CUIMS Chandigarh University Registration, Admission and cuchd.in login

CUIMS Chandigarh University Registration:- दोस्तों नमस्कार, दोस्तों जैसा की आप सभी जानते हैं आने वाले महीनों में देश के हर राज्य के बोर्ड परीक्षा परिणाम जारी कर दिए जाएंगे। जो स्टूडेंट पिछली बार 12वीं में थे वे सभी इंतज़ार कर रहे हैं की जब उनकी बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट आये तो वह आगे की पढ़ाई ... Read more

Photo of author

Reported by Rohit Kumar

Published on

CUIMS Chandigarh University Registration:- दोस्तों नमस्कार, दोस्तों जैसा की आप सभी जानते हैं आने वाले महीनों में देश के हर राज्य के बोर्ड परीक्षा परिणाम जारी कर दिए जाएंगे। जो स्टूडेंट पिछली बार 12वीं में थे वे सभी इंतज़ार कर रहे हैं की जब उनकी बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट आये तो वह आगे की पढ़ाई के लिए देश के किस कॉलेज या यूनिवर्सिटी में एडमिशन लें। आज के इस आर्टिकल में हम आपकी इसी समस्या का समाधान लेकर आये हैं। दोस्तों हम आपको बताना चाहते हैं देश की प्रसिद्ध आल इंडिया 4th रैंक यूनिवर्सिटी, CU चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी ने अपनी स्कॉलरशिप प्रोग्राम के तहत एडमिशन के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया आरम्भ कर दी है।

दोस्तों यदि आप चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के स्कॉलरशिप प्रोग्राम प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं आप CUCET की आधिकारिक वेबसाइट cucet.cuchd.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। हमारे इस आर्टिकल में आगे आप जानेंगे यूनिवर्सिटी के द्वारा करवाए जाने वाले कोर्स , रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया , रिजल्ट आदि के बारे में। आपसे आग्रह है की इन सभी जानकारियों के लिए हमारे इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।

CUIMS Chandigarh University Registration ,Admission  Login
CUIMS Chandigarh University Registration ,Admission Login

चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के बारे में

हम आपको बता दें की पंजाब प्रान्त के मोहाली शहर में स्थित विश्व प्रसिद्ध A+ ग्रेड चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी की स्थापना वर्ष 2012 में हुई थी। चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी अपने यहाँ स्टूडेंट को एडमिशन देने के लिए हर वर्ष CUCET प्रवेश परीक्षा का आयोजन करती है जिससे की देशभर के जिज्ञासु और प्रतिभाशाली युवाओं को अपनी उच्च शिक्षा के लिए एक बेहतरीन मंच मिल सकें ताकि हमारे देश के युवा अपनी प्रतिभावों की और निखार सकें। देश भर के लाखों छात्र हर वर्ष इस CUCET परीक्षा के लिए आवेदन करते हैं लेकिन उनमें से सिर्फ लगभग 50,000 छात्र जो परीक्षा में क्वालीफाइंग करते हैं CU में एडमिशन दिया जाता है।

क्रम संख्या CU से संबंधित संबंधित जानकारियां
1यूनिवर्सिटी का नामचंडीगढ़ यूनिवर्सिटी
2यूनिवर्सिटी की स्थापनावर्ष 2012
3CUCET परीक्षा के रजिस्ट्रेशन की आरम्भ तिथि09 फरवरी 2023
4CUCET परीक्षा के रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि9-11 अप्रैल
5CUCET-1 प्रवेश परीक्षा की तिथि21 से 31 मई 2023
6आवेदन का माध्यमऑनलाइन / ऑफलाइन
7CUCET की आधिकारिक वेबसाइटcucet.cuchd.in
8चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के कार्यालय का पताChandigarh University
NH-95 Chandigarh-Ludhiana Highway,
Mohali, Punjab (INDIA)
9चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी का हेल्पलाइन नंबर्स91-160-3051003
1800 1212 88800
8146948000 (General Enquiry)
8146947000 (Technical Support : CUCET)
10शिकायत एवं सुझाव के लिए आधिकरिक ईमेल आईडीcucet@cumail.in
11CUCET परीक्षा का माध्यमऑनलाइन
12CUCET परीक्षा की समयवधि2 घंटे (120 मिनट)
13आवेदन शुल्क₹1,000/-

CU के द्व्रारा कराये जाने वाले कोर्सेस

क्रम संख्या कोर्स का नाम
1Bachelor of Engineering (B.E.)
2Bachelor of Pharmacy (B.Pharmacy)
3B.Sc (Hons) Agriculture
4Master of Business Administration (MBA)
5Master of Pharmacy (Industrial Pharmacy)
6Master of Pharmacy (Pharmacology)
7Master of Law
8B.Sc. Nursing
9Pharm D.
Master of Pharmacy (Pharmaceutics)
10Integrated Law programs (B.A+LLB, BBA+LLB, BCom+LLB)

चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी से जुड़ें आंकड़े :-

क्रम संख्याCU से संबंधित आंकड़े
1Placement
Offers
8,000 +
2Package offered by
30+ Companies
20 लाख
3Package offered by
40+ Companies
15 लाख
4Package offered by
80+ Companies
10 लाख
5Package offered by
325+ Companies
5 लाख
6Highest Package
offered
52.11 लाख

CUCET के लिए पात्रता

चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के CUCET के ऑनलाइन आवेदन के लिए आपको निम्नलिखित पात्रताएं पूर्ण करनी होंगी।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

ग्रेजुएशन कोर्स के एडमिशन के लिए :-

  • यदि आप ग्रेजुएशन कोर्स के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आवेदक को देश के किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड (जैसे :- CBSE/PSEB/ICSE) से कम से कम 50 % अंकों के साथ (10 + 2) किया हुआ होना चाहिए।

पोस्ट – ग्रेजुएशन कोर्स के एडमिशन के लिए :-

  • यदि आप पोस्ट – ग्रेजुएशन कोर्स के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आवेदक को देश के किसी भी मान्यता प्राप्त कॉलेज / यूनिवर्सिटी से कम से कम 50 % अंकों के साथ स्नातक पास किया हुआ होना चाहिए।

CUCET प्रवेश परीक्षा में सफल स्टूडेंट को मिलने वाली स्कॉलरशिप

CUCET फेज – 1 के लिए :-

क्रम संख्या मार्क्स स्कॉलरशिप
190.01% से 100 % के बीच अंक आने पर100 % स्कॉलरशिप
280 % से 90 % के बीच अंक आने पर50 % स्कॉलरशिप
370 % से 79.99 % के बीच अंक आने पर40 % स्कॉलरशिप
460 % से 69.99 % के बीच अंक आने पर30 % स्कॉलरशिप
550 % से 59.99 % के बीच अंक आने पर25 % स्कॉलरशिप
640 % से 49.99 % के बीच अंक आने पर15 % स्कॉलरशिप
730 % से 39.99 % के बीच अंक आने परपात्र

CUCET फेज – 2 के लिए :-

क्रम संख्या मार्क्स स्कॉलरशिप
190.01% से 100 % के बीच अंक आने पर100 % स्कॉलरशिप
280 % से 90 % के बीच अंक आने पर40 % स्कॉलरशिप
370 % से 79.99 % के बीच अंक आने पर30 % स्कॉलरशिप
460 % से 69.99 % के बीच अंक आने पर20 % स्कॉलरशिप
550 % से 59.99 % के बीच अंक आने पर15 % स्कॉलरशिप
640 % से 49.99 % के बीच अंक आने पर10 % स्कॉलरशिप
730 % से 39.99 % के बीच अंक आने परपात्र

CUCET Chandigarh University Registration के ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया

  • CUCET के ऑनलाइन आवेदन के लिए आप CU की आधिकारिक वेबसाइट cucet.cuchd.in पर जाएं।
  • वेबसाइट पर आने के बाद आपको वेबसाइट के होम पेज पर ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म दिख जाएगा। CUCET online Registration form
  • फॉर्म में अपना नाम , ईमेल आईडी , मोबाइल नंबर आदि की जानकारी को भरें।
  • इसके बाद “रजिस्टर “ के बटन पर क्लिक करें। इस प्रक्रिया को पूरा करने के बाद आपका एक अकाउंट CU की वेबसाइट पर बन जाएगा। CUCET के आवेदन के लिए आपको अपने ईमेल आईडी और पासवर्ड से वेबसाइट पर लॉगिन करना होगा। लॉगिन होने के बाद आप प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन कर पाएंगे।

CUCET के ऑफलाइन आवेदन की प्रक्रिया

यदि आप ऑफलाइन माध्यम से CUCET के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपको चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी जाकर रजिस्ट्रेशन फॉर्म लेना होगा। इसके बाद फॉर्म को सावधानी पूर्वक भरकर जरूरी दस्तावेजों को अटैच कर फॉर्म को एडमिशन सेल में जमा करवाना होगा।

CUCET के लिए लॉगिन की प्रक्रिया

  • CUCET के ऑनलाइन आवेदन के लिए आप CU की आधिकारिक वेबसाइट cucet.cuchd.in पर जाएं।
  • वेबसाइट पर आने के बाद आपको वेबसाइट के होम पेज पर ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म के साथ Login का लिंक दिख जाएगा।
    CUCET login process
  • लिंक पर क्लिक करें। क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा।
  • अब ओपन हुए इस पेज पर अपने ईमेल आईडी और पासवर्ड की डिटेल को फिल करें।
  • डिटेल फिल करने के बाद “Sign In” के बटन पर क्लिक करें। इस तरह से आपकी लॉगिन की प्रक्रिया पूर्ण हो जायेगी।

CUCET से सबंधित FAQs :-

CUCET के आवेदन के किये आधिकारिक वेबसाइट क्या हैं ?

CUCET के आवेदन के किये आधिकारिक वेबसाइट cucet.cuchd.in है।

CUCET की प्रवेश प्रक्रिया के लिए आवेदन शुल्क कितना है ?

CUCET की प्रवेश प्रक्रिया के लिए आवेदन शुल्क ₹1,000/- है। जो आप ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्यम से जमा करवा सकते हैं।

CUCET का हेल्पलाइन नंबर क्या है ?
व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

91-160-3051003
1800 1212 88800
8146948000 (General Enquiry)
8146947000 (Technical Support : CUCET)

CUCET के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?

यहां हमने उपरोक्त आर्टिकल में आपको ऑनलाइन आवेदन की पूरी प्रक्रिया बतायी है। आप इसके बारे में आर्टिकल में पढ़ सकते हैं।

CUCET परीक्षा के रजिस्ट्रेशन की अंतिम डेट क्या हैं ?

CUCET परीक्षा के रजिस्ट्रेशन की अंतिम डेट21 से 31 मई 2023 है।

दोस्तों आशा करते हैं की आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। यदि आर्टिकल के बारे में कोई डाउट है तो आप हमसे कमेंट बॉक्स में प्रश्न पूछ सकते हैं। हम आपके प्रश्नों के उत्तर देने का पूरा प्रयास करेंगे। हमारा यह आर्टिकल पुरा पढ़ने के लिए आपका बहुत – बहुत धन्यवाद।

Photo of author

Leave a Comment