Gmail ID कैसे बनाते हैं | क्रिएट जीमेल अकाउंट (Step-By-Step) | Email id kaise banaye in Hindi

Photo of author

Reported by Dhruv Gotra

Published on

Email id kaise banaye – आज के समय में अधिकतर कार्य डिजिटल माध्यम से किये जाते हैं। यही नहीं सभी कार्यों के लिए अब लोगों की डिजिटल पहचान भी है। यदि आप भी आज के समय में टेक्नोलॉजी से किसी भी रूप से जुड़े हैं तो आप भी डिजिटल माध्यम का प्रयोग करते ही होंगे। बात करें डिजिटल माध्यमों की, तो आप ने भी कभी ऑनलाइन ट्रांजेक्शन किया होगा। आप ने भी सोशल मीडिया जैसे की Facebook, Instagram और Twitter जैसी साइट्स या मैसेंजर एप्प पर अपनी आईडी तो जरूर ही बनाई होगी। इस तरह से आप डिजिटल माध्यम से अपने दोस्तों व रिश्तेदारों से जुड़ने के लिए इन साइट्स का प्रयोग करते होंगे। जिसके लिए आप को ईमेल आईडी बनानी आवश्यक होती है। यदि आप ने अभी तक अपनी ईमेल आईडी नहीं बनाई है, तो आज इस लेख में हम आप को बताएंगे Email id kaise banaye ?

Gmail ID कैसे बनाते हैं | क्रिएट जीमेल अकाउंट
Email id kaise banaye in Hindi

इस लेख को पढ़ने के बाद आप अपनी ईमेल आईडी आसानी से बना सकते है। आप यहाँ दी गयी सरल प्रक्रिया को फॉलो करके अपनी ईमेल आईडी बना लें। पूरी प्रक्रिया को जानने के लिए आप इस लेख को अंत तक पढ़ सकते हैं।

यह भी पढ़े :- Sim Kiske Naam Par Hai? कैसे पता करे?

जीमेल आईडी कैसे बनाये और ईमेल आईडी क्यों जरुरी है ?

आज के समय में सभी के लिए ईमेल आईडी बनाना आवश्यक हो चूका है। किसी भी डिजिटल कार्य के लिए आप को अपनी ईमेल आईडी की जरुरत पड सकती है। इसलिए आप को भी अपने लिए एक ईमेल आईडी बनाना आवश्यक है।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp
  • कम समय में किसी को मैसेज या सन्देश भेजना हो तो आसानी से ईमेल आईडी की सहायता से भेज सकते हैं।
  • किसी भी सोशल मीडिया प्लॅटफॉर्म पर अपनी आईडी बनाने के लिए आप को ईमेल आईडी की आवश्यकता होगी।
  • आप को नई नौकरी या किसी बिजनेस की शुरुआत तक के लिए आप को अपनी ईमेल आईडी की जरुरत होती है।
  • यदि आप बैंक में अपना अकाउंट खुलवाते हैं तो आप को अपनी ईमेल आईडी देना आवश्यक है।
  • किसी भी योजना का लाभ लेने के लिए या अन्य ऐसे ही किसी कार्य हेतु भी आप अपनी ईमेल आईडी का प्रयोग करते हैं।
  • यदि आप नया फ़ोन लेते हैं तो आप को अपने फ़ोन पर अपना ईमेल भी रजिस्टर करना होता है।
  • आप की पढाई से लेकर किसी भी सुविधा के लिए आप के ऑनलाइन आइडेंटिटी और पटे के रूप में आप की ईमेल आईडी का इस्तेमाल होता है।
  • ईमेल आईडी के माध्यम से मिलने वाले डाक्यूमेंट्स और पिक्चर की क्वालिटी अन्य प्लेटफॉर्म्स की तुलना में अधिक अच्छी क्वालिटी की होती है।

Gmail id kaise banaye Highlights

आर्टिकल का नाम Gmail id kaise banaye in Hindi
आईडी बनाने का मोडऑनलाइन
ईमेल आईडी बनाने के लिए आवश्यक जानकारीमोबाइल नंबर, जन्मतिथि

जीमेल आईडी बनाने के लिए Requirements

यदि आप को अपने लिए एक जीमेल आईडी बनानी है तो आप को कुछ जानकारियां दर्ज करनी होंगी। जिसके बारे में हम आप को आगे बता रहे हैं।

  • Mobile Number : सबसे पहले आप को अपने मोबाइल नंबर को दर्ज करने की आवश्यकता होगी। इसका उपयोग आप ओटीपी प्राप्त करने के लिए कर सकेंगे। इसके बाद अपनी आईडी को वेरीफाई भी कर सकेंगे। साथ ही यदि कभी आप अपनी ईमेल आईडी का पासवर्ड भूल जाते हैं तो ऐसी स्थिति में आप अपने मोबाइल नंबर से पासवर्ड रिकवर भी कर सकते हैं।
  • जन्मतिथि : आप को अपनी ईमेल आईडी बनाने के लिए अपनी जन्मतिथि भी दर्ज करनी होगी। इस जानकारी को देने से आप की आईडी की सुरक्षा को सुनिश्चित किया जाएगा।

Gmail Id कैसे बनाये Step by Step

यदि आप भी अपनी जीमेल आईडी बनाना चाहते हैं तो आप यहाँ दी गयी प्रक्रिया को फॉलो कर सकते हैं।

  • सबसे पहले आप को अपनी जीमेल आईडी बनाने के लिए अपने लैपटॉप या कंप्यूटर पर वेब ब्राउज़र (गूगल या कोई भी अन्य वेब ब्राउज़र) खोलना होगा।
  • फिर यहाँ आप को Gmail.com टाइप करना होगा।
  • टाइप करते ही आप के सामने अगला पेज खुलेगा। जहाँ जीमेल की वेबसाइट खुल जाएगी।
  • अब आप को Create An Account के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद अगला पेज खुलेगा जहां आप को पूछी गयी जानकारियां भरनी होंगी। यहाँ जानिए Email Id कैसे बनाये Step by Step
  • यहाँ आप को सबसे पहले अपना पहला नाम और सरनेम डालना होगा।
  • इसके बाद आप को अपनी जीमेल यूज़रनेम (जो आप रखना चाहते हैं) को टाइप करना होगा।
  • यदि आईडी यूज़रनेम टाइप करने के बाद ‘already taken’ का मैसेज शो करता है तो आप को कुछ अन्य विकल्पों को ट्राई करना होगा। आप अपने यूज़रनेम में कुछ बदलाव करके अपना नया यूज़रनेम टाइप करना होगा।
  • ऐसा आप को तब तक करना होगा जब तक आप को ‘already taken’ का मैसेज दिखना बंद न हो जाए।
  • इसके अतिरिक्त आप चाहें तो जीमेल द्वारा नीचे दिए गए यूज़रनेम के विकल्पों में से किसी एक को भी चुन सकते हैं।
  • इसके बाद आप को अपना पासवर्ड बनाना होगा, जो आप अपनी ईमेल आईडी के लिए रखना चाहते हैं।
  • साथ ही आप को इसे कंफर्म करने के लिए एक बार फिर से टाइप करना होगा।
  • इसके बाद Next पर क्लिक कर दें।
  • अब आप को अगले पेज पर अपना Mobile Number भी नियत स्थान पर टाइप करना होगा।
  • इससे आप के पंजीकृत मोबाइल नंबर पर OTP आएगा जिसे आप निर्धारित स्थान पर दर्ज कर दें और Verify के विकल्प पर क्लिक करें।
  • इससे आप की ईमेल आईडी के वेरिफिकेशन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। और अगला पेज खुलेगा।
  • अब आप अपनी कोई अन्य ईमेल आईडी को भी दर्ज कर सकते हैं। ये वैकल्पिक है। ईमेल आईडी कैसे बनाएं ? email id kaise banaaye
  • Date Of Birth और Gender को सेलेक्ट करें। और फिर Next पर क्लिक करें।
  • इसके बाद अगले पेज में आप को कुछ गूगल के कुछ सर्विसेज के लिए अपनी सहमति देनी होगी या फिर आप skip भी कर सकते है। अन्यथा आप Yes I’m In के विकल्प पर क्लीक कर दें।
  • इसके बाद आप को गूगल के Privacy Policy को पढ़कर ‘I Agree’ पर क्लिक करके अपनी सहमति देनी होगी।
  • क्लिक करते ही आप की जीमेल आईडी का डैशबोर्ड खुल जाएगा।
  • इस प्रकार आप की ईमेल आईडी बनकर तैयार हो चुकी है जिसका इस्तेमाल आप सभी डिजिटल कार्य के लिए कर सकते हैं।

जीमेल आईडी बनाते वक्त रखें इन बातों का भी ध्यान

  • अपनी ईमेल आईडी के लिए पासवर्ड सेट करते समय आप को कुछ महत्वपूर्ण बातों का ध्यान रखना होगा। जैसे की
  • पासवर्ड कम से कम 8 कैरेक्टर का हो। जिसमें Alphabets के साथ साथ Numbers और Symbols भी होने चाहिए।
  • Alphabets में Lower Case और Upper case alphabets दोनों ही का उपयोग करना होगा।
  • कभी भी ऐसा पासवर्ड न सेट करें जो कोई भी आसानी से अंदाजा लगा सकें। खासकर अपना , अपने परिवार , करीबी , पालतू जानवर या ऐसा ही कोई नाम न सेट करें। इससे आईडी हैक होने के बहुत चान्सेस होते हैं।

मोबाइल से Gmail id kaise banaye ?

  • सबसे पहले अपने फ़ोन पर आप को जीमेल के आइकॉन पर क्लिक करना होगा।
  • यहाँ दिए गए विकल्पों में इ Google का चयन करें।
  • अगले पेज के खुलने पर Create Account के विकल्प पर क्लिक करें।
  • क्लिक करते ही दो विकल्प शो होंगे। जिनमे से एक For Myself और दूसरा To manage my business होगा।
  • आप को इनमे से For Myself के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • अब आप को अपना नाम दर्ज करना होगा। और Next पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद डेट ऑफ़ बिरथ भरें और साथ ही जेंडर का चयन करने के बाद Next का बटन प्रेस करें।
  • अब आप को अपनी ईमेल आईडी या यूज़रनेम सेट करना होगा , जिसे आप बनाना चाहते हैं। Next पर क्लिक कर दें।
  • फिर पासवर्ड सेट करें और कन्फर्म करें। इसके बाद Next पर क्लिक करें।
  • अब आप को अगले पेज पर Yes I Am in पर क्लिक करना होगा।
  • अपने अकाउंट का रवीएस करें जिसमें आप अपनी आदि देख सकते हैं और फिर Next का बटन दबा दें।
  • अगले पेज पर Privacy And Term को पढ़ें और I Agree पर क्लिक कर दें।
  • इस प्रकार आप की जीमेल आईडी बन जाएगी।

Email id kaise banaye से संबंधित प्रश्न उत्तर

ई मेल का क्या मतलब है?

ईमेल को इलेक्ट्रॉनिक मेल कह सकते हैं। इसे आप ऐसे समझ सकते हैं कि यदि आप को किसी को डिजिटल माध्यम से किसी को पत्र / कोई सन्देश / मैसेज आदि भेजने हों तो आप को कम समय में आप ईमेल का प्रयोग कर सकते हैं। जिसमें आप ऑनलाइन माध्यम से ही अपना सन्देश किसी व्यक्ति को भिजवा सकते हैं। और पते की जगह आप उसके ईमेल आईडी का प्रयोग कर सकते हैं। ये कार्य कुछ ही सेकंड में हो जाता है।

क्या एक व्यक्ति की एक से अधिक ईमेल/ जीमेल आईडी हो सकती है ?

जी हाँ, आप अपनी एक से अधिक जीमेल आईडी भी बना सकते हैं।

यह भी देखेंयहाँ जानिए surrogacy क्या है और सरोगेट मदर कौन होती है

Surrogacy - सरोगेसी क्या है और सरोगेट मदर कौन होती है ?

क्या मोबाइल से भी जीमेल आईडी बना सकते हैं ?

जी हाँ, आप अपने मोबाइल से भी अपनी ईमेल आईडी बना सकते हैं। आप इसके लिए अपने फ़ोन के जीमेल के आइकॉन पर जाकर अपनी आईडी बना सकते हैं।

मोबाइल से जीमेल आईडी कैसे बनाएं ?

सबसे पहले अपने मोबाइल फ़ोन के जीमेल के आइकॉन पर जाएँ। क्लिक करें और अगले पेज पर गूगल का चयन करें। फिर Create Account के विकल्प पर क्लिक करें। इसके बाद पूछी गयी सभी जानकारियां भरें। और निर्देशों को पूरा करते हुए अपनी ईमेल आईडी बना लें।

क्या फोन से जीमेल पर दूसरी आईडी भी बना सकते हैं ?

जी हाँ, आप अपने फ़ोन से ही एक से अधिक आईडी आसानी से बना सकते है।

क्या हम गूगल के अलावा भी अपनी ईमेल आईडी किसी और प्लेटफार्म पर बना सकते हैं ?

जी हाँ, आप जीमेल के अलावा भी अन्य साइट पर अपनी ईमेल आईडी बना सकते हैं। जैसे की – yahoo.in पर भी आप अपनी ईमेल आईडी बना सकते हैं।

आज इस लेख के माध्यम से हमने आप को Email id kaise banaye से जुडी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की है। उम्मीद है आपको ये जानकारी उपयोगी लगी होगी। ऐसे ही अन्य उपयोगी लेख को पढ़ने के लिए आप हमारी वेबसाइट Hindi NVSHQ से जुड़ सकते हैं।

यह भी देखें1 से 100 तक रोमन गिनती सीखें

1 से 100 तक रोमन गिनती सीखें - Roman Ginti 1 Se 100 Tak

Photo of author

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें