Coronavirus Essay | कोरोना वायरस पर हिन्दी में निबंध

कोरोना वायरस की शुरुआत वर्ष 2019 के मध्य दिसंबर महीने में चीन के वुहान शहर से हुई थी। अनेकों लोग अचानक से बीमार होने लगे और इस बीमारी में लोगों को निमोनिया होने लगा। इस बीमारी को विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने 11 मार्च वर्ष 2020 में कोरोना वायरस के नाम से वैश्विक महामारी को ... Read more

Photo of author

Reported by Saloni Uniyal

Published on

कोरोना वायरस की शुरुआत वर्ष 2019 के मध्य दिसंबर महीने में चीन के वुहान शहर से हुई थी। अनेकों लोग अचानक से बीमार होने लगे और इस बीमारी में लोगों को निमोनिया होने लगा। इस बीमारी को विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने 11 मार्च वर्ष 2020 में कोरोना वायरस के नाम से वैश्विक महामारी को घोषित कर दिया। चीन देश से हुई इस वायरस की शुरुआत तेजी से अन्य देशों में भी फैलने लगी। आपको बता दे यह वायरस विश्व में 70 से अधिक देशों में फैल चुका है। इस समस्या के बढ़ते खतरे को देखते हुए हमें कई सावधानी बरतने की आवश्यकता है जिससे हम इसे फैलने से रोक सकते हैं। इस विषय के बारे में बच्चों को जानकारी प्राप्त हो सके इसलिए टीचर कोरोना वायरस पर निबंध लिखने के लिए दे रहें है अतः आप इस आर्टिकल को विजिट कर सकते हैं। आज इस लेख में हम आपको Coronavirus Essay (कोरोना वायरस पर हिन्दी में निबंध) से जुड़ी प्रत्येक जानकारी देने जा रहें हैं अतः आप इस लेख को ध्यान से पढ़ें।

Coronavirus Essay | कोरोना वायरस पर हिन्दी में निबंध
Coronavirus Essay

कोरोना वायरस क्या है?

Coronavirus एक संक्रामक बीमारी है, इस बीमारी का सम्बन्ध वायरस से है जिसके संक्रमण से व्यक्ति को खांसी-जुकाम एवं सांस लेने में परेशानी आती है। वर्ष 2020 की रिपोर्ट के मुताबिक यह बताया गया था कि यह वायरस गले एवं शरीर के अन्य हिस्सों की तुलना में मुंह एवं नाक से होने की अधिक सम्भावना रखता है। यदि आपके सामने कोई सांस लेता है, खांसना या फिर छींकता है तो इसके वायरस हवा में उड़ कर अन्य लोगों में फ़ैल जाता है। यह एक ऐसा वायरस है जो कि कुछ ही देर में कई लोगों को संक्रमित कर देता है। इस वायरस के सामान्य लक्षण सांस लेने में समस्या, बुखार एवं खांसी है। दुनिया में इस बीमारी के फैलने से लाखों लोगों की मौत हुई। लोगों का घर मातम से छाने लगा एवं कई लोग अनेक बिमारियों से ग्रसित हो गए।

Coronavirus के लक्षण क्या है?

कोरोना वायरस एक ऐसी बीमारी है जो कि किसी व्यक्ति के संपर्क में आने से अनको लोग तक बहुत जल्दी फैलती है। परन्तु हमें इनके लक्षणों के बारे में जरूर पता होना चाहिए। इस बीमारी के निम्नलिखित लक्षण है जो कि नीचे बताए हुए हैं।

जैसे- बुखार, खांसी, दस्त, गला खराब, थकान, ठंड लगना, सिरदर्द, नाक बहना, शरीर कर दर्द होना, सांस लेने में परेशानी होना तथा गंध अथवा स्वाद का कुछ पता ना लगना।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

इसके अतिरिक्त कुछ अन्य लक्षण भी देखें गए है जो कि व्यक्ति को हो सकते हैं यह उस व्यक्ति के शरीर पर निर्भर करता है, जब आपको यह वायरस होता है तो इसमें लक्षणों का पता दो से चौदह दिनों के अंदर लगता है।

यह बीमारी बच्चों को अधिक चपेट में लेती है अगर वयस्कों की बात करें तो उनमें थोड़े बहुत लक्षण दिखाई देते हैं। और अगर किसी व्यक्ति को मधुमेह एवं दिल की बीमारी है तो उसे यह बीमारी जल्दी होगी और उसे अधिक खतरा हो सकता है।

यदि आपको अचानक सांस लेने में दिक्कत होनी है तो तुरंत आपको डॉक्टर से अपना चेकअप कराना है या फिर छाती में लगातार दर्द हो रहा है एवं यदि कोई व्यक्ति सोया है और उसे नींद से जगने में समस्या हो रही है या फिर देर में उठ रहा है शरीर में अलग बदलाव तो आपको जल्द ही डॉक्टर से जाकर सलाह लेनी है।

Covid-19 कैसे फैलता है?

Covid-19 किस तरह से एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलता है निम्न कारण है –

  • किसी बीमार व्यक्ति से संपर्क करने पर।
  • संक्रमित व्यक्ति के सांस लेने से, छींकने एवं खांसने से।
  • संक्रमित व्यक्ति और आम व्यक्ति का आपस में एक दूसरे से बात करने पर।

covid-19 से शिक्षा पर पड़ा प्रभाव

covid-19 महामारी के शुरू होने से पूरी दुनिया में कई नुकसान हुए उनमें ही सबसे ज्यादा असर बच्चों की पढ़ाई पर पड़ा। शिक्षा से जुड़े कोचिंग सेक्टर से लेकर स्कूल एवं कॉलेजों को बंद करना पड़ा जिससे कि बच्चों ने शिक्षा ग्रहण नहीं की और उनकी पढाई पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ा। बिना पढ़ें बच्चों को आगे की कक्षाओं में प्रमोट कर दिया गया जिससे कि उन्हें पीछे की कक्षा का कोई ज्ञान नहीं पता जो कि उनकी आगे की पढ़ाई में दिक्कत कर सकती हैं।

लाखों लोगों का रोजगार छिन गया

जिस तरह से कोरोना ने शिक्षा के क्षेत्र में अपना प्रभाव डाला ठीक वैसे ही इस महामारी ने लोगों के व्यवसाय एवं नौकरी पर भी बुरा असर किया। महामारी इतना अधिक फैली कि सरकार को कई व्यवसाय एवं कम्पनियाँ बंद करनी पड़ी जिससे कि हजारों लोगों की नौकरियां उनसे छिन गई एवं से बेरोजगार हो गए जिस कारण उन्हें अनको आर्थिक समस्या का सामना करना पड़ा। कई लोगों के लिए तो खाना, खाना ही मुश्किल हो गया वे अपने परिवार का पालन- पोषण ही नहीं कर पाए। लोग इस बीमारी से मरते ना मरते लेकिन कई लोग भुखमरी एवं चिंता से ही मर गए।

Coronavirus का उपचार

अभी तक कोविड-19 को जड़ से खत्म करने के लिए कोई दवाई या फिर वैक्सीन नहीं बन पाई है। इसके इलाज के लिए लोगों कई बार कहा गया है कि आप स्वस्थ आहार ले, महामारी से बचने के उपाय अपनाए, तरल पेय पदार्थों का अधिक सेवन करना एवं अपने स्वास्थ्य का उचित ध्यान रखना आदि।

Covid-19 से कैसे बचें?

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

Covid-19 के संक्रमण से बचने के लिए हमें अधिक सावधानी बरतनी है अपने आस-पास स्वच्छता का ध्यान रखना है इसके अतिरिक्त हमें कई अन्य बातों का ध्यान रखना है जो कि निम्न है –

  • बाहर जाते हुए मास्क पहनना बिलकुल ना भूलें।
  • घर पर ही स्वयं खाना बनाएं और पौष्टिक आहार खाएं।
  • अपने हाथों को बार बारे साबुन से धोते रहें।
  • सैनिटाइजर का इस्तेमान करें।
  • कोरोना संक्रमित क्षेत्रों में ना जाएं।
  • बाहर किसी भी वस्तु का ना छुएं।
  • खांसते या छींकते समय अपने मुंह को रुमाल से ढकें।
  • घर में यदि किसी सदस्य को खांसी या जुकाम है तो आप उनसे दूर रहें।
  • अपना अधिक समय घर पर ही बिताएं।
  • फ़ास्ट-फ़ूड या बाहर के खाने को खाने से बचे।
  • बीमार लोगों के संपर्क में ना आएं।
  • बिना हैंड वॉश एवं सैनिटाइजर किए अपने हाथों को मुँह, आंख व नाक पर ना लगाएं

Covid-19 वैक्सीन किस तरह से लगवाएं?

कोविड वैक्सीन लगाने के लिए आपको कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो करना है।

  • कोविड वैक्सीन लगाने के लिए सबसे पहले आपको कोरोना वैक्सीन की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना है।
  • यहां पर आपको अपने मोबाइल नंबर से रजिस्ट्रेशन करना है।
  • अब इसके बाद आपको अपने नजदीकी कोरोना केंद्र को सेलेक्ट करना है।
  • इसके पश्चात आपको स्लॉट बुंकिंग कर देना है।
  • इसके अतिरिक्त आप टीका लगाने का समय भी सेलेक्ट कर सकते हैं।

Also Read-

Coronavirus Essay से जुड़े प्रश्न/उत्तर

कोरोना वायरस कहाँ से शुरू हुआ था?

कोरोना वायरस की शुरुआत चीनी शहर वुहान से हुई थी।

कोरोना वायरस की खोज कब की गई थी?

वर्ष 1965 में वैज्ञानिकों ने मानव कोरोना वायरस की पहचान की थी।

Coronavirus कैसे फैलता है?

यदि किसी व्यक्ति को कोरोना वायरस होता है तो उसके संपर्क से जैसे- मुंह से सांस लेते वक्त, खांसने या साँस लेने से या फिर उसके संपर्क में आकर संक्रमित हो जाते है।

covid वायरस कब शुरू हुआ

यह वायरस चीन के वुहान शहर से दिसंबर वर्ष 2019 से शुरू हुआ था।

क्या covid से दिल की बिमारी होती है?

वैज्ञानिकों द्वारा बताया गया कि कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति को दिल से सम्बंधित बीमारी होने का अधिक खतरा रहता है जैसे कि दिल का दौरा पड़ना आदि।

covid 19 के सामान्य लक्षण क्या हैं?

covid 19 के सामान्य लक्षण निम्न है जैसे- खांसी, बुखार, गला दर्द, दस्त, ठंड लगना, नाक का लगातार बहना, सांस लेने में परेशानी, सिरदर्द एवं शरीर में दर्द आदि।

Coronavirus Essay से सम्बंधित प्रत्येक जानकारी को हमने इस लेख में साझा कर दिया है यदि आपको इस लेख से जुड़ी अन्य जानकारी या कोई प्रश्न पूछना है तो आप नीचे दिए कमेंट बॉक्स में अपना प्रश्न पूछ सकते हैं हम कोशिश करेंगे कि आपके प्रश्नों का उत्तर जल्द दे पाएं। इसी तरह के अन्य लेखों, शिक्षा से सम्बंधित लेख एवं सरकारी योजनाओं की जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारी साइट hindi.nvshq.org को विजिट कर सकते हैं। उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख अच्छा लगा और लेख जुड़ी जानकारी प्राप्त करने में सहायता हुई हो धन्यवाद।

Photo of author

Leave a Comment