Skill India Digital Free Certificate Courses: अब घर बैठे फ्री में करें स्किल कोर्स, जाने पूरा प्रोसेस

Photo of author

Reported by Saloni Uniyal

Published on

भारत सरकार ने युवाओं के लिए ‘Skill India Digital Free Certificate Courses’ शुरू किए हैं। इस कार्यक्रम का उद्देश्य बेरोजगार और गरीब छात्रों को मुफ्त में उच्च गुणवत्ता वाले कोर्स प्रदान करना है ताकि वे रोजगार पा सकें। इस प्लेटफॉर्म पर, छात्र विभिन्न प्रकार के विशेष पाठ्यक्रमों के माध्यम से अपने कौशल को बढ़ा सकते हैं।इस लेख में हम ‘Skill India Digital Free Certificate Courses’ के बारे में जानकारी दे रहे हैं, जिसे घर बैठे फ्री में सीखा जा सकता है। इसके लिए, पहले स्किल इंडिया की वेबसाइट पर जाना होगा, फिर अपना पसंदीदा कोर्स चुनकर सीखना शुरू करें। यह सुविधा सरकार द्वारा मुफ्त में प्रदान की जाती है, और पाठ्यक्रम समाप्त होने पर आपको एक प्रमाणपत्र भी मिलता है।

स्किल इंडिया क्या है?

स्किल इंडिया भारत सरकार की एक पहल है जिसका उद्देश्य देश के युवाओं को विभिन्न प्रकार के तकनीकी और गैर-तकनीकी कौशलों में प्रशिक्षित करना है। इस कार्यक्रम का मुख्य लक्ष्य युवाओं को ऐसे कौशल सिखाना है जो उन्हें रोजगार प्राप्त करने और अपने करियर में आगे बढ़ने में मदद करें।स्किल इंडिया के अंतर्गत विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रम और पाठ्यक्रम उपलब्ध हैं, जिसमें व्यावसायिक शिक्षा, तकनीकी प्रशिक्षण, और विशेषज्ञता प्राप्त कौशलों का प्रशिक्षण शामिल है। यह पहल विशेष रूप से उन युवाओं के लिए लाभदायक है जो निम्न आय वर्ग से हैं और जिनके पास उच्च शिक्षा या प्रोफेशनल ट्रेनिंग तक पहुँच नहीं है। स्किल इंडिया के तहत प्रदान किए जाने वाले प्रमाणपत्र और डिप्लोमा योग्यताएँ रोजगार पाने में सहायक होती हैं।

Skill India Digital Free Certificate Courses Highlights

Skill India Digital Free Certificate Courses: अब घर बैठे फ्री में करें स्किल कोर्स, जाने पूरा प्रोसेस
Skill India Digital Free Certificate Courses
नामकौशल भारत निशुल्क ऑनलाइन पाठ्यक्रम
शुरू की गईकेंद्र सरकार द्वारा
कोर्स सीखने की सुविधाऑनलाइन
प्रबंधित की गईराष्ट्रीय कौशल बिकास निगम
लाभमुफ्त में स्किल कोर्स प्राप्त करवाना
लाभार्थीदेश के युवा छात्र
ऑफिसियल वेबसाइटhttp://www.skillindiadigital.gov.in

यह भी पढ़े :- 10वीं/12वीं के बाद पॉलिटेक्निक कोर्स के बारे में जानिये पूरी जानकारी

उद्देश्य

स्किल इंडिया डिजिटल प्लेटफॉर्म का मुख्य उद्देश्य उम्मीदवारों को डिजिटल क्षेत्र में उद्योग-प्रांसगिक ज्ञान एवं व्यवहारिक कौशल से लैस करके नौकरियां प्रदान करना है। सरकार का लक्ष्य है देश में अधिक से अधिक लोगों को इस प्लेटफॉर्म में शामिल करना है और रोजगार प्रदान करवाना है ताकि देश में बेरोजगारी के स्तर को कम किया जाए।

स्किल इंडिया डिजिटल फ्री सर्टिफिकेट कोर्सेज के लाभ क्या हैं?

स्किल इंडिया डिजिटल फ्री सर्टिफिकेट कोर्सेज के लाभ निम्न प्रकार से हैं-

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp
  • कौशल भारत निशुल्क ऑनलाइन पाठ्यक्रम सर्टिफिकेट का लाभ प्राप्त करके युवाओं को अच्छे पदों पर नौकरी प्राप्त होगी जिससे उन्हें उचित वेतन भी दिया जाएगा।
  • लाभार्थी के जीवन स्तर में सुधार आगे उन्हें अब कोई भी समस्या नहीं झेलनी होगी।
  • युवा आत्मनिर्भर बनेंगे और अपना कार्य करेंगे।
  • इस सर्टिफिकेट को प्राप्त करके युवा अपने पैरों पर खड़े होंगे।
  • उचित कौशल विकास के तहत भारत में बेरोजगारी घटेगी और अधिक से अधिक लोग रोजगार प्राप्त करेंगे।
  • इसके तहत उम्मीदवार को राष्ट्रीय कौशल मिशन प्रमाणपत्र प्राप्त होगा जो कि प्रमाणित करना है कि आपने यह कोर्स किया है।

कौशल भारत पाठ्यक्रम लिस्ट

कोर्स का नाम क्षेत्रसमय
बुनियादी विद्युत् प्रशिक्षणइलेक्ट्रॉनिक्स2:45 घंटे
कार्यस्थल संघर्ष समाधान नीति बनाएंरोजगार बढ़ाने वाला13:00 बजे
प्रधानमंत्री आरोग्य मित्रस्वास्थ्य देखभाल13:01 घंटे
रोजगार योग्यता और डिजिटल साक्षरतारोजगार बढ़ाने वाला12:00 बजे
अनुदान प्रस्ताव लिखनारोजगार बढ़ाने वाला12:00 बजे
स्व-रोजगार दर्जीपरिधान30:20 घंटे
फैब्रिक पेंटिंगपरिधान2:14 घंटे
अपना खुद का व्यवसाय शुरू करेंप्रबंध30:01 घंटे
पायथन का परिचयआईटी आईटीएस36:00 घंटे
प्रशिक्षु शेफपर्यटन7:28 घंटे
सीएनसी ऑपरेटर/ मशीनिंग तकनीशियन (खराद)निर्माण0:54 घंटे
वेब डिजाइन amp; विकासआईटी आईटीएस2:57 घंटे
सीएनसी ऑपरेटर/ मशीनिंग तकनीशियन (मिलिंग)ऑटोमोटिव1:46 घंटे
89 मिनट में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सीखेंआईटी आईटीएस2:26 घंटे
वेल्डिंग सहायकऑटोमोटिव5:40 घंटे
सहायक मेसननिर्माण4:01 घंटे
फील्ड तकनीशियन कम्प्यूटिंग और परिधीयइलेक्ट्रॉनिक्स9:24 घंटे
सीआरएम घरेलू आवाजआईटी आईटीएस5:21 घंटे

प्रमाणीकरण एवं मान्यता

पाठय्रकम पूरा होने के पश्चात, लाभार्थी को स्किल इंडिया डिजिटल प्लेटफॉर्म से सर्टिफिकेट भी उपलब्ध कराया जाएगा। यह प्रमाण पत्र आपके प्रमाणीकरण को दर्शाता है कि नियोक्ताओं द्वारा आपको मान्यता प्रदान की गई है। इसके तहत ही आपको रोजगार भी मिलेगा और आपको रोजगार प्राप्ति के अधिक मौके प्राप्त हो जाते हैं।

अब घर बैठे फ्री में करें स्किल कोर्स, जाने पूरा प्रोसेस

यदि आप घर बैठे फ्री में स्किल इंडिया डिजिटल फ्री सर्टिफिकेट कोर्सेज करना चाहते है तो इसके लिए सबसे पहले आपको रजिस्ट्रेशन करना होता है। हम आपको नीचे रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया बताने जा रहें है जो कि निम्नलिखित है-

यह भी देखेंअतीक अहमद कौन है, लेटेस्ट न्यूज़ (Who is Atiq Ahmed, Latest News in Hindi)

अतीक अहमद कौन है ? Atiq Ahmed biography in hindi | अतीक अहमद का जीवन परिचय

  • स्किल इंडिया डिजिटल फ्री सर्टिफिकेट कोर्सेज में अपना ऑनलाइन एनरोलमेंट करने के लिए आवेदक को सर्वप्रथम इस ऑफिसियल वेबसाइट www.skillindiadigital.gov.in पर क्लिक करना है। Skill India Digital Free Certificate Courses: अब घर बैठे फ्री में करें स्किल कोर्स, जाने पूरा प्रोसेस
  • अब आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुलकर आएगा इसमें आपको विभिन्न प्रकार के कोर्सेज दिखाई देंगे परन्तु इनमें से आपको अपने पसंदीदा कोर्स को सेलेक्ट करना है।
  • सेलेक्ट करने के बाद आपको Go to Course के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
  • क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज खुलकर आएगा। Skill India Digital Free Certificate Courses: अब घर बैठे फ्री में करें स्किल कोर्स, जाने पूरा प्रोसेस
  • इस पेज में आपको अपना मोबाइल नंबर भरना है इसके पश्चात Enroll Now के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपकी स्क्रीन पर enrollment फॉर्म खुलकर आएगा।
  • फॉर्म में आपसे जो भी जानकारी पूछी गई है उसे आप ध्यान से भरें।
  • अब फॉर्म में आपसे कुछ डॉक्यूमेंट मांगे गए है उन सभी को आपको स्कैन करना है और अंत में Upload के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  • इसके नीचे ही आपको सब्मिट का एक विकल्प दिखाई देगा उस पर आपको क्लिक कर देना है।
  • अब आपके सामने आपकी enrollment slip खुलकर आएगी आप देख सकते हैं।
  • इस स्लिप का आपको प्रिंट आउट निकाल लेना है और उसे अपने पास रख लेना है।
  • इस तरह से आप Skill India Digital Free Certificate Courses के लिए आसानी से आवेदन कर सकते है।

यह भी पढ़े :- ओ लेवल कंप्यूटर कोर्स क्या है ? O Level Computer Course

Skill India Digital Free Certificate Courses से जुड़े प्रश्न/उत्तर

Skill India Digital Free Certificate Courses में रजिस्ट्रेशन करने की आधिकारिक वेबसाइट क्या है?

Skill India Digital Free Certificate Courses में रजिस्ट्रेशन करने की आधिकारिक वेबसाइट ये www.skillindiadigital.gov.in है।

क्या स्किल इंडिया डिजिटल सर्टिफिकेट कोर्सेज फ्री में कर सकते हैं?

जी हाँ, यह कोर्सेज सरकार द्वारा बच्चों के लिए शुरू किए गए जिसके तहत आप अपने पसंद के कोर्स को चुन कर मुफ्त में सर्टिफिकेट कोर्स कर सकते हैं।

कौशल भारत मिशन लाभार्थियों के लिए एक लाभ को बताइए?

कौशल भारत मिशन के तहत यदि कोई लाभार्थी लाभ प्राप्त करता है तो उसे कहीं भी एक बेहतर और उचित सैलरी पर जॉब प्राप्त हो सकती है।

स्किल इंडिया सर्टिफिकेट कोर्स के लिए कौन व्यक्ति आवेदन कर सकते हैं?

भारत को कोई भी नागरिक जिसकी उम्र 18 से 35 वर्ष के बीच हो वह इस कोर्स के लिए आवेदन कर सकता है।

Skill India Digital Free Certificate Courses से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी को इस लेख में हमने आपको साझा कर दिया है, यदि आपको लेख से जुड़ी और जानकारी या कोई प्रश्न पूछना है तो इसके लिए आप नीचे दिए हुए कमेंट बॉक्स में अपना प्रश्न लिख सकते हैं हमारी टीम द्वारा जल्द ही आपके प्रश्नों का उत्तर दिया जाएगा। इसी तरह के अन्य लेख, शिक्षा से जुड़ी जानकारी एवं सरकारी योजनाओं के बारे में जानने के लिए आप हमारी साइट hindi.nvshq.org से ऐसे ही जुड़े रह सकते हैं। आशा करते हैं कि लेख की जानकारी आपके लिए लाभकारी होगी तथा लेख की भाषा आपको पसंद आई हो धन्यवाद।

यह भी देखेंछत्तीसगढ़ में धान खरीद की MSP ₹3100 तय, ऐसे करना होगा आवेदन

छत्तीसगढ़ में धान खरीद की MSP ₹3100 तय, ऐसे करना होगा आवेदन

Photo of author

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें