ओ लेवल कंप्यूटर कोर्स क्या है ? O Level Computer Course

Photo of author

Reported by Rohit Kumar

Published on

ओ लेवल कोर्स का पाठ्यक्रम 1 वर्ष का है। O Level Computer Course का आयोजन राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान द्वारा किया जाता है। ओ लेवल कंप्यूटर कोर्स करने के लिए उम्मीदवार की शैक्षिक योग्यता 10+2 होनी चाहिए। या फिर छात्र आईटीआई डिप्लोमा सेर्टिफिकेट के आधार पर भी प्रवेश ले सकता है। इसके ओ लेवल कंप्यूटर कोर्स के लिए वर्ष में 2 बार एडमिशन ओपन किये जाते हैं। जिसके आवेदन फॉर्म जनवरी और जुलाई में भरे जाते हैं। उम्मीदवार O Level Computer Course के लिए NIELIT की ऑफिसियल वेबसाइट student.nielit.gov.in पर जा कर अथवा लेख में दिए गए लिंक के माध्यम से भी ओ लेवल कंप्यूटर कोर्स के लिए आवेदन कर सकते है। O Level Computer Course की अधिक जानकारी लेख में नीचे दी गयी है।

ओ लेवल कंप्यूटर कोर्स क्या है ? O Level Computer Course
ओ लेवल कंप्यूटर कोर्स क्या है ? O Level Computer Course

ओ लेवल कंप्यूटर कोर्स क्या है ?

ओ लेवल कंप्यूटर कोर्स करने के लिए पहले रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूरा करना होता है। जिसके लिए उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन करना होता है। यह रजिस्ट्रेशन पांच साल तक मान्य होता है। यानी एक बार रजिस्ट्रेशन करने पर उम्मीदवार कभी भी लॉगिन आईडी दर्ज कर के परीक्षा के लिए अप्लाई कर सकता है। सभी उम्मीदवारों को पंजीकरण के लिए 500 रुपये शुल्क भुगतान करना होता है। इसके साथ परीक्षा की फीस अलग से देनी पड़ती है। सभी छात्र शुल्क भुगतान ऑनलाइन नेट बैंकिंग, मोबाइल, पे ऑनलाइन, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड के माध्यम से कर सकते हैं। O Level Computer Course का आयोजन वर्ष में दो बार करवाया जाता है जिसके परीक्षाएं सेमेस्टर सिस्टम पर आधारित होती है। हम लेख में ओ लेवल कंप्यूटर कोर्स की पूरी जानकारी दे रहें हैं जिसमें ओ लेवल कंप्यूटर कोर्स क्या है ? कोर्स के लिए आवेदन कैसे कर सकते हैं। व कोर्स करने के पश्चात कौन-कौन सी जॉब कर सकते हैं आदि लेख में दिया गया है। पूरी जानकारी के लिए दिए गए आर्टिकल को पढ़ें।

यह भी पढ़िए :- CCC क्या है ? सीसीसी कोर्स डिटेल्स इन हिंदी : पूरी जानकारी प्राप्त करें

O Level Computer Course के लिए ऐसे करें आवेदन

  • सबसे पहले राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान की ऑफिसियल वेबसाइट student.nielit.gov.in पर जाएं।
  • खुले हुए पेज में “Apply Online” के लिंक पर क्लिक करें। जैसा की नीचे दिए गए चित्र में दिखाया गया है।
    apply online o level-computer-course
  • फिर आपकी स्क्रीन पर कोर्सेज की लिस्ट खुल जाती है।
  • उन में से “O Level” पर क्लिक करें। O Level Computer Course Admission
  • इसके बाद खुले हुए नए पेज पर “I Agree to Proceed” पर क्लिक करें।
  • जिसके बाद आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाता है। nielit o level course registration form
  • फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारियों को सही भरें।
  • पूछे गए डॉक्यूमेंट अपलोड करें और पूरे फॉर्म की जांच करने के बाद सबमिट पर क्लिक कर दें।

O Level Computer Course 2024 Highlights

यहाँ हम आपको ओ लेवल कंप्यूटर कोर्स से संबंधित कुछ विशेष जानकारी देने जा रहें है। इन जानकारियों को आप नचे दी गयी सारणी के माध्यम से देने जा रहें है। ये सारणी निम्न प्रकार है –

आर्टिकल का नाम ओ लेवल कंप्यूटर कोर्स क्या है ?
कोर्स का नामO Level Computer Course
आवेदनऑनलाइन
संस्थान का नामराष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान
कोर्स अवधि1 वर्ष
शैक्षिक योग्यता10+2 या आईटीआई उत्तीर्ण
ऑफिसियल वेबसाइट लिंकstudent.nielit.gov.in

ओ लेवल कोर्स

ओ लेवल सर्टिफ़िकेट की मान्यता किसी यूनिवर्सिटी द्वारा करवाए गए सीएस डिप्लोमा के बराबर होती है। इस कोर्स को करने के बाद उम्मीदवार A Level कोर्स के लिए आवेदन कर सकता है, जो की एडवांस कंप्यूटर डिप्लोमा कोर्स माना जाता है। NIELIT द्वारा ओ लेवल कोर्स के आलावा अन्य कोर्स भी करवाए जाते हैं।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

जिसमें  A Level, B Level, CCC आदि कोर्स आते हैं। पहले National Institute of Electronics & Information Technology को DOEACC Society (Department of Electronics Accreditation of Computer Courses) के नाम से जाना जाता था। O Level Computer Course करने के लिए उम्मीदवार को दसवीं/बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है व इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट (आईटीआई) सेर्टिफिकेट के आधार पर भी छात्र O Level Computer Course करने के लिए एडमिशन ले सकता है।

O Level Computer Course एडमिशन प्रक्रिया

ओ लेवल कंप्यूटर कोर्स के लिए साल में दो बार एडमिशन आयोजित किये जाते हैं O Level Computer Course करने के लिए आपको NIELIT की ऑफिसियल वेबसाइट पर जा कर आवेदन करना होगा। या फिर छात्र किसी संस्थान जो राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान के अंतर्गत पंजीकृत हो उसमे भी एडमिशन ले सकता है।

ओ लेवल कोर्स ओ लेवल कोर्स सिलेबस :-

O Level कोर्स के लिए परीक्षा सेमेस्टर के आधार पर करवाई जाती है जिनमे परीक्षा व प्रैक्टिकल दोनों देने पड़ते हैं। सेर्टिफिकेट लेने से पहले छात्रों को प्रैक्टिकल वर्क को पूरा करना होता है, उसके पश्चात ही सर्टिफिकेट मिलता है। नीचे लेख में सेमेस्टर और कोर्स सिलेबस की जानकरी दी गयी है।

  1. प्रथम समेस्टर
    • M1-R4- IT Tools and Business Systems
    • M2-R4- Internet Technology and Web Design
  2. द्वितीय सेमेस्टर
    • M3-R4- Programming and Problem Solving Through ‘C’ language
    • M4.1-R4- Application of .NET Technology
    • M4.2-R4- Introduction to multimedia
  3. Practical and Project
    • PR-1- Practical based on the theory papers of the syllabus
    • PJ- project Work

ओ लेवल कंप्यूटर कोर्स करने के बाद जॉब ऑप्शन

O Level Computer Course करने के बाद बहुत से जॉब के ऑफर मिलते हैं। नीचे दी गयी सूची में कुछ जॉब के ऑप्शन दिये जा रहें हैं।

  • शिक्षण सहायक
  • कंप्यूटर ऑपरेटर
  • जूनियर प्रोग्रामर
  • लैब असिस्टेंट
  • कार्यक्रम सहायक
  • वेब डिजाइनर
  • ईडीपी सहायक

ओ लेवल रजिस्ट्रेशन फॉर्म में मांगे जाने वाली जानकारी

  • आवेदक का नाम
  • माता-पिता का नाम
  • जन्म तिथि
  • लिंग
  • वैवाहिक स्थिति
  • वर्ग
  • धर्म
  • मोबाइल नंबर
  • पता
  • शैक्षिक योग्यता विवरण
  • डॉक्युमेंट्स
ओ लेवल कंप्यूटर कोर्स में प्राप्त छात्रवृति

राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान द्वारा जनवरी 2003 ओ लेवल के पाठ्यक्रम को अध्ययन करने वाले छात्रों जिनमें अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/शारीरिक रूप में विकलांग तथा महिलाओं के प्रोत्साहन के लिए छात्रवृति दी आरम्भ कर दिया है। छात्रवृति प्राप्त करने के लिए कुछ नियमों का पालन करना होगा जिनकी जानकारी नीचे सूची में दी गयी है।

छात्रवृति के लिए पात्रता

  • छात्रवृति प्राप्त करने के लिए विद्यार्थी को पहले ही प्रयास में उत्तीर्ण होना पड़ेगा।
  • माता-पिता की वार्षिक आय 1 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • उम्मीदवार के पास सम्बन्धित कोर्स करने का सर्टिफिकेट होना आवश्यक है।
  • आय प्रमाण पत्र होना जरुरी है।
  • O Level Computer Course प्रमाण पत्र होना जरुरी है।

ओ लेवल कंप्यूटर कोर्स 2024 सम्बन्धित प्रश्न उत्तर

O Level Computer Course किसके द्वारा करवाया जाता है ?

O Level Computer Course राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान द्वारा करवाया जाता है।

यह भी देखेंखाद्य श्रृंखला किसे कहते है? उत्पादक व उपभोक्ता | Food Chain in Hindi

खाद्य श्रृंखला किसे कहते है? उत्पादक व उपभोक्ता | Food Chain in Hindi

ओ लेवल कंप्यूटर कोर्स करने के बाद कौन-कौन सी जॉब कर सकते हैं ?

O Level Computer Course करने के बाद जूनियर प्रोग्रामर, शिक्षण सहायक, कार्यक्रम सहायक, वेब डिजाइनर, लैब असिस्टेंट, कंप्यूटर ऑपरेटर की नौकरी कर सकते हैं या अपना खुद का कंप्यूटर सेंटर खोल सकते है।

ओ लेवल कंप्यूटर कोर्स करने के लिए शैक्षिक योग्यता कितनी होनी चाहिए ?

कोर्स करने के लिए छात्र को बारहवीं उत्तीर्ण होना आवश्यक है। या छात्र आईटीआई सर्टिफिकेट के आधार पर भी प्रवेश ले सकता है।

ओ लेवल कोर्स करने के लिए आवेदन कैसे कर सकते हैं ?

कोर्स करने के लिए आपको National Institute of Electronics & Information Technology की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा वहां से आप आवेदन कर सकते हैं इसकी पूरी प्रक्रिया लेख में दी गयी है।

NIELIT की ऑफिसियल वेबसाइट कौन सी है ?

राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान की ऑफिसियल वेबसाइट student.nielit.gov.in है। इस वेबसाइट का लिंक हमने आपको अपने इस लेख में उपलब्ध करा दिया है।

O Level रजिस्ट्रेशन फॉर्म में कौन-कौन सी जानकारी प्राप्त होती हैं ?

आवेदक का नाम, माता का नाम, पिता का नाम, वैवाहिक स्थिति, जन्म तिथि, धर्म, मोबाइल नंबर, शैक्षिक योग्यता विवरण, लिंग, वर्ग, पता आदि।

यह भी देखेंHamraaz App Indian army pay slip कैसे निकालें

Hamraaz App: हमराज इंडियन आर्मी ऐप v7.2 डाउनलोड

Photo of author

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें