MOMA Scholarship 2023 – Online Application Form, Status, Amount, Eligibility Details & Last Date

मोमा स्कॉलरशिप की शुरुआत अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय द्वारा की गयी हैं। यह छात्रवृति बौद्ध, ईसाई, मुस्लिम, सिख, जैन, पारसी अल्पसंख्यक छात्रों के लिए शुरू की गयी है। जो छात्र आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण अपनी पढ़ाई को पूरा नहीं कर पाते हैं। उनके लिए मोमा संगठन ने छात्रवृति देने की घोषणा की। छात्रवृति का ... Read more

Photo of author

Reported by Dhruv Gotra

Published on

मोमा स्कॉलरशिप की शुरुआत अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय द्वारा की गयी हैं। यह छात्रवृति बौद्ध, ईसाई, मुस्लिम, सिख, जैन, पारसी अल्पसंख्यक छात्रों के लिए शुरू की गयी है। जो छात्र आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण अपनी पढ़ाई को पूरा नहीं कर पाते हैं। उनके लिए मोमा संगठन ने छात्रवृति देने की घोषणा की। छात्रवृति का लाभ लेने के लिए उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूरा करना होगा। सभी उम्मीदवार अपल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय की ऑफिसियल वेबसाइट minorityaffairs.gov.in पर जा कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा उम्मीदवार आर्टिकल में दिए गए लिंक के माध्यम से छात्रवृति के लिए आवेदन कर सकते हैं। MOMA Scholarship Online Application Form, Status, Amount, Eligibility Details, Last Date सबंधित अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए आर्टिकल को पढ़ें।

MOMA Scholarship 2023 – Online Application Form, Status, Amount, Eligibility Details & Last Date
MOMA Scholarship 2023 – Online Application Form

मोमा छात्रवृति क्या है ?

MOMA संगठन द्वारा छात्रों का प्रोत्साहन बढ़ाने के लिए व उन्हें उच्च शिक्षा प्राप्त करवाने के लिए छात्रवृति प्रदान की जाती है छात्रों को उनकी शैक्षिक योग्यता के आधार पर छात्रवृति दी जाती है। MOMA Scholarship 2023 के तहत प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति 30 लाख व 20,000 प्रतिवर्ष, मेरिट कम मीन्स छात्रवृत्ति 60,000 रुपये और पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति 5 लाख रूपये पर प्रदान किये जाएंगे। मोमा छात्रवृति की पूरी जानकारी जैसे- मोमा छात्रवृति 2023 के आवेदन कैसे कर सकते हैं ? छात्रवृति के तहत छात्रों को कितनी धनराशि प्रदान की जायेगी ? MOMA Scholarship का लाभ लेने के लिए कौन-कौन से दस्तावेजों की आवश्यकता होती आदि आर्टिकल में दिया गया है इन सभी का पूरा विवरण समझने के लिए दिए गए लेख को पढ़ें।

आर्टिकल MOMA Scholarship Online Application Form
मंत्रालयअपल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय
लाभछात्रवृति प्रदान करना
लाभार्थीअल्पसंख्यक छात्र
उद्देश्यशिक्षा के लिएआर्थिक रूप से मदद करना
आवेदनऑनलाइन
छात्रवृति का नामप्री मैट्रिक, मेरिट कम मीन्स, पोस्ट मैट्रिक
ऑफिसियल वेबसाइट www.minorityaffairs.gov.in

MOMA Scholarship 2023 Important Dates

स्कॉलरशिप का नाम योजना समापन तिथिदोषपूर्ण आवेदन सत्यापन तिथिसंस्थान सत्यापनडीएनओ/एसएनओ/एमएनओ सत्यापन
ईशान उदय – उत्तर पूर्वी क्षेत्र के लिए विशेष छात्रवृत्ति योजना17-01-202331-01-202331-01-202315-02-2023 तक
सिंगल गर्ल चाइल्ड के लिए पीजी इंदिरा गांधी स्कॉलरशिप17-01-202331-01-202331-01-202315-02-2023 तक
विश्वविद्यालय रैंक धारकों के लिए पीजी छात्रवृत्ति (प्रथम और द्वितीय रैंक धारक)17-01-202331-01-202331-01-202315-02-2023 तक
अनुसूचित जाति के छात्रों के लिए व्यावसायिक पाठ्यक्रमों को जारी रखने के लिए स्नातकोत्तर छात्रवृत्ति योजना17-01-202331-01-202331-01-202315-02-2023 तक
स्कॉलरशिप का नाम योजना समापन तिथिदोषपूर्ण आवेदन सत्यापन तिथिसंस्थान सत्यापनडीएनओ/एसएनओ/एमएनओ सत्यापन
अल्पसंख्यकों के लिए प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना15-11-202230-11-202230-11-20222023-01-10
अल्पसंख्यकों के लिए पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना30-11-202231-12-202231-12-20222023-01-10
मेरिट कम मीन्स स्कॉलरशिप फॉर प्रोफेशनल एंड टेक्निकल कोर्सेज सीएस30-11-202231-12-202231-12-20222023-01-10
बेगम हज़रत महल राष्ट्रीय छात्रवृत्ति15-11-202230-11-202230-11-20222022-12-15

यह भी देखें :- Medhavi National Scholarship Scheme

मोमा छात्रवृति 2023 आवेदन के लिए दस्तावेज

MOMA स्कॉलरशिप का लाभ लेने के लिए छात्रों को कुछ दस्तावेजों की आवश्यकता होती है। जिनके बिना छात्र छात्रवृति के लिए आवेदन नहीं कर सकते हैं। स्कॉलरशिप का लाभ उठाने के लिए छात्रों को निम्न दस्तावेज ऑनलाइन अपलोड करने होंगे। इन सभी दस्तावेजों की लिस्ट नीचे दी जा रही है। देखिये-

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp
  • आय प्रमाण पत्र
  • मूल निवास
  • छात्र/छात्रा के पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  • आधार कार्ड /स्टूडेंट Bonafide सर्टिफिकेट
  • शैक्षिक योग्यता मार्कशीट
  • स्व घोषणा प्रमाण पत्र
  • बैंक अकाउंट, IFSC CODE
  • शुल्क भुगतान रसीद (वर्तमान कोर्स की)

MOMA छात्रवृति के प्रकार

  • प्री मैट्रिक छात्रवृति
  • मेरिट कम मीन्स छात्रवृति
  • पोस्ट मैट्रिक छात्रवृति
पोस्ट-मैट्रिक की पाठ्यक्रम सूचीमेरिट कम मीन्स पाठ्यक्रम सूची
बी एबीटेक
बीएलएससीहोटल प्रबंधन/खानपान प्रौद्योगिकी
समाजिक कार्य स्नातकM.Pharma
एमबीएसएमबीए (मास्टर ऑफ बिज़नस एडमिनिस्ट्रेशन)
बीकॉमबैचलर ऑफ आयुर्वेदिक मेडिसिन एंड सर्जरी
बी.डीबीडीएस
एमकॉमहोम्योपैथिक चिकित्सा
एमएडपीजीडीएम
ऑटोमोबाइल मैकेनिक इंजीनियरिंग में डिप्लोमाप्रबंधन में कार्यकारी स्नातकोत्तर डिप्लोमा
वित्त और नियंत्रण के मास्टरस्नातकोत्तर प्रमाण पत्र PGCM
सीएचएमओभौतिक चिकित्सा स्नातक (BPT)
ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग में डिप्लोमाएमटेक
डीएच और टीएमपोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन मैनेजमेंट (PGDM)
 मानव संसाधन विकास स्नातकMBBS
ईसीई में डिप्लोमाकंप्यूटर अनुप्रयोग (MCA) मास्टर
एमएफसीB.Pharma
वैज्ञानिकव्यावसायिक चिकित्सा स्नातक (बीओटी)
एमएफएएमडीएस
बीएसटीसीएमएससी नर्सिंग
एमसीजेबीएससी नर्सिंग
श्रम कार्य के मास्टरयूनानी चिकित्सा और शल्य चिकित्सा (BUMS)
ग्रामीण अध्ययन के स्नातकभौतिक चिकित्सा के मास्टर (MPT)
कला में डिप्लोमाव्यावसायिक चिकित्सा (मोट) के मास्टर
ऑपरेशन थियेटर टेक्नोलॉजी में डिप्लोमापरिधान उत्पादन प्रबंधन
एक्सरे तकनीशियन में डिप्लोमासीमेंट प्रौद्योगिकी में स्नातकोत्तर डिप्लोमा
सामाजिक कार्य में डिप्लोमाडिजाइन में स्नातकोत्तर डिप्लोमा कार्यक्रम
महिला गुणक स्वास्थ्य कार्यकर्ताडिजाइन में ग्रेजुएट डिप्लोमा
प्रयोगशाला सहायक में डिप्लोमास्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों
कंप्यूटर विज्ञान में डिप्लोमा
डीए और एम

यह भी देखें :- NSP Login – नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल

मोमा स्कॉलरशिप के लिए मापदंड

  1. प्री-मैट्रिक स्कॉलरशिप
    • आवेदक के परिवार की सभी श्रोतो से आने वाली वार्षिक आय 1 लाख से अधिक ना हों।
    • उम्मीदवार को कक्षा 1 से 10 वीं तकअध्ययन होना जरुरी है।
    • छात्र को पिछली अंतिम परीक्षा में 50 प्रतिशत अंक प्राप्त करें हों।
  2. पोस्ट-मैट्रिक स्कॉलरशिप
    • आवेदक को 11 वीं और 12 वीं कक्षा का अध्ययन होना आवश्यक है।
    • छात्र को एनसीवीटी – संबद्ध आईटीआई / औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्रों में तकनीकी और व्यावसायिक प्रशिक्षण में शिक्षा प्राप्त की हो।
    • उम्मीदवार के परिवार की सभी श्रोतो से आने वाली वार्षिक आय 2 लाख से ज्यादा ना हों।
  3. मेरिट-कम-मीन्स छात्रवृत्ति
    • उम्मीदवार पिछली कक्षा में 50 प्रतिशत अंक के साथ पास हुआ हो।
    • आवेदक के परिवार की सभी श्रोतो से आने वाली वार्षिक आय 2.5 लाख से कम होनी चाहिए।

मोमा छात्रवृति के तहत छात्रवृति राशि  Ministry of Minority Affairs

कक्षाविवरणअल्पसंख्यक छात्रवृत्ति राशि
कक्षा 1 से 5 तकमेंटेनेंस अलाउंसेस प्रति माह 100 रूपये
कक्षा 6 से 10 तकप्रवेश फीसप्रति वर्ष 500 रूपये
कक्षा 6 से 10 तकट्युशन फीसप्रति माह 50 रूपये
यूजी और पीजी स्तरप्रवेश व ट्यूशन फीस प्रति वर्ष 3,000 रुपये
कक्षा 6 से 10 तकमेंटेनेंस अलाउंसेसप्रति माह 600 रूपये
कक्षा 11 और 12प्रवेश व ट्यूशन फीस प्रति वर्ष 7000 रुपये
तकनीकी और व्यावसायिक कक्षा दसवीं व बारहवीं के लिएप्रवेश और पाठ्यक्रम शिक्षण फीसप्रति वर्ष 10,000 रुपये
कक्षा 11 और 12 में व्यावसायिक तकनीकीमेंटेनेंस अलाउंसेस प्रति माह 380 रुपये
यूजी और पीजी स्तर के लिएमेंटेनेंस अलाउंसेस प्रति माह 570 रुपये
एम.फिल व पीएचडीमेंटेनेंस अलाउंसेस प्रति माह 1200 रुपये

Ministry of Minority Affairs (MOMA) Scholarship Online Apply Process

मोमा स्कॉलरशिप आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय की ऑफिसियल वेबसाइट पर जा कर आवेदन करना होगा। नीचे सूची में आवेदन की पूरी प्रक्रिया दी गयी है। उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर के रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

  • मोमा छात्रवृति आवेदन के लिए सबसे पहले अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय की ऑफिसियल वेबसाइट minorityaffairs.gov.in पर जाएँ।
  • अब होम पेज पर APPLY ONLINE के ऑप्शन पर जाएँ। जैसा कि नीचे दी गयी पिक्चर में दर्शाया गया हैं –MOMA-Scholarship-Online-Apply
  • वहां आपके सामने एक सूची खुलेगी जिसमे आपको PRE-MATRIC SCHOLARSHIP, POST-MATRIC SCHOLARSHIP, MERIT CUM MEANS SCHOLARSHIP SCHEME का ऑप्शन दिखाई देंगे। इनमे से अपनी शैक्षिक योग्यता के अनुसार आपको स्कॉलरशिप स्कीम का चयन करना होगा।
  • अब आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुल जाता है।
  • वहां आपको न्यू रजिस्ट्रेशन के ऑप्शन पर क्लिक करना है। जैसा कि नीचे दिए गए इमेज में दिखाया गया हैं –मेरिट-कम-मीन्स
  • अब आपके सामने दिशा-निर्देश का पेज खुलेगा इस पेज में लास्ट में कंटिन्यू पर क्लिक कर दें।
  • फिर आपकी स्क्रीन पर न्यू रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाता है। रजिस्ट्रेशन फॉर्म का प्रारूप नीचे दी गयी इमेज के माध्यम से दिखाया गया हैं-
    MOMA-Scholarship-Online-Application-Form
  • फॉर्म में पूछी गयी जानकारी भरें और रजिस्टर के ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
  • फिर आपके फ़ोन नंबर पर ओटीपी आएगा उसे स्क्रीन पर दर्ज करें।
  • मांगे गए दस्तावेजों को फॉर्म में अपलोड करके सबमिट कर दें।
  • अब आपकी रजिस्ट्रशन प्रक्रिया पूरी हो जाती है।

यह भी देखें :- यूपी स्कॉलरशिप आवेदन ऐसे करें

मोमा छात्रवृति लॉगिन प्रोसेस

  • मोमा छात्रवृति न्यू रजिस्ट्रेशन करने के लिए अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।
  • अब आपके सामने वेबसाइट का होम पेज ओपन होगा। यहाँ आपको अप्लाई ऑनलाइन के ऑप्शन पर जाना होगा।
  • इसके बाद एक आपके सामने एक लिस्ट खुलेगी। लिस्ट में अपनी योग्यता के अनुसार स्कॉलरशिप स्कीम चुनें।
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा। यहाँ आपको LOGIN TO APPLY पर क्लिक करना होगा। जैसा कि नीचे दिए गए चित्र में दिखाया गया हैं-
    मोमा-छात्रवृति-न्यू-रजिस्ट्रेशन
  • इसके बाद आपके सामने लॉगिन करने के लिए फॉर्म ओपन होगा।
  • इसमें आपको अपना एप्लीकेशन आईडी नंबर और पासवर्ड भरना होगा।
  • और अब कैप्चा कोड भरकर लॉगिन के ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
  • इस प्रकार आपकी लॉगिन प्रोसेस पूरी हो जाएगी।

MOMA Scholarship (Ministry of Minority Affairs) सम्बन्धित कुछ प्रश्न उत्तर

मोमा स्कॉलरशिप का लाभ लेने के लिए कौन-कौन से दस्तावेजों की आवश्यकता होती है ?

स्कॉलरशिप प्राप्त करने के लिए आधार कार्ड, फीस रसीद, आय प्रमाण पत्र, मूल निवास, स्व घोषणा प्रमाण पत्र, बोनाफाइड प्रमाण पत्र, उम्मीदवार की फोटो, शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र, बैंक अकाउंट का विवरण, पिछले साल की मार्कशीट आदि दस्तावेजों की आवश्यकता होती है।

मोमा छात्रवृति कौन से मंत्रालय द्वारा दी जाती है ?

यह छात्रवृति अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय द्वारा दी जाती है। मोमा स्कॉलरशिप तीन प्रकार की होती हैं जिनके बारे में लेख में पूर्ण विस्तार से बताया गया हैं।

MOMA Scholarship के कितने प्रकार हैं ?

ये स्कॉलरशिप तीन प्रकार की होती हैं। इनके नाम प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति, पोस्ट-मैट्रिक छात्रवृत्ति, मेरिट-कम-मीन्स छात्रवृत्ति हैं।

अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय की ऑफिसियल वेबसाइट कौन सी है ?

इसकी ऑफिसियल वेबसाइट minorityaffairs.gov.in है। यह वेबसाइट अल्पसंख्यक वर्ग के लोगो के लिए ही बनायी गयी हैं। इस वेबसाइट का लाभ माइनर वर्ग के लोग ही उठा सकेंगे।

MOMA Scholarship के लिए आवेदन कैसे कर सकते हैं ?
व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

मोमा छात्रवृति के लिए अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय की ऑफिसियल वेबसाइट पर जा कर आवेदन करना होगा। आवेदन की पूरी प्रक्रिया आर्टिकल में दी गयी है।

मोमा स्कॉलरशिप की शुरुआत किसके लिए की गयी है ?

अल्पसंखयक संगठन द्वारा यह छात्रवृति बौद्ध, ईसाई, मुस्लिम, सिख, जैन, पारसी अल्पसंख्यक छात्रों के लिए शुरू की गयी है। जो छात्र आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण अपनी पढ़ाई को पूरा नहीं कर पाते हैं।

छात्रवृति के लिए नया रजिस्ट्रेशन कैसे कर सकते हैं ?

नया पंजीकरण करने के लिए आपको scholarships.gov.in की ऑफिसियल वेबसाइट पर जा कर आवेदन करना होगा। न्यू रजिस्ट्रेशन करने की आवेदन प्रक्रिया हमारे इस आर्टिकल में भी दी गयी है।

हेल्पलाइन नंबर

अगर आपको मोमा छात्रवृत्ति के विषय में कोई भी जानकारी चाहिए तो आप नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जाकर हमे मैसेज द्वारा पूछ सकते हैं या आप दिए गए हेल्पलाइन नंबर के माध्यम से भी संबंधित सूचना प्राप्त कर सकते हैं। आशा करते हैं आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी से मोमा स्कॉलरशिप आवेदन करने में सहायता मिलेगी और आप सफलतापूर्वक अपना आवेदन फॉर्म भर सकेंगे।

हेल्पलाइन नंबर – 0120 – 6619540

Photo of author

Leave a Comment