अतीक अहमद कौन है ? Atiq Ahmed biography in hindi | अतीक अहमद का जीवन परिचय

अपराध की दुनिया में उत्तर प्रदेश का नाम सबसे पहले आता है, फिर चाहे वह किसी का मर्डर हो या फिर कोई लूट-पाट। हर दिन एक नई वारदात सामने आती है, यहाँ पर ढेरों गैंगस्टर पैदा हुए और इन्होने अपने खौफ के दम पर राज किया है। यूपी को एक ज़माने में दबंगई का प्रदेश ... Read more

Photo of author

Reported by Dhruv Gotra

Published on

अपराध की दुनिया में उत्तर प्रदेश का नाम सबसे पहले आता है, फिर चाहे वह किसी का मर्डर हो या फिर कोई लूट-पाट। हर दिन एक नई वारदात सामने आती है, यहाँ पर ढेरों गैंगस्टर पैदा हुए और इन्होने अपने खौफ के दम पर राज किया है। यूपी को एक ज़माने में दबंगई का प्रदेश कहा जाता था, लेकिन माना जाता है कि जब से योगी सरकार उत्तरप्रदेश में आई है तब से दबंगों और माफियाओं के बुरे दिन शुरू हो गए है। योगी राज में गुंडा गिर्दी करने वालों की अब सिटी पिट्टी गुम हो गई है। पर हाल ही में समाचार में एक नाम ‘अतीक अहमद‘ बहुत तेज़ी से सभी न्यूज चैनलों पर चल रहा है। आखिर अतीक अहमद कौन है?

आज हम इसी के बारे में बात करने वाले हैं। अतीक अहमद का जीवन परिचय (Atiq Ahmed biography in hindi) आपको इस पोस्ट में देखने को मिलेगा, तो इसे अंत तक पढ़ें।

यह भी देखें :- अमृतपाल सिंह कौन है ?

अतीक अहमद कौन है, लेटेस्ट न्यूज़ (Who is Atiq Ahmed, Latest News in Hindi)
अतीक अहमद कौन है, लेटेस्ट न्यूज़ (Who is Atiq Ahmed, Latest News in Hindi)

प्रयागराज में 24 फ़रवरी 2023 को एक हत्याकांड होता है जिसमें उमेश पाल और उनके दो सुरक्षाकर्मियों को गोली मारकर हत्या कर दी जाती है और यह पूरी वारदाद आसपास के CCTV कैमरे में कैद हो जाती है। जांच के बाद सीसीटीवी की मदद से सभी शूटरों की पहचान कर ली जाती है। यह पूरा हत्याकांड होने के बाद उमेश पाल की पत्नी जया पाल ने अतीक अहमद और उनकी पत्नी, बेटों के खिलाफ दर्ज कराई जिसके बाद इस हत्याकांड की जांच चल रही है और अतीक अहमद गुजरात की साबरमती जेल में कई महीनों से बंद हैं और इन्हें 28 मार्च को प्रयागराज में विशेष अदालत में पेश किया जाना है। जहाँ पर अतीक को सजा सुनाई जा सकती है। आइए जानते हैं पूरा मामला क्या है ?

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

अतीक अहमद कौन है ?

अतीक अहमद का जन्म इलाहाबाद अब प्रयागराज स्थित चाकिया नामक मोहल्ले में सन 10 अगस्त 1962 हुआ था। इनके पिता फिरोज अहमद तांगा चलकर परिवार को चलते थे। अतीक अहमद पर 17 साल की उम्र में ही पहली हत्या का केस दर्ज हो गया था। उम्र बढ़ने के साथ-साथ अतीक के अपराध की दुनिया के भी हाथ बढ़ने लगा। इनके ऊपर हत्या, अपहरण, जमीनी कब्ज़ा, पुलिस के साथ मारपीट, शांति व्यवस्था भंग करने, सरकारी काम में बाधा जैसे कई आरोप शामिल है। अतीक अहमद के खिलाफ के 80 से ज्यादा मामले दर्ज हैं, जो उत्तरप्रदेश के अलग-अलग जिलों और बहरी राज्य में भी हैं।

मनीष कश्यप कौन है ? जीवन परिचय

Atiq Ahmed biography highlights

नामअतीक अहमद
पिता का नामफिरोज अहमद
पत्नी का नामशाइस्ता परवीन
बच्चों के नामअली हमद, उमर अहमद, असद अहमद,
अहजान अहमद, आबान अहमद।
जन्म स्थानइलाहाबाद (अब प्रयागराज)
जन्मतिथि10 अगस्त 1962
उम्र60 साल
जातिमुस्लिम
धर्मइस्लाम
राजनीतिक पार्टीसमाजवादी पार्टी (सपा)

अतीक अहमद का परिवार (Atiq Ahmad Family)

बाहुबली अतीक अहमद बेहद ही गरीब परिवार से आते हैं इनके पिता रेलवे स्टेशन में तांगा चलाया करते थे। ने सन 1996 में शाइस्ता परवीन से शादी की, उसके बाद इन्होने पांच बेटों को जन्म दिया मोहम्मद असद, मोहम्मद अहजम, मोहम्मद उमर, मोहम्मद अली और मोहम्मद आबान है। इन सभी के ऊपर भी गंभीर आपराधिक रिकॉर्ड हैं, इनमें से 2 बेटे अभी भी जेल में बंद हैं। अमीर बनने के सौक ने अतीक नए अपराध की दुनिया में कदम रखा। अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन इसी साल 2023 में BSP (बहुजन समाज पार्टी) में शामिल हुई हैं।

अतीक अहमद का राजनीतिक सफर (Atiq Ahmed Political Career)

वर्ष 1989 में अतीक अहमद ने प्रयागराज पश्चिम विधानसभा सीट के लिए नामांकन किया था और उन्हें यहाँ पर निर्दलीय शीट मिली थी। स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में जीत हासिल की। यहीं से अतीक अहमद के जीवन की एक नई शुरुआत होती है। वो इस सीट पर 5 बार विधायक भी रह चुके हैं। इस बीच इन्होने 1999 में सपा पार्टी छोड़कर सोनलाल पटेल की पार्टी ज्वाइन कर ली थी। जहाँ पर वो प्रतापगढ़ से चुनाव में उतारते हैं और इन्हें हार का सामना करना पड़ता है।

वर्ष 2003 में जब मुलायम सिंह की सरकार बनती है तो अतीक फिर से पार्टी में शामिल होकर अपनी परंपरागत सीट इलाहाबाद पश्चिमी से चुनाव लड़ते हैं जिसमें उन्हें जीत मिलती है और यहाँ से अतीक ने समाजवादी पार्टी का हाथ नहीं छोड़ा। अगले वर्ष 2004 में समाजवादी पार्टी के टिकट पर आम चुनाव लड़ा और 14वीं लोकसभा सीट के लिए चुने गए, पहली बार अतीक अहमद लोकसभा पहुंचे।

राहुल गांधी का जीवन परिचय

अतीक अहमद विवाद

अतीक अहमद का पूरा राजनितिक जीवन विवादों से घिरा रहा है। साल 2004 में जब अतीक सांसद बने तो उनकी विधानसभा सीट खाली हो गई और उसके बाद इलाहबाद पश्चिम निर्वाचन क्षेत्र में उपचुनाव हुए। जिसमें उनके छोटे भाई अशरद ने बसपा (बहुजन समाजवादी पार्टी) के उम्मीदवार राजू पाल के खिलाफ चुनाव लड़ा। जिसमें राजू पाल की बड़ी जीत हुई और यहाँ से शुरू होता है राजनितिक प्रतिद्वंद्ध और यह फिर व्यक्तिगत लड़ाई में बदल गया। अतीक ने वर्ष 2005 में राजू पाल को अपने गुर्गों मरवा दिया। जिसके बाद राम पाल की पत्नी ने अतीक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसमें राजू पाल के साले उमेश पाल अहम गवाह बने थे।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

इसी रंजिस के चलते अतीक के गुंडों ने 24 फ़रवरी 2023 को उनके घर के पास गोली मारकर हत्या कर दी। जिसके बाद अतीक पर राजू पाल और उमेश पाक की हत्या के आरोप में मुकदमा चल रहा है और साथ ही यूपी सरकार ने उनके अवैध निर्माण में बुलडोज़र चलाना भी शुरू कर दिया है। जिससे कोई भी अन्य अपराधी ऐसे अपराध करने से पहले उसका अंजाम के बारे में सोचे। अतीक पर कार्यवाही जारी है कोर्ट में पेश होने के बाद उन्हें क्या सजा मिलेगी इसपर अभी निर्णय नहीं लिया गया है।

अतीक अहमद के आतंक का अंत

15 अप्रैल 2023 की शाम अतीक अहमद और अशरफ अहमद दोनों भाइयों को मेडिकल जांच के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा था, रात लगभग 10:35 बजे अतीक और अशरफ को लेकर पुलिस मोतीलाल नेहरू मंडल हॉस्पिटल पहुंची। गेट पर गाड़ी खड़ी करके पुलिसकर्मी अतीक और अशरफ को लेकर अस्पताल की ओर बढ़े। हॉस्पिटल गेट से 10-15 कदम आगे बढ़ते ही मीडिया कर्मियों अतीक और अशरफ की लाइव कवरेज कर रहे थे, इसी दौरान मीडिया कर्मियों की भीड़ में से दो मीडिया कर्मियों ने हथियार निकालकर अतीक और अशरफ को गोली मार दी। इस तरह अतीक अहमद के आतंक का अंत हो गया।

अतीक अहमद हत्या

प्रयागराज में खौफ का दूसरा नाम कहे जाने वाले अतीक अहमद गोली मारकर हत्या कर दी गई। 15 अप्रैल 2023 को पुलिस अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद को मेडिकल के लिए ले जा रही थी, इसी बीच कुछ हमलावरों ने आकर दोनों पर गोली चला दी और उसी समय दोनों भाइयों की मोके पर मौत हो गई। इस तरह से अतीक अहमद के जीवन की कहानी यहीं पर समाप्त ही गई।

बाल ठाकरे जीवन परिचय

अतीक अहमद का जीवन परिचय सम्बंधित प्रश्न

अतीक अहमद कौन है?

अतीक अहमद एक राजनेता हैं जो समाजवादी पार्टी से संसद हैं ?

अतीक अहमद का जन्म कब हुआ है ?

अतीक अहमद जन्म इलाहाबाद स्थित चाकिया नामक मोहल्ले में सन 10 अगस्त 1962 हुआ था।

अतीक अहमद ने किसकी हत्या की ?

अतीक अहमद के खिलाफ दर्ज रिपोर्ट में उनपर बसपा विधायक राजू पाल और उमेश पाल की हत्या का आरोप है।

अतीक अहमद के कितने बेटे हैं ?

अतीक अहमद के पांच बेटे हैं।

अतीक अहमद को किसने मारा ?

अतीक अहमद ही हत्या करने वालो की पहचान लवलेश तिवारी मोहित उर्फ सनी, अरुण कुमार मौर्य के रूप में हुयी है।

Photo of author

Leave a Comment