यूपी PM आवास लिस्ट जारी, ऐसे देखें लिस्ट में अपना नाम

प्रधानमंत्री आवास योजना की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा की गयी है। इस योजना के माध्यम से उन सभी गरीब नागरिकों को आवासीय सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी, जिनके पास रहने के लिए पक्का मकान नहीं है। यूपी PM आवास लिस्ट के अंतर्गत राज्य के लगभग 6 लाख से अधिक लाभार्थियों के लिए वित्तीय ... Read more

Photo of author

Reported by Rohit Kumar

Published on

प्रधानमंत्री आवास योजना की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा की गयी है। इस योजना के माध्यम से उन सभी गरीब नागरिकों को आवासीय सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी, जिनके पास रहने के लिए पक्का मकान नहीं है। यूपी PM आवास लिस्ट के अंतर्गत राज्य के लगभग 6 लाख से अधिक लाभार्थियों के लिए वित्तीय सहायता की लिस्ट जारी की गयी है। प्रधानमंत्री आवास योजना के साथ ही केन्द्र सरकार स्वच्छ भारत मिशन के तहत प्रधानमंत्री शौचालय योजना की घोषणा भी की जा चुकी है।

केंद्र सरकार के माध्यम सभी गरीब परिवारों के लिए घर उपलब्ध करवाने की व्यवस्था की जा रही है जिसमें प्रत्येक शहरी क्षेत्र के लाभार्थियों को 1 लाख 20 हजार रुपए, एवं पहाड़ी क्षेत्र के लाभार्थियों को 1 लाख 30 हजार रुपए की आर्थिक मदद प्रदान की जा रही है।

यूपी PM आवास लिस्ट में नाम ऐसे देखें

उत्तर प्रदेश राज्य के जो इच्छुक लाभार्थी अपना नाम प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट में चेक करना चाहते है वह नीचे दिए गए सरल स्टेप्स के माध्यम से अपना नाम सूची में ऑनलाइन देख सकते है।

  • UP Awaas Yojana Gramin List चेक करने के लिए लाभार्थी व्यक्ति को प्रधान मंत्री आवास योजना-ग्रामीण की ऑफिसियल वेबसाइट में प्रवेश करना होगा।
  • वेबसाइट में प्रवेश करने के अंतर्गत होम पेज में Stakeholders के सेक्शन में IAY PMAYG Beneficiary के लिंक में क्लिक करें।
  • next page में आवेदक को Enter Registration Number के कॉलम में अपना पंजीकरण नंबर दर्ज करना है।
  • अगर आवेदक के पास रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं है तो Advanced Search वाले विकल्प में क्लिक करें।
    प्रधानमंत्री-आवास-योजना-ग्रामीण-लिस्ट-उत्तर-प्रदेश
  • अब अगले पेज में दी गयी सभी जानकारी को दर्ज करना है। जैसे स्टेट, डिस्ट्रिक्ट, ब्लॉक,पंचायत, स्कीम नाम, फाइनेंसियल ईयर, नाम, बीपीएल नंबर, अकाउंट नंबर आदि।
    यूपी-प्रधानमंत्री-आवास-योजना
  • सभी जानकारी भरने के बाद सर्च के ऑप्शन में क्लिक करें।
  • इसके पश्चात आवेदक की स्क्रीन में आवास योजना की लिस्ट / Pradhan Mantri Awas Yojana Gramin List – खुल जाएगी।
  • अब आवेदक अपना नाम लिस्ट में चेक कर सकते है।
  • इस तरह से लाभार्थी नागरिक की उत्तर प्रदेश आवास योजना ग्रामीण लिस्ट में नाम चेक करने की प्रक्रिया पूर्ण हुई।
यूपी PM आवास लिस्ट

प्रधानमंत्री आवास योजना

ग्रामीण आवास कार्यक्रम के अंतर्गत नागरिकों को आवासीय सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए, सरकार की प्रतिबद्धता को ध्यान में रखते हुए, इंदिरा आवास योजना को प्रधानमंत्री आवास योजना में 1 अप्रैल 2016 से पीएमएवाई-जी में पुनर्गठित कर दिया गया है।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

पीएम आवास योजना का मुख्य उद्देश्य यह है की कच्चे तथा टूटे फूटे मकानों में रहने वाले सभी परिवारों को बुनियादी सुविधाओं से युक्त पक्का मकान उपलब्ध कराया जाए।

प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 1 करोड़ से भी अधिक परिवारों को लाभ प्रदान किया जायेगा। आवासीय सुविधा के साथ नागरिकों को साफ सुथरे रसोई घर एवं शौचालय जैसी सभी व्यवस्था उपलब्ध कराई जाएगी।

पहले की अपेक्षा इस योजना में काफी संशोधन किये गए है। पहले 20 वर्ग मीटर में मकान के आकार का घर बना के दिया जाता था जिसे अब 25 वर्ग मीटर कर दिया है। एवं आर्थिक वित्तीय सहायता को 70 हजार रूपए से 1 लाख 30 हजार रूपए कर दिया गया है।

इसके साथ लाभार्थी नागरिकों को मनरेगा से 90 और 95 दिनों की मजदूरी के कार्य से शौचालय के निर्माण हेतु SBM-G मनरेगा योजना या वित्त पोषण के किसी अन्य स्रोत से सहायता प्रदान की जाएगी।

पाइप के जरिये पेयजल सुविधा, बिजली के कनेक्शन एलपीजी कनेक्शन आदि कार्यों के लिए विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। प्रधानमंत्री आवास योजना में लाभार्थियों का चयन उनकी जांच प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद ही किया जायेगा। जो भी नागरिक इस योजना के पात्र होंगे उन्हें पीएम आवास लिस्ट यूपी (ग्रामीण) में शामिल किया जाएगा।

यूपी PM आवास लिस्ट 2024

UP Awas Yojana Gramin List के माध्यम से राज्य के 6 लाख लाभार्थियों के बैंक अकाउंट में अब तक 2,691 करोड़ करोड़ रूपए ट्रांसफर किये जा चुके है। योजना के अंतर्गत केंद्र सरकार उन सभी परिवारों को घर बनाने के लिए आर्थिक मदद प्रदान कर रही जो आर्थिक रूप से निम्न वर्ग से संबंधित है एवं जिनके घर कच्चे है एवं जिनके पास रहने के लिए घर उपलब्ध नहीं है। इसके साथ-साथ सरकार पुराने घर की मरम्मत करवाने के लिए भी लाभार्थियों को आर्थिक मदद प्रदान कर रही है।

PMAY-G को सफल बनाने के लिए केंद्र सरकार के द्वारा योजना से जुड़ी सभी सेवाओं को ऑनलाइन उपलब्ध किया गया है। अब योजना से जुड़ी किसी भी जानकारी को प्राप्त करने के लिए लाभार्थियों को किसी भी कार्यालय में जाने की आवश्यकता नहीं है.

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

ग्रामीण विकास मंत्रालय प्रधान मंत्री आवास योजना-ग्रामीण पोर्टल के अंतर्गत नागरिक अब सभी सुविधाओं का लाभ घर बैठे प्राप्त कर सकते है।

स्कीमप्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण लिस्ट उत्तर प्रदेश
पोर्टलMinistry Of Rural Development
Pradhan Mantri Awaas Yojana-Gramin
राज्यउत्तर प्रदेश
लिस्टऑनलाइन
लाभार्थीआर्थिक रूप से निम्न वर्ग के नागरिक
उद्देश्यसभी लाभार्थियों के लिए रहने के लिए
आवासीय सुविधा उपलब्ध करवाना
सहायता राशि1 लाख 20 हजार से
1 लाख 30 हजार तक
श्रेणीकेंद्र सरकार योजना
वर्ष2024
हेल्पलाइन नंबर1800-11-6446
ऑफिसियल वेबसाइटयूपी पीएम आवास लिस्ट आधिकारिक वेबसाइट

पीएम आवास लिस्ट यूपी के उद्देश्य

आवास योजना ग्रामीण लिस्ट उत्तर प्रदेश का मुख्य उद्देश्य है निम्न वर्ग के लोगो को आवासीय सुविधा उपलब्ध करने के लिए आर्थिक मदद प्रदान करना है। योजना में ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के परिवारों को योजना का लाभ प्रदान किया जायेगा।

केंद्र सरकार के द्वारा 1 करोड़ आवासीय सुविधा प्रदान करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। ई-गवर्नेंस मॉडल आवास सॉफ्ट तथा आवास ऍप के माध्यम से Pradhanmantri Awaas Yojana का कार्यान्वयन किया जायेगा।

आवास सॉफ्ट आधारित एक वेबसाइट है जिसके माध्यम से इलेक्ट्रॉनिक रूप में सेवाएं प्रदान की जाती है। UP Awas Yojana Gramin List का मुख्य लक्ष्य यही है की राज्य के सभी नागरिकों को रहने के लिए एक व्यवस्थित सुविधा को उपलब्ध करना।

उत्तर प्रदेश आवास योजना की विशेषताएं

  • यह योजना UP Awas Yojana Gramin विभिन्न योजनाओं के तालमेल के संयोग से मिलकर सफल बनाई जाएगी।
  • यूपी प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत 2.95 लाभार्थियों को आवासीय सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी।
  • आवास निर्माण के लिए जगह को 20 वर्ग मीटर से 25 वर्ग मीटर कर दिया गया जिसमें अब लाभार्थी परिवारों को एक स्वच्छ रसोई घर को भी उपलब्ध किया जायेगा।
  • पीएम आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत समतल क्षेत्रों में रहने वाले परिवारों को 1 लाख 20 हजार रूपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।
  • इसके साथ ही पहाड़ी क्षेत्र में रहने वाले परिवारों को 1 लाख 30 हजार रूपए की वित्तीय सहायता की मदद प्रदान की जाएगी।
  • स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण SBM-G या मनरेगा के माध्यम से शौचालय के निर्माण हेतु लाभार्थियों को 12000 रूपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।
  • इस अनुमोदन राशि की परियोजनाओं को स्वीकृति ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा मंजूर की जाएगी।
  • Pradhanmantri Awaas Yojana के अंतर्गत वित्तीय सहायता के आलावा मकान के निर्माण में तकनीकी सहायता भी प्रदान की जाएगी।

District Wise PMAY Gramin List Uttar Pradesh

राज्य के सभी जिलों की सूची नीचे दर्शायी गयी है जिसके अंतर्गत वह अपने जिले के अनुसार अपना नाम लिस्ट (Pradhan Mantri Awas Yojana Gramin List) में चेक कर सकते है।

S.NO राज्य S.NOराज्य
1खुशी नगर38सिद्वार्थनगर
2जालौन39गोरखपुर
3बनारस40श्रावस्ती
4जौनपुर41गोंडा
5हमीरपुर42शामली
6सीतापुर43गाजीपुर
7हापुड़44सहारनपुर
8सोनभद्र45गाजियाबाद
9हरदोई46फिरोजाबाद
10सुल्तानपुर47संत कबीर नगर (भदोही)
11हथरस48गौतम बुध नगर
12उन्नाव49अयोध्य
13आजमगढ़50चित्रकूट
14प्रयागराज51डोरिआ
15एटा52प्रतापगढ़
16रायबरेली53रामपुर
17एतवाह54कौशाम्बी
18फर्रुखाबाद55औरैया
19फतेहपुर56कानपुर नगर
20संभल57कुशगंज
21कानपुर देहात58अमरोहा
22पीलीभीत59बुलंदशहर
23चंदौली60मुरादाबाद
24मुज़फ्फरनगर61मिर्ज़ापुर
25मऊ62बिजनौर
26मथुरा63मेरठ
27बदाऊं64बस्ती
28बाराबंकी65अलीगढ
29मथुरा66झाँसी
30अंबेडकर नगर67आगरा
31कन्नौज68मैनपुरी
32बलिया69बाँदा
33लखनऊ70महराजगंज
34बहराइच71बलरामपुर
36ललितपुर72महोबा
37बागपत73खीरी

उत्तर प्रदेश आवास योजना से संबंधित सवाल और उनके जवाब

प्रधानमंत्री आवास योजना को कब शुरू किया गया है ?

1 अप्रैल 2016 को प्रधानमंत्री आवास योजना को शुरू किया गया है।

उत्तर प्रदेश ग्रामीण आवास योजना के लिए राज्य के कौन से नागरिक आवेदन कर सकते है ?

आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोग उत्तर प्रदेश ग्रामीण योजना के लिए आवेदन कर सकते है एवं अपने लिए एक बेहतर आवासीय सुविधा को प्राप्त कर सकते है।

PMAY-G योजना के माध्यम से नागरिकों को कितनी सहायता राशि प्रदान की जाएगी ?

पहाड़ी इलाकों में रहने वाले लाभार्थी नागरिकों को योजना के अंतर्गत 1 लाख 30 हजार रुपए की स्वीकृति प्रदान की जाएगी एवं मैदानी क्षेत्र वाले परिवारों को 1 लाख 20 हजार रुपए की मदद प्रदान की जाएगी।

क्या राज्य के लाभार्थी नागरिक अपने पुराने घर की मरम्मत करने के लिए इस योजना के अंतर्गत सहायता राशि को प्राप्त कर सकते है ?

हाँ इस योजना में कच्चे घरों की मरम्मत करने के लिए लाभार्थी नागरिक अपने घर के पक्के निर्माण के लिए आर्थिक सहायता को प्राप्त कर सकते है।

उत्तर प्रदेश प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत कितने लाख लाभार्थियों को वित्तीय सहायता राशि प्रदान की गयी ?

राज्य के 6 लाख से अधिक लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 26.91 करोड़ रुपए की वित्तीय राशि प्रदान की गयी है।

Photo of author

1 thought on “यूपी PM आवास लिस्ट जारी, ऐसे देखें लिस्ट में अपना नाम”

Leave a Comment