भारत सरकार द्वारा देशभर में पढ़ रहे अलग-अलग वर्ग के छात्र-छात्राओं के लिए छात्रवृत्ति सम्बन्धी कई योजनाएं शुरू की गई हैं। इनमें से एक है Pradhan Mantri Chatravriti Yojana। प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना 2023 को हाल ही में शुरू किया गया है।
यह योजना हमारे देश के भूतपूर्व सैनिकों, पुलिसकर्मी एवं पूर्व तटरक्षकों के बच्चों के लिए मुहैया कराई जाएगी। साथ ही देश के ऐसे जवान जो किसी आतंकी हमले, नक्सली हमले में जान गंवा बैठे, शहीद हो चुके हों उनके घर-परिवार में बच्चों को आर्थिक सहायता के रूप में ये छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना को देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा वर्ष 2016 में शुरू किया गया था।
Pradhan Mantri Chatravriti Yojana
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शुरू की गई इस योजना के तहत छात्र-छात्राओं को 12वीं में कक्षा में कम से कम 60 प्रतिशत अंक लाने अनिवार्य होंगे। सरकार द्वारा उच्च शिक्षा के क्षेत्र में छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करने के लिए इस योजना की शुरूआत की गई है।
प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करना है? इस योजना का लाभ पाने के लिए छात्र-छात्राओं के पास क्या योग्यता होनी चाहिए? रजिस्ट्रेशन करते वक्त किन-किन डॉक्यूमेंट्स की आवश्यकता होगी? इन सब बातों से जुड़ी जानकारी के लिए हमारे इस आर्टिकल को पढ़ें।
Pradhan Mantri Scholarship Scheme Description
योजना | प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना |
शुरुआत | 2016 |
सत्र | 2023 |
लाभार्थी | सैनिक, पूर्वसैनिक, अर्धसैनिकों के बच्चे |
मदद राशि | छात्राओं को :- 3000 छात्रों को :- 2500 |
आवदेन लिंक | यहाँ क्लिक करें |
Pradhan Mantri Chatravriti Yojana के तहत दी जाने वाली राशि
आइए दोस्तों सबसे पहले जान लेते हैं प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना के अन्तर्गत आर्थिक सहायता के रूप में प्रदान की जाने वाली राशि कितनी होगी? इस योजना के तहत मासिक रूप से प्रदान की जाने वाली राशि निम्नवत है:-
- योजना के तहत छात्राओं को पहले 2500 (दो हजार पांच सौ रूपए) प्रतिमाह दिए जाते थे लेकिन बाद में इसे बढ़ाकर अब 3000 (तीन हजार रूपए) प्रतिमाह कर दिया गया है।
- योजना के तहत छात्रों को पहले 2000 (दो हजार रूपए) प्रतिमाह दिए जा रहे थे, बाद में इसे बढ़ाकर अब 2500 (पच्चीस सौ रूपए) कर दिया गया है।
छात्रवृत्ति प्रदान किए जाने के लिए भूतपूर्व सैनिकों, पुलिसकर्मी एवं पूर्व तटरक्षकों के कुल 5,500 वॉर्ड चयनित किए जाते हैं। ये चुनाव प्रत्येक शैक्षणिक वर्ष में किया जाता है। छात्रवृत्ति का भुगतान एक से पांच वर्ष तक प्रदान किया जाता है।
चयनित हुए छात्र-छात्राओं को प्रत्येक वर्ष आर्थिक सहायता के रूप में छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है। योजना के अन्तर्गत देश के आतंकी हमलों, नक्सली हमलों में शहीद हुए जवानों के परिवार के 500 बच्चों का चुनाव भी किया जाता है।
Pradhan Mantri Scholarship Scheme के लिए आवश्यक योग्यता
अब जानते हैं प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना के लिए आवेदन करने के लिए छात्र-छात्राओं में क्या योग्यता होनी चाहिए। इस योजना का लाभ लेने वाले छात्र-छात्राओं की योग्यताएं निम्नवत हैं:-
- भूतपूर्व सैनिक, पुलिसकर्मी एवं भूतपूर्व तटरक्षकों के परिवार के बच्चे ही लाभार्थी के रूप में इस योजना का लाभ ले सकते हैं।
- छात्र-छात्रा 12वीं, 60 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण हो।
- आवेदक का भारतीय नागरिक होना जरूरी है।
- आवेदक की आयु सीमा 18 वर्ष से 25 वर्ष होनी चाहिए।
- योजना के तहत स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश लेने पर ही छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी।
Pradhan Mantri Chatravriti Yojana Apply Docoments
प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना के लिए आवेदन करने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स की सूची निम्ननवत है:-
आधार कॉर्ड
भूतपूर्व सैनिक एवं पूर्व तटरक्षक सैनिक प्रमाण पत्र
बैंक खाते की पासबुक
हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की मार्कशीट एवं प्रमाणपत्र
स्वघोषित प्रमाण पत्र
पासपोर्ट साइज फोटो
शपथ पत्र
PMSS के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें
How to apply for Pradhan Mantri Scholarship Scheme- PMSS प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना के लिए आवेदन कैसे करना है इसकी पूरी प्रक्रिया नीचे बताई जा रही है।
Step (1)- प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए क्रमश: सभी चरणों में आगे बताया जा रहा है।
Step (2)- प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले आपको केन्द्रीय सैनिक बोर्ड अथवा पूर्व सैनिक कल्याण विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट www.ksb.gov.in में जाना होगा।
Step (3)- अब प्राप्त पेज में Prime minister Scholarship Scheme के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
Step (4)- इसके बाद प्राप्त पेज में Register के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
Step (5)- Register के विकल्प पर क्लिक करने के बाद प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना में रजिस्ट्रेशन करने के लिए इसका फॉर्म ओपन हो जाएगा।
Step (6)- दोस्तों प्राप्त रजिस्ट्रेशन फॉर्म में पूछी गई जन्मतिथि, आधार कॉर्ड नम्बर, मोबाइल नम्बर, प्रातांक इत्यादि सम्बन्धी सभी जानकारियां भर दें।
Step (7)- सभी जानकारियों को सही सही भर देने के बाद Submit विकल्प पर क्लिक कर दें।
Step (8)- इसके बाद आप अपने सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट्स फॉर्म में अपलोड कर दें।
Step (9)- डॉक्यूमेंट्स अपलोड कर देने के बाद अब फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल लें। इसमें आपकी रजिस्ट्रेशन नम्बर सम्बन्धी जानकारियां होंगी।
पीएम छात्रवृत्ति योजना रजिस्ट्रेशन फॉर्म को रीन्यू कैसे करें:-
प्रथम वर्ष में प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना का लाभ लेने के बाद अब आपको दूसरे वर्ष भी इस छात्रवृत्ति योजना का लाभ लेने के लिए इसके रीन्यूवल (नवीनीकरण) की आवश्यकता पड़ेगी। इसके विभिन्न चरण निम्नवत हैं:-
- रजिस्ट्रेशन फॉर्म को रीन्यू करने के लिए आपको सबसे पहले भूतपूर्व सैनिक कल्याण विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट में जाना होगा।
- आधिकारिक वेबसाइट में जाने के बाद अब PMSS ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- PMSS ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद Renewal Application के विकल्प पर क्लिक करें।
- Renewal Application पर क्लिक कर देने के बाद Apply Online के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- Apply Online के ऑप्शन पर क्लिक कर देने के बाद स्क्रीन में लॉग इन करने के लिए पेज खुलेगा।
- इस लॉग इन पृष्ठ में Username एवं Password निश्चित करके लॉग इन कर दीजिए।
- अब आवेदन फॉर्म को फॉरवर्ड कर दें।
- इसके बाद प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना नवीनीकरण आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल लें।
Pradhan Mantri Chatravriti Yojana
इस योजना का लाभ लेने के इच्छुक अभ्यर्थी पीएम छात्रवृत्ति योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। Prime minister Scholarship Scheme (पीएम स्कॉलरशिप स्कीम) के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के इच्छुक सभी छात्र-छात्राओं को इस आर्टिकल के माध्यम से योजना के बारे में सारी जानकारी प्रदान की गई है।
पीएम स्कॉलरशिप से जुड़े कुछ प्रश्न
प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना भूतपूर्व सैनिकों, पुलिसकर्मी एवं पूर्व तटरक्षकों के बच्चों के लिए शुरू की गयी है।
प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जायेगा।
Pradhan Mantri Scholarship Scheme छात्राओं को 3000 तथा छात्रों को 2500 की स्कॉलरशिप दी जायेगी।
Pradhan Mantri Scholarship Yojana के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 दिसम्बर 2022 रखी गई है।
भारतीय सेना के सैनिकों के लिए पीएम छात्रवृति योजना को केंद्र सरकार के द्वारा शुरू किया गया है। जिससे प्रतिमाह छात्रवृति के रूप में मिलने वाली वित्तीय राशि से उन्हें लाभान्वित किया जायेगा।
योजना से जुड़े किसी भी संदेह के लिए केंद्र सरकार के द्वारा नागरिको के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है जिसके तहत आवेदक संबंधित समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते है। टोल फ्री नंबर 1800115250, ईमेल आईडी jdpmssksb-mod@gov.in
नहीं केंद्र सरकार के द्वारा पीएम छात्रवृति योजना केवल सेना, नौसेना, वायु सेना और तटरक्षक बल में सेवा दे चुके पूर्व सैनिकों के वार्ड और विधवाओं को प्रदान की जाएगी।
हाँ छात्र को पीएम छात्रवृति योजना का लाभ तभी प्राप्त होगा। जब उसका किसी राष्ट्रीयकृत बैंक में बचत खाता होगा। छात्रवृति के भुगतान के लिए बैंक अकाउंट होना आवश्यक है।
नहीं यह योजना केंद्र सरकार की और से केवल फ़ोर्स जॉब में तैनात कर्मचारी के बच्चों को लाभान्वित करने के लिए शुरू की गयी है।
दोस्तों प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करने से सम्बन्धित सारी जानकारियां इस आर्टिकल में बता दी गई हैं। Pradhan Mantri Chatravriti Yojana के बारे में लिखे गए इस आर्टिकल से सम्बन्धित आपका यदि कोई भी प्रश्न हो, तो आप नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं।
अगर यह जानकारी आपको पसंद आई तो इसे अन्य लोगों के साथ भी साझा करें, जिससे कि उन्हें भी इस योजना से सम्बन्धित सभी जानकारी प्राप्त हो सके। इसी तरह की अन्य सरकारी योजनाओं के बारे में जानने के लिए आप हमारे साथ बने रहें।