Rajasthan Roadways Bus Ka Free Travel Pass Kaise Banwaye अब घर बैठे बनवाइए रोडवेज का नि:शुल्क यात्रा कार्ड 2024

राजस्थान परिवहन निगम (RSRTC) ने यात्रियों के लिए निःशुल्क यात्रा कार्ड सेवा शुरू की है। जो भी यात्री Travel हेतु मुफ्त यात्रा कार्ड बनवाना चाहते हैं वह राजस्थान रोडवेज के Smart Card User Self Service Portal rsrtcrfidsystem.co.in पर ऑनलाइन जाकर आवेदन कर सकते हैं। यहाँ हम आपकी जानकारी के लिए बता दें की यात्रा स्मार्ट ... Read more

Photo of author

Reported by Rohit Kumar

Published on

राजस्थान परिवहन निगम (RSRTC) ने यात्रियों के लिए निःशुल्क यात्रा कार्ड सेवा शुरू की है। जो भी यात्री Travel हेतु मुफ्त यात्रा कार्ड बनवाना चाहते हैं वह राजस्थान रोडवेज के Smart Card User Self Service Portal rsrtcrfidsystem.co.in पर ऑनलाइन जाकर आवेदन कर सकते हैं। यहाँ हम आपकी जानकारी के लिए बता दें की यात्रा स्मार्ट कार्ड का लाभ देने हेतु वरिष्ठ नागरिक, विशेष योग्यजन, विद्यार्थी, पुरस्कृत शिक्षक, पत्रकार आदि लोगों समेत 41 वर्ग श्रेणी को इस सेवा के तहत रखा गया है। चलिए आर्टिकल में आगे बढ़ते हैं और जानते हैं की Rajasthan Roadways Bus Ka Free Travel Pass Kaise Banwaye.

Roadways Bus Ka Free Travel Pass हेतु फीस:

क्रमांक fee (शुल्क)
1Delivery at home address :- Card fees Rs 40 + Admin charges + Postal charges Rs 75, Total :- Rs 115 /
2Delivery at nearest depot office charges Rs 40 /
Rajasthan Roadways Bus Ka Free Travel Pass Kaise Banwaye
अब घर बैठे बनवाइए राजस्थान रोडवेज का नि:शुल्क यात्रा कार्ड

Roadways Bus Ka Free Travel Pass हेतु आवश्यक दस्तावेज (Required Documents):

आपको बता दें की फॉर्म में अपलोड किये जाने वाले डाक्यूमेंट्स का साइज अधिकतम 2 MB होना चाहिए।

  • पहचान प्रमाण हेतु आवेदक का आधार कार्ड / जन आधार कार्ड
  • आवेदक का Concession Application document प्रूफ
  • आवेदक का नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  • Address प्रूफ हेतु आवेदक का राजस्थान का स्थायी निवास प्रमाण पत्र
  • आयु से संबंधित प्रमाण पत्र (birth certificate)

यह भी जानिए :- ई मित्र रजिस्ट्रेशन लॉगिन राजस्थान, emitra.rajasthan.gov.in ऑनलाइन पंजीकरण

नए RFID Smart Card हेतु रजिस्ट्रेशन कैसे करें –

राजस्थान रोडवेज नए RFID Smart Card बनवाने के लिए आप यहाँ पर बताई गयी निम्नलिखित प्रक्रिया को Step बाय Step फॉलो करें –

  • Step 1: RFID Smart Card रजिस्ट्रेशन के लिए आप सबसे पहले आप Smart Card User Self Service Portal rsrtcrfidsystem.co.in को ओपन करें।
  • Step 2: पोर्टल ओपन होने के बाद आपको पोर्टल के पेज पर Apply for New RFID Smart Card का लिंक दिखेगा। लिंक पर क्लिक करें। rajasthan roadways new RFID smart card
  • Step 3: लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने RSRTC Online RFID Registration Form ओपन हो जाएगा। अब फॉर्म में अपना आधार नंबर , मोबाइल नंबर , पिता जी नाम , जन्मतिथि , Address आदि की जानकारी को सावधानी पूर्वक भरें।
  • Step 4: रजिस्ट्रेशन फॉर्म में जानकारी भरने के बाद Next के बटन पर क्लिक करें। free travel pass rajsthan roadways Apply online
  • Step 5: इसके बाद आपसे पूछा जाएगा की आप स्मार्ट कार्ड अपने नजदीकी बस डिपो में प्राप्त करना चाहते हैं या अपने पते पर प्राप्त करना चाहते हैं।
  • Step 6: आप अपनी आवश्यकता अनुसार किसी एक विकल्प का चयन करें। विकल्प चयन करने के बाद। अपनी नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ अपलोड करें।
  • Step 7: फोटो अपलोड करने के बाद Next के बटन पर क्लिक करें। फोटो अपलोड होने के बाद अपनी Concession डिटेल्स की जानकारी को भरें और Next के बटन पर क्लिक करें।
  • Step 8: डिटेल्स भरने के बाद सभी जरुरी दस्तावेज को अपलोड करें। दस्तावेज अपलोड होने के बाद Register के बटन पर क्लिक करें। बटन पर क्लिक करते ही आप पोर्टल पर सफलता पूर्वक रजिस्टर हो जायेंगे।
  • Step 9: एक बार स्मार्ट कार्ड हेतु ऑनलाइन आवेदन करने के बाद आपके द्वारा तय किये गए विकल्प पर 15 से 20 दिनों में पहुँच जाता है।

Online Smart Card Application Status कैसे चेक करें :

  • step 1: स्मार्ट कार्ड का स्टेटस ऑनलाइन चेक करने के लिए आपको सबसे फ्री ट्रेवल पास का आधिकारिक पोर्टल rsrtcrfidsystem.co.in को ओपन करना होगा।
  • step 2: पोर्टल ओपन होने के बाद आपको पोर्टल के पेज पर Online Smart Card Application Status का लिंक देखने को मिलेगा। लिंक पर क्लिक करें। online samart card Application status
  • step 3: लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने RSRTC Online RFID Registration Status से संबंधित पेज ओपन हो जाएगा।
  • step 4: पेज ओपन होने के बाद अपने Application ID / Mobile No / Employee ID में किसी एक जानकारी को दर्ज करें। जानकारी दर्ज करने के बाद Show के बटन पर क्लिक करें। Application status track online
  • step 5: शो के बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने आपके स्मार्ट कार्ड से संबंधित सभी डिटेल्स ओपन होकर आ जायेगी। इस तरह से आप ऑनलाइन माध्यम से अपने फ्री ट्रेवल पास की स्थिति को ट्रैक कर सकते हैं।

ऑनलाइन Apply for Duplicate Smart Card कैसे करें ?

  • step 1: स्मार्ट कार्ड का स्टेटस ऑनलाइन चेक करने के लिए आपको सबसे फ्री ट्रेवल पास का आधिकारिक पोर्टल rsrtcrfidsystem.co.in को ओपन करना होगा।
  • step 2: पोर्टल ओपन होने के बाद आपको पोर्टल के पेज पर का Apply for Duplicate Smart Card लिंक देखने को मिलेगा। लिंक पर क्लिक करें।
  • step 3: link पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा। अब इस पेज पर अपना 10 अंकों का मोबाइल नंबर डालें। ध्यान रहे मोबाइल नंबर वही होना चाहिए जो आपने स्मार्ट कार्ड रजिस्ट्रेशन के समय भरा था।
  • step 4: मोबाइल नंबर डालकर search के बटन पर क्लिक करें। बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने Apply का लिंक ओपन हो जायेगा। लिंक पर क्लिक करें।
  • step 5: लिंक पर क्लिक करने के बाद फॉर्म ओपन होगा। फॉर्म में मांगी गई जानकरियों को ध्यानपूर्वक भरें।
  • step 6: जानकरियों को भरने के बाद सबमिट के बटन पर क्लिक करें। बटन पर क्लिक करते ही आपका आवेदन स्वीकार कर लिया जाएगा। इस तरह से आप duplicate smart card के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर पाएंगे।

राजस्थान रोडवेज निःशुल्क यात्रा कार्ड Important links:

Apply for New RFID Smart Cardयहां क्लिक करें
Concession Categoriesयहां क्लिक करें
RSRTC Admin Portalयहां क्लिक करें
Online Smart Card Application Statusयहां क्लिक करें
Apply for Police RFID Smart Cardयहां क्लिक करें
Apply for Duplicate Smart Cardयहां क्लिक करें

Rajasthan Roadways Free Travel Pass से जुड़े प्रश्न एवं उत्तर (FAQs):

राजस्थान रोडवेज का हेल्पलाइन नंबर क्या है ?

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

Telephone Number: 0141-2373044, 9549456745
Fax : 0141-2374658,2374654,2360313
E-Mail : helpdesk.rsrtc@rajasthan.gov.in
Atom Technologies: 022 66864095 (IST 9am to 9pm) helpdesk@atomtech.in
Website: www.transport.rajasthan.gov.in/rsrtc
For E- Ticketing Technical Problem (Online Ticketing):
+91 7412069769, 7412069699
For E-Ticket Refund/Cancellation : +91 141 5105097
Email: jaipurops@billdesk.com
Toll Free No. 1800 2000 103

स्मार्ट कार्ड बनवाने हेतु ऑनलाइन वेबसाइट क्या है ?

फ्री स्मार्ट कार्ड बनवाने हेतु ऑनलाइन वेबसाइट rsrtcrfidsystem.co.in है।

फ्री स्मार्ट कार्ड हेतु कौन पात्र है ?

वरिष्ठ नागरिक, विशेष योग्यजन, विद्यार्थी, पुरस्कृत शिक्षक, पत्रकार आदि लोग फ्री ट्रेवल स्मार्ट कार्ड बनवाने हेतु पात्र हैं।

Photo of author

Leave a Comment