राशन कार्ड में नाम ऐसे जोड़ें | Add New Member Ration Card in 2023

दोस्तों जैसे की आप सब जानते ही है की राशन कार्ड हमारे लिए कितना जरूरी दस्तावेज है। राशन कार्ड में परिवार के सभी सदस्यों का नाम दर्ज होना जरूरी है। आज हम अपने इस आर्टिकल के माध्यम से आपको बताने वाले है। कि किस प्रकार से आप अपने परिवार के सदस्य का नाम ऑनलाइन घर बैठे राशन कार्ड में दर्ज कर सकते है। क्योंकि लोगों के सामने कई ऐसी समस्याएं आती है यदि उनके परिवार में कोई अन्य सदस्य जुड़ता है तो उसका नाम राशन कार्ड में जोड़ने के लिए कई प्रकार की दिक्कतें आती है। तो इस लेख को पूरा देखें और ध्यानपूर्वक पढ़ें इससे आप जान सकेंगे की आप राशन कार्ड में नए सदस्य का नाम कैसे जोड़ें (Ration Card me Naam Kaise Jode)

राशन कार्ड में नाम ऐसे जोड़ें | Add New Member Ration Card in 2023
Ration Card me naam kaise jode

Ration Card me Naam Kaise Jode?

जिन नागरिकों को राशन कार्ड में अपने परिवार के किसी सदस्य का नाम जोड़ना हो या किसी सदस्य का नाम कटवाना हो, इसके लिए लगभग सभी राज्यों ने राशन कार्ड में सदस्य जोड़ने की प्रक्रिया को ऑनलाइन उपलब्ध करके काफी आसान कर दिया है। यदि आपके परिवार में कोई नया शिशु जन्म लेता है या परिवार में किसी की शादी के बाद नाम कटवाना या नाम चढ़वाना हो तो ये सभी कार्य आप घर बैठे बड़ी ही आसानी से ऑनलाइन करवा सकते हैं। इसके लिए आपको कहीं भी जाने की आवश्यकता नहीं है।

नागरिकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए अभी राशन कार्ड में नाम दर्ज करवाने की ऑफलाइन प्रक्रिया को भी जारी रखा गया है। यदि आप भी राशन कार्ड में अपना नाम जोड़ना चाहते है तो आप हमारे इस आर्टिकल को राशन कार्ड में नए सदस्य का नाम कैसे जोड़ें इससे सम्बंधित जानकारी के लिए अंत तक जरूर पढ़ें।

यह भी देखें : डुप्लीकेट राशन कार्ड कैसे डाउनलोड करें यहाँ क्लिक कर जानें

fcs Ration Card 2023 Highlights

यहाँ हम आपको राशन कार्ड में नए सदस्य का नाम कैसे जोड़ें से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण जानकारी को आपको प्रदान करने जा रहें है। आप नीचे दी गयी सारणी के जरिये इसके बारे में देख सकते है –

आर्टिकल राशन कार्ड में नया नाम कैसे जोड़े
सम्बंधित विभाग खाद्य और आपूर्ति नागरिक विभाग
वर्तमान वर्ष 2023
लाभ सरकारी सुविधाएँ उपलब्ध होना
उद्देश्य राशन कार्ड में नया नाम जोड़ना
आवेदन मोड़ /माध्यम ऑनलाइन /ऑफलाइन
आधिकारिक वेबसाइट fcs.up.gov.in

fcs.nic.in आवश्यक दस्तावेज –

यदि आप भी अपने राशन कार्ड में नए व्यक्ति का नाम जोड़ना चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास नए लाभार्थी व्यक्ति का निम्न दस्तावेजों का होना अति आवश्यक है क्योंकि इन सभी दस्तावेजों के बिना आप आवेदन नहीं कर सकते हैं। ये दस्तावेज निम्न प्रकार से है –

  • यदि नवजात शिशु का नाम जोड़ने के लिए दस्तावेज-
    • ओरिजनल राशन कार्ड
    • बच्चे के जन्म प्रमाण पत्र
    • माता-पिता का आईडी प्रूफ
  • परिवार वधु का नाम जोड़ने के लिए दस्तावेज
    • शादी का प्रमाण पत्र (मैरिज सर्टिफिकेट)
    • पति का मूल राशन कार्ड
    • माता-पिता के राशन कार्ड से नाम छूटने का प्रमाण पत्र
    • आवेदक का आधार कार्ड
Add New Member in Ration Card 2023 के लाभ

आवेदकों को राशन कार्ड में नए सदस्य का नाम जोड़ने से आपको क्या-क्या लाभ प्राप्त होते हैं। Add New Member in Ration Card 2023 विषय में हम आपको पूर्ण विस्तार से बताने जा रहे हैं। यदि आप इन सभी लाभ के विषय में जानना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए बिंदुओं को ध्यानपूर्वक अवश्य पढ़े –

  • यदि आप अपने राशन कार्ड में अपने परिवार के सदस्य का नाम जुड़ता है तो आपको सरकार द्वारा नए सदस्य के भी हिस्से का भी अनाज मिलेगा।
  • कोरोना महामारी के समय में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत देश के राशन कार्ड धारकों को दो माह का मुफ्त राशन वितरित किया जा रहा है यह राशन परिवार के प्रति सदस्य के अनुसार 5 किलों राशन वितरित की जाएगी।
  • यदि सदस्य अभी बच्चा है तो बच्चे को स्कूल में छात्रवृति प्राप्त हो सकती है।
  • यदि उम्मीदवार का नाम राशन कार्ड में रहेगा तो आप सरकार द्वारा शुरू की गयी योजनाओं का लाभ उठा सकते है।
  • सब्सिडी का लाभ उठा सकते है।
  • राशन कार्ड सरकार द्वारा जारी किया गया एक ऐसा राशन कार्ड है जो आपको भारत के होने की नागरिकता को प्रदान करता है।
  • यदि आपके पास राशन कार्ड है तो आप अपने सरकारी दस्तावेज को बना सकते है।
  • राशन कार्ड में नाम होने से बहुत से गरीब लोगो को इसका लाभ प्राप्त होता है।
  • यदि आप एससी (अनुसूचित जाति), एसटी (अनुसूचित जनजाति)या ओबीसी जाति के है और आपका नाम राशन कार्ड में है तो आप स्कूल कॉलेज में छात्रवृति या कम शुल्क देकर अपना दाखिला करा सकते है।

राशन कार्ड में ऑफलाइन मोड़ में नाम जोड़ने के लिए आवेदन कैसे करे ?

यदि आप ऑफलाइन मोड़ में राशन कार्ड की सदस्यता के लिए आवेदन करना चाहते है तो इसके लिए आपको बहुत सी आसान प्रक्रिया से गुजरना होगा।

  • सबसे पहले आप अपने नजदीकी खाद्य आपूर्ति विभाग में जाना होगा और वहां से आपको फॉर्म प्राप्त कर लेना है।
  • अब इसके बाद आपको फॉर्म में पूछी गयी सारी जानकारी को सही -सही दर्ज होगी और साथ ही नए सदस्य से संबंध और राशन कार्ड में वरीयता देने के कारण को भी आपको यहाँ पर दर्ज कर लेना है।
  • उसके बाद सारे दस्तावेज को संलग्न कर दे और आवेदन फॉर्म वही जमा कर दे। और आवेदन शुल्क भी जमा कर दे।
  • अब वहां के कर्मचारी आपको एक पावती नंबर देंगे आपको उस नंबर को अपने पास रख लेना है।
  • उसके बाद आप इस पावती नंबर से अपना आवेदन की स्थिति ट्रैक कर सकते है। आपके दस्तावेज का सत्यापन करने के बाद आपका राशन कार्ड 2 हफ्ते के बाद प्राप्त कर सकते है।
  • आप अपने राशन डीलर से भी इसके लिए आवेदन कर सकते है आप डीलर के पास अपना राशन कार्ड और सदस्य से जुड़ी सारी जानकारी दे दे। इसके बाद राशन डीलर आपके राशन कार्ड परिवार के नए सदस्य का नाम दर्ज कर देगा।

यदि व्यक्ति राशन कार्ड में नाम जोड़ने के लिए आवेदन पत्र PDF को प्राप्त करना चाहते है तो वह अपने राज्य के अनुसार नीचे दी गयी सूची में वेबसाइट के आधार पर नाम जोड़ने हेतु आवेदन फॉर्म को प्राप्त कर सकते है।

Ration Card 2023 का उपयोग

यदि आपके पास राशन कार्ड है तो आप उसका उपयोग निम्न दस्तावेज को बनाने में या अन्य लाभ को प्राप्त करने के लिए भी कर सकते हैं। यहाँ हम आपको बताने जा रहें है कि आप राशन कार्ड का उपयोग कहाँ-कहाँ कर सकते है। देखिये नीचे दिए गए पॉण्टस के माध्यम से –

  • गैस कनेक्शन के लिए इसका उपयोग कर सकते हैं
  • सरकारी सस्ते गल्ले दुकान से कम दाम में अनाज मुहैया करना।
  • पासपोर्ट बनाने के लिए
  • बैंक अकाउंट खोलने के लिये
  • जीवन बीमा निगम के लिए
  • ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के लिए
  • मतदान पहचान पत्र बनाने के लिए
  • सिम कार्ड खरीदने के लिए
  • स्कूल कॉलेज के लिए
  • कोर्ट -कचहरी के लिए
  • अन्य सरकारी दस्तावेज के बनाने के लिए

Ration Card me Naam Kaise Jode? (राशन कार्ड में नाम जुडवाने हेतु आवेदन पत्र)

यदि आप राशन कार्ड में नए सदस्य का नाम दर्ज करना चाहते हो तो आप बहुत ही आसानी से घर बैठे ऑनलाइन इस कार्य को आसानी से कर सकते है। हम आपको नीचे उत्तर प्रदेश के राशन कार्ड में सदस्य का नाम जोड़ने के बारे में बता रहे है आप अपने राज्य के खाद्य आपूर्ति विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर बड़ी ही आसानी से इसके लिए आवेदन कर सकते है आप हमारे द्वारा दिए हुए स्टेप को फॉलो कर सकते है।

हमने नीचे सूची में राज्य और उनके सामने खाद्य आपूर्ति विभाग की आधिकारिक वेबसाइट को दिया हुआ है जिससे आप बड़ी ही आसानी से अपने राज्य से सम्बन्धित खाद्य आपूर्ति विभाग की वेबसाइट पर विजिट कर सकेंगे. खाद्य आपूर्ति विभाग की आधिकारिक वेबसाइट की तालिका साझा कर रहे है ताकि आप अच्छे से समझ सके।

यदि आप निम्न राज्यों के नागरिक हैं और अपने परिवार के किसी व्यक्ति का नाम जोड़ना चाहते हैं तो अपने राज्य के आधिकारिक वेब साइट पर जाये और नए व्यक्ति का नाम जोड़े।

राज्य आधिकारिक वेबसाइट
अरुणाचल प्रदेश arunfcs.gov.in/rationcard.html
असम fcsca.assam.gov.in/
आंध्र प्रदेश epds2.ap.gov.in
बिहार epds.bihar.gov.in
चंडीगढ़ epds.nic.in/CHD/epds
छत्तीसगढ़ khadya.cg.nic.in/
गुजरात ipds.gujarat.gov
गोवा goacivilsupplies.gov.in/
दिल्ली nfs.delhi.gov.in/
हिमाचल प्रदेश epds.co.in/
हरियाणा hr.epds.nic.in
झारखंड aahar.jharkhand.gov.in
कर्नाटक ahara.kar.nic.in
केरल civilsupplieskerala.gov.in
महाराष्ट्र rcms.mahafood.gov.in
मध्य प्रदेश samagra.gov.in
मेघालय megfcsca.gov.in/
मणिपुर epds.nic.in/MNRPT/epds#
मिजोरम mizorampds.nic.in
नागालैंड fcsnagaland.gov.in
उड़ीशा pdsodisha.gov.in
पंजाब foodsuppb.gov.in
राजस्थान food.raj.nic.in
सिक्किम sikkimfcs-cad.gov.in/
तमिलनाडु www.tnpds.gov.in
तेलंगाना www.tnpds.gov.in
उत्तर प्रदेश fcs.up.gov.in
त्रिपुरा fcatripura.gov.in
उत्तराखंड fcs.uk.gov.in
पश्चिम बंगालwbpds.gov.in

उत्तर प्रदेश राशन कार्ड 2023

  • इसके लिए सबसे पहले आपको उत्तर प्रदेश की आपूर्ति खाद्य एवं रसद विभाग की आधिकारिक वेबसाइट fcs.up.gov.in पर जाना है।
  • जैसे ही आप वेबसाइट पर विजिट करते हैं आपकी स्क्रीन पर वेबसाइट का होम पेज खुल कर आ जायेगा।राशन कार्ड में नाम कैसे जोडें-  Add New Member to Ration Card
  • इसके बाद डाउनलोड फॉर्म के विकल्प पर क्लिक करें।
  • इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा।
  • इस नये पेज में पहले से चालू राशन कार्ड में परिवार के किसी नये सदस्य को जोडने के लिये फॉर्म डाउलोड करना होगा।
    राशन कार्ड में नाम ऐसे जोड़ें - Add New Member Ration Card
  • राशन कार्ड संशोधन और नये यूनिट जोडने सम्बन्धी फार्म के विकल्प पर क्लिक करें।राशन कार्ड में नया सदस्य जोडने के लिये आवेदन-  Ration Card Me naam kaise add karen
  • अब इस फार्म को भरकर अपने राशन डीलर से सम्पर्क करें और यह फार्म नजदीकी FPS में जमा कर दें।
  • FPS से अपू्रव हो जाने के बाद और जिला एवं अन्य स्तरों पर आपका फार्म वेरिफाई हो जाने के पश्चात 1 महीने तक आपका नया राशन कार्ड आप तक पंहुच जायेगा।

राशन कार्ड टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर – 1967

Download: Add Name In Ration Card Aplication Form PDF

Ration Card me naam kaise jode से संबंधित कुछ प्रश्न

राशन कार्ड में नए सदस्य जोड़ने के लिए कौन सी आधिकारिक वेबसाइट जारी की है ?

प्रत्येक राज्य सरकार द्वारा अपने राज्य के नागरिको के लिए एक वेबसाइट जारी की है। हमने आपको ऊपर आर्टिकल के माध्यम से तालिका में राज्य से जुडी आधिकारिक वेबसाइट जारी की है आप वहां से इसे चेक कर सकते हैं।

राशन कार्ड में अपने परिवार की सदस्यता के लिए उम्मीदवार कौन -कौन से मोड़ में आवेदन कर सकते है ?

उम्मीदवार इसके लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन मोड़ में भी आवेदन कर सकते है।

राशन कार्ड में नए सदस्य का नाम जोड़ने के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे ?

हमने अपने आर्टिकल के माध्यम से आपको ऑनलाइन आवेदन से जुडी सारी जानकारी साझा कर दी है। आप दिए हुए स्टेप्स को फॉलो कर सकते है।

मैने राशन कार्ड में नए सदस्य के लिए आवेदन किया है तो मै अपने आवेदन का स्टेटस कैसे चेक कर सकता हूँ ?

जब भी आपने ऑफलाइन या ऑनलाइन मोड़ में आवेदन किया होगा आपको एक पावती नंबर मिला होगा। आप उस नंबर को दर्ज करके अपने आवेदन की स्थिति जांच सकते है।

राशन कार्ड बनाने का शुल्क क्या है ?

राशन कार्ड बनाने के लिए शुल्क सभी राज्यों में अलग-अलग होता है।

उत्तर प्रदेश राशन कार्ड हेल्पलाइन नंबर क्या है

उत्तर प्रदेश राशन कार्ड हेल्पलाइन नंबर 1967/14445, 1800-1800-150 है।

Ration Card में नाम कैसे जोड़ें पर हुई गलतियों को कैसे सुधारा जा सकता है ?

राशन कार्ड पर हुई गलतियों को 2 तरीके सुधारा जा सकता है।
1. ऑनलाइन प्रक्रिया द्वारा
2. सम्बन्धित कार्यालय में जा कर

राशन कार्ड में गलत नाम जुड़ने पर क्या करें ?

यदि आपका राशन कार्ड में गलत नाम जुड़ा है तो आप इस में दोबारा नाम जोड़ कर पुराना नाम को हटा सकते हैं। या सहज जन सेवा केंद्र में जा कर आधार कार्ड को जमा कर दें।

राशन कार्ड में नाम आने के कितने दिनों बाद राशन कार्ड मिलेगा ?

राशन कार्ड सूची में नाम आने के 10 से 15 दिन के अंदर ही आपको राशन कार्ड मिल जायेगा।

क्या राशन कार्ड आवेदन को हटाया जा सकता है ?

हाँ, यदि आपने आवेदन पत्र में किसी भी प्रकार की गलती करी है और आप आवेदन पत्र को हटाना चाहते हैं तो आप इसे कैंसिल कर सकते हैं।

क्या राशन कार्ड में नाम जोड़ने हेतु खाद्य विभाग के द्वारा प्रत्येक राज्य के लिए अलग अलग वेबसाइट जारी की गयी है ?

हाँ खाद्य विभाग के द्वारा प्रत्येक राज्य के लिए अलग-अलग रूप में पोर्टल लॉन्च किये गए सभी नागरिक अपने राज्य के आधार पर पोर्टल के तहत राशन कार्ड से संबंधी सेवाओं का लाभ अब ऑनलाइन रूप में प्राप्त कर सकते है।

क्या राशन कार्ड में ऑफलाइन मोड में भी जोड़ा जा सकता है ?

जी हाँ, राशन कार्ड में ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों माध्यम से जोड़ा जा सकता है। हमने इस लेख में दोनों प्रक्रिया विस्तार से समझायी है। आप ऊपर दी गयी जानकारी पढ़ सकते है।

हेल्पलाइन नंबर

तो जैसे की आज हमने आपसे राशन कार्ड में नए सदस्य का नाम कैसे जोड़ना है इसकी पूरी जानकारी साझा की है। यदि आपको राशन कार्ड में नाम जोड़ने को लेकर कोई समस्या है या आपको राशन कार्ड से सम्बंधित अन्य किसी प्रकार की जानकारी चाहिए तो आप हमे नीचे कमेंट बॉक्स में मैसेज करके पूछ सकते है।

Photo of author

Leave a Comment