Free IPL Live Kaise Dekhe: फ्री में IPL मैच देखे पूरी जानकारी | आईपीएल फ्री में कैसे देखें

Photo of author

Reported by Rohit Kumar

Published on

भारत में क्रिकेट का त्योहार कहे जाने वाले आईपीएल (IPL) की शुरूआत हो चुकी है। 22 मार्च को RCB और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबले से इस सीजन की शुरूआत हो चुकी है। इस लेख में हम आपको फ्री में आईपीएल (Free IPL Live) देखने की जानकारी (Free IPL Live Kaise Dekhe) देने जा रहे हैं। IPL के इस सीजन को कई तरह से ऑनलाइन स्ट्रीम किया जा सकता है।

Free IPL Live Kaise Dekhe: फ्री में IPL मैच देखे पूरी जानकारी | आईपीएल फ्री में कैसे देखें
Free IPL Live Kaise Dekhe: फ्री में IPL मैच देखे पूरी जानकारी | आईपीएल फ्री में कैसे देखें

आईपीएल (IPL Live)

आईपीएल का नया सीजन IPL शुरू हो चुका है। इस सीजन में कुल 10 टीमें हिस्सा ले रहीं हैं। इस बार IPL में कुल 74 मैच खेले जायेंगे। जिनमें से कि 70 मैच लीग मैच होंगे और बाकी के मैच नाकआउट स्तर के होंगे। 52 दिनों तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में कुल 12 स्टेडियमों में यह मैच खेले जायेंगें। सभी टीमें 14 मैच खेलेगी जिनमें से कि 7 मैच अपने होम ग्राउंड और 7 मैच दूसरी टीम के होमग्राउंड में खेले जायेंगें।

इसके साथ ही 18 बार दर्शकों को डबल हेडर देखने का मौका मिलेगा। यानी एक दिन में दो आईपीएल मैच होंगे। डबल हेडर में पहला मैच दोपहर को 3 बजे के बाद तथा दूसरा मैच 7 बजे के बाद शुरू होगा। इन मैचों का सीधा प्रसारण आप अपने टीवी अथवा फोन पर भी देख सकते हैं। फ्री में IPL देखने के प्लेटफार्म्स के बारे में हम आगे बताने जा रहे हैं।

आईपीएल टिकट बुकिंग: कैसे बुक करें IPL मैच टिकट और प्राइस

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

आईपीएल प्रमुख तथ्य -Free IPL Live Key Points

आर्टिकलFree IPL Live Kaise Dekhe
सबसे मंहगा खिलाडीसैम करन (पंजाब किंग्स)
18 करोड 50 लाख
कुल स्टेडियम12 स्टेडयम
होमग्राउंड मैचप्रत्येक टीम के 7 मैच
होमग्राउंड पर होंगे।
शुरूआत पहला मैच22 मार्च
अंतिम लीग मैच19 मई
फाईनल26 मई
कुल टीमें10
कुल लीग मैच70
नॉक आउट मैच4
टीवी प्रसारण अधिकारस्टार नेटवर्क (Star Network)
डिजिटल प्रसारण अधिकारवॉयकाम 18 (Viacom 18)
लाईव प्रसारणस्टार स्पोर्ट्स-टीवी प्रसारण (भारत में)
जियो सिनेमा -लाईव स्ट्रीमिंग, (भारत में)

Free IPL Live Kaise Dekhe

इस बार आप आईपीएल को फ्री में देखने का लुफ्त उठा सकते हैं। इसके लिये कई प्लेटफार्म्स के साथ IPL की स्पांसरशिप साझा की गयी है। आईपीएल के प्रसारण के आधिकारिक राइट्स स्टार नेटवर्क के पास हैं। वहीं डिजिटल प्लेटफार्म पर आईपीएल की लाईव स्ट्रीमिंग करने के अधिकार वायकॉम 18 के द्वारा खरीद लिये गये हैं। यानी टीवी पर आप स्टार नेटवर्क के चैनल्स पर ही आईपीएल देख पायेंगे। और यदि आप डिजिटली या ओटीटी माध्यम से आईपीएल लाईव देखना चाहते हैं तो वायकॉम और इससे जुडे ऐप्स जैसे जियो सिनेमा आदि पर ही देख पायेंगे। आप इन चैनलों और एप्स के माध्यम से आईपीएल का सीधा प्रसारण देख सकते हैं-

  • स्टास स्पोर्ट्स
  • विलो टीवी
  • फॉक्स स्पोर्टस
  • टाटा प्ले
  • जियो सिनेमा
  • हॉटस्टार

स्टार स्पोर्ट्स पर Free IPL Live Kaise Dekhe

जैसा कि हमने ऊपर बताया कि आईपीएल के प्रसारण के अधिकार स्टार समूह के पास हैं। स्टार समूह के द्वारा कई स्पोर्ट्स चैनल्स का प्रबंधन और प्रसारण किया जाता है। आप अपने टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स चैनल पर इस बार का आईपीएल फ्री में देख सकते हैं। इसके अलावा स्टार स्पोर्ट्स एच डी और स्टार स्पोर्ट्स हिन्दी पर भी आईपीएल का सीधा प्रसारण दिखाया जायेगा। चैनल की ओर से इस प्रसारण के लिये कोई शुल्क नहीं लिया जाता है। यदि आपके केबल टीवी पैक में स्टार स्पोर्ट्स शामिल है तो आप इसे बिल्कुल फ्री में देख सकते हैं। हालांकि आपको अपने आपरेटर के हिसाब से केबल अथवा इंटरनेट का भुगतान करना होगा। इसके अलावा आप स्टार के ओटीटी ऐप हॉटस्टार पर भी लाइव मैच का आनंद ले सकते हैं।

आईपीएल ऑरेंज कैप विजेताओं की सूची

टाटा प्ले पर Free IPL Live Kaise Dekhe

इस बार आईपीएल की टाइटल स्पांसरशिप टाटा समूह के पास है। इसलिये इसे टाटा आईपीएल कहा जा रहा है। टाटा मैच पर लाइव मैच देखा जा सकता है। टाटा मैच पर आईपीएल मैच लाइव देखने के लिये आपको अपने फोन अथवा टीवी पर टाटा प्ले एप इंस्टाल करना होगा। यह एप गूगल प्ले स्टोर और एप्पल प्ले स्टोर के साथ साथ अन्य प्लेटफार्म्स पर भी उपलब्ध है।
टाटा प्ले पर लाइव मैच देखने के लिये आपके पास मैच का प्रसारण करने वाले चैनल का सब्सक्रिप्शन होना जरूरी है। यदि आपके पास टाटा प्ले का सब्सक्रिप्शन है तो आप टाटा प्ले एप को ऑन करके मैच का सीधा प्रसारण अपने टीवी अथवा फोन पर देख सकते हैं। इसके लिये आपको इंटरनेट सेवाओं का भुगतान करना होगा।

Free IPL Live
Tata Play Free IPL Live

जियो सिम के साथ Free IPL Live Kaise Dekhe

यदि आप जियो सिम के यूजर हैं तो आप भी फ्री में आईपीएल का लाइव मैच देख सकते हैं। इसके लिये आपको अपने फोन में जियो टीवी एप इंस्टाल करना होगा। जियो यूजर्स के लिये जियो टीवी पर फ्री आईपीएल देखने के लिये किसी भी प्रकार का सब्सक्रिप्शन लेने की आवश्यकता नहीं है। इसका लाभ लेने के लिये आपके पास जियो का सिम होना जरूरी है।
जियो टीवी एप को ओपन करने के पश्चात अपने जियो मोबाईल नम्बर से एप में लॉग इन करें। लॉग इन हो जाने के बाद आप जियो टीवी में आसानी से फ्री में आईपीएल मैच का सीधा प्रसारण देख सकते हैं। आपको सिर्फ इंटरनेट और डेटा चार्जेस का भुगतान करना होगा। वर्तमान में क्रिकेट के प्रशंसकों के लिये जियो के द्वारा कई आकर्षक डेटा प्लान भी लांच किये गये हैं।

आईपीएल शेड्यूल जानें कौनसा मैच कब, कहां और किसके बीच होगा?

जियो सिनेमा पर Free IPL Live Kaise Dekhe

वर्तमान में आईपीएल मैच का सीधा प्रसारण देखने के लिये सबसे आसान और अच्छा विकल्प जियो सिनेमा है। आप यदि जियो सिम के उपभोक्ता नहीं है और आपके पास जियो के अलावा किसी अन्य कंपनी का सिम कार्ड है तो भी आप जियो सिनेमा पर आईपील का लाइव प्रसारण देख सकते हैं। अन्य सिम यूजर्स को भी यहां किसी भी प्रकार के सब्सक्रिप्शन लेने के आवश्यकता नहीं है। जियो सिनेमा पर आईपीएल का सीधा प्रसारण सभी यूजर्स के लिये एकदम फ्री है।

IPL Free Live Match
Jio Cinema IPL Free Live Match

जियो सिनेमा पर आईपीएल का लाइव प्रसारण देखने के लिये आपको सबसे पहले अपने फोन अथवा टीवी में जियो सिनेमा एप को इंस्टाल करना होगा। इंस्टाल करने के बाद अब इसे ओपन करें और अपने मोबाईल नम्बर से लॉग इन करें। लॉग इन करने के बाद आप फ्री में टाटा आईपीएल को लाइव देखने का आनंद ले सकते हैं।

यह भी देखेंAmbassador car: फिर आ रही है वो बादशाहत.. कैसा होगा एम्बेसडर का नया लुक?

Ambassador car: फिर आ रही है वो बादशाहत.. कैसा होगा एम्बेसडर का नया लुक?

विभिन्न देशों में IPL Live

भारत में आइपीएल के प्रसारण का अधिकार स्टार नेटवर्क और जियो सिनेमा के पास है। इसलिये भारत में आप इन दोनों चैनल्स के माध्यम से आइपीएल का सीधा प्रसारण देख पायेंगे। साथ ही अलग अलग देशों में अलग अलग चैनल्स पर आपको आइपीएल का सीधा प्रसारण देखने को मिलेगा।

देश आइपीएल लाइव प्रसारण चैनल
भारतस्टार स्पोर्ट्स, जियो सिनेमा, टाटा प्ले
(Star Sports, Jio Cinema, Tata Play)
यूनाइटेड किंगडम (UK)स्काई स्पोर्ट्स क्रिकेट, स्काई स्पोर्ट्स मेंस इवेंट
(Sky Sports Cricket, Sky Sports Men’s Event)
यूनाइटेड स्टेट्स (USA)विलो टीवी
(Willow Tv)
ऑस्ट्रेलियाफॉक्स स्पोर्ट्स
(Fox Sports)
मध्य पूर्वी देश (Middle East)
जैसे सउदी अरब, ईरान, ईराक, आदि
टाइम्स इंटरनेट
(Times Internet)
दक्षिण अफ्रीकासुपरस्पोर्ट
(SuperSport)
पाकिस्तानयप टीवी
(Yupp TV)
न्यूजीलैंडस्काई स्पोर्ट
(Sky Sport)
कैरेबियन देश (Carribean Countries)
जैसे वेस्ट इंडीज, जमैका, बारबाडोस आदि
फ्लो स्पोर्ट
(Flow Sport)
कनाडाविलो टीवी (Willow TV)
बांग्लादेशगाजी टीवी (Gazi TV)
अफगानिस्तानएरियाना टेलिवीजन नेटवर्क
(Ariana TV Network)
नेपालस्टार स्पोर्ट्स, यप टीवी
(Star Sports, Yupp TV)
श्रीलंकास्टार स्पोर्ट्स, यप टीवी
(Star Sports, Yupp TV)
मालदीवस्टार स्पोर्ट्स, यप टीवी
(Star Sports, Yupp TV)
सिंगापुरस्टार हब (StarHub)

IPL Match Schedule

आईपीएल का यह सोलहवां सीजन चल रहा है। पिछला सीजन भारत में नहीं खेला जा सका था। इस बार का आईपीएल भारत में ही हो रहा है। 22 मार्च से शुरू आईपीएल के 17वें सीजन में कुल मिलाकर 74 मैच खेले जायेंगे। इस बार का आईपीएल सीजन लगभग 3 महीने तक चलेगा। 52 दिनों तक चलने वाले इस सीजन में 70 लीग मैच खेले जायेंगे। इन लीग मैचों में प्रत्येक टीम 14-14 मैच खेलेगी। इन 14 मैचों में से आधे मैच टीम अपने होमग्राउंड में खेलेगी। बाकी के 7 मैच टीम को दूसरी टीम के होमग्राउंड पर खेलने होंगे। वहीं सीजन के अंतिम के 4 मैच नॉकआउट होंगे और हारने वाली टीम सीजन से बाहर हो जायेगी। नॉकआउट के बाद 28 मई को आईपीएल का फाइनल मुकाबला खेला जायेगा।

पहली बार इस आईपीएल में इम्पैक्ट प्लेयर के नियम का उपयोग किया जायेगा। अब टीमें मैच के बीच में ही किसी एक खिलाडी को इम्पैक्ट प्लेयर से बदल सकती है। साथ ही इस बार नये नियमों के अनुसार टॉस होने के बाद भी किसी कप्तान के द्वारा अपनी टीम का चयन किया जा सकेगा।

आईपीएल टीम लिस्ट (IPL Teams)

इस बार भी आईपीएल में 10 टीमें हिस्सा लेंगी। साथ ही प्रत्येक टीम का अपना एक होमग्राउंड होगा। जिसमें कि कम से कम 7 मैच हर टीम को अपने होमग्राउंड पर खेलने होंगे। आईपीएल में हिस्सा लेने वाली 10 टीमें ये हैं-

  1. मुंबई इंडियन्स (Mumbai Indians)
  2. चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Superkings)
  3. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore)
  4. राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals)
  5. कोलकाता नाईटराईडर्स (Kolkata Nightriders)
  6. गुजरात टाइटंस (Gujrat Titans)
  7. दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals)
  8. पंजाब किंग्स (Punjab Kings)
  9. सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad)
  10. लखनउ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants)

आईपीएल स्टेडियम लिस्ट (IPL Venue)

आईपीएल कुल 12 स्टेडियम में खेला जायेगा। इनमें से प्रत्येक टीम का अपना एक होमग्राउंड होगा। जिसमें कि होम टीम अपने 7 मैच खेलेगी। इसके अतिरिक्त गुवाहटी और धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में भी मैच खेले जायेंगे। देखिये आईपीएल के स्टेडियम की लिस्ट-

होम टीम (Home Team)स्टेडियम (Stadium)
मुंबई इंडियन्स (Mumbai Indians)वानखेडे स्टेडियम मुंबई
चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Superkings)एम ए चिदम्बरम स्टेडियम चेन्नई
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore)एम ए चिन्नास्वामी स्टेडियम बंगलुरू
राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals)सवाईं मान सिंह स्टेडियम जयपुर
कोलकाता नाईटराईडर्स (Kolkata Nightriders)ईडन गार्डन्स क्रिकेट स्टेडियम कोलकाता
गुजरात टाइटंस (Gujrat Titans)नरेन्द्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद
दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals)अरूण जेटली स्टेडियम नई दिल्ली
पंजाब किंग्स (Punjab Kings)पीसीए आईएस बिंद्रा स्टेडियम मोहाली
सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad)राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम हैदराबाद
लखनउ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants)अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम हैदराबाद
—–हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम धर्मशाला
—–बरसापाड़ा क्रिकेट स्टेडियम गुवाहटी

आईपीएल से सम्बन्धित प्रश्न-FAQ

IPL कहां हो रहा है?

इस बार आईपीएल भारत में ही हो रहा है। देश भर के 12 क्रिकेट स्टेडियमों में आईपीएल के मैच आयोजित किये जायेंगे।

IPL में कितनी टीमें खेल रही हैं?

आईपीएल के इस सीजन में भी पिछले सीजन की 10 टीमें खेल रही हैं। इनमें मुंबई इंडियन्स, गुजरात टाईटन्स, लखनउ सुपर जायंट्स, चेन्नई सुपर किंग्स, पंजाब किंग्स, सनराईजर्स हैदराबाद, कोलकाता नाईटराइडर्स, दिल्ली कैपिटल्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स शामिल हैं।

IPL Live कैसे देखें?

स्टार स्पोर्ट्स टीवी चैनल पर आप आईपीएल मैच देख सकते हैं। इसके साथ ही आप जियो सिनेमा पर भी फ्री में आईपीएल का सीधा प्रसारण देख सकते हैं।

आईपीएल का फाइनल कब है?

आईपीएल का आखिरी लीग मैच 19 मई को खेला जायेगा। इसके बाद नॉकआउट मैच होंगे। इन मैचों के बाद 26 मई को आईपीएल का फाइनल मुकाबला खेला जायेगा।

Free IPL Live कैसे देखें?

आप जियो सिनेमा पर आईपीएल का लाईव प्रसारण देख सकते हैं। इसके लिये जियो सिनेमा के द्वारा किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जा रहा है।

यह भी देखेंपर्लवाइन इंटरनेशनल लॉग इन, पंजीकरण @Pearlvine.Com

पर्लवाइन इंटरनेशनल लॉग इन, पंजीकरण @Pearlvine.Com

Photo of author

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें