तत्सम-तद्भव (Tatsam-Tadbhav) शब्द, परिभाषा, पहचानने के नियम और उदाहरण : हिन्दी व्याकरण

Photo of author

Reported by Rohit Kumar

Published on

नमस्कार दोस्तों, दोस्तों आज के लेख में हम आपको हिंदी भाषा में उपयोग होने वाले तत्सम – तद्भव शब्दों के बारे में बताने जा रहे हैं आपने अक्सर हिंदी व्याकरण में या हिंदी भाषा में इन शब्दों का उपयोग किया होगा। दोस्तों जैसा की आपको पता ही होगा की हमारी हिंदी भाषा का उद्गम संसार की सबसे प्राचीन भाषा संस्कृत को माना जाता है। लेकिन समय बीतने के साथ कई बार भाषा और शब्दों में परिवर्तन हो जाता है परन्तु कई शब्द ऐसे भी हैं जो प्रत्येक समय में वैसे ही उच्चारित, सुने, पढ़े जाते हैं जैसे वह प्राचीन समय में थे जबकि कुछ शब्द समय के साथ अपना उच्चारण और अर्थ परिवर्तन कर चुके हैं।

तत्सम-तद्भव (Tatsam-Tadbhav) शब्द, परिभाषा, पहचानने के नियम और उदाहरण : हिन्दी व्याकरण
Tatsam Tadbhav shabd kese pehchane

दोस्तों ऐसे ही शब्दों को हिंदी व्याकरण में तत्सम-तद्भव (Tatsam-Tadbhav) शब्द कहा जाता है। यही कारण है की हमारी हिंदी भाषा के कई शब्द मूलतः संस्कृत भाषा के हैं। आज के आर्टिकल में हम आपको ऐसे ही शब्दों को बताने का प्रयास करेंगे। चलिए आगे बढ़ते हैं और जानते हैं तत्सम-तद्भव शब्दों के बारे में।

तत्सम शब्द क्या होते हैं जानें ?

तत्सम शब्द की परिभाषा :- दोस्तों तत्सम शब्द जो मूलतः संस्कृत भाषा का शब्द है हिंदी व्याकरण में इसका उपयोग करने पर शब्दों के अर्थ में परिवर्तन हो जाता है। तत्सम शब्द हिंदी के दो शब्दों तत और सम से मिलकर बना है। जिसका अर्थ होता है “ज्यों का त्यों” तत्सम शब्द बोलने में ठीक वैसे होते हैं जैसे वह मूलतः संस्कृत भाषा में उपयोग किये जाते हैं। जैसे :- अग्नि, अमूल्य, अज्ञान, कर्पूर, हिंदी, बांग्ला, मराठी, गुजराती, पंजाबी, तेलगु, कन्नड़, मलयालम आदि।

तद्भव शब्द क्या होते हैं जानें ?

तद्भव शब्द की परिभाषा :- तद्भव शब्द वह होते हैं जो समय और परिस्थितियों के साथ अपने अर्थ और उच्चाचरण में परिवर्तन करते हैं। ऐसे शब्द मूलतः संस्कृत भाषा से लिए गए हैं पर समय के साथ प्राकृतिक रूप से अपभ्रंश के कारण इनके अर्थ बदल चुके हैं। तद्भव शब्द दो शब्द तद और भव से मिलकर बना है जिसका अर्थ होता है “उससे होना” तद्भव शब्द कहलाते हैं। जैसे :- अकाज, कचौड़ी, काजल, चमड़ा, कौड़ी आदि।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

तत्सम एवं तद्भव शब्दों को पहचानने के नियम :-

  • जिन शब्दों में के अंत में हिंदी वर्णमाला के क्ष अक्षर प्रयोग होगा वह तत्सम शब्द कहलाते हैं ठीक इसी प्रकार जिन शब्दों के अंत में हिंदी वर्णमाला के और अक्षर प्रयोग होता है वह तद्भव शब्द कहलाते हैं।
  • जब हिंदी भाषा के किसी शब्द में हिंदी वर्णमाला के अक्षर श्र, श, ष, व का प्रयोग किया जाता है तो वह तत्सम शब्द कहलाते हैं। इसी तरह हिंदी वर्णमाला के अक्षर स, ब का प्रयोग किया जाता है तो वह शब्द तद्भव शब्द कहलाते हैं।
  • जिन शब्दों में हिंदी की , मात्रा का उपयोग किया जाता है ऐसे शब्द तत्सम शब्द कहलाते हैं।

यह भी पढ़े :- अलंकार की परिभाषा, भेद, उदाहरण – Alankar in Hindi

अ अक्षर से बनने वाले तत्सम और तद्भव शब्द :-
क्रमांक तत्सम तद्भव
1अंकआँक
2अंगरक्षकअंगरखा
3अंगुलीउंगली
4अंगुष्ठअंगूठा
5अंचलआँचल
6अंजलिअंजुरी
7अंधअँधा
8अंधकारअँधियारा
9अकस्मातअचानक
10अक्षरअच्छर
11अक्षवाटअखाड़ा
12अक्षिआंख
13अक्षोटअखरोट
14अखिलआखा
15अगणितअनगनित
16अगमअगम्य
17अग्निआग
18अग्रणीअगुवा
19अघहेठी
20अनर्थअनाड़ी
21अन्नअनाज
22अन्यत्रअनत
23अन्यप्रश्वनरसों
24अमावस्याअमावस
25अमूल्यअमोल
26अमृतअमिय, अमी
27अम्लिकाइमली
28अरघट्टरहट
29अरिष्ठरीठा
30अंचिंआंच
31अर्द्धआधा
32अर्पणअरपन
33अलग्नअलग
34अलवणअलोना
35अशीतिअस्सी
36अश्रुआंसू
37अष्टआठ
38अष्टादशअठारह
39अस्थिहड्डी

आ अक्षर से बनने वाले तत्सम और तद्भव शब्द :-

क्रमांकतत्सम तद्भव
1आखेटअहेर
2आच्शारीआसरा
3आदित्यवारइतवार
4आद्रकअदरक
5आधाअर्ध
6आपातआवां
7आमीरअहीर
8आमलकआंवला
9आम्रआम
10आम्रचूर्णअमचूर
11आरात्रिकाआरती
12आर्यआरज
13आलस्यआलस
14आशाआस
15आशिषआशीष
16आश्चर्यअचरज
17आश्रयआसरा
18आश्विनआसोज
19आषाढ़असाढ़

इ , ई , उ , ऊ अक्षर से बनने वाले तत्सम और तद्भव शब्द :-

क्रमांक तत्सम तद्भव
1इक्षुईख
2इयतइतना
3इष्टिकाईंट
4ईर्ष्याईषा, रीस
5उच्चऊंचा
6उच्छवासउसास
7उज्जवलउजाला
8उत्तिष्ठउठ
9उत्पघतेउपजना
10उत्साहउछाह
11उद्घाटनउभरना
12उद्धर्तनउबटन
13उपरीपर
14उपवासउपास
15उपालम्भउलाहना
16उलूकउल्लू
17उलूखलओखली
18उष्ट्र , ऊषरऊंट
19ऊर्णऊन

ऋ , ए , ऐ , ओ , औ अक्षर से बनने वाले तत्सम और तद्भव शब्द :-

क्रमांकतत्समतद्भव
1ऋक्षरीक्ष
2ऋषिरिसी
3एकल पुत्रएकलौता
4एकादशग्यारह
5एलाइलायची
6एवंयों
7एषयह
8ओष्ठहोंठ

क अक्षर से बनने वाले तत्सम और तद्भव शब्द :-

क्रमांकतत्सम तद्भव
1कंकणकंगन
2कंकतीकंघी
3कंटककांटा
4कंटफलकटहल
5कंदुकगेंद
6कच्छपकछुआ
7कटुकड़वा
8कतिकई
9कदलीकेला
11कपंदिकाकौड़ी
12कपाटकिवाड़
13कपोतकबूतर
14कुमारकुंवर
15कुष्ठकोढ़
16कूपकुंवा
17कृतगृहकचहरी
18कृपाकिरपा
19क्लेशकलेश
20क्रुद्धक्रोधी

ख अक्षर से बनने वाले तत्सम और तद्भव शब्द :-

क्रमांकतत्सम तद्भव
1खटवाखाट
2खंडगृहखड़हर
3खर्जूखुजली
4खर्जुरखजूर
5खर्परखपड़ा

ग अक्षर से बनने वाले तत्सम और तद्भव शब्द :-

क्रमांकतत्सम तद्भव
1गणनागिनना
2गर्गरगागर
3गर्जनगरज
4गर्दभगधा
5गर्मीघाम
6गायकगवैया
7गृहघर
8गृहणीघरनी
9गोत्रगोत
10गौगाय
घ अक्षर से बनने वाले तत्सम और तद्भव शब्द :-
क्रमांक तत्सम तद्भव
1घटघड़ा
2घटिकाघड़ी
3घृणाघिन्न, घिन
4घृतघी
5घोतकघोड़ा

च अक्षर से बनने वाले तत्सम और तद्भव शब्द :-

क्रमांक तत्सम तद्भव
1चंचुचोंच
2चंडिकाचाँदनी
3चंद्रचाँद
4चक्रचाक
5चटिकाचिड़िया
6चतुर्थचौथा
7चतुर्वेदीचौबे
8चरणचरन
9चरित्रचरित
10चर्मचमड़ा

छ अक्षर से बनने वाले तत्सम और तद्भव शब्द :-

क्रमांक तत्सम तद्भव
1छत्रछाता
2छायाछाँह
3छिद्रछेद
4छेदनीछेनी

ज अक्षर से बनने वाले तत्सम और तद्भव शब्द :-

क्रमांक तत्सम तद्भव
1जंघाजांघ
2जन्मजनम
3जीर्णझीना
4जिह्वाजीभ
5जेष्ठजेठ
6ज्योतिजोत
7जातिगृहनैहर
8जमात्राजमाईं
झ अक्षर से बनने वाले तत्सम और तद्भव शब्द :-
क्रमांक तत्सम तद्भव
1झटितिझट
2झरनझरना
3झामकझांवा

ट , ड , त अक्षर से बनने वाले तत्सम और तद्भव शब्द :-

क्रमांक तत्सम तद्भव
1टंकशालाटकसाल
2डाकिनीडायन
3तड़ागतालाब
4तरकनतांकना
5तपस्वीतपसी
6तरवारितलवार
7तिथि वारत्यौहार
8तीक्षणतीखा
9तृणतिनका
10त्वरिततुरंत
11तैलतेल
12त्वरिततुरंत
13ताम्रतांबा

द अक्षर से बनने वाले तत्सम और तद्भव शब्द :-

क्रमांकतत्सम तद्भव
1दंडडंडा
2दंतदांत
3दंषडंका
4दक्षिणदाहिना
5दशमदसवां
6दीपावलीदिवाली
7दुग्धदूध
8दुर्बलदुर्बला
9दूर्वादूब
10देवदई
11द्रोणदोना
12द्वादशबारह
13द्वितीयाइजा
14द्विवरदेवर
15द्विसृतदूसरा
16द्विपाटदुपट्टा

ध अक्षर से बनने वाले तत्सम और तद्भव शब्द :-

क्रमांक तत्सम तद्भव
1धनिकाधनिया
2धरित्रीधरती
3धर्मधरम
4धान्यधान
5धूमधुँवा
6धूलिधुरी
7धृष्ठढीठ
8धैर्यधीरज
न अक्षर से बनने वाले तत्सम और तद्भव शब्द :-
क्रमांक तत्सम तद्भव
1नहिनहीं
2नकुलनेवला
3नक्रनाक
4नक़्ल , नासिकानाक
5निर्दरनिडर
6निष्ठुरनिठुर
7नीचेंनीचे
8नृत्यनाच

प अक्षर से बनने वाले तत्सम और तद्भव शब्द :-

क्रमांक तत्सम तद्भव
1पंक्तिपंगत
2पंचदशपंद्रह
3पक्कापका
4पक्षीपंछी
5पटलपलड़ा
6पत्रपत्ता
7परशुफरसा
8परिधानपहनना
9पुत्रपूत
10पुराणपुराना
11पीतपीला
12पुष्करपोखर
13प्रकटप्रगट
14प्रथिलपहला
15प्रत्यभिज्ञानपहचान
16प्रस्तरपत्थर
17प्रियप्यारा
18प्रहेलिकापहेली

फ अक्षर से बनने वाले तत्सम और तद्भव शब्द :-

क्रमांक तत्सम तद्भव
1फणीफण
2फाल्गुनफागुन
3फुल्लफुल्का
4फुल्लनफूलना

ब अक्षर से बनने वाले तत्सम और तद्भव शब्द :-

क्रमांक तत्सम तद्भव
1बंधबांध
2बदरीबेर
3बधिरबहरा
4बलिवर्दबैल
5बिंदुबूँद
6बिग्रहबिगाड़
7बालुकाबालू
8बहिरबाहर
9बिल्वबेल
म अक्षर से बनने वाले तत्सम और तद्भव शब्द :-
क्रमांकतत्समतद्भव
1मंडनमढ़ना
2मंडपमंडुवा
3मत्स्यमछली
4मनुष्यमानुष
5मरीचमिर्च
6मर्कटीमकड़ी
7मशकमच्छर
8मश्रुमूंछ
9मस्तकमाथा
10महापात्रमहावत
11मार्गमग
12मृत्युमौत
13मेघमेह
14मृगमिरग

य, र, ल, व अक्षर से बनने वाले तत्सम और तद्भव शब्द :-

क्रमांकतत्समतद्भव
1यंत्रतंत्र
2यज्ञोपवीतजनेऊ
3यतिजति
4यवजौ
5युवाजवान
6रक्तिकारत्ती
7रजनीरैन
8रज्जुरस्सी
9रात्रिरात
10राष्ट्रराज्य
11रुक्षरुखा
12लक्षलाख
13लवंगलौंग
14लवणनमक
15लिष्टलोढ़ा
16लेपिकालेई
17लौहलोहा
18वन्ध्याबाँझ
19वटबड़
20वणिकबनिया
21वधुबहु
22वर्धनबढ़ना
23वर्तिकाबत्ती

क्ष, त्र, ज्ञ अक्षर से बनने वाले तत्सम – तद्भव शब्द :-

क्रमांक तत्सम तद्भव
1क्षतछत
2क्षतिछति
3क्षीरखार
4क्षेत्रखेत
5क्षोदनखोदना
6त्रयोदशतेरह
7त्रीणितीन

तत्सम-तद्भव से जुड़े प्रश्न एवं उत्तर (FAQs) :-

आग किस तत्सम शब्द का तद्भव है ?

आग, अग्नि शब्द का तद्भव है।

यह भी देखेंSakarmak Kriya In Hindi

सकर्मक क्रिया की परिभाषा, प्रकार और उदाहरण (Sakarmak Kriya in Hindi)

अज्ञानी शब्द का तद्भव क्या होगा ?

अज्ञानी शब्द का तद्भव अनजान होगा।

तद्भव शब्द कैसे पहचानें ?

जिन शब्दों में हिंदी वर्णमाला के ख, ब, ऋ, स, छ आदि अक्षरों का उपयोग होता है उन्हें तद्भव शब्द कहा जाता है।

तत्सम शब्द क्या होते हैं ?

वे शब्द जो मूलतः हमारी प्राचीन संस्कृत भाषा की देवनागिरी लिपि से लिए गए हैं परन्तु समय के साथ इनके उच्चारण और अर्थ में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है। ऐसे शब्द तत्सम शब्द कहलाते हैं।

यह भी देखेंसर्वनाम किसे कहते हैं | Sarvanam Kise Kahate Hain

सर्वनाम किसे कहते हैं | Saravanam Kise Kahate Hai

Photo of author

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें