Haryana e-Bhoomi Portal: अब ई भूमि पोर्टल से देखें जमीन से जुड़ी सारी जानकारी

e-Bhoomi Portal को हरियाणा सरकार द्वारा शुरू किया गया जिसके तहत किसानों को घर बैठे ही इस योजना का लाभ मिलेगा तथा सरकार द्वारा e-Bhoomi Portal लॉन्च किया गया है। हरियाणा राज्य के नागरिक अपनी भूमि सम्बंधित जानकारी Haryana e-Bhoomi Portal के माध्यम से ऑनलाइन check कर सकते है। इसके तहत भूमि सम्बन्धी कोई भी ... Read more

Photo of author

Reported by Saloni Uniyal

Published on

e-Bhoomi Portal को हरियाणा सरकार द्वारा शुरू किया गया जिसके तहत किसानों को घर बैठे ही इस योजना का लाभ मिलेगा तथा सरकार द्वारा e-Bhoomi Portal लॉन्च किया गया है। हरियाणा राज्य के नागरिक अपनी भूमि सम्बंधित जानकारी Haryana e-Bhoomi Portal के माध्यम से ऑनलाइन check कर सकते है। इसके तहत भूमि सम्बन्धी कोई भी जानकारी में पारदर्शिता रहेगी।

हरियाणा राज्य के नागरिक e-Bhoomi Portal के तहत अपनी भूमि का पूरा ब्यौरा देख सकते है। भूमि से सम्बंधित कोई भी जानकारी प्राप्त करने के लिए कार्यालयों में जाने की जरूरत नहीं है। आइये दोस्तों यहाँ हम आपको Haryana e-Bhoomi Portal ई भूमि हरियाणा लॉगिन व ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की जानकारी देंगे।

Haryana e-Bhoomi Portal क्या है?

6 फरवरी 2017 में भूमि सौदे में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए हरियाणा राज्य सरकार ने Haryana e-Bhoomi Portal को लॉन्च किया। इस पोर्टल के माध्यम से राज्य के जमींदार अपनी भूमि को विक्रय आसानी से कर सकते है मतलब जमींदार अपनी भूमि को विकास परियोजना के तहत सरकार को आसानी से अपनी भूमि बेच सकते है। इस पोर्टल में भूमि से सम्बंधित सभी जानकारी उपलब्ध होगी। सरकार ऑनलाइन प्रक्रिया से भूमि के ब्योरे का सत्यापन कर जमींदारों से जमीन खरीद सकती है। दोस्तों आपको बता दे हरियाणा ई भूमि पोर्टल योजना की आवेदन करने की प्रक्रिया को बहुत ही सरल बनाया है तथा आप घर बैठे ही अपना Online Registration कर सकते है। Haryana e-Bhoomi Portal को Haryana State and Infrastructure Development Corporation के द्वारा प्रारम्भ किया गया है।

यहाँ भी देखें-: मेरी फसल मेरा ब्यौरा हरियाणा

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp
पोर्टल का नामHaryana e-Bhoomi Portal
साल2024
शुरू किया गया हरियाणा सरकार
लाभभूमि से सम्बंधित ब्यौरा ऑनलाइन उपलब्ध
उद्देश्यभूमि सौदे में पारदर्शिता सुनिश्चित करना
लाभार्थीहरियाणा की जनता
आवेदनऑनलाइन/ऑफलाइन
आधिकारिक वेबसाइटclick here
Haryana e-Bhoomi Portal: अब ई भूमि पोर्टल से देखें जमीन से जुड़ी सारी जानकारी

हरियाणा ई भूमि के मुख्य उद्देश्य

यदि आप हरियाणा ई भूमि में आवेदन करना चाहते है तो आपको Haryana e-Bhoomi Portal के मुख्य उद्देश्य जानना जरूरी है।

  • दोस्तों आपको बता दे हरियाणा ई भूमि योजना की आवेदन प्रणाली को बहुत ही आसान बनाया गया है।
  • भूमि से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी हरियाणा ई भूमि पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन ही दी जाएगी।
  • भूमि से सम्बंधित कोई भी जानकारी को प्राप्त करने के लिए अब किसी भी व्यक्ति को बाहर किसी भी कार्यालय में जाने की जरूरत नहीं है ऑनलाइन माध्यम से वह अपनी जानकारी प्राप्त कर सकता है।
  • राज्य के नागरिक घर बैठे ही भूमि का पूरा ब्यौरा ऑफिसियल वेबसाइट पर जा कर देख सकते है।
  • इस पोर्टल पर आप अपने भूमि का पूरा ब्यौरा देख सकते है तथा सरकार को भी इसमें सत्यापन करने में आसानी होगी।
  • सरकार द्वारा किसानों को हरियाणा ई भूमि योजना के तहत अनुमोदित भी किया जायेगा ताकि वे परियोजना के संभावित खरीद के रूप अनुमोदित रहे।
  • आप पोर्टल की मदद से भूमि ब्यौरा घर बैठे ही चेक कर सकते है।

यहाँ भी देखें-: हरियाणा पशुधन बीमा योजना

Haryana e-Bhoomi Portal के लाभ एवं विशेषताएं

Haryana e-Bhoomi Portal के लाभ एवं विशेषताएं निम्न प्रकार से नीचे बताई गयी है-

  • 6 फरवरी 2017 को हरियाणा सरकार द्वारा Haryana e-Bhoomi Portal की शुरुवात की गयी थी।
  • e-Bhoomi Portal के अंतर्गत प्रदेश की जनता भूमि से सम्बंधित सेवाओं का लाभ अब ऑनलाइन ही प्राप्त कर सकती है।
  • Haryana e-Bhoomi Portal की प्रक्रिया बहुत ही आसान हो गयी है अब किसान सम्पति पंजीकरण, भूमि की खरीद तथा भूमि विक्रय की प्रक्रिया पोर्टल में ऑनलाइन ही कर सकते है।
  • सरकार द्वारा भूमि खरीदने के लिए एक विज्ञापन दिया जायेगा जो सार्वजनिक होगा।
  • Haryana State Industrial and Infrastructure Development Corporation को Haryana e-Bhoomi Portal के माध्यम से advanced (विकसित) किया गया है।
  • किसान अपनी भूमि का पूरा ब्यौरा हरियाणा ई भूमि पोर्टल घर बैठे ही ऑनलाइन माध्यम से देख सकते है।
  • Haryana e-Bhoomi Portal के माध्यम से कोई भी व्यक्ति जमीन से जुडी जानकारियों में कोई अफवाह या धोखाधड़ी अपराध नहीं कर सकता है। सरकार द्वारा पोर्टल में पारदर्शिता दिखाई गयी है।
  • राज्य में भूमि खरीदने या बेचने की विधि (प्रक्रिया) को e-Bhoomi Portal के तहत आसान बनाया गया है। e-Bhoomi Portal में भूमि से सम्बंधित सभी जानकारियां दी गयी है इसमें खरीदार तथा जमींदार के बीच पारदर्शिता Assured (सुनिश्चित) कराती है।
  • इस पोर्टल में सम्पति पंजीकरण की प्रक्रिया को बहुत आसान बनाया गया है।
  • इस पोर्टल का एक मुख्य लाभ है इसमें किसी भी किसान को भूमि का बिकाव जबरदस्ती नहीं करा सकते है।
  • Haryana e-Bhoomi Portal के अंतर्गत बिना किसी समस्या के सरकार को पोर्टल सहायता के विकास परियोजना हेतु जमीन का बिकाव कर सकते है।

Haryana e-Bhoomi Portal: ई भूमि हरियाणा लॉगिन किस प्रकार करें

हरियाणा ई भूमि पोर्टल: ई भूमि हरियाणा योजना में यदि आप आवेदन करना चाहते है तो आवेदन प्रक्रिया को आप नीचे देख सकते है।

  • Bhoomi Portal में यदि आप आवेदन करना चाहते है तो सबसे पहले आपको Haryana e-Bhoomi Portal की ऑफिसियल वेबसाइट पर जा कर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने होमपेज पर भू-स्वामी लॉगिन का एक विकल्प आएगा उस पर क्लिक करें।
  • आवेदक को लॉगिन करने के लिए अपना मोबाइल नंबर वहां पर दर्ज करना होगा। haryana e-bhoomi login
  • अब आपके सामने generate otp का एक विकल्प आएगा उस पर क्लिक करें।
  • अब आपके मोबाइल पर एक otp आएगा उसको भरके आप संख्या को वेरीफाई करें।
  • इस प्रकार आपकी भू-स्वामी लॉगिन की प्रक्रिया पूरी होती है।
  • अब आप ऑनलाइन Haryana e-Bhoomi Portal तहत अपनी भूमि विवरणों की जाँच आसानी से कर सकते है।

भूमि आवश्यकता से सम्बंधित जानकारी को इस प्रकार प्राप्त करें

भूमि आवश्यकता से सम्बंधित जानकारियां नीचे बताई गई है।

  • भूमि आवश्यकता से सम्बंधित जानकारी प्रकार प्राप्त करने के लिए आप e-Bhoomi Portal पर जाएँ।
  • वेबसाइट पर क्लिक करते ही होम पेज में भूमि आवश्यकता का एक लिंक आएगा उस पर आप क्लिक करें। haryana bhoomi login form
  • अब आपके सामने नया टैब खुलेगा उसमे भूमि से सम्बंधित जानकारियों को सूची खुलेगी।
  • इन सूची को खोलकर आप भूमि से सम्बंधित सभी जानकारियां देख सकते है।

केएमपी मानचित्र को ऐसे देखे

  • केएमपी मानचित्र देखने के लिए सबसे पहले आपको e-Bhoomi Portal में जाना होगा।
  • पोर्टल पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नया होमपेज खुलेगा उस पर केएमपी मानचित्र का विकल्प आएगा उस पर आप क्लिक करें। KNP MAP LOGIN
  • क्लिक करने के तुरंत बाद आपके नए होमपेज में केएमपी मानचित्र का PDF आ जायेगा।
  • अब PDF पर क्लिक करते ही आपके सामने केएमपी मानचित्र खुलकर आ जायेगा।

प्रबन्धकर्ता लॉगिन करने की प्रक्रिया

  1. प्रबंधक लॉगिन करने के लिए आप सबसे पहले Haryana e-Bhoomi Portal की ऑफिसियल वेबसाइट पर क्लिक करें।
  2. नया होमपेज खुलने पर प्रबन्धकर्ता लॉगिन का एक विकप्ल आएगा उस पर क्लिक करें।
  3. क्लिक करते ही आपके होमपेज पर यूजर आईडी और पासवर्ड भरने का विकल्प आएगा उनको भरें। E-Bhoomi Haryana Portal
  4. अब आपके होमपेज पर कैप्चा कोड भरने के लिए आएगा उसे दर्ज करें और sign in के ऑप्शन क्लिक करें।
  5. इस प्रकार से आप प्रबन्धकर्ता लॉगिन करने की प्रक्रिया को पूरा कर सकते है।

AGGREGATOR रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया

  • AGGREGATOR रिजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले आप e-Bhoomi Portal पर जाएँ।
  • जैसे ही आप पोर्टल पर जाओगे आपके होम पेज पर भूमि एकत्रीकर्ता लॉगिन करने का एक विकल्प आएगा उस पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने AGGREGATOR रजिस्ट्रेशन का एक विकल्प आएगा उस पर क्लिक करे।
  • अब नए होम पेज पर आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म आएगा उस पर क्लिक करें।
  • फॉर्म खुलते ही फॉर्म में आपकी कुछ जानकारियां पूछी जायेगी उनको भरें।
  • जानकारी दर्ज करने के बाद AGGREGATOR LICENSE की फोटो को अपलोड कीजिए।
  • अब आप कैप्चा कोड को भरें और रजिस्ट्रेशन AS AN AGGREGATOR का एक विकल्प आएगा उस पर क्लिक करें।
  • इस प्रकार से आप AGGREGATOR रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया को पूरा कर सकते है।

भूमि एकत्रीकर्ता लॉगिन करने की प्रक्रिया

  • भूमि एकत्रीकर्ता लॉगिन करने के लिए आप सबसे पहले आप Haryana e-Bhoomi Portal की ऑफिसियल वेबसाइट पर क्लिक करें।
  • जैसे ही आप क्लिक करेंगे आपके होम पेज पर भूमि एकत्रीकर्ता लॉगिन के विकल्प पर क्लिक करें।
  • AGGREGATOR LOGIN CREDENTIALS नए होम पेज पर दर्ज कीजिये।Aggregator login form
  • अब आपके होमपेज पर कैप्चा कोड भरने के लिए आएगा उसे दर्ज करें और sign in के ऑप्शन क्लिक करें।
  • इस प्रकार से आप भूमि एकत्रीकर्ता लॉगिन करने की प्रक्रिया को पूरा कर सकते है।

Haryana e-Bhoomi Portal से सम्बंधित प्रश्न/उत्तर

e-Bhoomi Portal को किस राज्य द्वारा शुरू किया गया है?

e-Bhoomi Portal योजना को हरियाणा राज्य द्वारा शुरू किया गया है।

Haryana e-Bhoomi Portal को लाने का मुख्य उद्देश्य क्या है?

Haryana e-Bhoomi Portal को लाने का मुख्य उद्देश्य भूमि सौदे में पारदर्शिता सुनिश्चित करना है।

Haryana e-Bhoomi Portal kya hai
व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

6 फरवरी 2017 में भूमि सौदे में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए हरियाणा राज्य सरकार ने Haryana e-Bhoomi Portal को लॉन्च किया। इस पोर्टल के माध्यम से राज्य के जमींदार अपनी भूमि को विक्रय आसानी से कर सकते है मतलब जमींदार अपनी भूमि को विकास परियोजना के तहत सरकार को आसानी से अपनी भूमि बेच सकते है।

हरियाणा ई भूमि पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट क्या है?

हरियाणा ई भूमि पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट ये (यहाँ क्लिक करेंहै।

Photo of author

Leave a Comment