मगध यूनिवर्सिटी रिजल्ट 2023 Magadh University Result 2023- UG/PG BA, B.Sc, B.Com Part 1 Result @magadhuniversity.ac.in

मगध यूनिवर्सिटी रिजल्ट 2023 हर वर्ष होने वाली परीक्षाओं का रिजल्ट घोषित करता है। Magadh University के द्वारा BA, बीएससी, बीकॉम और बीएससी की परीक्षाएं भी आयोजित की जाती है। मगध विश्वविद्यालय में (UG),(PG),पीएचडी व्यावसायिक अलग-अलग परीक्षा पार्ट 1,2 ,3 के अनुसार परीक्षा शुरू की जाती है। जो भी विद्यार्थी अपने कोर्स से संबंधित रिजल्ट ... Read more

Photo of author

Reported by NVSHQ Updates

Published on

मगध यूनिवर्सिटी रिजल्ट 2023 हर वर्ष होने वाली परीक्षाओं का रिजल्ट घोषित करता है। Magadh University के द्वारा BA, बीएससी, बीकॉम और बीएससी की परीक्षाएं भी आयोजित की जाती है। मगध विश्वविद्यालय में (UG),(PG),पीएचडी व्यावसायिक अलग-अलग परीक्षा पार्ट 1,2 ,3 के अनुसार परीक्षा शुरू की जाती है। जो भी विद्यार्थी अपने कोर्स से संबंधित रिजल्ट का इन्तजार कर रहे हैं, वो यूनिवर्सिटी के वेबसाइट के माध्यम से रिजल्ट चेक कर सकते है। सभी परीक्षार्थी अपने रिजल्ट को नीचे दी गयी लिंक के माध्यम से भी डाउनलोड कर सकते है। सभी विद्यार्थी अपना परीक्षा परिणाम चेक करने के लिए यूनिवर्सिटी के पोर्टल में विजिट करके अपना रिजल्ट देख सकते है। मगध यूनिवर्सिटी रिजल्ट देखने के लिए छात्रों को सम्बंधित कोर्स का चयन कर वेबसाइट में अपना रोल नंबर दर्ज करना होगा जिसके बाद रिजल्ट देखा जा सकता है।

मगध यूनिवर्सिटी रिजल्ट 2023 Magadh University Result
मगध यूनिवर्सिटी रिजल्ट Magadh University Result

मगध यूनिवर्सिटी रिजल्ट 2023

रिजल्ट देखने के लिए छात्र-छात्राएं नीचे दी गयी लिंक के अनुसार भी अपना रिजल्ट प्राप्त कर सकते है। रिजल्ट से सम्बंधित जानकारी विद्यार्थियों को magadhuniversity.ac.in पर प्राप्त होगी। स्नातक डिग्री पाठ्यक्रमों के लिए वार्षिक परीक्षा आयोजित की जाती है। जिसमें BA, Bsc, B.com परीक्षाओं का परिणाम हाल ही में यूनिवर्सिटी द्वारा अपनी ऑफिसियल वेबसाइट में घोषित कर दिया जायेगा। सभी छात्राएं ध्यान दें की BA, BSC, BCOM 3rd समेस्टर में शामिल होने वाले एवं बीएड 1st ,2nd पार्ट और वोकेशनल पार्ट 1 और पार्ट 2, MA 2nd सेमेस्टर 4th सेमेस्टर, M.COM 2nd सेमेस्टर 4th सेमेस्टर,M.SC 2nd सेमेस्टर 4th सेमेस्टर में उपस्थित हुए सभी परीक्षार्थियों के परीक्षा परिणाम को जल्द जारी कर दिया जायेगा। सभी छात्र अपने रिजल्ट को नीचे सूची में दी गयी लिंक में क्लिक करके प्राप्त कर सकते है।

Magadh University Result 2023 – Part 1 2 3 [B. A B.Com B.Sc]

विश्वविद्यालय का नामMagadh University, Bodh Gaya bihar
शैक्षणिक सत्र2023
परीक्षा नाममगध विश्वविद्यालय पार्ट 1 परीक्षा 2023
कोर्स का नामबीए बीएससी बीकॉम, बीसीए, UG कोर्स
रिजल्ट जारी होने की तिथि फ़रवरी 2023
प्रकार रिजल्ट
विश्वविद्यालय की वेबसाइट  www.magadhuniversity.ac.in

मगध यूनिवर्सिटी से संबंधित कॉलेजो की सूची

मगध विश्वविद्यालय बिहार राज्य का सबसे बड़ा विश्वविद्यालय है। विश्वविद्यालय में 105 कॉलेज जुड़े हैं इसके दस अलग-अलग उच्च शिक्षा संकाय हैं जिनके माध्यम से विभिन्न स्नातक(UG), स्नातकोत्तर(PG), व्यावसायिक, मगध यूनिवर्सिटी के तहत 19 लॉ कॉलेज और 44 बीएड कॉलेज 28 डिग्री कॉलेज और एक अल्पसंख्यक कॉलेज है।

  • अनुग्रह मेमोरियल लॉ कॉलेज, गया, बिहार
  • ANS कॉलेज, नबीनगर
  • Daudnagar College, Daudnagar
  • Gaya College, Gaya
  • Gautam Buddha Mahila College, Gaya
  • Jagjiwan College, Gaya
  • KLS कॉलेज, नवादा
  • Kishori Sinha Mahila College, Aurangabad
  • राजेंद्र मेमोरियल महिला महाविद्यालय, नवादा
  • RLSY कॉलेज औरंगाबाद , औरंगाबाद
  • SBAN कॉलेज, दरहलारी
  • S.D कॉलेज, कलियर
  • S.N.S कॉलेज, टेकरी
  • S.N. Sinha College, Jehanabad, Jehanabad
  • S.N.S कॉलेज, वारिसलीगंज
  • S.S. College, Jehanabad, Jehanabad
  • सच्चिदानंद सिन्हा कॉलेज , औरंगाबाद
  • SMSG कॉलेज, शेरघाटी
  • TS कॉलेज, हिसुआ
  • SPY कॉलेज , करपी अरवल
  • RCS College Kurtha, Kurtha, Arwal
  • RNP कॉलेज अरवल अरवल
  • SSG कॉलेज अरवल , अरवल
  • Fatehpur Sanda College, Fatehpur Sanda, Arwal
  • MSY कॉलेज किंजर , किंजर अरवल

यह भी देखें :- डीयू एसओएल रिजल्ट जारी, ऐसे डाउनोलड करें मार्कशीट

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

Magadh University Gaya Courses List

  • Art Subject Courses
    • BA. (ऑनर्स) (पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन) 3 साल
    • BA,(ऑनर्स।) (प्राचीन इतिहास)3 साल
    • BA,(ऑनर्स।) (भूगोल)3 साल
    • BA,(ऑनर्स।) (बौद्ध अध्ययन)3 साल
    • BA,(ऑनर्स।) (पाली)3 साल
    • BA,(ऑनर्स।) (होम साइंस)3 साल
    • BA,(ऑनर्स।) (अर्थशास्त्र)3 साल
    • BA,(ऑनर्स) (हिंदी)3 साल
    • BA,(ऑनर्स।) (अंग्रेजी)3 साल
    • BA,(ऑनर्स) (गणित)3 साल
    • BA,(ऑनर्स) (इतिहास)3 साल
    • BA,(ऑनर्स) (राजनीति विज्ञान)3 साल
    • BA, (ऑनर्स) (फारसी)3 साल
    • BA, (ऑनर्स) (संस्कृत)3 साल
    • BA,(ऑनर्स) (उर्दू)3 साल
    • BA,(ऑनर्स) (समाजशास्त्र)3 साल
    • पुस्तकालय और सूचना विज्ञान स्नातक (B.Lib.I.Sc.)1 साल
  • Post Graduation Courses
    • MA (प्राचीन इतिहास)2 साल
    • MA (बौद्ध अध्ययन)2 साल
    • MA (अंग्रेजी)2 साल
    • MA (अर्थशास्त्र)2 साल
    • MA (भूगोल)2 साल
    • MA(इतिहास)2 साल
    • MA,(हिंदी)2 साल
    • MA,(गणित)2 साल
    • MA,(गृह विज्ञान)2 साल
    • MA,(फारसी)2 साल
    • MA,(पाली)2 साल
    • MA,(राजनीति विज्ञान)2 साल
    • MA (दर्शनशास्त्र)2 साल
    • MA (प्राकृत)2 साल
    • MA (लोक प्रशासन)2 साल
    • MA (मनोविज्ञान)2 साल
    • MA (संस्कृत)2 साल
    • MA (समाजशास्त्र)2 साल
    • एम.एड.2 साल
    • एमए (उर्दू)2 साल
    • M.Lib.I.Sc.1 साल
    • विदेशी भाषा के रूप में जर्मन शिक्षण में डिप्लोमा12 महीने
    • महिला अध्ययन में डिप्लोमा1 साल
    • यात्रा और पर्यटन प्रबंधन में स्नातकोत्तर डिप्लोमा 2 साल
  • Medical Courses
    • BACHELOR OF PHYSIOTHERPY (BPT)4 वर्ष
  • Science Course
    • BSC.(जैव प्रौद्योगिकी)3 साल
    • BSC.(पर्यावरण विज्ञान)3 साल
    • BSC.(गृह विज्ञान)3 साल
    • BSC. (ऑनर्स।) जैव रसायन3 साल
    • BSC (ऑनर्स।) (जैव प्रौद्योगिकी)3 साल
    • BSC (ऑनर्स।) (सांख्यिकी)3 साल
    • BSC (ऑनर्स।) (वनस्पति विज्ञान)3 साल
    • BSC (ऑनर्स।) (रसायन विज्ञान)3 साल
    • BSC (ऑनर्स।) (इलेक्ट्रॉनिक्स)3 साल
    • BSC (ऑनर्स) (गृह विज्ञान)3 साल
    • BSC (ऑनर्स) (गणित)3 साल
    • BSC (ऑनर्स) (भौतिकी)3 साल
    • BSC (ऑनर्स।) (जूलॉजी)3 साल
    • MSC (जैव रसायन)2 साल
    • MSC (बॉटनी)2 साल
    • MSC (रसायन विज्ञान)2 साल
    • MSC (इलेक्ट्रॉनिक्स)2 साल
    • MSC (भूगोल)2 साल
    • MSC (गणित)2 साल
    • MSC(भौतिक विज्ञान)2 साल
    • MSC (प्राणि विज्ञान)2 साल
  • Management Courses
    • BBA 3 साल
    • मानव संसाधन प्रबंधन में स्नातकोत्तर डिप्लोमा (PGDHRM)1 साल
  • Mass Communications Courses
    • बीए (ऑनर्स) (पत्रकारिता)3 साल
    • पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन -PGDJMSC 1 साल
  • Commerce Shopping courses
    • B.Com।3 साल
    • B.Com। (ऑनर्स।)3 साल
    • M.Com।2 साल
  • Information Technology Courses
    • BSC ( सूचना प्रौद्योगिकी)3 साल
    • MCA,3 साल
    • MSC (सूचना प्रौद्योगिकी)2 साल

Magadh University Part 3rd Result ऐसे चेक करें ?

मगध यूनिवर्सिटी पार्ट 3rd से संबंधित परीक्षा परिणाम की जांच के लिए आपको हमारे द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों का पालन करना होगा। मगध यूनिवर्सिटी UG & PG रिजल्ट 2023 कैसे डाउनलोड करें।

  • सबसे पहले आपको मगध यूनिवर्सिटी की ऑफिसियल वेबसाइट magadhuniversity.ac.in में विजिट करना होगा।
  • उसके बाद आपकी स्क्रीन पर वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा। मगध-यूनिवर्सिटी-रिजल्ट
  • अब वेबसाइट में सबसे ऊपर रिजल्ट के विकल्प को क्लिक करें। जैसा कि नीचे दिए गए चित्र में दिखाया गया है। मगध-यूनिवर्सिटी-रिजल्ट
  • अब आप दूसरे पेज पर पहुँच जायेंगे, यहाँ अपने कोर्स का चयन करें।
  • फिर अपना रोल नंबर भरें, सर्च रिजल्ट के ऑप्शन पर क्लिक करें। मगध-यूनिवर्सिटी-रिजल्ट
  • अब आपके स्क्रीन में परीक्षा परिणाम से सम्बंधित जानकारी प्राप्त होगी।
  • आप अपने रिजल्ट की पीडीऍफ़ कॉपी अपने मोबाइल या कंप्यूटर में भी सेव कर सकते हैं।

Magadh University Important Links 2023

Check- Magadh University Pending Result
Check- Magadh University Date Sheet 

मगध यूनिवर्सिटी रिजल्ट 2023 – स्क्रूटनी

परीक्षाओं का रिजल्ट जारी होने के बाद यदि कोई विद्यार्थी अपने रिजल्ट के परिणाम से खुश नहीं हैं तो वो परीक्षा परिणाम के अंको में सुधार करने के लिए आवेदन कर सकता है। आधिकारिक वेबसाइट में आपको स्क्रूटनी की सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त होगी। परीक्षार्थियों को निर्धारित तिथि के अंदर ही स्क्रूटनी के लिए ऑनलाइन/ऑफलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन में किसी भी प्रकार की देरी होगी तो आवेदन को स्वीकार नहीं किया जायेगा आवेदन के माध्यम से अंको के सुधार के लिए पुनर्मूल्यांकन के बाद, विश्वविद्यालय अपनी वेबसाइट पर परिणाम की घोषणा करेगा। जांच के बाद जो अंक प्राप्त होंगे वो ही अंक अंतिम परिणाम माने जायेंगे और परीक्षा नियंत्रक, MU द्वारा अंक सुधार परिणाम के खिलाफ कोई ऐतराज आग्रह पर विचार नहीं किया जाएगा।        

मगध यूनिवर्सिटी रिजल्ट 2023 से सम्बंधित कुछ प्रश्न और उनके उत्तर

मगध यूनिवर्सिटी ने हाल ही में किस पार्ट का रिजल्ट घोषित किया है ?

मगध यूनिवर्सिटी ने हाल में पार्ट 1 और अन्य कोर्सो जैसे पोस्ट ग्रेजुएट और बीएड वोकेशनल का रिजल्ट घोषित किया है।

विश्वविद्यालय के द्वारा कितने पार्ट में परीक्षा आयोजित की जाती है ?

विश्वविद्यालय के द्वारा परीक्षा को 3 भागो में आयोजित कराया जाता है।

मगध यूनिवर्सिटी के माध्यम से कौन कौन से कॉर्सेस का अध्ययन किया जाता है ?

मगध यूनिवर्सिटी के माध्यम से UG, PG, PHD सभी कोर्स का अध्ययन किया जाता है।

विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?

विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट magadhuniversity.ac.in है। इस वेबसाइट का लिंक हमने आपको अपने इस लेख में उपलब्ध करा दिया है।

मगध विश्वविद्यालय किस राज्य में स्थित है ?

मगध विश्वविद्यालय बोध गया बिहार राज्य में स्थित है।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

इस आर्टिकल में हमने आपसे मगध विश्वविद्यालय रिजल्ट 2023 और इससे जुडी जानकारी प्रदान की है, यदि आपको इन जानकारियों के अलावा कोई अन्य जानकारी चाहिए तो आप नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जाकर मैसेज करके पूछ सकते है। आशा करते है आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी से सहायता मिलेगी।

Photo of author

Leave a Comment