EPF Claim Status: Payment Under Process कितने दिन लगते हैं? क्या करें

Photo of author

Reported by Saloni Uniyal

Published on

अब प्राइवेट कर्मचारी EPF Claim Status को घर बैठे EPFO पोर्टल पर विजिट करके आसानी से चेक कर सकते हैं इसके अतिरिक्त आप PF अकाउंट से सम्बंधित कोई भी जानकारी या कार्य इस पोर्टल की सहायता से आसानी से कर सकते हैं। कई बार कर्मचारी Payment Under Process को लेकर चिंतित रहते हैं कि इसके प्रोसेस को पूर्ण होने में कितना समय लगता है, लेकिन आपको चिंता करने की आवश्यकता नहीं है, आज हम इस लेख में (EPF claim status – payment under process) कितने दिन लगते हैं? क्या करें से जुड़ी सम्पूर्ण जानकारी के बारे में बताने जा रहें है अतः इस आर्टिकल के लेख को अंत तक अवश्य ध्यानपूर्वक पढ़ें।

EPF claim status – payment under process कितने दिन लगते हैं? क्या करें
EPF claim status – Payment under process कितने दिन लगते हैं? क्या करें

Payment Under Process का हिंदी अर्थ क्या है?

Payment Under Process का प्रयोग पीएफ क्लेम स्टेटस देखने के लिए किया जाता है। कि आपके द्वारा पीएफ निकालने के लिए किया गया आवेदन EPFO द्वारा स्वीकार करने की अनुमति प्रदान की गई है। प्रक्रिया के पूर्ण होने के पश्चात इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से बैंक अकाउंट में राशि को भेज दिया जाता है।

यह भी देखें- VPF क्या होता है? इसमें पैसा जमा करने के क्या फायदे हैं?

पेमेंट अंडर प्रोसेस में कितना समय लगता है?

कर्मचारी द्वारा पीएफ सम्बन्धी डिटेल्स चेक करने के लिए ऑनलाइन प्रोसेस करने के पश्चात 3 से 7 दिन का समय लग जाता है इस बीच कई बार छुट्टी भी पड़ जाती है इससे भी अधिक दिनों का समय लग जाता है। कई बार पीएफ सम्बंधित मामले जल्दी निपट जाते हैं तो कई बार इनमें अधिक दिन का समय लगता है। पीएफ मामलों में 83 प्रतिशत निपटान 10 दिनों के भीतर हो जाता है तथा 43 प्रतिशत मामले 3 दिनों के भीतर निपट जाते है एवं 10 दिन का समय तो 17 प्रतिशत मामलों में लग जाता है और कई केस को निपटाने में 20 से अधिक दिन का समय लग जाता है।

यह भी देखें- बिना UAN नंबर के PF बैलेंस चेक कैसे करें?

ऑनलाइन क्लेम के लिए जरुरी शर्ते

यदि आप पीएफ अकाउंट या पीएफ बैलेंस से सम्बंधित जानकारी या फिर अप्लाई करना चाहते हैं तो आपको नीचे दी हुई ऑनलाइन क्लेम के लिए जरूरी शर्तों के विषय में जानकारी प्राप्त होनी जरूरी है।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp
  • आपका जो यूएएन नंबर है वह एक्टिवेट होना आवश्यक है और इससे जुड़ा मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड होना चाहिए।
  • आपका जो बैंक अकाउंट नंबर होता है वह आपके पीएफ अकाउंट से लिंक होना आवश्यक है।
  • जब आप अपनी नौकरी से रिटायर हो जाते हैं तो उसके पश्चात ही आप अपने PF अकाउंट से सम्पूर्ण पीएफ बैलेंस को प्राप्त कर सकते हैं।
  • आपके आधार कार्ड से UAN नंबर का लिंक हुआ होना जरूरी है। आप UIDAI द्वारा अपने पहचान से जुड़ी जानकारी को अपने मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजकर सत्यापित कर सकते हैं।
  • जब आपको किसी प्राइवेट क्षेत्र में कार्य किये पांच वर्ष हो गए हो तो आपको अपना पीएफ अकाउंट अपने पैन कार्ड से लिंक करवा लेना चाहिए।

यह भी देखें- How to withdraw EPF Pension online

क्लेम निपटने की जानकारी कैसे प्राप्त करें?

जब ईपीएफ क्लेम प्रक्रिया पूरी होने लगती है तो EPFO पोर्टल पर आप settled मैसेज कर्मचारी के मोबाइल नंबर पर आता है। इस मैसेज में एनईएफटी के तहत भुगतान राशि की तिथि को बताया होता है। पेमेंट की डेट आने के पश्चात बैलेंस को 2 से 3 दिन के अंदर आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाता है।

पैसे प्राप्त ना होने पर क्या करें?

क्लेम प्रोसेस के लिए जब कर्मचारी आवेदन करते हैं तो तीन हफ्ते के भीतर में इनके बैंक खाते में पैसे ट्रांसफर कर दिए जाते है यदि आपको इतने में भी पैसे आपके खाते में ट्रांसफर नहीं होते हैं या फिर कोई भी information प्राप्त नहीं होती है तो आप EPFO Portal पर शिकायत कर सकते हैं।

यह भी देखेंIRCTC फ्रेंचाइजी लेकर शुरू करें अपना टिकट बुकिंग बिजनेस, हर महीने होगी हजारों की कमाई

IRCTC फ्रेंचाइजी लेकर शुरू करें अपना टिकट बुकिंग बिजनेस, हर महीने होगी हजारों की कमाई

पोर्टल पर EPF से जुड़ी निम्न समस्याओं का समाधान

यहां पर हम आपको पोर्टल पर EPF से जुड़ी निम्न समस्याओं के समाधान के बारे में बताने जा रहें है।

  • PF निकालने की समस्या
  • पीएफ बैलेंस से जुड़ी समस्याएं
  • पेंशन निकालने की परेशानी
  • PF के ट्रांसफर की समस्या
  • बीमा लाभ (फॉर्म 5 आईएफ) से सम्बंधित परेशानी
  • पेंशन प्रमाण-पत्र की समस्या
  • चेक का वापस आना या फिर गलत एड्रेस की समस्या
  • पेंशन सर्टिफिकेट की समस्याएं

EPF claim status से जुड़े सवाल/जवाब

ईपीएफ क्लेम स्टेटस कैसे चेक करें?

कोई भी कर्मचारी ईपीएफओ पोर्टल पर लॉगिन करके अपना ईपीएफ क्लेम स्टेटस चेक कर सकते हैं।

क्लेम फॉर्म 31 क्या होता है?

यदि आप अपने पुराने पीएफ अकाउंट को नए पीएफ अकाउंट में ट्रांसफर करना चाहते हो तो आपको इसके लिए क्लेम फॉर्म 13 भरना होता है।

क्या उमंग ऐप की सहायता से हम अपने पीएफ बैलेंस को चेक कर सकते हैं?

जी हाँ, आप उमंग ऐप की सहायता से अपने पीएफ बैलेंस को चेक कर सकते हैं।

TDS कटौती से बचने के लिए पीएफ खाता धारक को कौन सा फॉर्म भरना होता है?

TDS कटौती से बचने के लिए पीएफ खाता धारक को क्लेम फॉर्म 15 भरना होता है।

फॉर्म 10C क्या होता है?

जब कोई कमर्चारी अपने पीएफ अकाउंट से पैसों की निकासी करना चाहता है तो उसे इसके लिए फॉर्म 10C भरना होता है।

इस लेख में हमने EPF claim status – payment under process से सम्बंधित प्रत्येक जानकारी को साझा कर दिया है, यदि आपको लेख से जुड़ी अन्य जानकारी या कोई प्रश्न पूछना है तो आप नीचे दिए हुए कमेंट सेक्शन में अपना मैसेज लिख सकते हैं हम कोशिश करेंगे कि आपके प्रश्नों का जल्द से उत्तर से पाएं। इसी तरह के अन्य लेखों की जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारी साइट से ऐसे ही जुड़े रहें। उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख पसंद आया हो और इससे जुड़ी जानकारी जानने में सहायता मिली हो धन्यवाद।

यह भी देखेंRajasthan E-Sakhi: राजस्थान ई-सखी योजना डिजिटल ट्रेनिंग रजिस्ट्रेशन व पात्रता

Rajasthan E-Sakhi: राजस्थान ई-सखी योजना डिजिटल ट्रेनिंग रजिस्ट्रेशन व पात्रता

Photo of author

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें