PPF Account Opening Form 2023 Age | Eligibility PPF Interest Rate

Share on:

PPF Account Opening Form :- दोस्तों नमस्कार, आज हम आपको बताने जा रहे हैं भारतीय केंद्र सरकार की “National Savings Schemes” के तहत एक PPF अकाउंट को कैसे खोला जाता है और इसके आपको क्या फायदे हो सकते हैं। भारत की केंद्र सरकार के तहत काम करने वाले वित्त मंत्रालय ने आर्थिक मामलों के निपटारे के लिए राष्ट्रीय बचत संस्थान की स्थापना की। यह संस्थान देश के नागरिकों के आर्थिक लाभ के लिए अलग-अलग स्कीमस प्रदान करता है। योजना का मुख्य उद्देश्य छोटे निवेशकों को लाभ पहुँचाना है। PPF योजना के तहत निवेश किए जाने वाले पैसे सुरक्षित व निश्चित रिटर्न की गारंटी देता है। आगे आर्टिकल में आप PPF खाते की योग्यता, आवश्यक दस्तावेज आदि की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे कृपया आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।

PPF Account Opening Form Age Eligibility PPF Interest Rate
PPF Account Opening Form Age Eligibility PPF Interest Rate

National Savings Schemes की PPF योजना से संबंधित

क्रम संख्या योजना से संबंधित योजना से जुड़ी जानकारियाँ
1योजना का नाम PPF
इन इंग्लिश :- Public Provident Fund Scheme
इन हिन्दी :- लोक भविष्य निधि योजना
2योजना किसके द्वारा लॉन्च की गई भारत सरकार के द्वारा
3योजना के लाभार्थी देश के निवासी नागरिक
4योजना का उद्देश्य राष्ट्रीय बचत योजना के तहत नागरिकों का किसी भी बैंक में PPF खाता खोलना
5योजना की ऑफिसियल वेबसाईट nsiindia.gov.in
6राष्ट्रीय बचत संस्थान के कार्यालय का पता : Office of the Director,
National Savings Institute
Ministry of Finance (DEA) Govt. of India
1st Floor, Indian Council For Child Welfare.
4,Deen Dayal Upadhayaya Marg, New Delhi-110002
7सहायता व शिकायत हेतु ऑफिसियल ईमेल आईडी nsi@nsiindia.gov.in
8NSI हेल्पलाइन फोन नंबर्स :011-23095737, 23092233
9वर्तमान में PPF खाते की ब्याज दर 7.1%
10PPF योजना का Maturity Period15 साल

PPF खाता खोलने के लिए योग्यताएँ

  • आवेदक भारत का निवासी नागरिक होना चाहिए।
  • आवेदक नाबालिक का खाता माता -पिता / अभिभावक खुलवा सकते हैं।
  • योजना के अनुसार जॉइन्ट अकाउंट में एक साथ और अधिक अकाउंट खोलने की अनुमति नहीं है

PPF खाते की विशेषताएं :-

  • लॉक-इन अवधि :- PPF खाते में निवेश किए गए पैसे को आप 15 साल तक Maturity period तक के लिए सेव कर सकते हैं।
  • न्यूनतम और अधिकतम निवेश :- आवेदक न्यूनतम 500 रुपये के निवेश से खाता खुलवा सकता है। और एक साल में अधिकतम 1.5 लाख रुपये निवेश कर सकता है।
  • योजना में प्राप्त टैक्स छूट :- योजना के अंतर्गत निवेश करने पर आवेदक को इनकम टैक्स की धार 80 C के तहत टैक्स में छूट प्रदान की जाती है।
  • लोन सुविधा :- PPF खाता खुलवाकर आप अपने खाते की जमा धनराशि के 25% हिस्से के लिए लोन का आवेदन कर सकते हैं।

राष्ट्रीय बचत संस्थान के अंतर्गत अन्य योजनाएँ

राष्ट्रीय बचत संस्थान के द्वारा नागरिकों को आर्थिक व अन्य लाभ पहुँचाने के लिए चलाई जा रही निम्नलिखित स्कीमस इस प्रकार से हैं –

क्रम संख्या बचत योजनाओं के नाम योजना का Maturity period
1Post Office Saving Account Scheme कोई अवधि निर्धारित नहीं
2National Savings Recurring Deposit Account Scheme 5 साल
3National Savings Time Deposit Account Scheme1 साल
2 साल
3 साल
5 साल
4National Savings (Monthly Income Account) Scheme5 साल
5Senior Citizen Savings Scheme5 साल
6National Saving certificate (VIII issue) Scheme5 साल
7किसान विकास पात्र परिवर्तनीय (Variable )
8Public Provident Fund Scheme15 साल
9Sukanya Samriddhi Account Scheme21 साल
PPF योजना के तहत खाता खोलने के लिए आवश्यक दस्तावेज

यदि आप PPF बचत योजना के तहत खाता खुलवाना चाहते हैं तो आपके पास निम्नलिखित दस्तावेज होने चाहिए –

  • PPF खाता खोलने के लिए फॉर्म – फॉर्म A (यह फॉर्म आप किसी भी बैंक से प्राप्त कर सकते हैं।)
  • आवेदक का केवाईसी दस्तावेज (पहचान को वेरिफाई करने के लिए जैसे :- आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस आदि।)
  • आवेदक का एड्रैस प्रूफ (जैसे :- राशन कार्ड, बिजली का बिल आदि)
  • पैन कार्ड
  • आवेदक का पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • नामीनेशन फॉर्म – फॉर्म E (यह फॉर्म आप किसी भी बैंक से प्राप्त कर सकते हैं।)

PPF खाता खोलने की सुविधा देने वाले बैंक

यहाँ हम आपको उन बैंकों की सूची दे रहे हैं जो ग्राहकों को राष्ट्रीय बचत योजना के तहत PPF खाता खोलने की सुविधा देते हैं –

क्रम संख्या बैंकों के नाम
1इंडियन ओवेरसीस बैंक
2ICICI बैंक
3ऐक्सिस बैंक
4स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
5IDBI बैंक
6स्टेट बैंक ऑफ त्रावणकोर
7स्टेट बैंक ऑफ मैसूर
8स्टेट बैंक ऑफ पटियाला
9 इलाहाबाद बैंक
10 ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स
11 इंडियन बैंक
12 बैंक ऑफ महाराष्ट्र
13 देना बैंक
14 सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
15 केनरा बैंक
16 बैंक ऑफ इंडिया
17 स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एंड जयपुर
18 यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया
19 विजया बैंक
20 यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
21 स्टेट बैंक ऑफ हैदराबाद
22 कॉर्पोरेशन बैंक
23 बैंक ऑफ बड़ौदा

अपना एक PPF अकाउंट ऑनलाइन माध्यम से कैसे खोलें

अपना PPF अकाउंट खोलने के लिए आपको निम्नलिखित प्रक्रिया को फॉलो करना होगा –

  • सबसे पहले आपका जिस भी बैंक में अकाउंट है उस बैंक के ऑफिसियल वेबसाईट पर जाकर नेट बैंकिंग सेवा का उपयोग कर अपने यूजर आईडी और पासवर्ड से लॉगिन कीजिए।
  • एक बार लॉगिन होने के बाद आपको अपने लॉगिन बैंक अकाउंट में “Open a PPF Account” का विकल्प मिलेगा। इस विकल्प पर क्लिक करें।
  • क्लिक करने के बाद “सेल्फ अकाउंट” के तहत “minor account” का विकल्प चुने।
  • विकल्प चुनने के बाद एक फॉर्म ओपन होगा। फॉर्म में मांगी गई जानकारी को भरें।
  • अपने पैन कार्ड को वेरिफाई करें। अकाउंट से निश्चित राशि की कटौती के लिए अपनी पसंद का विकल्प चुनें
  • विकल्प चुनने के बाद आपके मोबाईल नंबर पर OTP भेजा जाएगा। ओटीपी को डालकर वेरिफाई करें।
  • इसके बाद आपका PPF अकाउंट खुल जाएगा। अपने PPF खाते का नंबर भविष्य हेतु सेव करके रखें।

Note :- ध्यान रखें की हर एक बैंक की PPF खाता खोलने की प्रक्रिया अलग अलग हो सकती है।

Public Provident Fund Account Interest Rate Since Inception

PPF खाते पर अलग – अलग वर्षों में मिलने वाली ब्याज दर –

साल प्रतिशत ब्याज दर
1968-69 TO 1969-704.8%
1970-71 TO 1972-735%
1973-745.3%
01.04.1974 TO 31.07.19745.8%
01.08.1974 TO 31.03.19757%
1975-76 TO 1976-777%
1977-78 TO 1979-807.5%
1980-818%
1981-82 TO 1982-838.5%
1983-849%
1984-859.5%
1985-8610%
1986-87 TO 1998-9912%
01.04.1999 TO 14.01.200012%
15.01.2000 TO 28.02.200111%
01.03.2001 TO 28.02.20029.5%
01.03.2002 TO 28.02.20039%
01.03.2003 TO 30.11.20118%
01.12.2011 TO 31.03.20128.6%
01.04.2012 TO 31.03.20138.8%
01.04.2013 TO 31.03.20168.7%
01.04.2016 TO 30.09.20168.1%
01.10.2016 TO 31.03.20178%
01.04.2017 TO 30.06.20177.9%
01.07.2017 TO 31.12.20177.8%
01.01.2018 TO 30.09.20187.6%
01.10.2018 TO 31.06.20198%
01.07.2019 TO 31.03.20207.9%
01.04.2020 TO 31.03.20227.1%

PPF खाते के नॉमिनेशन के लिए नियम

  • यदि PPF खाताधारक नाबालिग है तो उसके खाते का नॉमिनेशन नहीं किया जा सकता है।
  • खाताधारक के अभिभावक, रिश्तेदार, दोस्त आदि को नोमीनेट किया जा सकता है।
  • PPF अकाउंट में नॉमिनी को जोड़ने के लिए फॉर्म E जमा करवाना आवशयक है।
  • नॉमिनेशन फॉर्म भरते वक्त खाताधारक के और दो गवाहों के हस्ताक्षर होना जरूरी है।

PPF अकाउंट की अवधि को बढ़ाना

PPF खाते की मैच्योर होने का टाइम पीरियड 15 साल है परंतु खाताधारक चाहे तो और 5 सालों के लिए PPF खाते की समय अवधि को बढ़ा सकता है।

  • यदि खाताधारक समय अवधि को बढ़ाता है तो खाते में जमा राशि का 60% ही निकाल सकता है।
  • यह राशि खाताधारक एक बार में या अलग अलग वर्ष के समय अनुसार निकाल सकता है।
  • एक साल में खाते से सिर्फ एक बार ही खाते से पैसे निकाले जा सकते हैं।
  • यदि खाताधारक डिफ़ॉल्ट विकल्प का चयन कर पैसे निकालना चाहता है तो वह खाते से कुल राशि में कितना भी निकाल सकता है। जिसके लिए खाताधारक को कोई फॉर्म भरने की आवशकता नहीं है।
Photo of author

Leave a Comment

Join Telegram