Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana (PMKVY) Courses List, Job Roles 2023, Download PDF

Photo of author

Reported by Rohit Kumar

Published on

मित्रों नमस्कार, दोस्तों आज हम आपके लिए लेकर आए हैं प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (PMKVY Courses List) से संबंधित जानकारियां। जैसा की आपको पता ही है हमारा देश भारत आज के समय में एक युवा शक्ति के रूप में पहचाना जा रहा है।

केंद्र सरकार ने देश की युवा ताकत को देखते हुए भारत के युवाओं के लिए स्किल इंडिया मिशन के तहत राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (NSDC) के द्वारा संचालित प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (PMKVY) की शुरुआत की। यह भारत सरकार का स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम है।

यदि आप भी एक बेरोजगार युवा हैं तो Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana की आधिकारिक वेबसाइट pmkvyofficial.org पर जाकर अपने मनपसंद कोर्स के लिए रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। रजिस्ट्रेशन करवाने के बाद आपको योजना के लिए मान्यता प्राप्त केंद्र की तरफ से प्रशिक्षण दिया जाएगा।

आपके द्वारा प्रशिक्षण पूर्ण कर लेने के उपरांत आपको कोर्स (PMKVY Courses List) से संबंधित प्रमाण पत्र दिया जाता है तथा और आप एक बेहतर रोजगार पाने के योग्य हो जाते हैं जिसमें किसी उद्योग में नौकरी या अपना स्वयं का रोजगार स्थापित कर सकते हैं।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp
Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana (PMKVY) Courses List, Job Roles 2023, Download PDF
PMKVY Courses List
  • देश में बढ़ती बेरोजगारी को खत्म करने के लिए और देश के युवाओं को सशक्त बनाने के लिए केंद्र सरकार ने 15 जनवरी 2021 को योजना के तीसरे चरण (PMKVY 3.0) को प्रारंभ किया गया। इससे पहले योजना के दो चरणों में देश के बहुत से युवा प्रशिक्षण पाकर रोजगार प्राप्त कर चुके हैं।
  • केंद्र सरकार ने PNKVY के वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए 948.90 करोड़ रुपये के बजट की घोषणा की है जिसका उद्देश्य देश के 8 लाख से अधिक योजना के पात्र लाभार्थियों को योजना का लाभ पहुंचाना है।
  • योजना के लिए 15 वर्ष से लेकर 45 वर्ष तक की आयु वर्ग के युवा आवेदन कर प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं।
  • PMKVY के दो भाग हैं
    • राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (एनएसडीसी)
    • प्रशिक्षण महानिदेशालय (डीजीटी)
  • उपरोक्त योजना के दोनों भागों का कार्यान्वयन केंद्रीय मंत्रालयों की अन्य एजेंसियों के द्वारा किया जाता है।
  • केंद्र सरकार का कहना है की भविष्य के कौशल (उद्योग 4.0) पाठ्यक्रमों पर ध्यान केंद्रित करने के साथ योजना के कॉर्सेस को अपस्किलिंग / रीस्किलिंग किया जाए।

PMKVY के तहत किए जाने Courses की List

केंद्र सरकार ने योजना के अंतर्गत किए जाने वाले कौशल प्रमाणन कोर्स को विज्ञान पुरस्कार योजना के रूप में डिजाइन किया हुआ है। योजना का मुख्य उद्देश्य भारतीय युवाओं को कौशल प्रशिक्षण प्रदान कर लिए रोजगार के योग्य और सक्षम बनाना है।

यह भी देखेंपीएम मोदी हेल्थ आईडी कार्ड ऐसे बनाये [Apply Online] PM Modi Health ID Card 2023 Nation One Health Card

पीएम मोदी हेल्थ आईडी कार्ड ऐसे बनाये [Apply Online] PM Modi Health ID Card 2023 Nation One Health Card

बाजार की अनुरूप मांग को देखते हुए केंद्र सरकार ने योजना में 332 कॉर्सेस को शामिल किया है। जिनमें से कुछ के बारे में हम आपको नीचे टेबल के माध्यम से बता रहे हैं। कोर्स में दिए जाने वाले प्रशिक्षण को तीन वर्गों में बाँटा गया है –

  • अल्पकालिक प्रशिक्षण (एसटीटी)
  • पूर्व शिक्षा की मान्यता (RPL)
  • विशेष परियोजना (एसपी)
क्रम संख्या कोर्स का क्षेत्रकोर्स का नाम प्रशिक्षण का प्रकार कोर्स का NSQF (National Skills Qualifications Framework) Levelकोर्स की थ्योरी समय अवधि कोर्स की प्रैक्टिकल समय अवधि कोर्स की कुल समय अवधि कोर्स का QP कोड
1एयरोस्पेस और विमाननएयरलाइन बैगेज हैंडलरएसटीटी385 घंटे107 घंटे192 घंटेAAS/Q0104
2एयरोस्पेस और विमाननएयरलाइन केबिन क्रूएसटीटी4224 घंटे256 घंटे480 घंटेAAS/Q0605
3एयरोस्पेस और विमाननएयरलाइन कार्गो सहायकएसटीटी387 घंटे105 घंटे192 घंटेAAS/Q0103
4एयरोस्पेस और विमाननएयरलाइन ग्राहक सेवा कार्यकारीएसटीटी4106 घंटे134 घंटे240 घंटेAAS/Q0301
5एयरोस्पेस और विमाननएयरलाइन उड़ान लोड नियंत्रकएसटीटी5106 घंटे134 घंटे240 घंटेAAS/Q0604
6एयरोस्पेस और विमाननएयरलाइन उच्च लिफ्ट ट्रक ऑपरेटरएसटीटी4126 घंटे162 घंटे288 घंटेAAS/Q0102
7एयरोस्पेस और विमाननएयरलाइन रैंप कार्यकारीएसटीटी4106 घंटे134 घंटे240 घंटेAAS/Q0602
8एयरोस्पेस और विमाननएयरलाइन आरक्षण एजेंटएसटीटी4108 घंटे132 घंटे240 घंटेAAS/Q0302
9एयरोस्पेस और विमाननएयरोस्पेस और विमाननएसटीटी3130 घंटे110 घंटे240 घंटेAAS/Q0601
10एयरोस्पेस और विमाननउड़ान डिस्पैचरएसटीटी5261 घंटे315 घंटे576 घंटेAAS/Q0603
11कृषिकृषि सेवा इनपुट डीलरएसटीटी5100 घंटे200 घंटे300 घंटेAGR/Q7804
12कृषिकृषि विस्तार सेवा प्रदाताएसटीटी460 घंटे140 घंटे200 घंटेAGR/Q7601
13कृषिपशु स्वास्थ कार्यकर्ताएसटीटी3120 घंटे180 घंटे300 घंटेAGR/Q4804
14कृषिएक्वाकल्चर वर्करएसटीटी380 घंटे120 घंटे200 घंटे AGR/Q4904
15कृषिबांस उत्पादकएसटीटी480 घंटे120 घंटे200 घंटेAGR/Q6101
16कृषिमधूमक्खी पालकएसटीटी460 घंटे140 घंटे200 घंटेAGR/Q5301
17कृषिब्रॉयलर फार्म कार्यकर्ताएसटीटी395 घंटे115 घंटे210 घंटेAGR/Q4302
18कृषिडेयरी किसान / उद्यमीएसटीटी480 घंटे120 घंटे200 घंटेAGR/Q4101
19कृषिमत्स्य पालनएसटीटी356 घंटे144 घंटे200 घंटेAGR/Q5107
20कृषिफूलों की खेती-खुली खेतीएसटीटी480 घंटे120 घंटे200 घंटेAGR/Q0701
21कृषिफूलों की खेती-संरक्षित खेतीएसटीटी485 घंटे115 घंटे200 घंटेAGR/Q0702
22कृषिवन नर्सरीएसटीटी460 घंटे140 घंटे200 घंटेAGR/Q6103
23कृषिमीठे पानी के एक्वाकल्चर किसानएसटीटी495 घंटे105 घंटे200 घंटेAGR/Q4905
24कृषिमालीएसटीटी495 घंटे105 घंटे200 घंटेAGR/Q0801
25कृषिग्रीनहाउस ऑपरेटरएसटीटी390 घंटे110 घंटे200 घंटेAGR/Q1003
26कृषिहैचरी ऑपरेटरएसटीटी380 घंटे120 घंटे200 घंटेAGR/Q4402
27कृषिअंतर्देशीय कब्जा मछुआरेएसटीटी466 घंटे134 घंटे200 घंटेAGR/Q5003
28कृषिपरत फार्म कार्यकर्ताएसटीटी380 घंटे120 घंटे200 घंटेAGR/Q4307
29कृषिमखाना उत्पादकएसटीटी436 घंटे98 घंटे134 घंटेAGR/Q0306
30कृषिआम उत्पादकएसटीटी470 घंटे130 घंटे200 घंटेAGR/Q0302
31कृषिऔषधीय पौधों उत्पादकएसटीटी470 घंटे130 घंटे200 घंटेAGR/Q0901
32कृषिसूक्ष्म सिंचाई तकनीशियनएसटीटी480 घंटे120 घंटे200 घंटेAGR/Q1002
33कृषिमशरूम उत्पादकएसटीटी475 घंटे125 घंटे200 घंटेAGR/Q7803
34कृषिगैर-लकड़ी वन उपजएसटीटी360 घंटे140 घंटे200 घंटेAGR/Q6102
35कृषिकार्बनिक उत्पादएसटीटी480 घंटे120 घंटे200 घंटेAGR/Q1201
36कृषिमछली तकनीशियनएसटीटी4100 घंटे100 घंटे200 घंटेAGR/Q4910
37कृषि कीटनाशक और उर्वरक अनुप्रयोगकर्ताएसटीटी4 90 घंटे110 घंटे 200 घंटेAGR/Q1202
38कृषिधान किसानएसटीटी4 70 घंटे130 घंटे200 घंटे AGR/Q0101
39कृषिगुणवत्ता बीज उत्पादकएसटीटी490 घंटे110 घंटे200 घंटेAGR/Q7101
40कृषिबीज प्रसंस्करण कार्यकर्ताएसटीटी375 घंटे125 घंटे200 घंटेAGR/Q7102
41कृषिसेरिकुल्चरिस्टएसटीटी470 घंटे130 घंटे200 घंटेAGR/Q5201
42कृषिछोटे पोल्ट्री किसानएसटीटी4100 घंटे140 घंटे240 घंटेAGR/Q4306
43कृषिमृदा और जल परीक्षण प्रयोगशाला विश्लेषकएसटीटी570 घंटे170 घंटे240 घंटेAGR/Q8103
44कृषिसौर पम्प तकनीशियनएसटीटी475 घंटे125 घंटे200 घंटेAGR/Q6701
45कृषिगन्ना कृषकएसटीटी470 घंटे130 घंटे200 घंटेAGR/Q0203
46कृषिट्रैक्टर ऑपरेटरएसटीटी488 घंटे112 घंटे200 घंटेAGR/Q1101
47कृषिVineyard Growerएसटीटी470 घंटे130 घंटे200 घंटे
48परिधाननिर्यात सहायकएसटीटी490 घंटे180 घंटे270 घंटेAGR/Q1601
49परिधानहाथ कढ़ाईएसटीटी460 घंटे140 घंटे200 घंटे
50परिधानइनलाइन परीक्षकएसटीटी385 घंटे185 घंटे270 घंटे
51परिधानपैकरएसटीटी360 घंटे120 घंटे180 घंटेAMH/Q1407

आप कॉर्सेस की अधिक जानकारी के लिए PMKVY की आधिकारीक वेबसाईट पर जाकर इसके बारे में पता कर सकते हैं ।

PMKVY से संबंधित :-

क्रम संख्या योजना से संबंधित योजना से जुड़ी जानकारी
1योजना का नामप्रधानमंत्री कौशल विकास योजना
2योजना की शुरुआतजुलाई 2015
3योजना के लाभार्थीभारत देश के 15 से 45 वर्ष की आयु वर्ग के बीच के सभी युवा
4योजना की आधिकारीक वेबसाईटpmkvyofficial.org
5योजना के हेल्पलाइन नंबरस :-Student Helpline: 8800055555
SMART Helpline: 18001239626
NSDC TP Helpline: 1800-123-9626
6योजना के संपर्क हेतु कार्यालय का पता301-306, 3rd Floor,
West Wing,
World Mark 1,
Aerocity
New Delhi – 110037
7शिकायत व सुझाव हेतु आधिकारीक ई मेल आईडी :-PMKVY@nsdcindia.org
8मंत्रालयकौशल विकास और उद्यमशीलता मंत्रालय
Ministry of Skill Development
And Entrepreneurship

आप सभी जानते है की देश के प्रधानमंत्री जी के द्वारा देश के नागरिकों के लिए इस प्रकार की कई अन्य योजनाएं बनायी जाती है। जिनकी मदद से देश के लोगो को लाभ मिलता है। ऐसी ही एक योजना का नाम प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना है। अगर आप भी इस योजना के पात्र है। तो ऐसे करें आवेदन

PMKVY Courses List से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण लिंक्स

क्रम संख्या योजना से संबंधित लिंक्स
1MSDEयहाँ क्लिक करें
2NSDCयहाँ क्लिक करें
3SKILL INDIAयहाँ क्लिक करें
4UDAANयहाँ क्लिक करें

आशा करते हैं की आपको हमारा PMKVY से जुड़ा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। यदि आर्टिकल से संबंधित कोई भी डाउट है तो आप हमसे कमेन्ट बॉक्स में मैसेज कर पूछ सकते हैं। हम आपके प्रश्नों के उत्तर देने का भरपूर प्रयास करेंगे। आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए आपका बहुत – बहुत धन्यवाद।

यह भी देखेंप्रधानमंत्री समेकित शिक्षा योजना 2023 ऑनलाइन आवेदन फॉर्म, लाभ व पात्रता

प्रधानमंत्री समेकित शिक्षा योजना 2024 ऑनलाइन आवेदन फॉर्म, लाभ व पात्रता

Photo of author

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें