PPF के हैं कई सारे फायदे, आप जानते हैं इनके बारे में?

Photo of author

Reported by Rohit Kumar

Published on

PPF Account Opening Form Age Eligibility PPF Interest Rate
PPF Account Opening Form Age Eligibility PPF Interest Rate

प्रिय दोस्तों, आज हम आपको भारतीय केंद्र सरकार की “National Savings Schemes” के तहत एक PPF खाता कैसे खोला जाता है और इसके क्या फायदे हैं, इसके बारे में जानकारी देंगे। राष्ट्रीय बचत संस्थान, जो वित्त मंत्रालय के अधीन काम करता है, ने छोटे निवेशकों को लाभ पहुंचाने के लिए विभिन्न योजनाएँ शुरू की हैं। PPF योजना निवेश की सुरक्षा और निश्चित रिटर्न की गारंटी प्रदान करती है। आगे इस लेख में आप PPF खाते की योग्यता, आवश्यक दस्तावेज आदि की जानकारी प्राप्त करेंगे। कृपया लेख को अंत तक पढ़ें।

PPF खाता खोलने के लिए योग्यताएँ

  • आवेदक भारत का निवासी नागरिक होना चाहिए।
  • नाबालिग का खाता माता-पिता या अभिभावक द्वारा खोला जा सकता है।
  • योजना के अनुसार संयुक्त खाता खोलने की अनुमति नहीं है।

PPF खाते की विशेषताएँ

  • लॉक-इन अवधि: 15 साल
  • न्यूनतम और अधिकतम निवेश: न्यूनतम 500 रुपये और अधिकतम 1.5 लाख रुपये प्रति वर्ष
  • टैक्स छूट: इनकम टैक्स की धारा 80C के तहत छूट
  • लोन सुविधा: जमा राशि के 25% तक लोन

राष्ट्रीय बचत संस्थान के अंतर्गत अन्य योजनाएँ

राष्ट्रीय बचत संस्थान के द्वारा नागरिकों को आर्थिक व अन्य लाभ पहुँचाने के लिए चलाई जा रही निम्नलिखित स्कीमस इस प्रकार से हैं –

क्रम संख्या बचत योजनाओं के नाम योजना का Maturity period
1Post Office Saving Account Schemeकोई अवधि निर्धारित नहीं
2National Savings Recurring Deposit Account Scheme5 साल
3National Savings Time Deposit Account Scheme1 साल
2 साल
3 साल
5 साल
4National Savings (Monthly Income Account) Scheme5 साल
5Senior Citizen Savings Scheme5 साल
6National Saving certificate (VIII issue) Scheme5 साल
7किसान विकास पात्रपरिवर्तनीय (Variable )
8Public Provident Fund Scheme15 साल
9Sukanya Samriddhi Account Scheme21 साल

आवश्यक दस्तावेज

  • फॉर्म A: किसी भी बैंक से प्राप्त किया जा सकता है।
  • KYC दस्तावेज: पहचान प्रमाण (आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस आदि)
  • पते का प्रमाण: राशन कार्ड, बिजली बिल आदि
  • पैन कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • नामीनेशन फॉर्म – फॉर्म E: किसी भी बैंक से प्राप्त किया जा सकता है।

PPF खाता खोलने वाले बैंक

  • इंडियन ओवेरसीस बैंक
  • ICICI बैंक
  • ऐक्सिस बैंक
  • स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
  • IDBI बैंक
  • इलाहाबाद बैंक
  • ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स
  • अन्य प्रमुख बैंक

PPF खाता ऑनलाइन कैसे खोलें

  1. सबसे पहले आपका जिस भी बैंक में अकाउंट है उस बैंक के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर नेट बैंकिंग सेवा का उपयोग कर अपने यूजर आईडी और पासवर्ड से लॉगिन कीजिए।
  2. एक बार लॉगिन होने के बाद आपको अपने लॉगिन बैंक अकाउंट में “Open a PPF Account” का विकल्प मिलेगा। इस विकल्प पर क्लिक करें।
  3. क्लिक करने के बाद “सेल्फ अकाउंट” के तहत “minor account” का विकल्प चुने।
  4. विकल्प चुनने के बाद एक फॉर्म ओपन होगा। फॉर्म में मांगी गई जानकारी को भरें।
  5. अपने पैन कार्ड को वेरिफाई करें। अकाउंट से निश्चित राशि की कटौती के लिए अपनी पसंद का विकल्प चुनें
  6. विकल्प चुनने के बाद आपके मोबाईल नंबर पर OTP भेजा जाएगा। ओटीपी को डालकर वेरिफाई करें।
  7. इसके बाद आपका PPF अकाउंट खुल जाएगा। अपने PPF खाते का नंबर भविष्य हेतु सेव करके रखें।

Note :- ध्यान रखें की हर एक बैंक की PPF खाता खोलने की प्रक्रिया अलग अलग हो सकती है।

यह भी देखेंलिंग की परिभाषा: भेद, उदाहरण और नियम | Gender/Ling in Hindi

लिंग की परिभाषा: भेद, उदाहरण और नियम | Gender/Ling in Hindi

PPF खाता ब्याज दरें (1968 से)

  • 1968-69 से 1969-70: 4.8%
  • 1970-71 से 1972-73: 5%
  • 1986-87 से 1998-99: 12%
  • वर्तमान में (2020-2022): 7.1%

PPF खाता नॉमिनेशन नियम

  • नाबालिग के खाते का नामांकन नहीं किया जा सकता।
  • अभिभावक, रिश्तेदार, दोस्त आदि को नोमीनेट किया जा सकता है।
  • नॉमिनी जोड़ने के लिए फॉर्म E जमा करना आवश्यक है।
  • नॉमिनेशन फॉर्म भरते समय खाता धारक और दो गवाहों के हस्ताक्षर अनिवार्य हैं।

PPF खाते की अवधि बढ़ाना

  • PPF खाते की अवधि 15 साल है, लेकिन इसे 5 सालों के लिए बढ़ाया जा सकता है।
  • बढ़ी हुई अवधि में जमा राशि का 60% ही निकाला जा सकता है।
  • एक साल में केवल एक बार पैसे निकाले जा सकते हैं।
  • डिफ़ॉल्ट विकल्प चुनने पर, खाता धारक किसी भी राशि को निकाल सकता है।

इस जानकारी का पालन करते हुए, आप अपने PPF खाते को आसानी से खोल सकते हैं और इसके लाभ उठा सकते हैं।

यह भी देखें :- ऑनलाइन एसबीआई अकॉउंट कैसे खोलें

यह भी देखेंSpam Calls से हैं परेशान? इन आसान तरीकों से मिलेगा छुटकारा

Spam Calls से हैं परेशान? इन आसान तरीकों से मिलेगा छुटकारा

Photo of author

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें