जब से गैस बुकिंग की सुविधा ऑनलाइन उपलब्ध कराई गई है नागरिकों को बहुत राहत मिली है और उनकी परेशानियां भी कम हुई है। अब गैस के लिए लम्बीं-लम्बी लाइन में नहीं लगना पड़ता है और न ही लाइन में लगने पर गैस खत्म होने की चिंता है। आम तौर पर रसोई की कमान महिलाओं के ही हाथों में होती है।
जहां पहले रसोई की चिंता लगी रहती थी परन्तु अब ऐसा नहीं हैं। इस लेख में हम आपको बताएंगे क्या आप घर बैठे ऑनलाइन गैस बुक कैसे कर सकते है ? और Online Gas Cylinder Booking से जुडी समस्त जानकारी आपको इस लेख में दी जाएगी। इस लेख से जुडी अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए दी गयी समस्त सूचनाएँ ध्यानपूर्वक पढ़ें।
Online Gas Cylinder Booking Kaise Karen/गैस सिलेंडर ऑनलाइन बुक कैसे करें :- आजकल डिजिटल जमाना है और इस डिजिटल जमाने में अब सभी कुछ डिजिटल तरीकों से होने लगा है। इसके साथ ही ये परिवर्तन सिस्टम में एक ऐसा बड़ा बदलाव कर गया जिससे पूरे देश के नागरिकों की सबसे बड़ी समस्या खत्म हो गयी जो है।
घर की रसोई गैस। वर्तमान समय में रसोई gas इंसान की एक ऐसी जरूरत है जिसके बिना दिन की गाड़ी आगे नहीं बढ़ सकती है। इस लेख में हम बताने जा रहे हैं की गैस सिलेंडर ऑनलाइन बुक कैसे करें ?
Online Gas Cylinder Booking aise Karen
गैस कम्पनियों ने गैस की कालाबाजारी को रोकने के लिए online gas booking सिस्टम तैयार किया है। देश की प्रमुख गैस कंपनियों ने मोबाइल के जरिए online गैस बुकिंग की सुविधा दी हुई है। इसमें आप SMS करके , call करके और गैस कंपनियों के मोबाईल एप्प या वेबसाइट के माध्यम से अपना गैस सिलेंडर बुक करा सकते हैं। यहॉँ हम सभी तरीकों से गैस बुक करना बतायेंगे। इंडेन सिलेंडर इस तरह बुक करें
कॉल करके गैस ऐसे बुक करें | Phone se Gas Cylinder Kaise Book Karen
उम्मीदवार ध्यान दें यहाँ हम आपको मोबाइल फोन से गैस बुक करने की प्रक्रिया बता रहें है जिसकों अपनाकर आप आसानी से अपना गैस सिलिंडर बुक कर सकते है। Phone se Gas Cylinder Book करने की प्रोसेस निम्न प्रकार है –
- कॉल करके गैस बुक करने के लिए सबसे पहले अपनी गैस कूपन बुक लें।
- फिर अपने एरिया के IVRS (Interactive voice response system) नंबर की जरूरत पड़ेगी।
- IVRS नंबर आपकी कूपन बुक के पहले पेज पर लिखा है।
- IVRS पर कॉल करें और निर्देशों को ध्यान से सुनें।
- जिस भाषा में आप बात करना चाहते है, वह भाषा चुन लें।
- भाषा विकल्प चुनने के बाद, सिस्टम ग्राहक को STD कोड सहित डिस्ट्रीब्यूटर के टेलीफोन नंबर को दर्ज करने के लिए कहेगा।
- नंबर दबाते ही आपकी एजेंसी का नाम ऑनलाइन कंफर्म हो जाएगा।
- इसके बाद सिस्टम के मांगे जाने पर उपभोक्ता संख्या दर्ज करें।
- इसके बाद सिस्टम फिर से उपभोक्ता संख्या की पुष्टि करेगा।
Gas Cylinder Kaise Book Karen ?
- इसके बाद सिस्टम रीफिल बुकिंग और अन्य सेवाओं के लिए विकल्प मांगेगा। जैसे गैस बुक करने के लिए 1 दबाएं, शिकायत के लिए 2 दबाएं, पिछली बुकिंग की जांच के लिए 3 दबाएं।।
- गैस बुक करने के लिये सिस्टम द्वारा बताये गये नंबर को दबाकर गैस बुक करें।
- यदि बुकिंग सफलतापूर्वक हुई है, तो आईवीआर सिस्टम द्वारा आपकी गैस बुकिंग नंबर बोला जायेगा।
- गैस बुकिंग नंबर sms द्वारा आपके रजिस्टर्ड मोबाईल पर भी भेजा जायेगा।
- अब सिस्टम आपके द्वारा किये गये फ़ोन नंबर को व्यक्तिगत पंजीकरण के रूप में सेट करने के लिए कहेगा। अब आपका मोबाइल नंबर 1 दबाकर पंजीकृत किया जा सकता है
- सिस्टम प्रक्रिया पूरी होने की जानकारी के साथ बता देगा कि गैस कितने दिन में मिलेगी।
- आपको एसएमएस के जरिए भी कन्फर्मेशन ऑफ डिलीवरी मिलेगी आपको एसएमएस के जरिए भी कन्फर्मेशन ऑफ डिलीवरी मिलेगी
अगर आप अपने रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर से IVRS गैस बुक करते हैं तो आपको सीधे गैस बुक करने के लिए पूछा जायेगा एवं सभी गैस कंपनियों के सलेंडर इसी तरह बुक होंगे।
गैस एजेंसी का नंबर सर्च ऐसे करें
गैस कंपनी का नाम | ऑनलाइन बुकिंग | IVRS numbers |
भारत गैस | online booking के लिए यहां क्लिक करें | 7715012345 ,7718012345(all india) |
एचपी | online booking के लिए यहां क्लिक करें | |
इंडेन | online booking के लिए यहां क्लिक करें |
HP gas के प्रत्येक राज्य के लिए लागू आईवीआरएस / एसएमएस नंबर नीचे हैं। अपने शहर का नंबर यहां से देखें।
भारत गैस में मोबाईल नंबर ऐसे करें अपडेट
अगर आपका भारत गैस का कनेक्शन है तो मोबाईल नंबर बदलने या अपडेट करने के लिये नीचे दिए गये फॉर्म को भर के अपने distributor के पास जमा करायें।
गैस सिलिंडर बुकिंग SMS से करें 2023
गैस सिलिंडर SMS से कैसे बुक किया जाता है नीचे हमने कुछ स्टेप्स में बताया है आप भी इसी प्रकार SMS से गैस बुकिंग कर सकते हैं
स्टेप 1 :- मोबाईल नंबर रजिस्टर्ड करें।
SMS से गैस सिलिंडर बुक करने के लिये अपना मोबाईल नम्बर को अपनी गैस एजेंसी या कस्टमर केयर नंबर के माध्यम से रजिस्टर्ड करवायें।
स्टेप 2 :- मैसेज भेजें।
यदि आप पहली बार एसएमएस सुविधा का उपयोग कर रहे हैं, तो मैसेज बॉक्स में टाइप करें IOC < STD Code + Distributor’s Tel. Number > < Consumer Number > और अपने शहर के IVR नंबर पर Send कर दें। उदाहरण के लिए, यदि वितरक का टेलीफोन नंबर 26024289 है और उपभोक्ता संख्या QX00827C है, तो SMS इस प्रकार भेजा जाएगा IOC 1126024289 QX00827C
स्टेप 3 :- गैस बुकिंग नम्बर प्राप्त करें।
SMS भेजने के बाद की रिफिल बुकिंग नम्बर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आयेगा।
स्टेप 4 :- रिफिल बुकिंग नम्बर दर्ज करें।
रिफिल बुकिंग नम्बर प्राप्त करने के बाद रिफिल नम्बर को गैस कूपन बुक पर दर्ज करें।
Online Gas Cylinder Booking ऐसे करें
ऑनलाइन गैस बुक करने के देश की तीनों मुख्य गैस कंपनियों Indane, HP और Bharatgas की एक जैसी ही प्रक्रिया हैं नीचे ऑनलाइन गैस बुक करने के लिए स्टेप by स्टेप बताया जा रहा है, इन तरीकों से Gas Cylinder Kaise Book Kare।
ऑनलाइन गैस बुक करने के लिये सबसे पहले अपनी गैस कंपनी के वेबसाइट पर जाना होगा फिर अगर आप पहले से ही वेबसाइट पर रजिस्टर्ड है तो सीधे लॉग इन कर सकते है नहीं तो पहले रजिस्टर्ड करना होगा ,रजिस्टर्ड होने के बाद ही गैस बुक की जा सकती है।
यहां यूजर लॉग इन लिंक तथा official website लिंक दिये गये हैं आप यहां से भी डायरेक्ट जा सकते है।
गैस कंपनी | Online Book Your Cylinder | मोबाईल application | official website |
इंडेन गैस | Click to Book | यहाँ से डाउनलोड करें | यहाँ क्लिक करें |
HP गैस | Click to Book | यहाँ से डाउनलोड करें | यहाँ क्लिक करें |
भारत गैस | Click to Book | यहाँ से डाउनलोड करें | यहाँ क्लिक करें |
Online Gas Cylinder Booking aise Karen
- अपनी गैस कंपनी की वेबसाइट पर जाते ही आपको इस प्रकार का पेज दिखेगा।
- यहाँ Book Your Cylinder पर क्लिक करें।
- अगला पेज इस प्रकार का होगा यहाँ online click to Book पर क्लिक करें।
- online click to Book पर क्लिक करने के बाद आप login पेज पर जायेंगे।
- यहां लॉगिन और रजिस्टर्ड करने के लिए दो कॉलम हैं।
- अगर आप पहले से रजिस्टर्ड हैं तो login करें।
- रजिस्टर्ड नहीं हैं तो रजिस्टर्ड करने के लिये क्लिक करें।
- यहाँ consumer registration फॉर्म आयेगा।
- इसमें distributor की जानकारी भरें।
- साथ ही अपना कंज्यूमर नंबर और बाकि मांगी गयी जानकारी भरें।
- फॉर्म पूरा भरने के बाद सबमिट कर लें।
Gas Cylinder Aise Book Kare?
registration फॉर्म सबमिट होने बाद आपके मोबाईल या ईमेल पर एक लिंक आयेगा उस लिंक से आप अपना यूजर नेम और पासवर्ड सेट कर लें फिर आप login कर सकते हैं।
- लॉगिन पेज पर जाने के बाद अपनी लॉगिन आईडी और पासवर्ड डालें।
- फिर कैप्चा भर कर लॉगिन पर क्लिक करें।
इसके बाद आपके सामने आपकी पूरी डिटेल आ जायेगी। इसी डिटेल के नीचे रिफिल बुकिंग पर क्लिक करके आप अपनी बुकिंग कर सकते हैं
- गैस बुक हो जाने पर आपकी स्क्रीन पर बुकिंग नंबर दिखेगा।
- साथ ही आपका बुकिंग नंबर आपको sms से भी भेजा जायेगा।
*ध्यान दें की सभी गैस कंपनियों में गैस बुक करने या रजिस्टर्ड करने के तरीके एक से ही हैं इनमे थोड़ा कुछ अंतर जानकारी मांगने का है बाकि सारी प्रक्रिया स्टेप by स्टेप एक जैसी हैं।
मोबाईल एप्प से गैस सिलेंडर ऐसे करें बुक
IVRS number पर कॉल करके, SMS से या ऑनलाइन गैस बुक करने के साथ ही मोबाइल एप्लिकेशन में भी सिलेंडर बुक करने के विकल्प के साथ एलपीजी उपभोक्ताओं के लिए Google play store में मोबाइल एप्लिकेशन उपलब्ध है। मोबाइल एप्लिकेशन का लिंक ऊपर दिया गया है।
इसमें सिलेंडर बुक करने के साथ ही दूसरे सिलेंडर के लिए अनुरोध कर सकते हैं, शिकायत तथा फ़ीडबैक दर्ज कर सकते हैं,और पहले लिये गये सिलेंडर की पूरी जानकारी भी देख सकते हैं। मोबाईल एप्लिकेशन से सिलेंडर बुक करने के लिये नीचे दिए गये स्टेप्स को फॉलो करें।
एप्लिकेशन डाउनलोड हो जाने पर निम्नलिखित स्टेप्स से इसे सक्रिय करें।
- मांगी गयी जानकारी जैसे वितरक कोड,उपभोक्ता संख्या, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर भरें, और साइन इन करें।
- इसके बाद आपको अपने मोबाइल पर ओटीपी के साथ एक एसएमएस प्राप्त होगा।
- ओटीपी कोड प्राप्त करने के बाद, ओटीपी सबमिट करलें।
- इसके साथ ही आपका मोबाईल अकाउंट सक्रीय हो जायेगा।
- यह आपके स्वयं का एक पासवर्ड देने के लिए भी कहेगा ताकि बाद में जब भी इस एप्लिकेशन का उपयोग किया जाए, तो यह आपके सुरक्षा कोड के लिए पूछेगा, उसी को सत्यापित करेगा और आपको विकल्पों का उपयोग करने की अनुमति देगा।
Online Gas Cylinder Booking Aise Kare
दोस्तों इन सभी ऑनलाइन तरीको से अगर आप अपनी गैस बुक नहीं कर पा रहे हैं या आप ऑफलाइन माध्यम से ही अपनी गैस बुक करना चाह रहे हैं। जैसे कई बार घर के बड़े बुजुर्ग ऑनलाइन माध्यम से गैस बुक नहीं कर पाते तो इसके लिए आप अपनी गैस एजेंसी में जाकर भी ऑफलाइन तरीके से अपनी गैस बुक कर सकते हैं।
Online Gas Cylinder Booking 2023 से संबंधित कुछ प्रश्न और उनके उत्तर
ऑनलाइन गैस बुकिंग फोन करके और लॉगिन करके की जा सकती है।
गैस बुक करने के लिए मोबाईल नंबर रजिस्टर्ड होना जरुरी नहीं हैं।
Gas Cylinder Book करने के बाद रिफिल बुकिंग नम्बर रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर पर आएगा।
ऑल इंडिया में इंडेन गैस बुकिंग नंबर 7718955555 है।
जी हाँ, आप भारत गैस मोबाइल एप्प के माध्यम से भारत गैस सिलेंडर ऑनलाइन बुक कर सकते हैं इसके अलावा आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर भी ऑनलाइन बुकिंग के बहुत से विकल्प मिल जाते हैं।
मोबाईल नंबर रजिस्टर्ड कर के, गैस बुकिंग नम्बर प्राप्त कर के, मोबाइल एप्प के माध्यम से, मैसेज भेज कर आदि से गैस सिलेंडर भरवाने के लिए बुकिंग कर सकते हैं।
ऑनलाइन गैस सिलेंडर बुक करवाने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। वहां खुले होम पेज में ऑनलाइन बुकिंग का विकल्प दिखाई देगा वहां क्लिक करें। फिर खुले हुए पेज में दिए गए ऑप्शन में से आप जिस माध्यम से ऑनलाइन बुकिंग करना चाहते हैं उसका चुनाव करें। जिसके बाद आपके नंबर पर गैस बुकिंग का मेसेज आ जाएगा।
मोबाइल एप्प डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपके पास एंड्राइड मोबाइल फ़ोन होना बहुत जरुरी है। अपने फ़ोन में गूगल प्ले स्टोर में सर्च के विकल्प पर जाएँ वहां मोबाइल एप्प का नाम लिक कर सर्च पर क्लिक करें फिर खुले पेज में आपको इंस्टाल पर क्लिक करना है जिसके बाद आपके मोबाइल में एप्प डाउनलोड हो जाती है।
मोबाइल एप्प से गैस सिलेंडर बुक करने के लिए सबसे पहले एप्प को डाउनलोड करें। फिर एप्प में रजिस्ट्रेशन करें। फिर सभी जानकारियों के सत्यापन के बाद आप एप्प का इतेमाल कर सकते हैं। अधिक जानकारी आर्टिकल में दी गयी है उम्मीदवार दिए गए लेख के माध्यम से आसानी से गैस सिलेंडर भरवाने के लिए बुकिंग कर सकते हैं।
व्हाट्सप्प से गैस बुक कराने के लिए आप को सबसे पहले 7588888824 नंबर को सेव करना होगा। सीके बाद इस नंबर के लिए चाट बॉक्स को ओपन करें। फिर REFILL टाइप करके सेंड कर दें। इसके बाद आप अपना गैस बुक कर सकते हैं।
हेल्पलाइन नंबर
यहां हमने ऑनलाइन गैस बुक करने के सभी तरीके बताये हैं अगर आपको ऑनलाइन गैस बुक करने में कोई समस्या हो रही है या आपका कोई ऑनलाइन गैस बुकिंग करने सम्बंधित कोई प्रश्न है तो आप कमेंट में लिखें साथ ही आप को ये जानकारी कैसी लगी यह बताना भी ना भूलें। आशा करते है आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी से सहायता मिलेगी, धन्यवाद।
ऑल इंडिया में इंडेन गैस बुकिंग नंबर -: click here
यहां भी पढ़ें -: Indane Gas Cylinder Online Booking