Gas Subsidy Check: गैस सिलेंडर पर मिल रही है सब्सिडी, ऐसे चेक करें?

हर घर की रसोई में एलपीजी गैस सिलेंडर होता ही है। भारत सरकार के द्वारा एलपीजी गैस सिलंडर खरीदने पर आपको सब्सिडी भी दी जाती है। लेकिन यह सब्सिडी उपभोक्ता को साल में 12 सिलेंडरों की खरीद पर मिलती है। यह सब्सिडी हर नागरिक को दी जाती है। यदि आप भी एलपीजी गैस सिलेंडर की ... Read more

Photo of author

Reported by Dhruv Gotra

Published on

हर घर की रसोई में एलपीजी गैस सिलेंडर होता ही है। भारत सरकार के द्वारा एलपीजी गैस सिलंडर खरीदने पर आपको सब्सिडी भी दी जाती है। लेकिन यह सब्सिडी उपभोक्ता को साल में 12 सिलेंडरों की खरीद पर मिलती है। यह सब्सिडी हर नागरिक को दी जाती है। यदि आप भी एलपीजी गैस सिलेंडर की सब्सिडी जानना चाहते हैं तो ऑनलाइन माध्यम से जान सकेंगे। इसके लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट का सहारा लेना होगा। सभी उपभोक्ताओं को गैस सिलेंडर खरीद बाजार मूल्य के अनुसार ही करनी पड़ती है। जिसके बाद सरकार द्वारा दी जाने वाली सब्सिडी ग्राहकों को डीबीटी के माध्यम से उनके खातों में भेजी जाती है। इसके लिए उपभोक्ताओं के बैंक अकाउंट का उनके आधार कार्ड से लिंक होना आवश्यक है।

Gas Subsidy Check : गैस सिलेंडर पर मिल रही है सब्सिडी, ऐसे चेक करें?
Gas Subsidy Check : गैस सिलेंडर पर मिल रही है सब्सिडी, ऐसे चेक करें?

गैस सिलेंडर पर मिल रही है सब्सिडी

आपको बता दें की साल 2021 से ग्राहकों को गैस सिलेंडर पर मिलने वाली सब्सिडी पर रोक लग गयी थी। किन्तु केंद्र सरकार के द्वारा अब इस सब्सिडी को फिर से शुरू कर दिया गया है। पिछले साल सब्सिडी और बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में ज्यादा अंतर नहीं था।और लोगों को सब्सिडी भी नहीं मिल पा रही थी।परन्तु अब एलपीजी गैस सिलेंडर पर 79.26 रुपये प्रति सिलेंडर की सब्सिडी दी जा रही है तथा कुछ अन्य उपभोक्ताओं को एलपीजी गैस सिलेंडर पर रूपए 158.52 प्रति सिलेंडर या रूपए 237.78 प्रति सिलेंडर की सब्सिडी मिल रही है।

भारत में एलपीजी का प्राइस IMPORT PARITY PRICE (आईपीपी )ARAMCO एलपीजी प्राइस पर डिपेंड करता है। घरेलु एलपीजी गैस का वेट 14.2 केजी तक होता है। एलपीजी गैस सब्सिडी में दी जाने वाली राशि सीधे अकाउंट पर आती है।

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (पीएमयूवाई) जो की वर्ष 2016 में शुरू की गयी थी। गरीब बीपीएल लोगों को इसके तहत एलपीजी गैस सिलेंडर पर सब्सिडी दी जाती थी।प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत केंद्र सरकार द्वारा गरीबी रेखा के नीचे वाले परिवारों को एलपीजी का कनेक्शन दिया जाता है जिसका लाभ महिलाओं द्वारा लिया जा सकता है। महिला की उम्र 18 साल से ऊपर होनी चाहिए तथा साथ ही साथ इस योजना के तहत। एक घर में कोई अन्य एलपीजी कनेक्शन नहीं होना चाहिए।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

यह भी देखें: गैस सिलेंडर ऑनलाइन बुक ऐसे करें

एलपीजी गैस सब्सिडी किसे मिल सकेगी ?

यदि आप भी ऐसे उपभोक्ताओं में आते हैं जिनके खाते में गैस की सब्सिडी का पैसा अब तक नहीं आ पाया हो तो हो सकता है की आपका आधार कार्ड आपके एलपीजी से लिंक न हुआ हो यह एलपीजी पर मिलने वाली सब्सिडी आपको तभी मिल सकेगी जब आपका आधार इससे लिंक हुआ होगा। यदि आपकी सालाना आय 10 लाख रुपये या इससे ज्यादा है तो आपको एलपीजी गैस पर सब्सिडी नहीं दी जा सकेगी।तथा वह परिवार जिन्हे उज्ज्वला योजना के माध्यम से एलपीजी सिलेंडर प्राप्त हुए हैं सरकार द्वारा उन्हें ही अब गैस सिलेंडर पर मिलने वाली सब्सिडी का लाभ मिल सकेगा इसके अलावा अन्य लोगों के लिएइस सब्सिडी को बंद किया जा सकता है।

LPG Subsidy Online कैसे CHECK करे, जाने इसका प्रोसेस

एलपीजी गैस जिसे रसोई गैस भी कहा जाता है उसकी सब्सिडी देश के अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग दी जाती है। यदि आपकी आय 10 लाख रुपये या उससे ज्यादा है उन्हें सब्सिडी का लाभ नहीं मिल सकेगा। एलपीजी सब्सिडी ऑनलाइन कैसे चेक करें? यहाँ आपको स्टेप-बाई-स्टेप बताया जाएगा आइये जानते हैं –

  • सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट mylpg.in पर जाना होगा।
  • इसके होम पेज पर स्क्रीन के दाहिनी और आपको गैस कंपनियों के गैस सिलेंडर की फोटो दिखाई देगी।
  • अब आपको अपने सर्विस प्रोवाइडर के गैस सिलेंडर जैसे Bharat Gas, HP Gas या Indane GAS की फोटो पर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने स्क्रीन पर नया पेज खुलेगा जो की आपके गैस सर्विस प्रोवाइडर का पेज होगा।
  • यदि आपकी आईडी पहले से ही बनी हुई है तो साइन इन कर दें।
  • यदि आप नए यूजर हैं और आपके पास आईडी नहीं है तो आपको New User पर क्लिक करके वेबसाइट पर लॉग इन कर देना है।
  • क्लिक करते ही आपके सामने एक नयी विंडो ओपन हो जाएगी,जिसमे दाहिनी ओर आपको View Cylinder Booking History वाले विकल्प पर क्लीक कर देना है। .
  • यहाँ क्लिक करते ही आपको इस बात की जानकारी प्राप्त हो सकेगी की आपको किस सिलेंडर पर कितने तक की सब्सिडी दी गई है और यह सब्सिडी कब तक दी गयी है।
  • यदि आपने गैस बुक की हुई है तो आप यह भी जान सकेंगे की आपकी सब्सिडी की राशि अगर नहीं मिल पायी है तो आप फीडबैक वाले बटन पर क्लिक कर सकते हैं।
  • आप सब्सिडी का पैसा नहीं मिलने पर इसकी शिकायत भी दर्ज कर सकते हैं।आप टोल फ्री नंबर 18002333555 पर अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं।

एलपीजी आईडी प्रोसेस से एलपीजी सब्सिडी की जानकारी कैसे लें ?

आप अपने आईडी की सहायता से अपनी एलपीजी गैस सब्सिडी के बारे में आसानी से जान सकेंगे। आईडी से सब्सिडी की जानकारी प्राप्त करने के लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा –

  • इसके लिए सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। जो की यहाँ दी गयी है – http://mylpg.in
  • अब आपके सामने होम पेज खुलेगा जहाँ पर आपको निर्धारित स्थान पर दांयी तरफ अपनी एलपीजी आईडी को भरना है।
  • यहाँ आप को किसी भी OMC LPG का प्रयोग कर रहे हो अब आप को अपनी यूजर सम्बंधित जानकारी को भरना है।
  • इसके बाद आपको 17 डिजिट की LPG ID को दर्ज करना होगा ,अब आपको अपना पंजीकृत मोबाइल नंबर डालना होगा ।
  • इसके बाद कैप्चा कोड भरें इसके बाद आपके मोबाइल पर ONE TIME पासवर्ड आएगा जिसे आपको सही सही भर देना है।
  • OTP भर लेने के बाद आपको अगले पेज पर अपना ईमेल आईडी और पासवर्ड को भर देना है।
  • अब आपको ईमेल आईडी पर activation link वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।इसके बाद आप का यहाँ पर अकाउंट एक्टिव हो जाएगा।
  • अब आपको mylpg.in अकाउंट में लॉगिन कर देना है।अब आपको कन्फर्म कर देना है की आपका बैंक और आधार आपके LPG अकाउंट से लिंक है।
  • अब वीयू सिलिंडर बुकिंग हिस्ट्री/सब्सिडी ट्रांसफर वाले विकल्प पर आपको क्लिक कर देना है जहाँ से आप अपनी सब्सिडी की जानकारी आसानी से ले सकते हैं।

Gas Subsidy से जुड़े कुछ सवाल /जबाब

एलपीजी का पूरा नाम क्या है ?

एलपीजी का पूरा नाम Liquefied petroleum gas है। जिसे रसोई गैस के नाम से भी जाना जाता है। इसे हिंदी में तरलीकृत पेट्रोलियम गैस के नाम से जाना जाता है।

वर्तमान में गैस सिलेंडर पर कितनी सब्सिडी दी जा रही है ?

हाल में ही एलपीजी पर अलग अलग उपभोक्ताओं को अलग-अलग सब्सिडी दी जा रही है। 79.26 रुपये प्रति सिलेंडर तथा कुछ अन्य उपभोक्ताओं को एलपीजी गैस सिलेंडर पर रूपए 158.52 या 237.78 प्रति सिलेंडर की सब्सिडी मिल रही है।

एलपीजी गैस सब्सिडी को चेक करने का क्या प्रोसेस है ?

इसके लिए आपको सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट http://mylpg.in पर जाना होगा। यहाँ आपको अपने गैस सर्विस प्रोवाइडर के गैस सिलेंडर पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपको एलपीजी प्रदाता की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर पूछी गयी जानकारी को भरना है और सबमिट कर देना है।

किसे एलपीजी गैस सब्सिडी का लाभ नहीं मिल सकेगा ?

यदि आपकी सालाना आय 10 लाख रुपये या इससे ज्यादा है तो आपको एलपीजी गैस पर सब्सिडी नहीं दी जा सकेगी।

LPG Subsidy का लाभ किसे मिलेगा ?
व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

उज्ज्ज्वला योजना के अंतर्गत आने वाले उपभोक्ताओं को इसका लाभ मिल सकेगा। यदि आपको आये 10 लाख से काम है तो लाभ लिया जा सकेगा।

एलपीजी गैस की ऑफिसियल वेबसाइट क्या है?

एलपीजी गैस की ऑफिसियल वेबसाइट http://mylpg.in है जिसपर जाकर आप अपने रसोई गैस के बारे में जानकारी ले सकेंगे।

वर्तमान में एलपीजी Gas पर Subsidy कितनी दी जा रही है ?

एलपीजी गैस सिलेंडर पर 79.26 रुपये प्रति सिलेंडर की सब्सिडी दी जा रही है।

वित्तीय वर्ष 2021 के समय गैस सब्सिडी पर सरकार द्वारा कितना खर्चा किया गया था ?

साल 2021 में गैस सब्सिडी पर सरकार का खर्च 3,559 करोड़ रुपये था।

एलपीजी गैस सब्सिडी की शुरुआत कब की गयी ?

इसकी शुरुआत जनवरी 2015 में डीबीटी स्कीम के तहत की गई थी।

एलपीजी गैस सब्सिडी नहीं मिल रही तो इसका मुख्य कारण क्या है ?

सब्सिडी के लिए आपके एलपीजी आईडी का अकाउंट नंबर से लिंक होना जरुरी है।

Photo of author

Leave a Comment