Rajasthan Ration Card List: राजस्थान राशन कार्ड लिस्ट [सूची] में अपना नाम ऐसे चेक करें

Photo of author

Reported by Dhruv Gotra

Published on

राशन कार्ड भारत में राज्य सरकारों द्वारा घरों में जारी किया जाने वाला एक आधिकारिक दस्तावेज है जो सार्वजनिक वितरण प्रणाली (राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत) से सब्सिडी वाले खाद्यान्न खरीदने के जरूरी हैं। आप राजस्थान राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम यहां बताये गये तरीके से देख सकते हैं। Rajasthan Ration Card List के माध्यम से आप राशन कार्ड की पूरी जानकारी ऑनलाइन देख सकते हैं।

Rajasthan Ration Card List: राजस्थान राशन कार्ड लिस्ट [सूची] में अपना नाम ऐसे चेक करें
Rajasthan Ration Card List: राजस्थान राशन कार्ड लिस्ट [सूची] में अपना नाम ऐसे चेक करें

राजस्थान में भी सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत राजस्थान के नागरिकों को भी सस्ता राशन राज्य सरकार के खाद्य विभाग द्वारा उपलब्ध कराया जाता है। सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अन्तर्गत राज्य में गेहूँ, चावल, चीनी एवं केरोसीन तेल सरकारी राशन की दुकानों के माध्यम से वितरित किये जाते हैं।

साथ ही राशन कार्ड कई सरकारी योजनाओं में भाग लेने के लिये भी आवश्यक है। जब आप अन्य दस्तावेजों के लिए आवेदन करते हैं, जैसे निवास स्थान का प्रमाणपत्र, अपना नाम मतदाता सूची में शामिल करने के लिए, आधार कार्ड, बैंक में खाता खुलवाने के लिए तो आप पहचान के प्रमाण के रूप में राशन कार्ड की फोटो कॉपी ही सबसे पहले मांगी जाती है।

यह भी देखें: राजस्थान SSO आईडी रजिस्ट्रेशन ऐसे करें

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp
लेख का प्रकार राजस्थान राशन कार्ड लिस्ट
वर्ष 2024
राजस्थान राशन कार्ड सूची यहाँ क्लिक करें
अपना राशन कार्ड  ढूंढेंयहाँ क्लिक करें
अधिकारिक वेबसाइटयहाँ क्लिक करें
राजस्थान  राशन कार्ड फॉर्म ई मित्र / सीएससी के माध्यम से राशन कार्ड बनवाने / संशोधन हेतु फॉर्म
 खाद्य सुरक्षा योजना (NFSA) में नाम जुडवाने हेतु आवेदन पत्र

राज्य में अलग अलग आर्थिक श्रेणी के नागरिकों के लिये अलग अलग रंगों के राशन कार्ड बनाये गये हैं।

कार्ड का नाम राशन कार्ड का रंगयोजना की पात्रता (योग्यता)
1- APL
डबल गैस सिलेण्डर धारकनीलासामान्य उपभोक्ता
सिंगल गैस सिलेण्डर धारकहरासामान्य उपभोक्ता
2- BPLगहरा गुलाबीग्राम सभा द्वारा चयनित BPL परिवार।
3- स्टेट BPLगहरा हराग्राम सभा द्वारा चयनित स्टेट BPL परिवार।
4- अन्त्योदय अन्न योजनापीलाग्राम सभा द्वारा चयनित अंत्योदय परिवार

राजस्थान राशन कार्ड लिस्ट कैसे चेक करें

पुरे देश में राशन कार्डों को तीन कैटेगरी में बांटा गया है। कुछ राज्यों में इसमें थोड़ा बदलाव किया है। ये गरीब लोगों की आर्थिक स्थिति के आधार पर APL, BPLएवं अंत्योदय में विभाजित है। यहाँ हम अपना नाम कैसे चैक कर सकते हैं उसके बारे में बतायेंगे।

अगर आप राजस्थान के नागरिक हैं और आप देखना चाहते है की Rajasthan Ration Card List में आपका है या नहीं तो यहां बताये गये आसान से स्टेप्स को फॉलो करें और अपना नाम राजस्थान सरकार की राशन कार्ड की सूची में चेक करें।

सार्वजनिक वितरण प्रणाली के उद्देश्य
1. सस्ता राशन उपलब्ध करना।
2. मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति।
3. समाज के कमजोर वर्गों को खाद्य सुरक्षा प्रदान करना।

राजस्थान राशन कार्ड सम्बन्धित ये हैं दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • आयु प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर

राजस्थान राशन कार्ड लिस्ट [सूची] में अपना नाम ऐसे चेक करें

आप राजस्थान राशन कार्ड सूची कैसे देखें? इसके लिए यहाँ दी गयी प्रक्रिया को अपना सकते हैं।

  • Rajasthan Ration Card list में अपना नाम देखने के लिए अपने फोन या कम्प्यूटर से राजस्थान सरकार की खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की वेबसाइट food.rajasthan.gov.in पर जाना होगा।
  • खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें।
  • विभाग की वेबसाइट पर जाते ही मुख्य पेज नीचे दी गयी तस्वीर के जैसे दिखेगा। राजस्थान_राशन_कार्ड_सूची_2020
  • होम पेज पर ही “महत्वपूर्ण जन उपयोगी सूचनायें” का एक कॉलम है।
  • इसी कॉलम में “राशन कार्ड रिपोर्ट “ पर क्लिक करें। राजस्थान राशन कार्ड लिस्ट 2023 - Rajasthan Ration Card List online 2023
  • “राशन कार्ड रिपोर्ट” पर क्लिक करते ही राशन कार्ड से सम्बंधित एक लिस्ट आयेगी
  • इस लिस्ट में से ”जिले वार राशन कार्ड विवरण” पर क्लिक करें राजस्थान_राशन_कार्ड_लिस्ट_2020
  • ”जिले वार राशन कार्ड विवरण” पर क्लिक करते ही आपके सामने राजस्थान के सभी जिलों की एक लिस्ट आयेगी।
  • इस लिस्ट में Rural या Urban पर टिक करें।
  • इसके बाद अपना जिला चुन लें।
  • उदाहरण के लिए हमने यहाँ पर अजमेर चुना है। राजस्थान_राशन_कार्ड_लिस्ट_2020
  • इसके बाद अगले पेज में अपना ब्लॉक चुने।
  • जैसे हमने यहां पर अराई सेलेक्ट किया है। राजस्थान_राशन_कार्ड_लिस्ट_2020
  • ब्लॉक चुनने के बाद अगला पेज इस प्रकार का आयेगा।
  • इस पेज में आपको आपकी पंचायत सेलेक्ट करनी है।
  • ढसूक को हमने उदाहरण के लिए चुना है राजस्थान-राशन-कार्ड-सूची-2020
  • पंचायत चुन लेने के बाद अगला पेज इस तरह का होगा।
  • यहां आपको अपना गांव सेलेक्ट करना है।
  • जैसे हमने माण्डियावडखुर्द सेलेक्ट किया है। राजस्थान_राशन_कार्ड_लिस्ट_2020
  • इसके बाद FPS Name यानी राशन की दुकान से आपको राशन मिलता है उसका नाम सेलेक्ट कर लें। राजस्थान_राशन_कार्ड_लिस्ट_2020
  • FPS Name यानि राशन की दुकान का नाम सेलेक्ट करते है आपके सामने राशन कार्डों की लिस्ट आ जायेगी।
  • यहाँ कार्ड नंबर कार्ड कैटेगरी और कार्ड धारक के नाम के आगे का राशन कार्ड नंबर को सेलेक्ट कर लें। राजस्थान राशन कार्ड लिस्ट 2023 कैसे देखें -Rajasthan Ration Card List 2023
  • FPS Name यानी राशन की दुकान का नाम सेलेक्ट करते है आपके सामने राशन कार्डों की लिस्ट आ जायेगी।
  • यहाँ कार्ड नंबर कार्ड कैटेगरी और कार्ड धारक के नाम के आगे का राशन कार्ड नंबर को सेलेक्ट कर लें। राजस्थान_राशन_कार्ड _लिस्ट_2020
  • इसमें आपकी राशन की दुकान से जुड़े हुये कार्ड धारकों की लिस्ट है।
  • यहाँ अपना नाम वाला राशन कार्ड नंबर को सेलेक्ट करते ही आपके सामने आपके राशन कार्ड का विवरण कुछ इस प्रकार होगा।
  • इसमें उपभोक्ताओं के नाम ,आयु आदि का विवरण है। इसको आप अपने पास सुरक्षित रख सकते हैं। Rajasthan-Ration-Card-List

राजस्थान राशन कार्ड लिस्ट को मोबाईल से देखें

ऑनलाइन माध्यम के साथ ही आप राजस्थान राशन कार्ड सूची को मोबाइल एप्प के माध्यम से भी देख सकते हैं। मोबाइल एप्प से को देखने के लिए यह पूरी जानकारी दी जा रही है।

  1. एप्प से अपना नाम राशन कार्ड लिस्ट में देखने के लिए आपको अपने मोबाइल के प्ले स्टोर से ePDS Rajasthan ऐप डाउनलोड करना होगा।
  2. ऐप डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।
  3. एप्प को ओपन करने के बाद सबसे पहले अपने राज्य को सेलेक्ट करें।
  4. राज्य सेलेक्ट करने के बाद अपना जिला चुने।राजस्थान राशन कार्ड मोबाईल ऐप से देखें-2023- Ration Card App Rajasthan
  5. जिला चुनने के बाद अपना ब्लॉक चुने।
  6. इसके बाद अपनी पंचायत सेलेक्ट करें।
  7. पंचायत सेलेक्ट करने के बाद सबमिट कर लें।
  8. सबमिट करते ही आपके सामने राशन कार्डों की लिस्ट आयेगी।राजस्थान राशन कार्ड लिस्ट ऑनलाईन माध्यम से कैसे देखें- Rajasthan Ration Card List 2023
  9. लिस्ट में अपना नाम ढूंढ कर सेलेक्ट करके पूरी जानकारी देख सकते हैं।

राशन कार्ड संशोधन ऑनलाइन राजस्थान

राशन कार्ड में नाम ,यूनिट या किसी सदस्य का नाम, उम्र में कोई त्रुटि संशोधन करवाना हो तो इसके लिए आप ऑनलाइन फॉर्म food.rajasthan.gov.in से निकाल सकते हैं जिसके माध्यम से आप राशन कार्ड संशोधन ऑनलाइन (Ration Card Sanshodhan Online Rajasthan) कर सकेंगे राशन कार्ड संशोधन कैसे करना है. नीचे बताये गये स्टेप्स को फॉलो करें।

यह भी देखेंराजस्थान बेरोजगारी भत्ता योजना आय प्रमाण पत्र फॉर्म Pdf

राजस्थान बेरोजगारी भत्ता योजना आय प्रमाण पत्र फॉर्म Pdf

  1. सबसे पहले संसोधन फॉर्म डाउनलोड करें।
  2. राशन कार्ड में संशोधन करने के लिये फॉर्म डाउनलोड करने हेतु यहां क्लिक करें।
  3. अब इसका प्रिंट निकलवा लें और फॉर्म में मांगी गयी सारी आवश्यक जानकारी भरें।
  4. अब सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट भी साथ में लगाएं।
  5. ई- मित्र या सीएससी सेंटर में जाएँ और ऑनलाइन संसोधन को पूरा करें।
  6. अब पावती लें और समय समय पर संसोधन की जानकारी लेते रहें।

जिलेवार गांव की सूची कैसे देखें ?

  • जिले वार गांव की लिस्ट देखने के लिए पहले राजस्थान खाद्य विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।
  • फिर खुले पेज में जिले वार गांव की सूची का विकल्प पर क्लिक कर के फॉर्म खुल जाएगा।
  • अब खुले फॉर्म में अपने जिले का चुनाव कर कर लें।
  • आप अपने गांव की सूची देख सकते हैं। Rajasthan-Ratio-Card

फीडबैक कैसे दें?

  • Feedback देने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले food.rajasthan.gov.in की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • होम पेज पर फीडबैक देने का विकल्प आएगा वहां क्लिक करें।
  • फॉर्म में पूछी गयी जानकारी भरें।
  • अब फॉर्म को जमा कर दें, फिर आपका फीडबैक दर्ज हो जाता है। Rajasthan-Ratio-Card

Grievance Status Check Karein

  • ग्रीवांस स्टेटस चेक करने के लिए सबसे पहले राजस्थान खाद्य विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ।
  • होम पेज पर जाने के बाद आपको ग्रीवांस स्टेटस का विकल्प दिखाई देगा वहां क्लिक करें।
  • अब आपके सामने ग्रीवांस स्टेटस दर्ज करने के लिए फॉर्म आ जाएगा।
  • फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारियों को भरें।
  • फिर फॉर्म को चेक करने के बाद सबमिट कर दें। Rajasthan Ration Card List

राजस्थान राशन कार्ड लिस्ट से सम्बंधित कुछ प्रश्न और उत्तर

राजस्थान राशन कार्ड सूची की सूची कैसे पता करें ?

राजस्थान खाद्य विभाग आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर कोई भी नागरिक ऑनलाइन माध्यम से राजस्थान राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम ढूंढ़ सकता है।

food.raj.nic.in पर राशन कार्ड के लिए आवेदन करने के बाद लिस्ट में नाम कब आएगा ?

आवेदन करने के कुछ समय के बाद ही नाम सूची में अपडेट किया जाता है। विभाग के सम्बंधित अधिकारी नए स्वीकृत राशन कार्ड आवेदकों के नाम जोड़ते रहते हैं। इसके लिए आपको इंतजार करना चाहिये।

राजस्थान राशन कार्ड सूची से सम्बंधित कोई भी शिकायत कहाँ दर्ज करें ?

किसी भी शिकायत की स्थिति में टोल फ्री नंबर 181 डायल करें !

क्या Rajasthan Ration Card List मोबाइल में देख सकते हैं ?

जी हाँ मोबाइल एप्प के माध्यम से लिस्ट देख सकते हैं।

राजस्थान में भी सार्वजनिक वितरण प्रणाली किस विभाग के अंतर्गत आती है ?

राजस्थान में भी सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत राजस्थान के नागरिकों को भी सस्ता राशन राज्य सरकार के खाद्य विभाग द्वारा उपलब्ध कराया जाता है।

Rajasthan Ration Card सम्बन्धित दस्तावेज कौन-कौन से हैं ?

मूल निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, आयु प्रमाण पत्र, मोबाइल नंबर, आय प्रमाण पत्र

राशन कार्ड की सेवाओं के लिए कौन सा पोर्टल लॉन्च किया गया है ?

राजस्थान खाद्य एवं आपूर्ति विभाग food.raj.nic.in को राशन कार्ड सेवाओं के लिए लॉन्च किया गया है।

दोस्तों ये थी राजस्थान सरकार की तरफ से सार्वजनिक वितरण प्रणाली योजना ताकि उपभोक्ताओं को खाद्य सामग्री की लाभार्थी तक पहुंच सुनिश्चित हो सके। यहां हमने राजस्थान राशन कार्ड सूची में नाम चैक करने के बारे बताया, जानकारी किसी लगी हमें कमेंट करके बतायें साथ है अगर आप लिस्ट में अपना नाम नहीं ढूंढ पा रहे हैं तो हमें बताये हमें आपकी मदद करने में ख़ुशी होगी। धन्यवाद

यह भी देखेंराशन कार्ड में नाम जोड़ें | Add New Member in Ration Card

राशन कार्ड में नाम जोड़ें | Add New Member in Ration Card

Photo of author

1 thought on “Rajasthan Ration Card List: राजस्थान राशन कार्ड लिस्ट [सूची] में अपना नाम ऐसे चेक करें”

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें