आबादी जमीन का पट्टा कैसे बनाएं ऑनलाइन

आबादी जमीन का पट्टा कैसे बनवाएं :- नमस्कार दोस्तों,दोस्तों जैसा की आप जानते हैं की आज भी हमारे देश बहुत बड़ी आबादी आर्थिक कमजोर और गरीब होने के कारण गरीबी रेखा ने नीचे अपना जीवनयापन करने को मजबूर हैं। ऐसे लोगों के पास ना तो रहने के लिए घर होता है और ना ही खाने ... Read more

Photo of author

Reported by Rohit Kumar

Published on

आबादी जमीन का पट्टा कैसे बनवाएं :- नमस्कार दोस्तों,दोस्तों जैसा की आप जानते हैं की आज भी हमारे देश बहुत बड़ी आबादी आर्थिक कमजोर और गरीब होने के कारण गरीबी रेखा ने नीचे अपना जीवनयापन करने को मजबूर हैं। ऐसे लोगों के पास ना तो रहने के लिए घर होता है और ना ही खाने के लिए भोजन। दोस्तों इसी समस्या का समाधान करने हेतु सरकारें गावों, शहर, कस्बों में खाली पड़ी जिनका कोई भी कुछ उपयोग नहीं कर रहा है सरकार द्वारा ऐसी जमीनें जरूरतमंद लोगों को पट्टे के रूप में रहने और खेती कर गुजर बसर करने के लिए दी जाती है। सरकार के पास ऐसी खाली पड़ी जमीने आवासीय पट्टे के कोटे के रूप में संरक्षित रहती है।

आबादी आवासीय जमीन का पट्टा कैसे बनवाएं ऑनलाइन
आबादी आवासीय जमीन का पट्टा कैसे बनवाएं ऑनलाइन

यदि आप भी एक भूमि हीन श्रमिक या जरूरतमंद नागरिक हैं तो आप अपने गांव के ग्राम पंचायत या नगर पंचायत के पास जाकर पट्टे की जमीन के लिए आवेदन कर सकते हैं दोस्तों यहां हम आर्टिकल में हम आपको राजस्थान सरकार के तहत पट्टे के लिए आवेदन कैसे करें इसकी जानकारी देंगे। दोस्तों हमारे इस आर्टिकल में आप जानेंगे की पट्टे की जमीन के लिए आवेदन कैसे करें, पट्टे की जमीन के लिए क्या आवश्यक दस्तावेज और पात्रताएं होनी चाहिए। अतः आपसे अनुरोध है की इन सभी जानकारियों के लिए आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।

ई मित्र रजिस्ट्रेशन लॉगिन राजस्थान

जमीन का पट्टा कैसे बनवाएं

आर्टिकल से संबंधित आर्टिकल से जुड़ी जानकारियां
आर्टिकल का विषयऑनलाइन आबादी पट्टे की जमीन हेतु आवेदन कैसे करें
राजस्थान राज्य के पट्टे की जमीन हेतु पोर्टलग्राम पंचायत रारह
पोर्टल की लांच डेटफरवरी 2017
पोर्टल का उद्देश्यराजस्थान राज्य के जरूरत मंद लोगों को आवासीय पट्टे के कोटे के तहत जमीन निवास एवं जीवनयापन हेतु उपलब्ध करना
पोर्टल के लाभार्थीराजस्थान राज्य के निवासी
राजस्थान ग्राम पंचायत रारह की आधिकारिक वेबसाइटrarah.in
ग्राम पंचायत रारह के कार्यालय का पताRanikund Rarah
Post Office, Village-Rarah, Arrah, Rajasthan 321025
ग्राम पंचायत रारह का हेल्पलाइन नंबर+91-9414710000
+91-9782312704
+91-9887596116
+91-8058390622
+91-8058286540
शिकायत एवं सुझाव हेतु ईमेल आईडीinfo@rarah.in

आबादी आवासीय पट्टे की जमीन क्या होती है ?

दोस्तों जैसा की हम आपको उपरोक्त ही बता चुके हैं गाँव, नगर, शहर में पड़ी ऐसी खाली जमीनें जिनका किसी के द्वारा कोई उपयोग नहीं किया जा रहा है। सरकार इन जमीनों का उपयोग जन कल्याण कार्यों हेतु उपयोग करती है। यह जान कल्याण कार्य (जैसे :- गरीब बच्चों की शिक्षा के लिए सरकारी स्कूल का निर्माण, बेहतर स्वस्थ सुविधा हेतु आंगनबाड़ी प्राथिमिक चिकित्सा केंद्र के निर्माण हेतु) आदि हो सकते हैं। यदि कोई जरूरतमंद इन जमीनों के लिए आवेदन करता है तो उसको अपने क्षेत्र के ग्राम पंचायत या नगर पंचायत के कार्यालय जाकर आवेदन फॉर्म भरना होता है। आवेदक के द्वारा ग्राम पंचायत में फॉर्म जमा होने के बाद ग्राम पंचायत अपनी राज्य सरकार के पास पट्टे की जमीन के आवंटन हेतु अनुमोदन किया जाता है। अनुमोदन स्वीकार कर लिए जाने के पश्चात आवेदक को पट्टे की जमीन आवंटित कर दी जाती है।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

राजस्थान की जमाबंदी कैसे देखे ऑनलाइन

आबादी पट्टे की जमीन हेतु पात्रताएं

यदि आप राजस्थान राज्य के ग्राम पंचायत रारह के लिये पट्टे की जमीन हेतु आवेदन करना चाहते हैं तो आवेदन से पूर्व आपको निम्नलिखित पात्रताओं को पूरा करना होगा –

  • आवेदक गरीब एवं भूमि हीन होना चाहिए।
  • आवेदक के नाम पर कोई भी जमीन या घर नहीं होना चाहिए।
आबादी पट्टे की जमीन हेतु आवशयक दस्तावेज

पट्टे की जमीन के आवेदन हेतु आपके पास निम्नलिखित दस्तावेज होने चाहिए –

  • निवास प्रमाण पत्र
  • मकान का फोटो
  • पटवारी रिपोर्ट
  • सहमति प्रमाण पत्र (परिवार के सभी सदस्य)
  • पुराने मकान के प्रमाण स्वरुप दो मौतबिरान के गवाह पत्र

आबादी पट्टे की जमीन हेतु आवेदन फॉर्म कैसे डाउनलोड करें

पट्टे की जमीन हेतु आवेदन फॉर्म डाउनलोड करने के लिए निम्नलिखित प्रक्रिया को फॉलो करें –

  • आवेदन फॉर्म डाउनलोड करने हेतु सबसे पहले आप राजस्थान राज्य की ग्राम पंचायत रारह की आधिकारिक वेबसाइट rarah.in पर जाएँ।
  • वेबसाइट पर आने के बाद वेबसाइट पर दिए गए डाउनलोड मीनू के लिंक पर क्लिक करें।
  • लिंक पर क्लिक करने बाद आपके पास एक नया पेज ओपन हो जाएगा।
  • अब ओपन हुए पेज पर आपको “पट्टा प्राप्त करने हेतु एप्लीकेशन फॉर्म” का लिंक देखने को मिलेगा। लिंक पर क्लिक करें।
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद आवेदन फॉर्म एक पीडीऍफ़ फाइल के रूप में डाउनलोड हो जाएगा। जिसको आप आसानी से प्रिंट भी कर सकते हैं।
  • इस तरह से आबादी पट्टे की जमीन हेतु आवेदन फॉर्म को डाउनलोड करने की प्रक्रिया पूर्ण हो जायेगी।

फॉर्म को डाउनलोड हेतु डायरेक्ट लिंक :- यहां क्लिक करें

ग्राम पंचायत रारह पोर्टल पर अन्य फॉर्म एवं उनके डाउनलोड लिंक्स :-

क्रम संख्या Application फॉर्म्स डाउनलोड लिंक्स
1Nomination Form – प्रधान / उप प्रधान, प्रमुख / उप प्रमुखयहाँ क्लिक करें
2Nomination Form – पंचायत समिति सदस्ययहां क्लिक करें
3Nomination Form for पंच / सरपंचयहां क्लिक करें
4मतदाता सूची में करेक्शन हेतु एप्लीकेशन फॉर्मयहाँ क्लिक करें
5मतदाता सूची में नाम जुड़वाने हेतु एप्लीकेशन फॉर्मयहाँ क्लिक करें
6जन्म / मृत्यु पंजीयन – शपथ पत्रयहाँ क्लिक करें
7जन्म प्रमाण – पत्र एप्लीकेशन फॉर्मयहाँ क्लिक करें
8विवाह पंजीयन शपथ पत्रयहाँ क्लिक करें
9विवाह पंजीयन एप्लीकेशन फॉर्मयहाँ क्लिक करें
10पट्टा प्राप्त करने हेतु एप्लीकेशन फॉर्मयहाँ क्लिक करें
11नए जल कनेक्शन हेतु एप्लीकेशन फॉर्मयहाँ क्लिक करें
12नए बिजली कनेक्शन हेतु एप्लीकेशन फॉर्मयहाँ क्लिक करें
13मूल निवास स्थान प्रमाण – पत्र, एप्लीकेशन फॉर्मयहाँ क्लिक करें
14जाति प्रमाण – पत्र एप्लीकेशन फॉर्म – अल्पसंख्यक समुदाययहाँ क्लिक करें
15जाति प्रमाण – पत्र एप्लीकेशन फॉर्म – Generalयहाँ क्लिक करें
16जाति प्रमाण – पत्र एप्लीकेशन फॉर्म – OBC/SBCयहाँ क्लिक करें
17जाति प्रमाण पत्र एप्लीकेशन फॉर्म – SC/STयहाँ क्लिक करें
18आधार कार्ड करेक्शन फॉर्मयहाँ क्लिक करें
19आधार कार्ड एप्लीकेशन फॉर्मयहाँ क्लिक करें
20राशन कार्ड फॉर्मयहाँ क्लिक करें
21भामाशाह योजना फॉर्मयहाँ क्लिक करें
22पेन्शन फॉर्मयहाँ क्लिक करें

आबादी आवसीय पट्टे की जमीन हेतु आवेदन कैसे करें

आबादी आवसीय पट्टे की जमीन हेतु आपको यहां पर बतायी जा रही निम्नलिखित प्रक्रिया को फॉलो करना होगा –

  • आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले राजस्थान सरकार की ग्राम पंचायत रारह पोर्टल से आवेदन फॉर्म को डाउनलोड करना होगा। फॉर्म डाउनलोड करने की प्रक्रिया हमने आपको उपरोक्त आर्टिकल में बतायी है।
  • आवेदन फॉर्म डाउनलोड करने के बाद फॉर्म को प्रिंट करें। इसके बाद फॉर्म में मांगी गयी जानकारियों को सावधानी पूर्वक भरें।
  • फॉर्म भरने के बाद आवशयक दस्तावेजों को संलग्न करें। इसके बाद आवेदन फॉर्म को अपनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत या नगर पंचायत के कार्यालय जाकर आवेदन फॉर्म को जमा करा दें। ग्राम पंचायत के द्वारा जांच किये जाने के बाद आपका आवेदन स्वीकार कर लिया जाएगा।
  • इस तरह से आपकी आवसीय पट्टे की जमीन हेतु आवेदन प्रक्रिया पूर्ण हो जायेगी।

आबादी जमीन का पट्टा कैसे बनवाएं से संबंधित FAQs

क्या आबादी आवासीय जमीन के पट्टे के आवेदन हेतु शुल्क देना होगा ?

जी नहीं यह आवेदन प्रक्रिया पूर्णतः निशुल्क है।

राजस्थान आबादी आवासीय जमीन के पट्टे आवेदन हेतु ऑफिसियल वेबसाइट क्या है ?
व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

rarah.in

राजस्थान ग्राम पंचायत रारह का हेल्पलाइन नंबर क्या है ?

+91-9414710000
+91-9782312704
+91-9887596116
+91-8058390622
+91-8058286540

आबादी आवासीय जमीन के पट्टे हेतु क्या आवश्यक दस्तावेज चाहिए ?

आवश्यक दस्तावेजों के बारे में हमने आपको उपरोक्त आर्टिकल में बताया है आप इसके बारे में पढ़ सकते हैं।

Photo of author

Leave a Comment