“GPAT Exam Date 2023 – Graduate Pharmacy Aptitude Test Exam

Photo of author

Reported by Rohit Kumar

Published on

हर साल मेडिकल के क्षेत्र में अपना करियर बनाने के लिए करोड़ों छात्र GPAT Exam देते हैं। GPAT परीक्षा के अंकों के आधार बनने वाली मेरिट लिस्ट के तहत छात्रों का एडमिशन M.Pharma की सीटों के लिए किया जाता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें की राष्ट्रिय स्तर पर होने वाली इस GPAT परीक्षा की सम्पूर्ण जिम्मेदारी केंद्र सरकार ने NTA (National Testing Agency” (नेशनल टेस्टिंग एजेंसी) को सौंपी है।

what is GPAT Exam, eligibility, apply process more information
Graduate Pharmacy Aptitude Test Exam क्या है ? पाएं सम्पूर्ण जानकारी

GPAT full form क्या है ?

GPAT की full form – Graduate Pharmacy Admission Test हिंदी में इसे स्नातक फार्मेसी प्रवेश परीक्षा कहा जाता है। GPAT Exam हेतु NTA का कार्य है की देश भर के प्राइवेट एवं सरकारी मेडिकल कॉलेज/यूनिवर्सिटी के स्नातकोत्तर कोर्स M.Pharma की सीटों के लिए योग्य उम्मींदवारों का चयन करें। जो भी आवेदक अभ्यर्थी GPAT Exam के आवेदन करने के इच्छुक हैं तो वह GPAT Exam की आधिकारिक वेबसाइट https://gpat.nta.nic.in/ पर ऑनलाइन जाकर आवेदन कर सकते हैं। GPAT Exam के बारे में और अधिक जानने के लिए हम आपसे यही कहेंगे की आर्टिकल को ध्यानपूर्वक अंत तक जरूर पढ़ें।

जल्द ही जारी होगा GPAT Exam 2023 का Notification:

यहाँ हम आपको यह बता दें की फ़िलहाल के GPAT एग्जाम 2023 के लिए सरकार की तरफ से कोई अधिसूचना जारी नहीं की गई है। अधिसूचना हेतु अभ्यर्थियों को अभी आपको थोड़ा इंतज़ार करना होगा। आपकी जानकारी के लिए बताते चलें की जल्द ही सरकार के तरफ GPAT परीक्षा के संबंध में आधिकारिक वेबसाइट पर आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा जिसके बाद आप परीक्षा हेतु ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे।

यह भी पढ़ें: अवध यूनिवर्सिटी एग्जाम शेड्यूल

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

जैसे ही हमें परीक्षा के संबंध में कोई सुचना प्राप्त होती है तो आपको आर्टिकल में अपडेट के माध्यम से सूचित कर दिया जाएगा। अपने इस आर्टिकल में हमने आपको GPAT Exam के Apply Process, जरूरी पात्रता, Syllabus आदि के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की है।

Key High Lights of GPAT Exam:

परीक्षा का नामस्नातक फार्मेसी प्रवेश परीक्षा
(Graduate Pharmacy Admission Test)
परीक्षा आयोजित कराने वाली संस्थाराष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA- National Testing Agency)
परीक्षा स्तरराष्ट्रीय (National)
परीक्षा का उद्देश्यस्नातकोत्तर कोर्स (M.Pharma) की सीटों में योग्य उम्मींदवारों का एडमिशन
परीक्षा का मोडऑनलाइन
आवेदन हेतु ऑफिसियल वेबसाइटhttps://gpat.nta.nic.in/
NTA की आधिकारिक वेबसाइटhttps://nta.ac.in/

GPAT Exam क्या होता है ?

GPAT Exam नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा के द्वारा आयोजित राष्ट्रिय स्तर की मेडिकल प्रवेश परीक्षा है। जीपैट परीक्षा के अंकों के आधार पर देश भर के 800 से अधिक कॉलेज की 39,670 मास्टर इन फार्मेसी (M.Pharm) सीटों पर एडमिशन दिया जाता है। एडमिशन के लिए चयनित छात्रों की कॉउंसलिंग कराई जाती है। आपको बता दें की जीपैट एक प्रकार की कंप्यूटर आधारित परीक्षा है। जिसमें अभ्यर्थियों से मेडिकल क्षेत्र के संबंध में बहुविकल्पीय प्रकार प्रश्न पूछे जाते हैं। परीक्षा के आवेदन हेतु अभ्यर्थी को बी.फार्मा या इसके समकक्ष कोर्स में स्नातक किया हुआ होना चाहिए।

GPAT Exam Schedule

GPAT Exam 2023 की तैयारियों से जुड़े अभ्यर्थी नीचे दी गई टेबल में परीक्षा से संबंधित सभी महत्वपूर्ण तिथियों के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं –

परीक्षा से संबंधित कार्यक्रम महत्वपूर्ण तिथियां
जल्द ही जारी किया जाएगा
जल्द ही जारी की जाएगी
Application फॉर्म भरने की अंतिम तिथिजल्द ही जारी की जाएगी
ऑनलाइन फॉर्म के शुल्क भुगतान हेतु तिथिजल्द ही जारी की जायेगी
GPAT Exam 2023 के Admit card जारी होने की तिथिजल्द ही जारी की जायेगी
GPAT 2023 परीक्षा होने की तिथि की जायेगी
परीक्षा परिणाम (रिजल्ट) जारी होने की तिथिजल्द ही जारी की जायेगी
Answer Key जारी होने की तिथिजल्द ही जारी की जायेगी
परीक्षा से संबंधित कार्यक्रम महत्वपूर्ण तिथियां
GPAT 2023 पंजीकरण फॉर्म भरने की प्रारम्भिक तिथिफरवरी 13, 2023
GPAT आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथिमार्च 13, 2023
आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथिमार्च 13, 2023
GPAT फॉर्म करेक्शन की तारीखेंमार्च 14 से 16, 2023
GPAT 2023 एडमिट कार्डजल्द ही जारी
GPAT परीक्षा तिथि 202322 मई 2023, शिफ्ट 1: 09:00 AM से दोपहर 12 बजे तक और शिफ्ट 2: 02:30 PM से 05:30 PM
GPAT उत्तर कुंजी और प्रश्न पत्र जारी करनाएग्जाम के बाद
GPAT अंतिम उत्तर कुंजी 2023 जारी करनाएग्जाम के बाद
GPAT 2023 परिणाम की घोषणाजल्द ही जारी

GPAT Exam हेतु Eligibility Criteria (पात्रता मानदंड)

मास्टर इन फार्मेसी (M.Pharm) मेडिकल प्रवेश परीक्षा के एडमिशन हेतु आपके पास निम्नलिखित पात्रता का होना जरूरी है –

  • आवेदक अभ्यर्थी भारत का नागरिक होना चाहिए।
  • आवेदक अभ्यर्थी भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त कॉलेज/यूनिवर्सिटी से बी.फार्मा या इसके समकक्ष किसी कोर्स में स्नाक्त किया हुआ होना चाहिए।
  • आवेदक अभ्यर्थी के लिए परीक्षा के आवेदन हेतु आयु की कोई ही बाध्यता नहीं है।
  • आपको हम यह भी बता दें की अभ्यर्थी के लिए GPAT परीक्षा को देने हेतु प्रयासों (Attempt) की कोई भी बाध्यता नहीं है। आप कितने भी प्रयास में GPAT परीक्षा दे सकते हैं।

GPAT Exam के आवेदन के लिए अपलोड किये जाने वाले डाक्यूमेंट्स हेतु जरूरी दिशा-निर्देश:

हम अभ्यर्थीयों से यह कहना चाहेंगे की जो भी परीक्षा हेतु ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं उनको यह जरूर जान लेना चाहिए की ऑनलाइन आवेदन के समय अपलोड किये जाने डाक्यूमेंट्स निर्धारित निम्नलिखित फॉर्मेट में होने चाहिए।

यह भी देखेंमुगल वंशावली, मुग़ल बादशाहों की सूची (Mughal Vansh List) In hindi

मुगल वंशावली, मुग़ल बादशाहों की सूची (Mughal Vansh List) In hindi

DocumentSizeFormat
Candidate photograph10 – 200 KBJPG/JPEG
Candidate signature4 – 30 KBJPG/JPEG

How to Apply for GPAT Exam:

जो भी अभ्यर्थी GPAT परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं वह हमारे द्वारा बतायी गयी निम्नलिखित प्रक्रिया को फॉलो करके परीक्षा हेतु आवेदन कर सकते हैं। जो इस प्रकार से है –

  1. Apply For GPAT Exam के लिए आप जीपैट परीक्षा की आधिकारिक वेबसाइट https://gpat.nta.nic.in/ को ओपन करें।
  2. वेबसाइट को ओपन करने के बाद आपको वेबसाइट के होम पेज पर e-Services मीनू के तहत Registration for GPAT का लिंक दिखेगा। लिंक पर क्लिक करें। Online registration for GPAT
  3. लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जायेगा। अब इस ओपन हुए पेज पर आपको Apply for Online Registration का लिंक दिखेगा। लिंक पर क्लिक करें। Apply for online registration
  4. लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने Registration फॉर्म ओपन होकर आ जायेगा। फॉर्म में मांगी गई सभी जरूरी जानकारियों को ध्यान पूर्वक भरें।
  5. जानकारियों को भरने के बाद ऑनलाइन फीस का भुगतान करें। फीस का भुगतान आप विभिन्न ऑनलाइन माध्यम (नेट बैंकिंग/डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/UPI) से कर सकते हैं।
  6. फीस का भुगतान करने के बाद आपको रजिस्ट्रेशन फॉर्म में भरी जानकरियों का प्रीव्यू कर final Submit के बटन पर क्लिक कर फॉर्म को सबमिट करें। फॉर्म सब्मिट होते ही आपकी GPAT परीक्षा हेतु ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूर्ण हो जायेगी।
  7. इस तरह से आप GPAT परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे।

GPAT Exam Pattern और Syllabus (सिलेबस):

  • जीपैट परीक्षा पैटर्न:
    • परीक्षा का प्रकार = ऑनलाइन कंप्यूटर आधारित
    • पूछे जाने वाले प्रश्नों की संख्या = 125
    • प्रश्नों के प्रकार = बहुविकल्पीय
    • प्रश्न का सही उत्तर पर मिलने वाले अंक = 4
    • नेगेटिव मार्किंग = 1
    • परीक्षा हेतु कुल अंक = 500
    • परीक्षा की अवधि = 3 घंटे
    • यदि आवेदक किसी प्रश्न का उत्तर नहीं देता है। तो ऐसे प्रश्न के लिए कोई अंक नहीं काटा जाता है।
  • GPAT Exam Syllabus:
    • जीपैट परीक्षा हेतु अभ्यर्थी को इन निम्नलिखित विषयों से प्रश्न पूछे जाते हैं। परीक्षा की तैयारी के लिए अभ्यर्थियों को इन सभी विषयों का अध्ययन करना जरूरी है। यह विषय इस प्रकार से हैं –
      • Human Anatomy and Physiology
      • Clinical Pharmacy and Therapeutics
      • Dispensing and Hospital Pharmacy
      • Biopharmaceutics and Pharmacokinetics
      • Physical Chemistry
      • Physical Pharmacy
      • Organic Chemistry
      • Biotechnology
      • Microbiology
      • Pathophysiology
      • Pharmaceutics
      • Pharmacognosy
      • Biochemistry
      • Pharmacology
      • Pharmaceutical Chemistry
      • Pharmaceutical Analysis
      • Pharmaceutical Engineering
      • Pharmaceutical Jurisprudence
      • Pharmaceutical Management

GPAT Exam की तैयारी कैसे करें:

  • जीपैट एग्जाम की तैयारी के लिए आप सबसे पहले अपने कमजोर विषयों की लिस्ट बनाकर उनसे संबंधित टॉपिक्स के नोट्स बनाएं।
  • जो भी विषय या टॉपिक आपका कमजोर है उसके महत्वपूर्ण टॉपिक्स को पढ़ने और समझने में ज्यादा समय दें।
  • पिछले साल के प्रश्नपत्रों को अधिक से अधिक हल कर इसका अभ्यास करें। आप ऑनलाइन मॉक टेस्ट देकर GPAT परीक्षा के प्रश्नों को हल करने का अभ्यास करते हैं।
  • आप इसके अलावा बाज़ार में उपलब्ध GPAT की प्रतियोगी परीक्षा पुस्तकों की सहायता से एवं मॉडल प्रश्न पत्रों को हल करके GPAT एग्जाम की अच्छी तैयारी कर सकते हैं।

GPAT Exam Previous Year Cut off Marks:

हमने यहाँ टेबल में आपको GPAT Exam की कुछ पिछले सालों की कट ऑफ मार्क्स लिस्ट प्रदान की है। आप इन कट ऑफ मार्क्स के आधार पर परीक्षा के स्तर में होने बदलाव का अध्ययन कर सकते हैं।

GPAT Cut off Marks 2022:

Category (वर्ग श्रेणी)Cutoff scoresTotal candidates
General14814265
OBC-NCL12023104
SC945420
ST751478
EWS1226008

GPAT Cut off Marks 2021:

Category (वर्ग श्रेणी)Cutoff scoresTotal candidates
General359-1861782
OBC-NCL185-1521179
SC185-114688
ST183-87340
EWS185-155458

GPAT Cut off Marks 2020:

Category (वर्ग श्रेणी)Cutoff scoresTotal candidates
General1631974
OBC-NCL1311350
SC103727
ST76373
EWS104489

GPAT Cut off Marks 2019:

Category (वर्ग श्रेणी)Cutoff scoresTotal candidates
General1411952
OBC-NCL1171103
Scheduled caste (SC)95626
Scheduled tribe74313

GPAT परीक्षा केंद्रों की सूची:

उम्मींदवारों को हम बता दें की GPAT एग्जाम के लिए NTA ने पुरे देश भर में 121 शहरों की सूची बनाई है। हमने आपको टेबल के माध्यम से GPAT परीक्षा केंद्रों की जानकारी प्रदान की है। आप इसके बारे में पढ़ सकते हैं –

राज्य (State)शहर (City)
अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूहपोर्ट ब्लेयर
आंध्र प्रदेशगुंटूर
आंध्र प्रदेशकुर्नूल
आंध्र प्रदेशनेल्लोर
आंध्र प्रदेशराजमंड्री
आंध्र प्रदेशतिरुपति
आंध्र प्रदेशविजयवाड़ा
आंध्र प्रदेशविशाखापट्नम
अरुणाचल प्रदेशईटानगर/नाहरलगुन
असमडिब्रूगढ़
असमगुवाहाटी
बिहारभागलपुर
बिहारदरभंगा
बिहारगया
बिहारमुजफ्फरपुर
बिहारपटना
चंडीगढ़/मोहालीचंडीगढ़/मोहाली
छत्तीसगढ़भिलाई नगर/दुर्ग
छत्तीसगढ़रायपुर
दिल्लीदिल्ली
गोवापणजी
गुजरातअहमदाबाद/गांधीनगर
गुजरातआनन्द
गुजरातभावनगर
गुजरातभुज
गुजरातहिमतनगर
गुजरातजामनगर
गुजरातमेहसाणा
गुजरातराजकोट
गुजरातसूरत
गुजरातवड़ोदरा
गुजरातवलसाड/पावी
हरियाणाअम्बाला
हरियाणाफरीदाबाद
हरियाणागुरुग्राम
हरियाणाहिसार
हिमाचल प्रदेशबिलासपुर (हिमाचल प्रदेश)
हिमाचल प्रदेशहमीरपुर (हिमाचल प्रदेश)
हिमाचल प्रदेशशिमला
हिमाचल प्रदेशसोलन
जम्मूजम्मू
जम्मू एवं कश्मीरश्रीनगर
झारखंडधनबाद
झारखंडजमशेदपुर
झारखंडरांची
कर्नाटकबेलगावी (बेलगाउं)
कर्नाटकबेंगलुरु
कर्नाटकधारवाड़ /हुब्बल्ली (हुबली)
कर्नाटकगुलबर्ग
कर्नाटकमंगलुरु (मंगलोर)
कर्नाटकमैसूरु (मैसूर)
कर्नाटकउडुपी /मणिपाल
केरलएर्नाकुलम
केरलकोट्टायम
केरलकोजहिकोड
केरलतिरुवंतपुरम
केरलथ्रिसुर
लदाखलेह
लक्षवद्वीपकवरत्ती
मध्य प्रदेशभोपाल
मध्य प्रदेशग्वालियर
मध्य प्रदेशइंदौर
मध्य प्रदेशजबलपुर
मध्य प्रदेशसगर
महाराष्ट्रअहमदनगर
महाराष्ट्रअमरावती
महाराष्ट्रऔरंगाबाद (महाराष्ट्र)
महाराष्ट्रधुले
महाराष्ट्रकोल्हापुर
महाराष्ट्रमुंबई/नवी मुंबई
महाराष्ट्रनागपुर
महाराष्ट्रनांदेड़
महाराष्ट्रनाशिक
महाराष्ट्रपुणे
महाराष्ट्रसोलापुर
महाराष्ट्रठाणे
मणिपुरइम्फाल
मेघालयशिलॉन्ग
मिजोरमआइज़वाल
नागालैंडदीमापुर
नागालैंडकोहिमा
ओडिशाबालासोर (बालेश्वर)
ओडिशाबेरहामपुर -गंजाम
ओडिशाभवानीपटना / कालाहांडी
ओडिशाभुबनेश्वर
ओडिशाजैपोर/ कोरापुट
ओडिशासम्बलपुर
पुडुचेर्रीपुडुचेर्री
पंजाबअमृतसर
पंजाबभटिंडा
पंजाबलुधियाना
पंजाबपटियाला / फतेहगढ़ साहिब
राजस्थानजयपुर
राजस्थानजोधपुर
राजस्थानकोटा
राजस्थानसीकर
राजस्थानउदयपुर
तमिलनाडुचेन्नई
तमिलनाडुकोयम्बटूर
तमिलनाडुमदुरई
तमिलनाडुतिरुचिरापल्ली
तमिलनाडुतिरुनेलवेली
तेलंगानाहैदराबाद
तेलंगानाकरीमनगर
तेलंगानावारंगल
त्रिपुराअगरतला
उत्तर प्रदेशआगरा
उत्तर प्रदेशइलाहबाद/प्रयागराज
उत्तर प्रदेशबरैली
उत्तर प्रदेशग़ाज़िआबाद
उत्तर प्रदेशगोरखपुर
उत्तर प्रदेशकानपूर
उत्तर प्रदेशलखनऊ
उत्तर प्रदेशमेरठ
उत्तर प्रदेशनोएडा/ग्रेटर नोएडा
उत्तर प्रदेशवाराणसी
उत्तराखंडदेहरादून
उत्तराखंडहल्द्वानी
उत्तराखंडरूड़की
पश्चिम बंगालकलकत्ता
पश्चिम बंगालसिलीगुड़ी

GPAT Exam से संबंधित प्रश्न एवं उत्तर (FAQs):

M.Farma कोर्स की अवधि कितनी होती है ?

स्नाकोत्तर M.Farma कोर्स की अवधि 2 साल की होती है।

GPAT Exam के लिए Attempt of chance कितनी है ?

GPAT परीक्षा के लिए अभ्यर्थी जितनी बार भी चाहे परीक्षा दे सकता है। परीक्षा हेतु प्रयासों की कोई बाध्यता नहीं है।

GPAT परीक्षा के लिए आवेदन शुल्क कितना है ?

श्रेणी
आवेदन शुल्क
सामान्य (पुरुष)
2000 रुपये
सामान्य (महिला)
1000 रुपये
OBC-NCL/SC/ST/PwD/EWS
1000 रुपये
महिला
1000 रुपये
ट्रांसजेंडर
1000 रुपये

यह भी जानें:

यह भी देखेंश्रमिक पंजीकरण कैसे करें, मजदूर रजिस्ट्रेशन - Labour Card Registration 2023

घर बैठे बनाएं लेबर कार्ड: Labour Card Online Apply

Photo of author

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें