Jharkhand ITI Counselling Schedule 2023 Date Procedure Choice Locking- झारखण्ड आईटीआई काउंसलिंग

Jharkhand ITI Counselling Schedule 2023 जल्द ही शुरू की जाएगी। आपको बता दें ये काउंसलिंग ऑनलाइन मोड़ में की जाएगी। अब आपको Jharkhand ITI Counselling के लिए कॉलेज जाने की आवश्यकता नहीं होगी। Jharkhand Combined Entrance Competitive Examination Board (झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद) के माध्यम से राज्य के स्तर पर कराई जाती है। ... Read more

Photo of author

Reported by Dhruv Gotra

Published on

Jharkhand ITI Counselling Schedule 2023 जल्द ही शुरू की जाएगी। आपको बता दें ये काउंसलिंग ऑनलाइन मोड़ में की जाएगी। अब आपको Jharkhand ITI Counselling के लिए कॉलेज जाने की आवश्यकता नहीं होगी। Jharkhand Combined Entrance Competitive Examination Board (झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद) के माध्यम से राज्य के स्तर पर कराई जाती है। आपको बता दें आपका प्रवेश मेरिट सूची के आधार पर ही किया जायेगा। संभावित है कि Jharkhand ITI की अंतिम मेरिट लिस्ट जल्दी ही जारी की जाएगी। इसके लिए कोई प्रवेश परीक्षा आयोजित नहीं की जाएगी। उम्मीदवार विद्यार्थी को मेरिट के आधार पर प्रवेश दिया जायेगा। इसके बाद काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

Jharkhand ITI Counselling Schedule 2023 Date Procedure Choice Locking- झारखण्ड आईटीआई काउंसलिंग
Jharkhand ITI Counselling Schedule 2023 – झारखण्ड आईटीआई काउंसलिंग

Jharkhand ITI Counselling Schedule 2023

झारखंड आईटीआई मेरिट सूची के आधार पर ही झारखण्ड आईटीआई काउंसलिंग 2023 की जाएगी। उम्मीदवारों की मेधा सूची कक्षा 8 और कक्षा 10 के अंकों के आधार पर लिस्ट तैयार की जाएगी अब उम्मीदवार ये मेरिट लिस्ट ऑनलाइन आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं। काउंसलिंग के लिए कोई भी उम्मीदवार कॉलेज में प्रस्तुत नहीं होगा। काउंसलिंग के दौरान मेरिट लिस्ट में जिन मेधावी उम्मीदवारों का नाम आएगा उन्हें कॉलेज का चयन करने का मौक़ा मिलेगा जिसमे वे सरकारी और गैर सरकारी कॉलेज में जाने के लिए आवेदन कर सकते हैं। अपने लेख में हम आपको झारखंड काउंसलिंग से जुडी और भी जानकारी दे रहे हैं विस्तृत जानकारी के लिए पेज को अंत तक पढ़ें।

झारखंड आईटीआई काउंसलिंग शेड्यूल 2023

उम्मीदवार ध्यान दें यहाँ हम आपको Jharkhand ITI Counselling Schedule 2023 से जुडी कुछ महत्वपूर्ण सूचनाएं प्रदान करने जा रहें है। यदि आप भी इन विशेष सूचनाओं के बारे जानना चाहते है तो आप दी गयी सारणी में उपलब्ध जानकारी अध्ये सकते है। ये सूचना निम्न प्रकार है –

आर्टिकल Jharkhand ITI Counselling Schedule
विभागझारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद
कोर्स का नामझारखंड आईटीआई
अंतिम मेरिट लिस्ट2023
काउंसलिंग प्रक्रियाजल्द जारी की जाएगी
हेल्पलाइन नंबर8429996901
साल2023
आधिकारिक वेबसाइटjceceb.jharkhand.gov.in

JCECEB ITI 1st Round Counselling Date

S.NOEventsDates
1.Online Registration & Choice Fillingजल्द घोषित की जाएगी
2.Edit of choice of trade / ITIजल्द घोषित की जाएगी
3.Seat Allotment & Provisional Merit List जल्द घोषित की जाएगी
4.Admission in the Concerned ITIsजल्द घोषित की जाएगी

JCECEB ITI 2nd Round Counselling Date

S.NO EventsDates
1.Online Registration & Choice Fillingजल्द घोषित की जाएगी
2.Edit of choice of trade / ITIजल्द घोषित की जाएगी
3.Seat Allotment & Provisional Merit Listजल्द घोषित की जाएगी
4.Admission in the Concerned ITIsजल्द घोषित की जाएगी

JCECEB आईटीआई काउंसलिंग प्रक्रिया 2023

आपको बता दें कि अभी तक काउंसलिंग की प्रक्रिया के मोड़ के विषय में झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद ने कोई सूचना नहीं दी गयी है। JCECEB आईटीआई काउंसलिंग प्रक्रिया 2023 आप नीचे दिए गए स्टेप्स के माध्यम से समझ सकते है। ये प्रक्रिया निम्न प्रकार है –

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp
  • उम्मीदवारों की मेरिट लिस्ट के अनुसार काउंसलिंग की जायेगी।
  • जिस प्रकार छात्रों की रैंक होगी उसी प्रकार का वे कोर्स कर सकते हैं।
  • मेरिट लिस्ट के रेंक के अनुसार ही छात्रों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जायेगा।
  • जिन उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जायेगा वे निश्चित समय व् निर्धारित तिथि पर ही प्रस्तुत होने चाहिए। आपको आपकी रैंक के अनुसार ही बुलाया जायेगा।
  • आप अपने साथ काउंसलिंग के लिए आवश्यक दस्तावेज ले जाएँ।
  • काउंसलिंग के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट या अखबार के माध्यम से जानकारी दे दी जाएगी। इसके लिए आपको किसी भी अलग तरह से सूचित नहीं किया जायेगा।
  • काउंसलिंग के दौरान ही आप अपने कॉलेज और पाठ्क्रम का चयन कर सकते हैं।
  • उम्मीदवार के द्वारा कॉलेज और ट्रेंड का चयन करने के बाद आपको कॉलेज में इसके लिए रिपोर्ट देनी होगी।
  • यदि ट्रेंड में सीटें खाली रहती हैं तो विभाग द्वारा फिर से काउंसलिंग की प्रक्रिया पूरी करेगी।

ट्रेंड् की सूची (Trade List)

यहां हम आपको नीचे दिए गए पॉइंट्स के माध्यम से ट्रेड्स लिस्ट के विषय म जानकारी प्रदान करने जा रहें है। ये Trade List निम्न प्रकार है –

  • प्लास्टिक प्रसंस्करण ऑपरेटर
  • इंजीनियर
  • कम्प्यूटर हार्डवेयर और नेटवर्किंग
  • इलेक्ट्रीसियन
  • इलेकट्रॉनिक मेकेनिक
  • मेकेनिक मोटर व्हीक्ल
  • मेकेनिक डीजल इंजन
  • टर्नर
  • मेकेनिक मशीन टूल्स
  • ड्राफ्ट्समेन सिविल सर्वेयर
  • ड्राफ्ट्समेन मेकेनिक
  • मेकेनिक फ्रीज और ए.सी
  • यंत्र मेकेनिक
  • मेकेनिक मशीन टूल्स

झारखण्ड आईटीआई काउंसलिंग 2023

झारखण्ड आईटीआई काउंसलिंग में फ़ाइनल मेरिट लिस्ट में सेलेक्टेड कैंडिडेट्स को बुलाया जायेगा। ITI Counselling की डेट्स अभी बोर्ड के द्वारा जारी नहीं की गयी हैं। काउंसलिंग झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद द्वारा आयोजित की जाएगी ,झारखण्ड आईटीआई काउंसलिंग में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को अपने वर्ग के अनुसार शुल्क भी जमा करना होगा। पहले चरण की काउंसलिंग में अगर सभी सीटें नहीं भरी जाती तो जेसीईसीई बोर्ड द्वारा फिर दूसरे चरण की काउंसलिंग की जाएगी जिसके बारे में बोर्ड द्वारा सूचित किया जायेगा। साथ ही काउंसलिंग के दौरान ही उम्मीदवारों के डॉक्यूमेंट भी वेरिफाई किये जायेंगे। काउंसलिंग प्रक्रिया पूरी हो जाने पर उम्मीदवार अपनी अपनी ट्रेड में एडमिशन ले सकते हैं

Jharkhand ITI Counselling आवश्यक दस्तावेज

यहाँ हम उम्मीदवारों को काउंसलिंग के समय किन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी उनके बारे में बताने जा रहें है। Jharkhand ITI Counselling के लिए निम्न दस्तावेजों की आवश्यकता होगी –

  • 10th की मार्कशीट, सर्टिफिकेट
  • 12th की मार्कशीट
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मेरिट लिस्ट की सूची का प्रिंट आउट
  • काउंसलिंग शुल्क की रशीद
  • अगर आप विकलांग है तो आपको विकलांगता का सर्टिफिकेट भी लाना होगा।

Jharkhand ITI Counselling Fees

झारखण्ड आईटीआई काउंसलिंग में शामिल होने के लिए उम्मीदवार शुल्क का भुगतान ऑनलाइन / बैंक चालान या बैंक ड्राफ्ट के माध्यम से कर सकेंगे। काउंसलिंग में शामिल न होने पर या सीट न मिलने पर काउंसलिंग शुल्क वापिस नहीं किया जायेगा।

  • 400 रूपए काउंसलिंग शुल्क सामान्य और पिछड़ी जाति के उम्मीदवारों के लिए रखा गया है।
  • सभी वर्ग की महिलाओं और SC, ST वर्ग 250 रूपये काउंसलिंग फीस रखी गयी है।

झारखंड आईटीआई काउंसलिंग शेड्यूल 2023 से संबंधित कुछ प्रश्न और उनके जवाब

Jharkhand Combined Entrance Competitive Examination Board की आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?

Jharkhand Combined Entrance Competitive Examination Board की आधिकारिक वेबसाइट- http://jceceb.jharkhand.gov.in/ है। और अन्य जानकारी भी आप इस वेबसाइट के माध्यम से प्राप्त कर सकते है।

झारखंड आईटीआई काउंसलिंग की प्रकिया कब शुरू की जाएगी ?

झारखंड आईटीआई काउंसलिंग की प्रकिया जल्द ही शुरू की जाएगी।

काउंसलिंग के दौरान क्या उम्मीदवार अपना कॉलेज संस्था पाठ्यक्रम स्वयं चुन सकते हैं ?

जी हाँ, काउंसलिंग के दौरान आप अपना कॉलेज और ट्रेंड को स्वयं चुन सकते हैं।

क्या उम्मीदवार अपनी स्ट्रीम का चयन कर सकते है ?
व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

जी नहीं यदि आप अपने चयन की हुयी स्ट्रीम का चयन करना चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास योग्यता होनी जरूरी है।

काउंसलिंग प्रक्रिया के बाद उम्मीदवार क्या करें ?

काउंसलिंग प्रक्रिया पूरा होने के बाद आप अपने द्वारा चुने गए कॉलेज ट्रेंड की रिपोर्ट दे और उसके बाद आपके प्रवेश के लिए प्रोसेस शुरू किया जायेगा।

क्या 10वीं और 8 वीं की काउंसलिंग साथ में की जाएगी ?

जी नही दोनों की काउंसलिंग अलग-अलग की जाएगी।

क्या झारखंड आईटीआई के उम्मीदवारों को प्रवेश परीक्षा के माध्यम से दाखिला दिया जायेगा ?

जी नहीं उम्मीदवारों को उनकी 8th और 10th की मेरिट लिस्ट के अनुसार दाखिला दिया जायेगा। और उन्हें अन्य चयन प्रक्रिया को भी पूरा करना होगा।

झारखंड प्रद्योगिकी तकनिकी संस्थान आईटीआई से जुड़ा हेल्पलाइन नंबर क्या है ?

यदि आपको आईटीआई प्रवेश, मेरिट, काउंसलिंग से जुडी कोई भी जानकारी चाहिए या आपको कोई भी समस्या होती है तो आप नीचे दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं चाहे तो आप ई-मेल भी कर सकते हैं।
हेल्पलाइन नंबर- 8429996901
ई-मेल आईडी- jceceboard@gmail.com

हेल्पलाइन नंबर

तो जैसे की हमने आज अपने लेख के माध्यम से आपको झारखंड आईटीआई काउंसलिंग के बारे में समस्त जानकारी दी है यदि आपको इससे जुडी कोई और जानकारी चाहिए या कोई भी सवाल करना है तो आप हमे नीचे कमेंट सेक्शन में जाकर मैसेज कर के पूछ सकते हैं। आपके प्रश्न का उत्तर अवश्य दिया जाएगा। किसी भी समस्या या शिकायत के लिए आप इस 8429996901 हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते है। ई-मेल आईडी- jceceboard@gmail.com

Photo of author

Leave a Comment