हरियाणा भावांतर भरपाई योजना 2024 : ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, पंजीकरण स्टेटस

Photo of author

Reported by Dhruv Gotra

Published on

भावांतर भरपाई योजना को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जी द्वारा शुरू किया गया है। योजना के तहत आवेदन के लिए सरकार द्वारा ऑनलाइन पोर्टल लॉन्च किया गया है। सभी उम्मीदवार बागवानी योजना पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट hortharyanaschemes.org.in पर जा कर आवेदन कर सकते हैं। इस योजना को किसानों द्वारा बेचीं गयी फसल की सही कीमत दिलवाने के लिए शुरू किया गया है। हरियाणा भावांतर भरपाई योजना के तहत 10 फसलों को शामिल किया गया है जिसमे फूलगोभी, टमाटर, आलू, किन्नू, गाजर, बैंगन, मटर, अमरूद, प्याज, शिमला मिर्च, आदि आते है। जो उम्मीदवार सरकार द्वारा निकाली गयी Haryana Bhavantar Bharpai Yojana का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं, उन्हें आवेदन प्रक्रिया को पूरा करना होगा। आवेदन सम्बन्धित अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लेख को पढ़ें।

हरियाणा भावांतर भरपाई योजना : ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, पंजीकरण स्टेटस
हरियाणा भावांतर भरपाई योजना : ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, पंजीकरण स्टेटस

यह भी पढ़े :- मेरी फसल मेरा ब्यौरा हरियाणा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, Meri Fasal Mera Byora

हरियाणा भावांतर भरपाई योजना 2024

हरियाणा सरकार द्वारा Bhavantar Bharpai Yojana को किसानों की आय में बढ़ोतरी करने व उनके प्रोत्साहन को बढ़ावा देने के लिए शुरू किया है। इस हरियाणा भावांतर भरपाई योजना के लिए केवल हरियाणा के किसान ही आवेदन कर सकते हैं। किसानों की सुविधा के लिए सरकार द्वारा ऑनलाइन पोर्टल भी जारी किया गया है। BBY के तहत सरकार चार फसलों (प्याज, फूलगोभी, टमाटर,आलू,) पर 48000 रुपये से 56000 रूपये प्रति एकड़ आमदनी सुनिश्चित करवाएगी। इस Haryana Bhavantar Bharpai Yojana का लाभ वही उम्मीदवार ले सकते हैं जिन्होंने पंजीकरण फॉर्म भरें हों। भावांतर भरपाई योजना सम्बन्धित अधिक जानकारी जैसे- हरियाणा भावांतर भरपाई योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे आवेदन कर सकते हैं ? योजना के लाभ, उद्देश्य, व दस्तावेज सम्बन्धित जानकारी नीचे आर्टिकल में दी जा रही है। उम्मीदवार लेख में दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर के रजिस्ट्रेशन फॉर्म भर सकते हैं।

आर्टिकल भावांतर भरपाई योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
राज्यहरियाणा
पोर्टल का नामबागवानी योजना पोर्टल
लाभार्थीराज्य के किसान
आवेदनऑनलाइन
उद्देश्यफसल की सही कीमत उपलब्ध करवाना
ऑफिसियल वेबसाइट hortharyanaschemes.org.in

HBBY का उद्देश्य

Haryana Bhavantar Bharpai Yojana का उद्देश्य राज्य के किसानों को उनकी फसल का उचित मूल्य प्रदान करवाना है। इसके लिए किसानों को सरकार की तरफ से प्रोत्साहन राशि प्रदान की जायेगी। जिन किसानों को उनकी बेचीं गयी फसल का उचित दाम प्राप्त नहीं हुआ है वे सभी किसान इस भावांतर भरपाई योजना के लिए पात्र होंगे।

हरियाणा भावांतर भरपाई योजना के लाभ

हम Bhavantar Bharpai Yojana के लाभ सम्बन्धित जानकारी लेख में दे रहें है। सभी उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए नीचे दी गयी सूची को पढ़ें।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp
  • भावांतर भरपाई योजना के तहत हरियाणा के किसानों को उनकी फसल की भरपाई के लिए सरकार की तरफ से धनराशि प्रदान की
  • अब किसानों को अपनी फसल की बुआई के लिए कर्जा लेने की आवश्यकता भी नहीं पड़ेगी।
  • योजना के तहत फूलगोभी, टमाटर, आलू, किन्नू, प्याज, शिमला मिर्च, गाजर, बैंगन, मटर, अमरूद आदि फसलों की भरपाई की जायेगी।
  • हरियाणा राज्य किसानों को मिले घाटे की भरपाई सरकार द्वारा की जायेगी।
  • अब किसानों को आर्थिक तंगी के कारण आत्महत्या नहीं करनी पड़ेगी।
  • उम्मीदवार योजना के माध्यम से अपनी फसल की सही कीमत प्राप्त कर सकते हैं।
  • योजना के तहत उक्त चार फसलों जिनमे प्याज, टमाटर,आलू, फूलगोभी पर 48000 रुपये से 56000 रूपये प्रति एकड़ आमदनी सुनिश्चित करवाई जायेगी
  • प्रोत्साहन राशि किसानों के बैंक अकाउंट में आवेदन के 15 दिनों के भीतर ट्रांसफर कर दी जायेगी।
  • BBY के अंतर्गत प्रोत्साहन धनराशि प्राप्त करने के लिए उम्मीदवार को अपने उत्पाद को बेचने पर “जे” फॉर्म लेना जरुरी है
Bhavantar Bharpai Yojana के लिए दस्तावेज

योजना के लिए उम्मीदवारों को कुछ दस्तावेजों की आवश्यकता भी होती है। जिन्हे किसान उम्मीदवारों को पहले से ही बना कर रखना पड़ता है लेख के माध्यम से हरियाणा भावांतर भरपाई योजना सम्बन्धित दस्तावजों को नीचे सूची में दिया जा रहा है।

  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • जमीन के विवरण सम्बन्धित दस्तावेज
  • बैंक अकाउंट
  • आय प्रमाण पत्र
  • कृषक होने का प्रमाण पत्र
  • मोबाइल मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइजफोटो
  • योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए उम्मीदवार को हरियाणा का मूल निवासी होना अनिवार्य है।
  • Bhavantar Bharpai Yojana के तहत आवेदन के लिए किसानों को किसी भी तरह का शुल्क भुगतान करने की आवश्यकता नहीं है।

BBY कटाई, बीज बुआई, अवधि की विवरण सूची

क्रं सख्याफसल का नामबीजाई अवधिकटाई एवं बिक्री अवधि
1.आलू10 अक्तूबर से 10 नवम्बरफरवरी से मार्च
2.टमाटर15 दिसम्बर से 31 जनवरीअप्रैल से 15 जून
3.प्याज20 दिसम्बर से 31 जनवरीअप्रैल से मई
4.फूलगोभी15 नवम्बर से 15 दिसम्बरफरवरी से मार्च
हरियाणा भावांतर भरपाई योजना पंजीकरण सम्बन्धित तिथि
क्र.स.फसल का नामपंजीकरण आरंभ तिथिसत्यापन समापन तिथिसत्यापन इत्यादि के
विरुद्ध अपील की तिथि
बिक्री तिथि
1.आलू15 सितंबर31 अक्तूबर30 नवम्बर15 दिसम्बर
2.प्याज15 दिसम्बर15 फरवरी15 मार्च25 मार्च
3.टमाटर15 दिसम्बर15 फरवरी15 मार्च25 मार्च
4.फूलगोभी15 सितंबर31 अक्तूबर30 नवम्बर15 दिसम्बर
5.किन्नू1 सितंबर30 नवम्बर15 दिसम्बर31 दिसम्बर
6.गाजर1 अक्तूबर30 नवम्बर15 दिसम्बर31 दिसम्बर
7.मटर1 अक्तूबर30 नवम्बर15 दिसम्बर31 दिसम्बर

Haryana Bhavantar Bharpai Yojana Online Registration

हरियाणा भावांतर भरपाई योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को सबसे पहले बागवानी योजना पोर्टल पर जा कर ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को पूरा करना होगा। Haryana Bhavantar Bharpai Yojana Online Apply आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया आर्टिकल में नीचे दी गयी है उम्मीदवार दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर के रजिस्ट्रेशन फॉर्म भर सकते हैं

  • भावांतर भरपाई योजना आवेदन के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले हरियाणा बागवानी योजना पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • होम पेज पर उम्मीदवार को भावांतर भरपाई योजना का विकल्प दिखाई देगा वहां क्लिक करें। Haryana-Bhavantar-Bharpai-Yojana
  • अब खुले हुए पेज में आपको “पंजीकरण के लिए यहां क्लिक करें” का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें। Haryana Bhavantar Bharpai Yojana Online Apply
  • फिर आपकी स्क्रीन पर हरियाणा भावांतर भरपाई रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाता है।
  • रजिस्ट्रेशन फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी जैसे- स्टेट, जिला, खंड,गांव, किसान का नाम, लिंग, माता-पिता का नाम, मोबाइल नंबर, आधार कार्ड नंबर, पैन कार्ड नंबर, पहचान पत्र नंबर, बैंक आकउंट का विवरण आदि को भरें।
  • सभी जानकारियों को सही-सही दर्ज करने के बाद आपको सम्बन्धित दस्तावेजों को अपलोड करना है और फॉर्म को सबमिट कर दें। Bhavantar Bharpai Yojana
  • अब आपकी Haryana Bhavantar Bharpai Yojana Online Apply प्रक्रिया पूरी हो जाती है।

पंजीकृत किसानों का विवरण

  • BBY के पंजीकृत किसानों का विवरण देखने के लिए सबसे पहले hortharyanaschemes.org.in की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।
  • खुले हुए पेज में आपको पंजीकृत किसानों का विवरण का ऑप्शन दिखाई देगा वहां क्लिक करें।
  • अब खुले हुए नए पेज में पूछी गयी जानकारी किसान क्रमांक, मोबाइल नंबर, आधार नंबर डाल कर गो पर क्लिक कर दें।
  • अब आपकी स्क्रीन पर पंजीकरण विवरण की पूरी जानकारी आ जाती है।
    Bhavantar Bharpai Yojana Online

हरियाणा भावांतर भरपाई योजना सम्बन्धित प्रश्न उत्तर

हरियाणा भावांतर भरपाई योजना की शुरुआत किसके लिए की गयी है ?

योजना को राज्य के किसानों के लिए शुरू किया गया है।

BBY के लिए कैसे आवेदन कर सकते हैं ?

यह भी देखेंहरियाणा कौशल रोजगार निगम आवेदन, पात्रता व एप्लीकेशन स्टेटस

हरियाणा कौशल रोजगार निगम आवेदन, पात्रता व एप्लीकेशन स्टेटस

भावांतर भरपाई योजना के लिए यदि आप आवेदन करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको हरियाणा बागवानी विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। वहां Bhavantar Bharpai Yojana के विकल्प पर क्लिक करें फिर रजिस्ट्रेशन के लिए आपकी स्क्रीन पर ऑप्शन आएगा उस पर क्लिक कर के आपका आवेदन फॉर्म खुल जाता है। उसके बाद फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारियों को भर कर दस्तावेजों को अपलोड कर के फॉर्म को सबमिट कर दें। फिर आपकी रजिस्ट्रेशन प्रकिया पूरी हो जाती है।

Haryana Bhavantar Bharpai Yojana के लिए कौन-कौन से दस्तावजों की जरुरत पड़ती है ?

इस योजना के लिए किसान को हरियाणा का मूल निवासी होना जरुरी है। आधार कार्ड, मूल निवास प्रमाण पत्र, जमीन के विवरण सम्बन्धित दस्तावेज, कृषक होने का प्रमाण पत्र, मोबाइल मोबाइल नंबर, पासपोर्ट साइजफोटो, योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए, आय प्रमाण पत्र, पैन कार्ड, बैंक अकाउंट आदि दस्तावेजों की आवश्यकता होती है।

हरियाणा बागवानी विभाग की आधिकारिक वेबसाइट कौन सी है ?

विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट hortharyanaschemes.org.in है।

BBY योजना का उद्देश्य क्या है ?

हरियाणा राज्य के किसानों को उनकी फसल का उचित मूल्य प्रदान करवाना है।

Bhavantar Bharpai Yojana के तहत कौन-कौन सी फसल की भरपाई के लिए धनराशि प्रदान की जायेगी ?

फूलगोभी, टमाटर, आलू, किन्नू, गाजर, बैंगन, मटर, प्याज, शिमला मिर्च, अमरूद आदि फसलों की भरपाई के लिए सरकार मदद करेगी।

यह भी देखेंहरियाणा रोडवेज हैवी लाइसेंस आनलाइन कैसे बनवाएं |

हरियाणा रोडवेज हैवी लाइसेंस आनलाइन कैसे बनवाएं | Haryana Roadways Heavy License Online Kaise Banvaye

Photo of author

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें