आर्मी भर्ती रैली 2024: join Indian Army | Agniveer Bharti Rally

भारतीय सेना (Indian Army) में भर्ती होने का सपना देख रहे युवाओं के लिए सुनहरा अवसर। अग्निवीर योजना के तहत चार साल की सेवा के बाद मिलेगा 11.7 लाख रुपये का सेवा निधि पैकेज। जानें रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया, आयु सीमा, योग्यता, और जरूरी दस्तावेज की जानकारी। अपने देश की सेवा करने का यह मौका न गंवाएं!

Photo of author

Reported by Pankaj Bhatt

Published on

वर्तमान समय में अधिकांश भारतीय युवा भारतीय सेना में जाने में दिलचस्पी रखते हैं। भारतीय सेना भी हमारे देश में सबसे अधिक नौकरियां प्रदान करने वाले संस्थानों में से एक है। अग्निवीर आर्मी भर्ती रैली के माध्यम से चयनित उम्मीदवारों को चार साल की अवधि के लिए भारतीय सेना में शामिल किया जाता है। इस अवधि के दौरान उन्हें ₹30,000 से ₹40,000 प्रति माह का वेतन दिया जाता है। इसके अलावा उन्हें अन्य भत्ते और सुविधाएं भी प्रदान की जाती हैं।

भारतीय सेना में शामिल सैनिकों को सेना और सरकार के द्वारा बेहतर सुविधायें प्रदान की जाती हैं। सैनिकों के वेतन, भत्ते और स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ-साथ अन्य बेहतरीन सुविधायें प्रदान की जाती हैं।

आर्मी भर्ती रैली 2024: join Indian Army | Agniveer Bharti Rally
  • अग्निवीरों को 4 साल की सेवा के बाद सेना से मुक्त होने के बाद भी अन्य सरकारी नौकरियों में वरीयता दी जाएगी।
  • अग्निवीरों को चार साल की सेवा के बाद ₹11.7 लाख का सेवा निधि पैकेज दिया जाएगा।

अग्निवीर भर्ती रैली एक सुनहरा अवसर है जो युवाओं को भारतीय सेना में शामिल होने और देश की सेवा करने का मौका देता है। यदि आप भी भारतीय सेना में भर्ती होना चाहते हैं, तो अग्निवीर भर्ती रैली में शामिल होने के लिए तैयारी शुरू कर दें।

यह भी देखें : आर्मी अग्निवीर का फाइनल रिज़ल्ट लिस्ट यहां से डाउनलोड करें

आर्टिकल का नाम अग्नि वीर आर्मी भर्ती रैली
साल 2024
आवेदन का प्रकार ऑनलाइन
भर्ती सैनिक जी डी, ट्रेडमेन व लिपिक
योग्यता 10th / 12th पास
आयु सीमा
(Soldier General
Duty)
17 ½ से 23 वर्ष
Soldier Clerk/
Storekeeper
Technician
17 ½ से 23 वर्ष
रजिस्ट्रेशन लिंक यहाँ से रजिस्ट्रेशन करें
अप्लाई ऑनलाइन यहाँ से आवेदन करें
आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in

joinindianarmy.nic.in पर रजिस्ट्रेशन कैसे करें ?

  • आर्मी भर्ती के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने से पहले ऑनलाइन अप्लाई करना होता है इसके लिए सबसे पहले joinindianarmy.nic.in वेबसाइट पर जायें।
  • अब यहां मुख्य पेज पर ही नीचे आयें और JCO / OR Apply / Login पर क्लिक करें।
    आर्मी भर्ती रैली : join Indian Army | Agniveer Bharti Rally
  • अब यहां इसी पेज पर Registration का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करें।
    joinindianarmy.nic.in पर रजिस्ट्रेशन कैसे करें ?
  • अब यहां दिशा निर्देशों का पेज आ जायेगा रजिस्ट्रेशन से सम्बंधित दिशा निर्देश पढ़े और “Continue” पर क्लिक कर दें।
    आर्मी भर्ती रैली : join Indian Army | Agniveer Bharti Rally
  • अब आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म आ जायेगा यहां मांगी गयी जानकारी सही सही से भरें और फिर सबमिट कर दें।
    joinindianarmy.nic.in पर रजिस्ट्रेशन कैसे करें ?
  • इस तरह आप ज्वाइन इंडियन आर्मी की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन के सारे चरण पुरे करने के बाद लॉगिन करके मौजूदा भर्तियों के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

आर्मी भर्ती ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरें?

आर्मी भर्ती के लिए पहले सीधे रैली की जगह जाना होता था इसके लिए ऑनलाइन अप्लाई नहीं करना होता था लेकिन अब आर्मी भर्ती के लिए सबसे पहले ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरना होता है आप ऑनलाइन अप्लाई कैसे करेंगे हमने नीचे कुछ स्टेप्स में बताया है उसी तरह आप भी Army Bharti के लिए आवेदन करें।

  • आर्मी भर्ती के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने हेतु सबसे पहले joinindianarmy.nic.in की वेबसाइट पर जाएँ।
  • होम पेज पर JCO / OR Apply / Login पर क्लिक करें।
    आर्मी भर्ती ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरें?
  • अब अगले पेज पर लॉग-इन डिटेल भरें, फिर कैप्चा कोड भरें और लॉगिन कर दें। आर्मी भर्ती ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरें?
  • अब यहाँ पर आप भर्तियों के लिए आवेदन कर सकते हैं, यहां जो भी अभी लेटेस्ट आई होंगी उस पर क्लिक करें और आवेदन फॉर्म भरकर सबमिट कर दें। How to fill Army Recruitment Online Form?
  • इस तरह से आप आपकी प्रोफ़ाइल के अनुसार आपके लिए उपलब्ध भर्तियों के लिए ऑनलाइन अप्लाई करेंगे।

Army Bharti की तैयारी कैसे करें ?

  • आपको नियमित रूप से व्यायाम करना चाहिए जिससे की आपका दिमाग और मन शांत रहे जिससे की आपके सोचने और समझने की तर्क शक्ति बनी रहे और आपका शरीर भी स्वस्थ रहे।
  • वहां आपको भीड़ के साथ दौड़ना है तो आपको भर्ती होने से 2 – 3 महीने पहले से ही पूरी तैयारी करनी होगी। और आपको 5 मिनट में 1600 मीटर दौड़ना होगा।
  • आपको अपने स्वास्थ्य को सुरक्षित करने के लिए तेलीय पदार्थों का अधिक सेवन नहीं करना है। आप हल्का खाना खाये और साथ ही खाने का एक समय निर्धारित करें और समय पर सोये और समय पर उठे।
  • यदि आप व्यायाम करते समय अधिक पानी पीते है तो आप अधिक पानी न पिएं, ये आदत सुधारे। आप कुछ मिनट बाद ही पानी का घूंट ले। व्यायाम खत्म होने के बाद आप तरल पदार्थों का सेवन कर सकते है।
  • आपका शारीरिक परीक्षण भी लिया जायेगा तो इसके लिए आपको दौड़ना ही नहीं होगा आपको पुश अप्स, चिन अप्स भी करने होंगे तो आप इसकी भी तैयारी करें।

आर्मी भर्ती के लिए मेडिकल की तैयारी कैसे करें ?

अंत में जब आप सारी परीक्षण पूरा कर देते है तो आपको मेडिकल के लिए बुलाया जायेगा लेकिन इसके लिए आपको कुछ समय दिया जायेगा। यदि आप मेडिकल में निकल जायेंगे तो आर्मी में आपका सेलेक्शन पक्का है यदि आप मेडिकल में बाहर हो जाते है।

  • खान -पान पर विशेष ध्यान – आपको बाहर का ऐसा कुछ भी नहीं खाना है जिससे की आपके स्वास्थ्य पर इसका गलत असर पड़े। आपको खाना घर का खाना है और आप तेलीय पदार्थो को खुद से दूर ही रखे। हल्का खाना खाएं।
  • खुद को फिट रखे – जब आप अपना मेडिकल टेस्ट कराने जाएँ तो आपको अपना शरीर फिट दिखाना होगा यदि आप शरीर से फिट नहीं दिखते तो इसका असर परीक्षक के दिमाग पर जायेगा और आपकी छवि सही नहीं बनेगी।

आप अपने बाल कटवाकर, नाख़ून काटकर, दाढ़ी बनाकर ही जाएँ। और साथ ही आप अपने कान की सफाई कराये इसके लिए आप डॉक्टर के पास जा सकते है इसके लिए आपको खास सावधानी बरतनी होगी।

बीम टेस्ट

  • पुल अप्स – उम्मीदवारों को न्यूनतम 6 पुल अप्स लगाने होंगे और अधिकतम 10 पुल अप्स लगा सकते है।
पुल अप्स की संख्या दिए जाने वाले अंक
616
721
827
933
1040
  • डिच कूद – उम्मीदवारों को 9 फ़ीट की ऊँची कूद लगानी होगी।
  • बैलेंसिंग – उम्मीदवार को इस चरण में एक रस्सी पर बैलेंस बनाकर चलना होगा।

INDIAN ARMY BHARTI Documents List

  1. कक्षा 10 का प्रमाण पत्र।
  2. जाति प्रमाण पत्र।
  3. मूल निवास प्रमाण पत्र।
  4. गांव के सरपंच द्वारा हस्ताक्षर फोटो के साथ चरित्र प्रमाण पत्र। जो 6 महीने से अधिक पहले का न हो।
  5. कक्षा 10 और कक्षा 12 के मार्कशीट (जिस पद के लिए आवेदन किया है)
  6. उम्मीदवार के 25-30 पासपोर्ट साइज फोटो।
  7. स्कूल प्रिंसिपल, कॉलेज, हेडमास्टर द्वारा दिया गया चरित्र प्रमाण पत्र।
  8. जब आपने आवेदन किया होगा तो उसके बाद आपको एडमिट कार्ड निकालना होगा. आपको उसी एडमिट कार्ड को अपने साथ ले जाना होगा।
  9. एनसीसी प्रमाण पत्र, उत्कृष्ट खिलाडी प्रमाण पत्र संबंधित अधिकारियो के द्वारा हस्तक्षारित किये गये।
  10. आपके पास जो भी दस्तावेज है उन सबकी फोटो कॉपी और साथ ही जो ओरिजनल दस्तावेज है वे अधिकारियो के द्वारा सत्यापित होने चाहिए। उन्हें भी अपने साथ ले जाएँ।
How To Join Indian Army
How To Join Indian Army Life In Army
JCO / OR Enrolment Officers Selections
Check JCO / OR Applicant Eligibility Officers Selection – Eligibility

Agniveer Educational Qualification

वर्ग शैक्षिक योग्यता
अग्निवीर (जनरल ड्यूटी)
(GD)
10वीं क्लास में 45% नंबर और हर सब्जेक्ट में न्यूनतम 33% नंबर
अग्निवीर (टेक)
(Technical)
साइंस स्ट्रीम के साथ 12वीं पास. फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्य और इंग्लिश में कुल मिलाकर 50% और हर सब्जेक्ट में न्यूनतम 40% नंबर अनिवार्य
अग्निवीर टेक (एविएशन और एम्युनिशन एग्जामिनर)साइंस स्ट्रीम के साथ 12वीं पास. फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्य और इंग्लिश में कुल मिलाकर 50% और हर सब्जेक्ट में न्यूनतम 40% नंबर अनिवार्य
अग्निवीर क्लर्क/स्टोर कीपर टेक्निकल किसी भी स्ट्रीम (आर्ट्स, कॉमर्स, साइंस) में 60% नंबरों के साथ 12वीं पास. हर सब्जेक्ट में 50% नंबर जरूरी
अग्निवीर ट्रेड्समैन
(Tradesman)
10वीं पास
हर सब्जेक्ट में कम से कम 33% नंबर अनिवार्य
अग्निवीर ट्रेड्समैन
(Agniveer Tradesman)
8वीं पास
हर सब्जेक्ट में कम से कम 33% नंबर अनिवार्य

10th के बाद आर्मी में कैसे जाएं

यदि आप दसवीं करने के बाद सेना में भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते है तो आपको बता दे की आप किसी बड़ी पोस्ट के लिए आवेदन नहीं कर सकते। इसमें आप सिर्फ दो पोस्ट के लिए आवेदन करने के पात्र होंगे। सोल्जर जनरल और सोल्जर ट्रेड्समेन इन दो पदों के लिए आवेदन कर सकते है। इन पदों में आवेदन करने से पहले उम्मीदवार अपनी आयु सीमा, क़्वालीफिकेशन, शारीरिक और मेडिकल के मापदंडो को पूरा करना होगा।

यदि आप किसी भी मानक को पूरा करने के योग्य नहीं है तो आपको बाहर कर दिया जायेगा।

Army Bharti GD के लिए पात्रता मानदंड

  • यदि आप सोल्जर जनरल के लिए आवेदन करना चाहते है तो आपके दशवीं में 45 प्रतिशत से अधिक अंक होने चाहिए।
  • हर विषय में 33 प्रतिशत अंक होने जरुरी है।
  • आवेदनकर्ता की आयु 17 वर्ष से 21 वर्ष तक होनी चाहिए। यदि आपकी उम्र इससे अधिक होगी तो आपको भर्ती के लिए नहीं लिया जायेगा।
  • सोल्जर ट्रेड्समेन के लिए आपके पास दसवीं का उत्तीर्ण होने का सर्टिफिकेट होना चाहिए।
  • उम्मीदवार की आयु 17 से 23 वर्ष तक होनी चाहिए।
  • इनके लिए अंको की कोई सीमा निर्धारित नहीं की है बस दसवीं उत्तीर्ण होने चाहिए।
  • सोल्जर जनरल व सोल्जर ट्रेड्समेन के लिए सभी मानदंडों को पूरा करना होगा।
  • और दोनों को शारीरिक परीक्षण और मेडिकल की प्रक्रिया से गुजरना होगा।
  • टेक्निकल एंट्री स्कीम के लिए आवेदन करने के लिए आपकी आयु 16 1/2 से 19 1/2 वर्ष होनी चाहिए।
  • उम्मीदवार की 12 वीं कक्षा में फिजिक्स, केमेस्ट्री, मैथ्स होनी चाहिए और सभी विषयों में अच्छे अंको से प्राप्त होना होगा।
  • आपके 12th में 70 प्रतिशत या इससे ज्यादा अंक होने अनिवार्य है।
  • केवल पुरुष उम्मीदवार ही आवेदन के पात्र होंगे।
  • उम्मीदवार अविवाहित होना चाहिए।

अग्निवीर फिजिकल माप दण्ड | Agniveer Physical

पद ऊंचाई छाती
अग्निवीर (जी.डी)170cm77cm + 5cm फुलाव
अग्निवीर (क्लर्क, स्टोरकीपर, टेक्निकल)162cm77cm + 5cm फुलाव
ट्रेड्समैन (8वीं, 10वीं)170cm77cm + 5cm फुलाव

अग्निवीर वेतन व भत्ते | Agniveer salary and allowances

वर्ष वेतन (हर महीने)इन हैंड सैलरी अग्निवीर का जमा
पूँजी में सहयोग
सरकार का जमा
पूँजी में सहयोग
पहले साल 30,00021,00090009000
दुसरे साल 33,00023,10099009900
तीसरे साल36,50025,58010,95010,950
चौथे साल 40,00028,00012,00012,000
चार साल के बाद जमा
पूँजी में कुल राशि (सेवा निधि पैकेज)
5.02 लाख 5.02 लाख

आर्मी भर्ती रैली से जुड़े कुछ प्रश्न और उनके उत्तर

इंडियन आर्मी की आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?

इंडियन आर्मी की आधिकारिक वेबसाइट http://joinindianarmy.nic.in है।

आर्मी ज्वाइन करने के लिए युवाओं को क्या -क्या करना होगा ?

आर्मी ज्वाइन करने के लिए युवाओं को शारीरिक और मानसिक रूप से फिट रहना होगा और साथ ही आपको आर्मी भर्ती रैली में दौड़ना होगा और खुद को इस काबिल बनाना होगा की आप आर्मी में सेलेक्ट हो सको।

मै आर्मी में जाना चाहता हूँ तो इसके लिए मुझे कौन -कौन से परीक्षण से गुजरना होगा ?

आपको इसके लिए पहले दौड़ में निकलना होगा, उसके बाद आपकी छाती नापी जाएगी, आपका शारीरिक परीक्षण किया जायेगा और फिर आपका मेडिकल टेस्ट कराया जायेगा यदि आप इन सब में पास हो जाते है तो आपको लिखित परीक्षा देनी होगी और आपके सारे अंको की गणना की जाएगी। इस प्रकार अंत में आपका सेलेक्शन किया जायेगा।

इंडियन आर्मी में जाने के लिए आवेदक की आयु कितनी होनी चाहिए ?

आर्मी में जाने के लिए आपकी आयु 17 वर्ष से 21 वर्ष तक होनी चाहिए।

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें