SBI Balance Enquiry Toll Free Number – एसबीआई (SBI) बैलेंस इन्क्वायरी टोल-फ्री नंबर

Photo of author

Reported by Dhruv Gotra

Published on

अब आप अपना बैंक अकाउंट बैलेंस घर बैठे आसानी से जान सकेंगे। यदि आपका स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) में अकाउंट है तो आपके लिए अब घर बैठे अपना अकाउंट बैलेंस जानना बहुत ही आसान हो जाएगा इसके लिए आपको SBI बैंक के ब्रांच में जाने की आवश्यकता नहीं होगी आप अपना बैलेंस घर बैठे बिना इंटरनेट के भी चेक कर सकते हैं।

SBI Balance Enquiry Toll Free Number - एसबीआई (SBI) बैलेंस इन्क्वायरी टोल-फ्री नंबर

आप SBI Balance Enquiry Toll Free Number के जरिये बड़ी ही आसानी से जान सकेंगे। एसबीआई क्विक- मिस्ड कॉल बैंकिंग (MISSED CALL BANKING) सर्विस के माध्यम से आप SBI बैंक से जुडी जानकारियों को मिस्ड साल के माध्यम से या एसएमएस के माध्यम से प्राप्त कर सकेंगे।

जिन भी ग्राहकों के SBI BANK में खाता खुला हुआ है वे सभी ग्राहक कई तरीकों से अपने खाते में उपलब्ध बैंक अकाउंट बैलेंस को जान सकेंगे। ग्राहक अब अपने SBI Mini Statement को भी कई तरीकों से प्राप्त कर सकते है। जैसे टोल-फ्री नंबर, मोबाइल बैंकिंग, मिनी स्टेटमेंट,नेट बैंकिंग, ATM द्वारा, बैंक जाकर, SMS बैंकिंग के द्वारा।

SBI Balance Enquiry Toll Free Number

SBI Balance Enquiry के लिए ग्राहकों को अपने रजिस्टर्ड मोबाईल नंबंर से मिस्ड कॉल या फिर SMS (सन्देश) करना होता है इसके तुरंत बाद ग्राहक को अपने खाते में उपलब्ध बैंलेंस की जानकारी प्राप्त हो जाती है।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

SBI (भारतीय स्टेट बैंक)

  • SBI बैंक की स्थापना 1955 में हुई थी।
  • स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया का मुख्यालय मुंबई महाराष्ट्र में है।
  • यह एक भारतीय बहुराष्ट्रीय सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक है।
  • SBI की कुल मिलकर 22141 शाखाएं पूरे भारत में है।

बैलेंस इन्क्वायरी का महत्त्व तथा आवश्यकता

ज्यादातर पब्लिक और निजी क्षेत्र के बैंक अपने ग्राहकों को उनके बैंक अकाउंट बैलेंस बताने की सेवा को प्रदान करते हैं हर खाताधारक को अपने बैंक बैलेंस को जानना जरुरी है –

  • अपने खाते में उपलब्ध धनराशि मनी ट्रांसफ़र तथा चेक पेमेंट आदि के लिए उपलब्ध है या नहीं।
  • किसी व्यक्ति द्वारा जो की रिसीवर है पैसा बैंक खाते (अकाउंट) में जमा हुआ है या नहीं
  • डेबिट की गई राशि जो की प्राप्त नहीं हुई उस राशि को वापस क्रेडिट कर दी गई है या नहीं
  • ब्याज (बचत खाते में) को बैंक खाते द्वारा समय पर जमा किया गया है या नहीं इसकी जानकारी आदि के लिए।

SBI Balance Enquiry रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया

SBI बैंक के वह सभी ग्राहक जिन्हे अपना अकाउंट बैलेंस (धनराशि) जानना है वे सभी अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबंर से अपने अकाउंट बैलेंस को बड़ी ही आसानी से जान सकेंगे। ग्राहकों को इसके लिए सबसे पहले इसके लिए नीचे दिए गए तरीके से रजिस्टर करना होगा –

  • आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबंर के द्वारा SMS करना होगा।
  • REG<space>Account Number” आपको अपने फ़ोन से SMS बॉक्स में REG लिखकर स्पेस छोड़कर अपना बैंक अकाउंट नंबर को लिखना होगा।
  • अब आपको इस सन्देश को 09223488888 नंबर पर SEND (भेजना) कर देना है।
  • जैसे ही आप इस नंबर पर सन्देश भेज देंगे आपको एसबीआई बैंक द्वारा रजिस्ट्रेशन कन्फर्म होने का मैसेज भेजा जाएगा।
  • अब ग्राहक SBI अकाउंट बैलेंस की जानकारी, चैक बुक रिक्वेस्ट, मिनी स्टेटमेंट ,ई-स्टेटमेंट,होम लोन इंटरेस्ट सर्टिफिकेट , शिक्षा लोन इंटरेस्ट सर्टिफिकेट आदि की जानकारी को प्राप्त कर सकेंगे।

SBI बैंक अकाउंट बैलेंस के बारे में जानने के लिए आप कस्टमर केयर के इन नंबर 1800112211 और 18004253800 पर भी कॉल करके जान सकते हैं।

एसबीआई (SBI) बैलेंस इन्क्वायरी टोल-फ्री नंबर

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा अपने सभी ग्राहकों के लिए टोल फ्री नंबर 09223766666 को जारी किया गया है जिसकी सहायता से ग्राहकों को अपने मोबाइल फोन के जरिये अपना अकाउंट बैलेंस (खाते में उपलब्ध धनराशि) की जानकारी को
प्राप्त करने में आसानी होगी। आपको टोल फ्री नंबर 09223766666 पर आपको मिस्ड कॉल करना है जिसके बाद आपको आपके अकाउंट बैलेंस से सम्बंधित जानकारी हासिल हो जाएगी।

SBI BALANCE ENQUIRY BY SMS

जानकारी तथा सर्विस SMS (सन्देश) फ़ॉरमेट
बैलंस की जानकारी के लिएBAL XXXX
ई-स्टेटमेंट के लिएESTMT XXXX
कार्ड खोने या ब्लॉक करने के लिएBLOCK XXXX
डुबलिकेट स्टेटमेंट के लिए DSTMT XXXX MM
(MM में स्टेटमेंट का महिना (MONTH) लिखें
रिवॉर्ड पॉइंट समरीREWARD XXXX
उपलब्ध क्रेडिट और कैश लिमिटAVAIL XXXX
लास्ट पेमेंट स्टेटसDSTMT XXXX MM PAYMENT XXXX
(MM में स्टेटमेंट का महिना लिखें)

USSD के द्वारा एसबीआई (SBI) बैलेंस इन्क्वायरी

USSD जिसका पूरा नाम अनस्ट्रक्चर्ड सप्लीमेंट्री सर्विस डेटा है यह एक GSM संचार तकनीक है इस तकनीक का उपयोग मोबाइल फ़ोन और एप्लीकेशन के मध्य सूचना का आदान-प्रदान करना है।

यह भी देखेंजल ही जीवन है पर निबंध: Jal hi Jivan Hai Par Nibandh

जल ही जीवन है पर निबंध: Jal hi Jivan Hai Par Nibandh

USSD कोड द्वारा SBI खाताधारक करंट /सेविंग बैंक अकाउंट रखने वाले सभी ग्राहक इन सभी जानकारियों को हासिल कर सकेंगे –

  • मिनी स्टेटमेंट प्राप्त कर सकेंगे  (पिछली 5 ट्रान्जेक्शन)
  • आप अपने अकाउंट में राशि ट्रांसफर कर सकते हैं
  • मोबाइल रिचार्ज कर सकेंगे
  • आप अपने अकाउंट का बैंलेस जान सकते हैं
  • OTP जेनेरेट कर सकेंगे
  • IFSC के द्वारा पैसे भेजना
  • MPIN चेंज करना

बैंक अकाउंट से बैलेंस पता करने के लिए स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया का USSD CODE *99*41# है। इसका प्रयोग करने के लिए आपके पास बैंक अकाउंट रजिस्टर्ड नंबर होना चाहिए।

मोबाइल बैंकिंग द्वारा एसबीआई (SBI) बैलेंस इन्क्वायरी

SBI के द्वारा अपने बैंक के ग्राहकों को मोबाइल बैंकिंग सेवाएं प्रदान की गयी है जिसे आप अपने स्मार्ट फोन पर आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं –

  • YONO BUSINESS
  • SBI QUICK
  • SBI ONLINE
  • YONO LITE SBI
  • SBI ANYWHERE
SBI Balance Enquiry से सम्बन्धित प्रश्न
SBI खाते में अपनी शेष राशि कैसे जान सकेंगे ?

आप मोबाइल बैंकिंग या SMS बैंकिंग की सहायता से टोल फ्री नंबर 09223766666 पर SMS भेजकर SBI खाते में अपनी शेष राशि को चेक कर सकेंगे।

क्या हम दो SBI खाते रख सकते हैं ?

जी हाँ आप SBI के कई खाते CIF (कस्टमर आइडेंटिफिकेशन फाइल) के तहत रख सकते हैं।

SBI Balance Enquiry Toll Free Number क्या है ?

स्टेट बैंक Balance Enquiry Toll Free Number 09223766666 पर मिस कॉल करनी होगी।

SBI ने अपने ग्राहकों के लिए किन मोबाइल बैंकिंग सेवाओं को प्रदान किया है ?

SBI ने अपने ग्राहकों के लिए YONO BUSINESS, SBI QUICK, SBI ONLINE, YONO LITE SBI आदि सेवाओं को प्रदान किया है।

यह भी देखेंहिंदी भाषा की लिपि क्या है? Hindi Bhasha Ki Lipi Kya Hai?

हिंदी भाषा की लिपि क्या है? Hindi Bhasha Ki Lipi Kya Hai?

Photo of author

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें