NCERT Solutions for Class 10 Maths Chapter 13:- स्टूडेंट चैप्टर 13 में आपको 3D आकृतियों (घनाभ, शंकु, बेलन) आदि के क्षेत्रफल, आयतन, पृष्ठीय क्षेत्रफल के बारे में बताया गया है। इस अध्याय में शंकु के छिन्नक, अर्धगोले आदि सभी संबंधित सूत्रों की जानकारी दी गयी है।
Summary (सारांश) of Surface Areas and Volumes
- आधारभूत ठोसों घनाभ, बेलन, शंकु और गोले और अर्ध गोले में से किन्हीं दो ठोसों के संयोजन से बने ठोसों के पृष्ठीय क्षेत्रफल निर्धारित करना।
- ठोसों घनाभ, बेलन , शंकु, गोले और अर्धगोले में से किन्हीं दो ठोसों के संयोजन से बने ठोसों के आयतन ज्ञात करना।
- जब किसी शंकु को उसके आधार के समांतर किसी तल द्वारा काटकर एक छोटा शंकु हटा देते हैं तो जो ठोस बचता है, वह शंकु का एक छिन्नक कहलाता है।
- शंकु के छिन्नक से संबंधित सूत्र
NCERT Solutions for Class 10 Maths Chapter 14 (Statistics) Hindi Medium
पृष्ठीय क्षेत्रफल और आयतन से संबंधित उदाहरण
स्टूडेंट्स यदि आप पृष्ठीय क्षेत्रफल और आयतन से संबंधित अन्य और उदाहरण देखना चाहते हैं तो आप आर्टिकल में दी गयी पीडीऍफ़ फाइल में देख सकते हैं।
प्रश्नावली 13.1 (ठोस के संयोजनओं का पृष्ठीय क्षेत्रफल) के सॉलूशन्स
प्रश्नावली 13.2 (ठोसों के संयोजन का आयतन) के सॉलूशन्स
प्रश्नावली 13.3 (ठोस का एक आकार से दूसरे आकार में रूपांतरण) के सॉलूशन्स
प्रश्नावली 13.4 (शंकु का छिन्नक) के सॉलूशन्स
स्टूडेंट्स यदि आप चैप्टर 13 से संबंधित प्रश्नावलियों अन्य प्रश्नों के solutions देखना चाहते हैं तो आप आर्टिकल में दी गयी पीडीऍफ़ फाइल में solution देख सकते हैं।
Frequently Asked Question (FAQs)
शंकु से संबंधित सूत्र निम्नलिखित हैं
शंकु का आयतन = 1/3πr2h
शंकु का सम्पूर्ण पृष्ठीय क्षेत्रफल = πrl + πr2
जब भी किसी शंकु को बीच से कटा जाता है तो शंकु के काटने के बाद बनने वाली बेलनाकार शंकु की आकृति को शंकु का छिन्नक कहा जाता है।
एक 3D आयताकार फलकों से घिरी आकृति जिसकी लम्बाई, चौड़ाई और ऊंचाई के बीच बनने वाला हर कोण एक समकोण होता है। यह त्री आयाम आकृति घनाभ कहलाती है।