How to Open SBI Account Online | ऑनलाइन एसबीआई अकॉउंट कैसे खोलें

ऑनलाइन एसबीआई अकॉउंट: यदि आप भी देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक SBI में ऑनलाइनमाधयम से अपना Bank Account खोलना चाहते हैं तो आप सही लेख पढ़ रहे हैं। आज हम आपके लिए SBI में ऑनलाइन माध्यम से Saving Bank Account कैसे खोला जाता है इसकी पूरी जानकारी लाएं हैं। इस लेख को पढ़कर आप ... Read more

Photo of author

Reported by Rohit Kumar

Published on

ऑनलाइन एसबीआई अकॉउंट: यदि आप भी देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक SBI में ऑनलाइनमाधयम से अपना Bank Account खोलना चाहते हैं तो आप सही लेख पढ़ रहे हैं। आज हम आपके लिए SBI में ऑनलाइन माध्यम से Saving Bank Account कैसे खोला जाता है इसकी पूरी जानकारी लाएं हैं। इस लेख को पढ़कर आप Account ओपन करने की पूरी प्रक्रिया के बारे में जान पाएंगे। चलिए आर्टिकल में आगे बढ़ते हैं और जानते हैं इस पुरे प्रोसेस के बारे में।

यह भी देखें :- PPF Account Opening Form 2023 Age

Saving Bank Account में ग्राहक को मिलने वाली सुविधाएं

जब एक ग्राहक SBI में अपना सेविंग बैंक अकाउंट ओपन करता है तो उसे बैंक द्वारा निम्लिखित सुविधाएं प्रदान की जाती हैं। यह सुविधाएं इस प्रकार से है –

  • मोबाइल बैंकिंग
  • एसएमएस अलर्ट
  • इंटरनेट बैंकिंग
  • योनो
  • स्टेट बैंक एनीवेयर
  • एसबीआई क्विक मिस्ड कॉल सुविधा
  • प्रति वर्ष निःशुल्क 25 चैक पन्ने। ग्राहक के तिमाही औसत अधिशेष के आधार पर पैसा लेकर और अधिक चैक जारी किए जा सकते हैं।
  • मासिक औसत अधिशेष के आधार पर सीमित निःशुल्क आहरण।
  • इंटरनेट बैंकिंग चैनल के माध्यम से खातों के अंतरण की सुविधा।
  • नामांकन सुविधा उपलब्ध है।
  • मासिक औसत अधिशेष : शून्य
  • अधिकतम अधिशेष की कोई सीमा नहीं।
  • लेनदेनों को दर्ज करने के लिए एक पासबुक जारी की जाती है। मूल पासबुक के खो जाने पर, मूल्य का भुगतान कर डुप्लीकेट पासबुक ली जा सकती है। खाता विवरण ईमेल के जरिए भी भेजा जा सकता है।
  • निशुल्क समेकित खाता विवरण
ऑनलाइन एसबीआई अकॉउंट
ऑनलाइन एसबीआई अकॉउंट

Current Account पर खोलने पर मिलने वाली सुविधाएं

किसी ग्राहक के द्वारा SBI में करंट अकाउंट ओपन किया जाता है तो उसे एस बी आई बैंक द्वारा निम्नलिखित प्रकार की सुविधाएं प्रदान की जाती हैं –

  • अल्प मासिक औसत शेषः रु. 5,000
  • प्रति माह रु. 5,00,000/- तक मुफ्त नकदी जमा।
  • सभी 22000+ एसबीआई बैंक शाखाओं पर नकदी आहरण और जमा करने की सुविधा।
  • होम ब्रांच से मुफ्त नकदी आहरण।
  • सबसे संरक्षित, सुरक्षित, तेज कॉरपोरेट इंटरनेट बैंकिंग तक मुफ्त पहुंच।
  • इंटरनेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग के माध्यम से मुफ्त एनइएफटी/आरटीजीएस
  • प्रति माह 50 मल्टिसिटी चेक मुफ्त

ऑनलाइन एसबीआई (SBI) अकॉउंट कैसे खोलें:

State Bank of India में ऑनलाइन माध्यम से Bank Account खोलने के लिए सबसे पहले आपको अपने स्मार्ट फ़ोन में SBI की official App YONO SBI: Banking & Lifestyle को डाउनलोड कर इंस्टाल करना होगा। एप्प Install होने के बाद आगे की प्रक्रिया इस प्रकार निम्नलिखित है –

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp
  • YONO App इनस्टॉल होने के बाद एप्प को ओपन करें। एप्प ओपन होने के बाद आपके सामने एप्प का एक सिंपल इंटरफ़ेस ओपन होकर आ जाएगा।
  • अब यहाँ YONO App में New to SBI के विकल्प का चयन करना है। SBI opening account New to sbi
  • विकल्प को चुनने के बाद आपके सामने एक नया इंटरफ़ेस ओपन हो जाएगा। अब इस इंटरफ़ेस में Open Saving Account के option पर टैप करें।open saving account sbi
  • Open Saving Account के ऑप्शन पर टैप करने के बाद आपसे पूछा जाएगा की आप बैंक की शाखा में जाकर Account खुलवाना चाहते हैं या बिना बैंक की ब्रांच में गए अकाउंट ओपन करना चाहते हैं। ऑनलाइन के लिए Without Branch Visit के ऑप्शन पर क्लिक करें। sbi without branch visit account opening
  • इसके बाद नए पेज पर दिए गए Insta Plus Saving Account के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा इस नए पेज पर दिए गए ऑप्शन Start a New Application के ऑप्शन पर टैप करें। sbi start new Application
  • इसके बाद आपके सामने Account Opening का पेज ओपन हो जाएगा। इस पेज पर दिए गये Next के बटन पर क्लिक करें। Account opening
  • नेक्स्ट के बटन पर क्लिक करने के बाद आपसे आपका मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पूछा जाएगा। अपने ईमेल आई डी और मोबाइल नंबर की जानकारी को दर्ज करें। इसके बाद Submit के बटन पर क्लिक करें। mobile number and email ID sbi account opening
  • जानकारी दर्ज करने के बाद आपके फ़ोन नंबर और ईमेल पर बैंक के सिस्टम की तरफ से OTP भेजा जाएगा। OTP डालकर वेरीफाई करने के लिए submit के बटन पर क्लिक करें। OTP Verified Process
  • OTP वेरीफाई होने के बाद आपसे Application Password बनाने को कहा जायेगा। ध्यान रहे पासवर्ड मिनिमम 8 करैक्टर और स्ट्रांग होना चाहिए। पासवर्ड और सिक्योरिटी Question की जानकारी दर्ज करने के बाद Next के बटन पर क्लिक करें। sbi create application Password
  • इसके बाद Declaration के option पर क्लिक कर Next के बटन पर क्लिक करें। FATCA CRS Declaration option
  • इसके बाद आपसे बैंक के द्वारा आपकी Personal Details के बारे में पूछा जाएगा। अपनी पर्सनल डिटेल्स भरने के लिए पहले आप Aadhar Card की जानकारी को दर्ज करें। enter aadhar number account opening sbi
  • आधार कार्ड की जानकारी दर्ज करने के बाद Get OTP के बटन पर क्लिक करें आपके फ़ोन में OTP भेजा जाएगा। OTP को डालकर वेरीफाई करें।
  • OTP वेरीफाई होने के बाद पर्सनल डिटेल्स से संबंधित फॉर्म ओपन होगा फॉर्म में मांगी गयी डिटेल्स को सावधानी पूर्वक भरें।
  • Details भरने के बाद आपको Nominee किसे बनाना चाहते हैं इसके बारे में पूछा जाएगा। आप जिसको भी Nominee बनाना चाहते हैं उसके संबंधित जानकारी को भरकर Next के बटन पर क्लिक करें। Nominee details sbi account opening
  • इसके बाद आपसे नजदीकी SBI बैंक की शाखा के बारे में पूछा जायेगा। अपनी बैंक की शाखा को सेलेक्ट कर Next के बटन पर क्लिक करें। sbi your home branch select
  • इसके बाद यदि आपने पर्सनल डिटेल्स को भरते समय ATM Debit Card के ऑप्शन को सेलेक्ट किया था तो आपसे यह पूछा जाएगा की आप कार्ड पर क्या नाम लिखवाना चाहते हैं। नाम की जानकारी को दर्ज करके Next के बटन पर क्लिक करें।
    debit card details sbi
  • इसके बाद आपको e-KYC की प्रक्रिया के लिए टोकन नंबर लेना होगा। नीचे दिखाए गए चित्र की तरह आपकी फ़ोन की स्क्रीन पर App का इंटरफ़ेस ओपन हो जायेगा। आगे बढ़ने के लिए Next के बटन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद बैंक के अधिकारी के द्व्रारा e-KYC के लिए आपको Video call किया जायेगा। जिसके लिए आपको Schedule time निश्चित करना होगा। Schedule तय करने के लिए पहले Start/Schedule a Video Call के बटन पर क्लिक करें। sbi ekyc video call
  • Video call का टाइम और डेट सेलेक्ट करने के बाद Schedule के बटन पर क्लिक करें। ekyc video call time schedule
  • इसके बाद बैंक अधिकारी द्वारा आपको वीडियो कॉल करेगा और वीडियो कॉल में आपसे कुछ आसान से सवाल पूछे जाएंगे। वीडियो कॉल में दी गयी जानकारी और एप्लीकेशन फॉर्म में भरी गयी डिटेल्स को बैंक अधिकारी के द्वारा जांचने के बाद वेरीफाई किया जायेगा।
  • जांच में जानकारी सही पाए जाने एवं सत्यापित होने के बाद बैंक द्वारा आवेदक का सेविंग बैंक अकाउंट ओपन कर दिया जाएगा। इस प्रक्रिया में 1 से 2 दिन का समय लग सकता है।
  • इस तरह से आप SBI की YONO App की सहायता से SBI बैंक में Saving Account ओपन कर सकते हैं।

बैंक खाता खोलने के लिए क्या होनी चाहिए पात्रता:

यदि आप SBI में बैंक खाता खोलना चाहते हैं तो आपको निम्नलिखित पात्रताओं को पूरा करना होगा –

  • देश के सरकारी बैंक SBI में खाता खोलने के लिए सबसे पहले आवेदक भारत देश का नागरिक होना चाहिए।

बैंक खाता खोलने के क्या-क्या चाहिए डाक्यूमेंट्स:

बैंक में खाता खोलने के लिए आपके पास निम्नलिखित आवश्यक जरूरी दस्तावेज होने चाहिए-

  • आवेदक के ID Proof हेतु दस्तावेज: आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी कार्ड आदि में से कोई एक।
  • आवेदक के Address Proof हेतु दस्तावेज: आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी कार्ड, राशन कार्ड आदि।
  • आवेदक का Active मोबाइल नंबर।
  • आवेदक का एक्टिव ईमेल आई डी।
  • आवेदक का पैन कार्ड
  • Form 16 (यदि आवेदक का पैन कार्ड ना बना हुआ हो)

SBI में ग्राहक संबंधी शिकायतों के लिए संपर्क (Contact) डिटेल्स:

ग्राहक की शिकायतों से संबंधित Contact Details
SBI helpline Toll Free Number टोल फ्री नंबर: 1800 1234
टोल फ्री नंबर: 1800 2100
टोल फ्री नंबर: 1800 11 2211
टोल फ्री नंबर: 1800 425 3800
टोल नंबर: 080-26599990
अनधिकृत इलेक्ट्रानिक लेनदेन रिपोर्ट करने के लिएः1800 11 1109 (टाेल फ्री नंबरः)
94491 12211 (Mobile number, Toll Free)
080 – 2659 9990 (Toll number)
ई-मेलcustomercare@sbi.co.in
contactcentre@sbi.co.in in
संदेश (Message) भेजने हेतु हमारी सेवाओं से असंतुष्ट : 8008 20 20 20 पर SMS करें
मिस्ड कॉल बैंकिंग @ SBI QUICK
Address (पता)ग्राहक सेवा विभाग
भारतीय स्टेट बैंक
स्टेट बैंक भवन, 16वाँ तल
मैडम कामा रोड,
मुंबई 400 021
ऑनलाइन एसबीआई अकॉउंट

SBI से संबंधित Important Links:

आपकी नज़दीकी शाखा खोजने के लिएक्लिक करें
आपका नज़दीकी एटीएम खोजने के लिए यहाँक्लिक करें
सभी राज्यों के पीएमजेडीवाई संपर्क सूत्रक्लिक करें
शिकायत निवारण के लिए नेटवर्क नोडल अधिकारियों के संपर्क विवरणक्लिक करें

SBI YONO App कैसे डाउनलोड करें:

यदि आपके फ़ोन में SBI का YONO App इनस्टॉल नहीं है तो आप ऑनलाइन बैंक अकाउंट ओपन करने के लिए Apply नहीं कर पाएंगे यहां हमने एप्प के डाउनलोड से लेकर इंस्टॉल तक की पूरी प्रक्रिया के बारे में बताया है –

  • YONO एप्प डाउनलोड करने के लिए आप सबसे पहले अपने फ़ोन में Google Play Store की App को ओपन करें।
  • App ओपन होने के बाद Search Box में जाकर YONO टाइप करें। और सर्च आइकॉन के ऊपर टैप करें।
  • आइकॉन पर टैप करने के बाद आप YONO एप्प के डाउनलोड पेज पर पहुँच जाएंगे।
  • अब इसके बाद App को डाउनलोड करने के लिए Install के बटन पर क्लिक करें। YONO SBI Banking App
  • बटन पर क्लिक करने के बाद App आपके फोन में डाउनलोड हो जायेगी।
  • इस तरह से आप अपने फोन में योनो App को डाउनलोड और इंस्टाल कर पाएंगे।

YONO SBI: Banking & Lifestyle करने का लिंक : Download Now

ऑनलाइन एसबीआई अकॉउंट FAQs:

SBI बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट क्या है ?

SBI बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट sbi.co.in है।

Net Banking हेतु SBI की आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

Net Banking की सुविधा का उपयोग करने हेतु SBI की आधिकारिक वेबसाइट https://onlinesbi.sbi/ है।

वर्तमान में SBI के चेयरमैन कौन हैं ?

Shri Dinesh Kumar Khara जी भारतीय स्टेट बैंक की वर्तमान चेयरमैन (अध्यक्ष) हैं।

SBI का Customer केयर हेल्पलाइन नंबर क्या है ?

टोल फ्री नंबर: 1800 1234
टोल फ्री नंबर: 1800 2100
टोल फ्री नंबर: 1800 11 2211
टोल फ्री नंबर: 1800 425 3800
टोल नंबर: 080-26599990

SBI की स्थापना कब हुई ?

देश के चार बड़े बैंक Imperial Bank of India, Bank of Calcutta, Bank of Bombay, Bank of Madras को मर्ज करके SBI की स्थापना 1 जुलाई 1955 को हुई थी।

YONO एप्प क्या है ?

YONO एप्प SBI के द्वारा बनाई गयी SBI की official App है जिसे आप गूगल प्लेस्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।

Photo of author

Leave a Comment