्त करने के लिए CCC Course के प्रमाण पत्र को प्रस्तुत कर सकते है।

नाइलिट क्या है ?

नाइलिट एक सरकारी संस्था है,इसके द्वारा ही कंप्यूटर से संबंधित सभी कोर्सो का आयोजन किया जाता है।

सीसीसी में उम्मीदवार को पास होने के लिए कितने अंकों की जरुरत होती है ?

सीसीसी कोर्स की परीक्षा में पास होने के लिए 50 प्रतिशत नम्बर लाना अनिवार्य है।

Course on Computer Concept की परीक्षा किस मोड़ में आयोजित की जाती है ?

सीसीसी एग्जाम ऑनलाइन मोड़ में आयोजित किया जाता है।

NIELIT का पूरा नाम क्या है ?

NIELIT का पूरा नाम राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान है। जिसके अंतर्गत कम्प्यूटर के ज्ञान से संबंधित सभी सूचनाएं व्यक्तियों को प्रदान की जाती है।

सीसीसी कोर्स से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी को प्राप्त करने के लिए लाभार्थी नागरिक नीचे दिए गए टोल फ्री नंबर पर संपर्क कर सकते है।
हेल्पलाइन नंबर – Board No.- 011-2530 8300, Toll Free No.- 1800116511
ऐसे ही अन्य उपयोगी लेख पढने के लिए आप हमारी वेबसाइट hindi.nvshq.org से जुड़ सकते हैं।

यह भी देखेंदुनिया में शीर्ष 15 सबसे कठिन परीक्षा Top 15 Toughest Exams in the World

दुनिया में शीर्ष 15 सबसे कठिन परीक्षा Top 15 Toughest Exams in the World

Photo of author

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें