[सब्सिडी] यूपी कृषि उपकरण योजना 2023 अप्लाई ऑनलाइन UP Krishi Yantra Subsidy Yojana

Photo of author

Reported by Rohit Kumar

Published on

उत्तर प्रदेश कृषि विभाग के द्वारा राज्य के किसानों के लिए यूपी कृषि उपकरण सब्सिडी योजना को शुरू किया गया है इस स्कीम के अंतर्गत राज्य के समस्त किसान कम मूल्य दर में कृषि में प्रयोग होने वाले सभी उपकरणों को प्राप्त कर सकते है।

सब्सिडी के रूप में कृषि उपकरण प्राप्त करने के लिए कृषि विभाग के द्वारा टोकन जारी किये गए है टोकन के अनुसार किसानों को उपकरण के लिए अनुदान प्रदान किया जायेगा। उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा किसानों के लिये कृषि कल्याण मिशन के अन्तर्गत इस योजना को शुरू किया गया है।

[सब्सिडी] यूपी कृषि उपकरण योजना 2023 अप्लाई ऑनलाइन UP Krishi Yantra Subsidy Yojana
[सब्सिडी] यूपी कृषि उपकरण योजना 2023 अप्लाई ऑनलाइन

यूपी कृषि उपकरण सब्सिडी योजना 2023 ऑनलाइन के माध्यम से राज्य में मौजूद लघु सीमांत एवं पिछड़े वर्ग से संबंधित रखने वाले सभी किसानों को यह उपकरण उपलब्ध करवाएगी। कृषि उत्पादन के क्षेत्र में बढ़ावा करने के लिए एवं किसानों की आय में वृद्धि करने के लिए 50% तक का अनुदान इस योजना के अंतर्गत किसानों को दिया जायेगा।

UP Krishi Yantra Subsidy Yojana टोकन हेतु ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें?

  • Krishi yantra subsidy Uttar Pradesh में आवेदन करने के लिए किसानों को पारदर्शी किसान सेवा योजना की आधिकारिक वेबसाइट में प्रवेश करना होगा
  • वेबसाइट में प्रवेश करने के अंतर्गत होम पेज में यंत्र पर अनुदान हेतु टोकन निकाले के विकल्प में क्लिक करें। UP Krishi yantra subsidy yojana 2023
  • अगले पेज में आवेदक को यंत्र टोकन की व्यवस्था के विभिन्न ऑप्शन दिखाई देंगे। किसान भाई को इनसीटू योजना पर क्लिक करना है। उत्तर प्रदेश कृषि यंत्रों पर सब्सिडी योजना ऑनलाईन आवेदन कैसे करें- UP KRISHI YANTRA YOJANA SUBSIDY ONLINE
  • ओटीपी के द्वारा अपने पंजीकरण को सत्यापित करें।कृषि यंत्र सब्सिडी योजना उत्तर प्रदेश -UP Krishi Yojana 2023
  • अगले पेज में आवेदक किसान को अपने जनपद का चुनाव करके पंजीकरण संख्या का विकल्प का चयन करके अपने रजिस्ट्रेशन नंबर को दर्ज करना होगा।
  • सभी डिटेल्स भरने के बाद सर्च के बटन में क्लिक करें। यूपी-कृषि-उपकरण-योजना
  • इसके अंतर्गत यंत्र चुने के विकल्प में किसान आवेदक को अपने उपकरण का चुनाव करना होगा। और आगे बढ़े के ऑप्शन में क्लिक करना है।
  • आगे के पेज में आवेदक को दी गयी सभी जानकारी को दर्ज करना है, टोकन जनरेट करने के लिए आवेदक को अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा।
  • आवेदक के द्वारा सभी प्रक्रिया पूर्ण हो जाने के बाद दिए गए मोबाइल नंबर में प्री बुकिंग स्वीकार करने का SMS प्राप्त होगा।
  • योजना के बजट के अनुसार टोकन कन्फर्म करने का SMS भी आवेदक किसान मोबाइल नंबर में सेंड किया जायेगा।
  • इस तरह से उत्तर प्रदेश कृषि यंत्र अनुदान टोकन प्राप्त करने की प्रक्रिया आवेदक किसान की पूर्ण हो जाएगी।

यूपी कृषि उपकरण सब्सिडी योजना 2023 क्या है ?

UP Krishi Yantra Subsidy 2023 – कृषि विभाग की इस योजना के अनुसार अब राज्य के किसानों के द्वारा कृषि में इस्तेमाल होने वाले यंत्रों की खरीद करने पर उन्हें सब्सिडी दी जाएगी, जिसके अंतर्गत अब कृषि उत्पादन क्षेत्र को लाभ होगा।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

यह योजना राज्य में उपस्थित किसानों की आय के साथ उनके जीवन स्तर को एक नया जीवन स्वरूप प्रदान करेगा। यूपी कृषि उपकरण योजना 2023 के अंतर्गत यंत्रों के अनुसार अलग-अलग रूप में सब्सिडी प्रदान की गयी है।

पारम्परिक तरीके से किसानों को खेती करने में पहले बहुत हानि होती थी इन सभी समस्याओं से निपटारा करने के लिए अब विभिन्न प्रकार के यंत्र को उपलब्ध करवाकर किसानों को खेती से जुड़ी सभी प्रकार की वह सभी सुविधाएँ उपलब्ध की गयी है जिसके लाभों से वह वंचित थे।

UP Krishi Yantra Subsidy Yojana 2023 Highlights

उम्मीदवार ध्यान दें यहाँ हम आपको उत्तर प्रदेश कृषि यंत्र सब्सिडी योजना से जुडी कुछ विशेष जानकारी प्रदान करने जा रहें है। आप नीचे दी गयी सारणी के माध्यम से इस योजना से जुड़ी जानकारी प्राप्त कर सकते है। ये सारणी निम्न प्रकार है –

स्कीम का नाम यूपी कृषि उपकरण सब्सिडी योजना
लाभार्थीराज्य के किसान
विभागउत्तर प्रदेश कृषि विभाग
राज्य का नामUttar Pradesh
लाभकृषि उपकरण में अनुदान
पोर्टलपारदर्शी किसान सेवा योजना
आवेदनऑनलाइन
वर्ष2023
आधिकारिक वेबसाइटयहाँ क्लिक करें

सब्सिडी-यूपी-कृषि-उपकरण-योजना

उत्तर प्रदेश कृषि उपकरण योजना का उद्देश्य क्या है ?

यूपी कृषि यंत्र योजना-का मुख्य उद्देश्य है किसानो को पारम्परिक तरीके से खेती करने के बजाय आधुनिक तरीके से खेती करने के लिए विभिन्न उपकरणों को सब्सिडी के रूप में उपलब्ध करवाना है।

इससे खेती करने में किसानों को भी आसानी होगी एवं वह आधुनिकी तरीके से खेती करके अपनी आर्थिक स्थिति में सुधार कर सकते है। समय समय पर कृषि विभाग के द्वारा किसानों के हित के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाओं को जारी किया जाता है।

यह भी देखेंयूपी बोर्ड 10th रिजल्ट 2023 | यूपी बोर्ड 10th रिजल्ट, UP board High School Result 2023 | UP Board 10th Result 2023

UP Board 10th Result: यूपी बोर्ड 10th रिजल्ट जारी, ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट

उन सभी योजनाओं में से UP Krishi Yantra Subsidy Yojana 2023 भी प्रमुख है। कृषि यंत्रों एवं कस्टम हायरिंग सेंटर की प्री बुकिंग के लिए टोकन जैसी सुविधा कृषि विभाग के द्वारा ऑफिसियल वेबसाइट में जारी की गयी है। प्री बुकिंग की प्रोसेस हम आप इस लेख में आगे दी गयी जानकारी में उपलब्ध कराएंगे।

उत्तर प्रदेश कृषि उपकरण पर सब्सिडी या अनुदान की राशि

क्र०सं०कृषि यंत्र अनुदान राशि
1.8 H.P. या उससे अधिक का पावर टिलरनिर्धारित मूल्य का 40% अथवा अधिकतम रूपए 45000 जो भी कम हो।
240 H.P. तक का ट्रैक्टरनिर्धारित मूल्य का 25% अथवा अधिकतम रूपए 45000 जो भी कम हो।
3सुगर केन कटर प्लांटर, रीपर,जीरोटिल सीड ड्रिल, बाइंडरनिर्धारित मूल्य का 40% अथवा अधिकतम रूपए 20000 जो भी कम हो।
4पावर थ्रेशरनिर्धारित मूल्य का 25% अथवा अधिकतम रूपए 12000 जो भी कम हो।
5.7.5 H.P. तक का पम्पसेटनिर्धारित मूल्य का 50% अथवा अधिकतम रूपए 10000 जो भी कम हो।
6विनोइंग फैन, चेफ कटर(मानवचालित)निर्धारित मूल्य का 25% अथवा अधिकतम रूपए 2000 जो भी कम हो।
7 .ऐरो ब्लास्ट स्प्रेयरनिर्धारित मूल्य का 25% अथवा अधिकतम रूपए 25000 जो भी कम हो।
8.जीरोटिल सीडड्रिल ,सीडड्रिल ,मल्टी क्राफ्ट थ्रेशर रिज फरो प्लांटरनिर्धारित मूल्य का 50% अथवा अधिकतम रूपए 15000 जो भी कम हो।
9.पम्प सेटनिर्धारित मूल्य का 50% अथवा अधिकतम रूपए10000 जो भी कम हो।
10.ट्रैक्टर माउंटेड स्प्रेयरनिर्धारित मूल्य का 25% अथवा अधिकतम रूपए 4000 जो भी कम हो।
11.लेजर लैण्ड लेवलरनिर्धारित मूल्य का 50% अथवा अधिकतम रूपए 50000 जो भी कम हो।
12.रोटावेटरनिर्धारित मूल्य का 50% अथवा अधिकतम रूपए 30000 जो भी कम हो।
13.फुट स्प्रेयर ,नैपसैक स्प्रेयर ,पावर स्प्रेयरनिर्धारित मूल्य का 50% अथवा अधिकतम रूपए 3000 जो भी कम हो।
14.स्प्रिंकलर सेटनिर्धारित मूल्य का 50% अथवा अधिकतम रूपए 75000 जो भी कम हो।
90% का अनुदान बुन्देलखण्ड क्षेत्र

UP Krishi Yantra Subsidy Yojana 2023 से जुड़े कुछ सवाल और उनके जवाब

उत्तर प्रदेश कृषि उपकरण योजना में किसानों को कितना प्रतिशत का अनुदान दिया जायेगा ?
व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

50 प्रतिशत का अनुदान राज्य के किसानों को कृषि उपकरण योजना के लिए प्रदान किया जायेगा।

यूपी कृषि विभाग की आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?

उत्तर प्रदेश कृषि विभाग की आधिकारिक वेबसाइट upagriculture.com है। इस वेबसाइट का लिंक हमने आपको अपने इस लिंक में उपलब्ध करा दिया है।

कितने प्रकार के यंत्रो को यूपी कृषि उपकरण योजना में शामिल किया गया है ?

विभिन्न प्रकार के यंत्रों को यूपी कृषि उपकरण योजना में शामिल किया गया है जिसमें से मुख्य रूप से है आलू की खुदाई वाली मशीन, पावर ट्रिलर, लेजर लैंड लेवलर, मल्टी क्रॉप थ्रेशर, पावर चैफ कटर, ट्रेक्टर माउन्ट स्पेयर आदि।

राज्य के कौन से किसानों को सब्सिडी उपकरण में टोकन लेने के लिए शामिल किया गया है ?

लघु एवं सीमान्त किसानों को एवं अनुसूचित जाति जनजाति से संबंध रखने वाले सभी किसानों को सब्सिडी उपकरणों हेतु योजना में शामिल किया गया है।

सब्सिडी यूपी कृषि उपकरण योजना 2023 के अंतर्गत किसानों को क्या लाभ प्राप्त होंगे ?

कृषि कार्य में उपकरणों के अंतर्गत किसानों को खेती करने में आसानी होगी वह इन आधुनिकी यंत्रों का उपयोग करके अधिक से अधिक उत्पादन कर सकते है जिससे कृषि के स्तर को ऊँचा किया जा सकता है एवं उनकी आर्थिक स्थिति में भी योजना के अंतर्गत सुधार किया जायेगा।

UP Krishi Yantra Subsidy Yojana Token कैसे जनरेट करें ?

उत्तर प्रदेश कृषि यन्त्र सब्सिडी योजना टोकन कृषि विभाग की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन जनरेट करना पड़ेगा। जिसकी पूरी प्रक्रिया हमने आपको अपने इस लेख में पूर्ण विस्तार से बतायी है।

यह भी देखेंउत्तर प्रदेश बीसी सखी योजना UP BC Sakhi Yojana Registration

उत्तर प्रदेश बीसी सखी योजना 2024: BC Sakhi Yojana ऑनलाइन पंजीकरण, UP बैंकिंग सखी अप्लाई

Photo of author

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें