अनिश्चयवाचक सर्वनाम (Anishchayvachak Sarvnaam)

अनिश्चयवाचक सर्वनाम वे शब्द होते हैं जिनका इस्तेमाल किसी निश्चित व्यक्ति, वस्तु या स्थान को बताने के लिए नहीं किया जाता बल्कि किसी अनिश्चित या अस्पष्ट चीज़ की ओर इशारा करने के लिए किया जाता है।

Photo of author

Reported by Saloni Uniyal

Published on

सर्वनाम के 7 भेद होते है, उनमें से एक अनिश्चयवाचक सर्वनाम भी है। जैसा की नाम से ही स्पष्ट हो रहा है कि जो वस्तु निश्चित नहीं होती है, तो उसे Anishchay Vachak Sarvanam कहते हैं। हिंदी व्याकरण का सम्पूर्ण एवं स्पष्ट ज्ञान प्राप्त करके ही हम सभी सर्वनाम की पहचान कर सकते है। तो आइये जानते है अनिश्चय वाचक सर्वनाम किसे कहते है ? आर्टिकल से जुड़ी सभी जानकारी को प्राप्त करने के लिए हमारे लेख को विस्तारपूर्वक अंत तक पढ़े।

अनिश्चयवाचक सर्वनाम

Anishchay Vachak Sarvanam उसे कहते है, जिसमें किसी व्यक्ति या वस्तु का निश्चित बोध नहीं होता है। जैसे – कुछ, कोई, किसी, कौन, किसने, किन्हीं को, किन्हीं ने, जहाँ, वहाँ आदि। इसी प्रकार से निश्चयवाचक सर्वनाम इसके विपरीत होता है, तो क्या आप जानते हो निश्चयवाचक सर्वनाम किसे कहते हैं ? यहाँ जानिए।

Anishchay Vachak Sarvanam | अनिश्चय वाचक सर्वनाम
अनिश्चयवाचक सर्वनाम

Anishchay Vachak Sarvanam के उदाहरण

  • मुझे कुछ खाने का मन हो रहा है।
  • तुम कुछ बोल रही थी ?
  • ये लकड़ा कौन है?
  • मुझे ये तोहफा किसने दिया ?
  • वहां कोई नहीं रहता है।
  • किसी को गाना गाने आता है ?
  • कुछ पाने के लिए कुछ खोना पड़ता है।

उपयुक्त सभी वाक्यों में किसी निश्चित वस्तु या व्यक्ति का बोध नहीं हो रहा है, इसलिए यह ‘अनिश्चय वाचक सर्वनाम’ कहलाता है।

यह भी पढ़े :- संज्ञा (Sangya) – परिभाषा, भेद और उदाहरण: Sangya in Hindi

अन्य उदाहरण

  • तुमसे मिलने कोई आया है।

उपयुक्त वाक्य में यह निश्चित नहीं हो रहा है कि मिलने कौन आ रहा है। अंतः ये Anishchay Vachak Sarvanam है।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp
  • मुझे आपसे कुछ कहना है।

ऊपर दिए गए वाक्य में ‘कुछ’ का प्रयोग होने से यह निश्चित नहीं हो रहा है कि वह क्या कहना चाहता है। अंतः ये Anishchay Vachak Sarvanam है।

  • आज घर पर कोई आने वाला है।

उपयुक्त वाक्य में ‘कोई’ शब्द का प्रयोग होने से यह निश्चित नहीं सकता है कि कौन आने वाला है। अंतः ये Anishchay Vachak Sarvanam है।

Anishchay Vachak Sarvanam से संबंधित महत्वपूर्ण सवाल –

अनिश्चयवाचक सर्वनाम किसे कहते हैं ?

जब कभी हमें किसी व्यक्ति, वस्तु, स्थान या भाव का निश्चित या स्पष्ट बोध नहीं होता है, तो उसे Anishchay Vachak Sarvanam कहते हैं।

Anishchay Vachak Sarvanam की पहचान किन शब्दों के द्वारा होती हैं ?

इस सर्वनाम की पहचान कोई, कुछ, किसी, कौन, किसने, किन्हीं को, किन्हीं ने, जहाँ, वहाँ आदि।

अनिश्चयवाचक सर्वनाम के कुछ उदाहरण बताइएं ?

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

तुम जहाँ रहती हो वहाँ मुझे पसंद नहीं है, कुछ दिनों से मेरी तबीयत ख़राब है, किसी ने मेरी किताब देखी, आज कोई कॉलेज आ रहा है आदि सभी वाक्यों में कुछ, किसी, कोई, जहाँ, वहाँ का प्रयोग हुआ है।

Photo of author

Leave a Comment