KVS Class 1 to 11 Selection List Result 2024 Merit List : कक्षा 1 से 11 प्रवेश चयन सूची।

हाल ही में भारत के प्रतिष्ठित संस्थान केन्द्रीय विद्यालय संगठन के द्वारा संचालित विद्यालयों में कक्षा 1 से कक्षा 11 तक के छात्रों के प्रवेश के लिये आवेदन आमंत्रित किये गये थे। कई छात्रों के द्वारा यह आवेदन ऑनलाइन माध्यम से भी जमा किये गये थे। यदि आपने भी आवेदन किया था या फिर आप ... Read more

Photo of author

Reported by Rohit Kumar

Published on

हाल ही में भारत के प्रतिष्ठित संस्थान केन्द्रीय विद्यालय संगठन के द्वारा संचालित विद्यालयों में कक्षा 1 से कक्षा 11 तक के छात्रों के प्रवेश के लिये आवेदन आमंत्रित किये गये थे। कई छात्रों के द्वारा यह आवेदन ऑनलाइन माध्यम से भी जमा किये गये थे। यदि आपने भी आवेदन किया था या फिर आप बच्चे के अभिभावक हैं तो आपके लिये अच्छी खबर है। इस लेख में हम आपको KVS Class 1 to 11 Selection List Result 2024 Merit List से अवगत कराने जा रहे हैं। केन्द्रीय विद्यालय संगठन के द्वारा मेरिट लिस्ट के परिणाम की घोषणा जारी कर दी गयी है। इसमें कक्षा 1 से कक्षा 11 तक के छात्र शामिल हैं। पूरी मेरिट लिस्ट और रिजल्ट देखने के लिये इस लेख को अन्त तक अवश्य पढें।

KVS Class 1 to 11 Selection List- केन्द्रीय विद्यालय प्रवेश सूची 2023
KVS Class 1 to 11 Selection List

यह भी देखें : –केंद्रीय विद्यालय एडमिशन फॉर्म

Name of The Organization KVS- Kendriya Vidyalaya Sangathan
Boardकेन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE)
आवेदन की कैटेगरीKVS Class 1 to 11 Selection List Result 2024
कक्षा 1 से 11 प्रवेश चयन सूची
शैक्षणिक सत्र2024
आवेदन का तरीकाऑनलाईन/ऑफलाईन
आधिकारिक वेबसाईटkvsangathan.nic.in
प्रवेश हेतु आधिकारिक पोर्टलkvsonlineadmission.kvs.gov.in

KVS Selection Result 2024

आपको बता दें कि केन्द्रीय विद्यालय संगठन के द्वारा कक्षा 1 के प्रवेश परिणाम की घोषणा कर दी गयी है। दिनांक मई 2024 से छात्र और अभिभावक संगठन की वेबसाइट पर कक्षा 1 की सलेक्शन लिस्ट को देख सकते हैं। इसके साथ ही कक्षा 2 से कक्षा 11 तक की सलेक्शन सूची भी संगठन के द्वारा जारी करने की तिथियों की घोषणा कर दी गयी है।

कार्यक्रम2024 (संभावित)
विज्ञापन की उपलब्धता20 मार्च 2024
कक्षा 1 के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की शुरुआत26 मार्च 2024
कक्षा 1 के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि16 अप्रैल 2024
केवी अनंतिम चयनित और प्रतीक्षा सूची19 अप्रैल (पहली सूची)
29 अप्रैल (दूसरी सूची)
3 मई (तीसरी सूची)
अनारक्षित सीटों के लिए प्राथमिकता सेवा श्रेणी के अनुसार आवेदकों की अनंतिम चयन सूची9 मई 2024
आरटीई प्रावधानों के तहत ऑफलाइन पंजीकरण के लिए विस्तारित तिथि2 मई 2024
सूची का प्रदर्शन17 से 24 मई 2024
कक्षा 2-10 (ग्यारहवीं को छोड़कर) के लिए पंजीकरण2 से 11 अप्रैल 2024
सूची वर्ग द्वितीय के बाद की घोषणा16 अप्रैल 2024
प्रवेश (द्वितीय कक्षा के बाद)17 अप्रैल 2024
प्रवेश की अंतिम तिथि (ग्यारहवीं कक्षा को छोड़कर)28 अप्रैल 2024
कक्षा 11 में प्रवेश के लिए पंजीकरण (केवी छात्रों के लिए)कक्षा 10वीं का परिणाम घोषित होने के एक सप्ताह के भीतर
प्रवेश सूची प्रदर्शन और कक्षा 11 के लिए प्रवेश (केवल केवी छात्रों के लिए)परिणाम घोषित होने के दो सप्ताह की अवधि के भीतर (कक्षा 10)
कक्षा 11 में प्रवेश सूची का पंजीकरण और प्रदर्शन (गैर केवी छात्र)केवी छात्रों के लिए कक्षा 11 में प्रवेश प्रक्रिया पूरी होने पर (यदि सीटें खाली हैं)
सभी कक्षाओं के लिए प्रवेश की अंतिम तिथि (11 सहित)10वीं कक्षा के परिणाम घोषित होने के 30 दिनों के भीतर

KVS Class 1 Selection Result 2024

जैसा कि हमने बताया कि केन्द्रीय विद्यालय संगठन के द्वारा कक्षा 1 में प्रवेश पाने के इच्छुक छात्रों की पहली सलेक्शन सूची जारी कर दी गयी है। संगठन के द्वारा दिनांक मई 2024 को कक्षा 1 की पहली मेरिट सूची जारी कर दी गयी है। अभिभावक यह सूची सम्बन्धित विद्यालय से सम्पर्क करके या नोटिस बोर्ड के माध्यम से यह सूची प्राप्त कर सकते हैं। इसके साथ ही ऑनलाईन माध्यम से भी विद्यालय के आधिकारिक पोर्टल पर भी यह परिणाम देखे जा सकते हैं।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

KVS Class 2 Selection Result 2024

कक्षा 2 में प्रवेश पाने के लिये केन्द्रीय विद्यालय संगठन के द्वारा छात्रों से आवेदन मांगे गये थे। जिन छात्रों या अभिभावकों के द्वारा प्रवेश पाने के लिये आवेदन किया गया था वे इसका परिणाम देख सकते हैं। संगठन के द्वारा आवेदन और सलेक्शन की प्रक्रिया को पूरा कर देने के बाद सलेक्शन सूची को जारी किया जायेगा। कक्षा 2 के लिये दिनांक मई 2024 की तिथियांें की घोषणा की गयी है। कक्षा 2 में प्रवेश के लिये चयनित छात्र 30 जून 2024 तक सम्बन्धित विद्यालय में प्रवेश की प्रक्रिया को पूर्ण कर सकते हैं। कक्षा 2 की चयनित सूची देखने के लिये सम्बन्धित ब्लॉक की आधिकारिक वेबसाईट पर विजिट कर सकते हैं।

KVS Class 3 to Class 9 Selection List 2024

शैक्षणिक सत्र 2024 के लिये केन्द्रीय विद्यालय में प्रवेश लेने के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिये ऑनलाईन माध्यम से चयन सूची घोषित करने की तिथि का प्रकाशन केन्द्रीय विद्यालय संगठन के द्वारा कर दिया गया है। कक्षा 1 की सलेक्शन लिस्ट को संगठन की आधिकारिक वेबसाईट पर प्रकाशित भी कर दिया गया है। कक्षा 3 से कक्षा 9 में प्रवेश पाने के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिये भी तिथि का प्रकाशन कर दिया गया है। कक्षा 3 से कक्षा 9 तक के अभ्यर्थियों के लिये प्रवेश की अंतिम तिथि 30 जून 2024 रखी गयी है। यदि आपका नाम चयनित सूची में है तो आप अंतिम तिथि 30 जून 2024 से पहले सम्बन्धित विद्यालय से सम्पर्क करके प्रवेश की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं।

KVS Class 11 Merit List 2024

केवीएस कक्षा 11 में प्रवेश लेने के इच्छुक विद्यार्थियों के लिये चयन की तिथि को आगे बढाया गया है। जैसा कि हम जानते हैं कि कक्षा 10 में बोर्ड परीक्षायें आयोजित की जाती हैं। इसलिये कक्षा 10 के बोर्ड परिणाम के घोषित होने के बाद ही कक्षा 11 में प्रवेश और प्रवेश के लिये आवेदन की तिथि की प्रक्रिया शुरू की जायेगी। संगठन के द्वारा आधिकारिक रूप से कक्षा 10 के परिणामों की घोषणा होने के 20 दिनों के बाद कक्षा 11 की प्रवेश और चयनित सूची का प्रकाशन किया जायेगा। कक्षा 10 के बोर्ड परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद आप सम्बन्धित केन्द्रीय विद्यालय से सम्पर्क कर सकते हैं। अथवा आप ऑनलाईन माध्यम से संगठन के आधिकारिक पोर्टल पर भी चयनित सूची को देख सकते हैं।

केंद्रीय विद्यालय ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 2024 कक्षा 1 से 11 KVS

केवी कक्षा 2-11 चयन सूची 2024 Highlights

विवरण2024 (संभावित)
कक्षा2-11
वर्ष2024
पंजीकरण की अंतिम तिथि11 अप्रैल 2024
चयन सूची जारी होने की तिथि16 अप्रैल 2024
प्रवेश की अंतिम तिथि28 अप्रैल 2024
प्रवेश परीक्षा (यदि लागू हो)अप्रैल 2024
प्रवेश परीक्षा का परिणामअप्रैल 2024
प्रवेश के लिए आवश्यक दस्तावेजजन्म प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, पिछली कक्षा का मार्कशीट, आदि
प्रवेश शुल्कKVS द्वारा निर्धारित
चयन सूची देखने के लिए वेबसाइटhttps://kvsangathan.nic.in/
हेल्पलाइन नंबर1800-180-5876

KVS Merit List 2024 ऑनलाईन कैसे देखें

जैसा कि हमने बताया कि केन्द्रीय विद्यालय संगठन के द्वारा विद्यालयों में प्रवेश लेने के इच्छुक छात्रों के लियेे चयन सूची के प्रकाशन की घोषणा कर दी गयी है। इस सूची को आप ऑनलाईन देख सकते हैं। इसके साथ ही यदि आपका नाम इस सूची में नहीं है। तो केन्द्रीय विद्यालय संगठन छात्रों की एक वेटिंग लिस्ट भी जारी करता है। आप वेटिंग लिस्ट भी ऑनलाईन मोड से देख सकते हैं। आप नीचे दिये गये दिशा निर्देशों का पालन करते हुये केवीएस मेरिट लिस्ट 2024 ऑनलाईन देख सकते हैं-

  • सबसे पहले केन्द्री विद्यालय संगठन की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।
  • KVS Class 1 to 11 Admission 2023
  • अब होम पेज पर अबाउट केवीएस चुनें उसके ड्रॅाप डाउन सेक्शन में डायरेक्टरी और फिर रीजन टैब चुनेंकेन्द्रीय विद्यालय सलेक्शन लिस्ट 2023-kendriya Vidhyalaya Merit 2023
  • इसके बाद एक पेज खुलेगा जिसमें राज्य/ज़ोन की सूची होगी उस राज्य का चयन करें जिसके लिए आपने आवेदन किया है।केन्द्रीय विद्यालय संगठन मेरिट सूची 2023 -KVS Merit List 2023
  • अब आपको उस राज्य/ज़ोन के स्कूल की सूची दिखाई देगी जिसके लिए आपने आवेदन किया है उस स्कूल का चयन करेंकेवीएस मेरिट लिस्ट ऑनलाईन देखें-KVS selection list 2023
  • अब घोषणा अनुभाग में आप चयनित उम्मीदवारों की सूची उनकी श्रेणी के अनुसार पाएंगे।
  • आपने जिस श्रेणी के लिए आवेदन किया है उसका चयन करें।केन्द्रीय विद्यालय प्रवेश 2023- KVS Admission 2023
  • जैसे ही आप श्रेणी का चयन करते हैं शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों की पीडीएफ फाइल आपके लिए उपलब्ध हो जाएगी।

केन्द्रीय विद्यालय सलेक्शन लिस्ट 2024

यहां आप अपने राज्य अथवा जोन के अनुसार चयन सूची देख सकते हैं। केवीएस सलेक्शन सूची 2024 देखने के लिये अपने राज्य अथवा जोन के लिंक पर क्लिक करें।

राज्य /जोनKVS वेबसाईट लिंक
अहमदाबादroahmedabad.kvs.gov.in
बैंगलोरrobangalore.kvs.gov.in
भोपालrobhopal.kvs.gov.in
भुवनेश्वरrobhubaneswar.kvs.gov.in
चंडीगढrochandigarh.kvs.gov.in
चेन्नईrochennai.kvs.gov.in
देहरादूनrodehradun.kvs.gov.in
दिल्लीrodelhi.kvs.gov.in
गुवाहटीroguwahati.kvs.gov.in
हैदराबादrohyderabad.kvs.gov.in
जबलपुरrojabalpur.kvs.gov.in
जयपुरrojaipur.kvs.gov.in
जम्मूrojammu.kvs.gov.in
कोलकाताrokolkata.kvs.gov.in
लखनउrolucknow.kvs.gov.in
मुंबईromumbai.kvs.gov.in
पटनाropatna.kvs.gov.in
सिलचरrosilchar.kvs.gov.in
केवीएस हेड क्वाटर दिल्लीkvsangathan.nic.in
ZIET ग्वालियरzietgwalior.kvs.gov.in
ZIET मुंबईzietmumbai.kvs.gov.in
ZIET चंडीगढzietchandigarh.kvs.gov.in
ZIET मैसूरzietmysore.kvs.gov.in
ZIET भुवनेश्वरzietbhubaneswar.kvs.gov.in
आगराroagra.kvs.gov.in
रांचीroranchi.kvs.gov.in
रायपुरroraipur.kvs.gov.in
वाराणसीrovaranasi.kvs.gov.in
गुरूग्रामrogurgaon.kvs.gov.in
तिनसुकियाrotinsukia.kvs.gov.in
ऐरनाकुलमroernakulam.kvs.gov.in

KVS Selection List Result 2024 Merit List -FAQ

केंद्रीय विद्यालय संगठन की आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?

केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) की आधिकारिक वेबसाइट- kvsangathan.nic.in है।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

KVS Merit List 2024 कैसे चेक करें?

केन्द्रीय विद्यालय संगठन की चयन सूची आप ऑनलाईन माध्यम से केन्द्रीय विद्यालय संगठन की आधिकारिक वेबसाईट पर देख सकते हैं।

KVS Admission List कक्षा 1 से 11 के प्रवेश परिणाम कहां चेक करें?

केन्द्रीय विद्यालय संगठन की आधिकारिक वेबसाईट पर अपने राज्य अथवा जोन के अनुसार आप वर्ष 2024 की प्रवेश सूची देख सकते हैं।

Kendriya Vidhyalaya Admission 2024 की अंतिम तिथि क्या है

केन्द्रीय विद्यालय संगठन के द्वारा प्रवेश की अंतिम तिथि 30 जून 2024 तय की गयी है।

Photo of author

Leave a Comment