आजकल आप लोग देख ही रहे हैं की देश में बेरोजगारी कितनी बढ़ गयी है, ऐसी समस्या को देखते हुए यूपी सरकार ने उत्तर प्रदेश बेरोजगारी भत्ता योजना 2022 चलाई है सब लोग जानते है आजकल युवाओं में बेरोजगारी छायी हुयी है युवाओं को पढाई करने के बाद भी उन्हें रोजगार नही मिल पता है उन्हें या तो नौकरी नही मिलती या उन्हें उनके इच्छा अनुसार कार्य नही मिलता या फिर उन्हें नौकरी अल्प समय के लिए ही मिल पाती है। उत्तर प्रदेश सरकार ने बेरोजगार युवको को आर्थिक मदद देने की व जो भी नौकरी ढूंढने में होने वाले खर्च देने की UP Berojgari Bhatta सहायता करने की घोषणा की है।

यूपी बेरोजगारी पंजीकरण 2022
यदि आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो आप हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें हम आपको इसमे उत्तर प्रदेश बेरोजगार भत्ता से जुड़े सारी जानकारी देने में सहायता प्रदान करेंगे, याद रखें ये योजना सिर्फ उत्तर प्रदेश के युवाओं के लिए है उत्तर प्रदेश के युवा ही इस योजना का लाभ उठा सकते हैं, इस आवेदन का लाभ उठाने वाले युवक की आयु 21 से 35 वर्ष तक होनी चाहिए, इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करना है इस आर्टिकल के माध्यम से हम उत्तर प्रदेश के युवाओं को सारी जानकारी देने वाले हैं।
योजना का नाम | उत्तर प्रदेश बेरोजगारी भत्ता योजना 2022 |
योजना संचालनकर्ता | सेवा योजना विभाग |
लाभार्थी | उत्तर प्रदेश के बेरोजगार युवक |
घोषणा | मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ |
वेबसाइट | sewayojan.up.nic.in |
लाभार्थी को भत्ता | 1500 रूपये |
यूपी बेरोजगारी भत्ता 2022 के लिए दस्तावेज
- आवेदन कर्ता के पास स्वयं का आधार कार्ड होना जरूरी है
- निवास प्रमाण पत्र
- जन्म प्रमाण पत्र
- ई-मेल आईडी
- मोबाइल नंबर
- बोनाफाईड सर्टिफिकेट
- शपथ पत्र
- गैर न्यायिक स्टाम्प पेपर (10 रूपये)
भत्ता आवेदन हेतु योग्यता
- आवेदक की उम्र 21 से 35 वर्ष तक की होनी चाहिए।
- आवेदक उत्तर प्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए।
- आवेदक कर्ता किसी पद पर कार्यरत नही होना चाहिए, यद्यपि उसके पास कोई नौकरी नही होनी चाहिए।
- परिवार की सालाना आय 3 लाख रूपये से कम होनी चाहिए।
- आवेदक कर्ता 12 वीं पास होना चाहिए।
यूपी बेरोजगारी पंजीकरण के लाभ
- राज्य सरकार की तरफ से 1500 रूपये मासिक भत्ता मिलेगा।
- सेवा योजना में पंजीकरण करने के बाद आपको रोजगार मेले से जानकारी मिल सकती है।
- ई-मेल के माध्यम से नौकरी की जानकारी।
- श्रेणी, स्थान, विभाग एवं वेतन के अनुरूप नौकरी खोजने की सुविधा।
- इस योजना के अंतर्गत सभी बेरोजगार नागरिकों को योजना के माध्यम से तब तक बेरोजगारी भत्ता प्रदान किया जब तक उनके पास किसी भी प्रकार का कोई रोजगार प्राप्त नहीं हो जाता।
- 21 से 35 वर्ष की आयु वाले सभी बेरोजगार नागरिक इस योजना के अंतर्गत बेरोजगारी भत्ता योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है।
- सरकार के द्वारा दी जाने वाली इस भत्ता राशि के माध्यम से युवा वर्ग के नागरिक अपने लिए रोजगार ढूंढ़ने में सक्षम हो पाएंगे।
- यह बेरोजगार युवाओं को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु एवं रोजगार से संबंधी साधन उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से योजना को शुरू किया गया है।
उत्तर प्रदेश बेरोजगारी भत्ता ऑनलाइन आवेदन
उत्तर प्रदेश बेरोजगार भत्ता आवेदन करने की प्रक्रिया हम आपको बता रहें हैं, हमारे दिए हुए स्टेप्स फॉलो करें व अपना पंजीकरण कराए।
- सबसे पहले आपको सेवा आयोजन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- आधिकारिक वेबसाइट sewayojan.up.nic.in
- उसके बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा जो कुछ इस तरह से होगा।
- होम पेज खुलने के बाद आपको पंजीकरण पर क्लिक करना है।
- पंजीकरण पर क्लिक करने के बाद आपका एक फॉर्म खुल जायेगा जो कुछ इस तरह से होगा।
- सबसे पहले आवेदन कर्ता जॉब सीकर में श्रेणी चुने
- दुसरे स्थान में अपना नाम भरे
- फिर अपना 10 नंबर का मोबाइल नंबर भरें
- आपको फिर अपनी यूजर आईडी भरनी होगी
- उसके बाद आपको अपना 8 नंबर का पासवर्ड डालना है, पासवर्ड कैसे भरना है ये हम आपको बता देते है-
- पासवर्ड कम से कम 8 और अधिकतम 12 वर्णों का होना चाहिए
- कम से कम एक वर्ण अपर केस में एवम एक लोअर केस में होना अनिवार्य है
- पासवर्ड में कम से कम एक नंबर भी होना चाहिए
- पासवर्ड में कम से कम एक स्पेशल कैरेक्टर भी होना चाहिए
- स्पेशल कैरेक्टर की मान्य सूची @ # $ *
- अब अपनी ई-मेल आईडी भरें।
- फिर आपको स्क्रीन पर एक कैप्चा कोड दिया होगा आपको वो भरना होगा।
- उसके बाद आपको प्रविष्ट करें पर क्लिक करना है और फिर लाग-इन पर क्लिक करें।
- लॉगिन करें पर क्लिक करने के बाद आपको एक और फॉर्म मिलेगा जो कुछ इस तरह आपकी स्क्रीन पर आयेगा।
- उसके बाद आवेदनकर्ता को उपयोगिता वर्ग का चयन करना है ।
- फिर आपको उपयोगकर्ता आईडी भरना है ।
- फिर आपने जो पहले फॉर्म में पासवर्ड भरा था उसको भरना है ।
- फिर आपको कैप्चा कोड भरना है जो आपको स्क्रीन पर दिया गया होगा ।
- फिर प्रवेश करें पर क्लिक करें ।
- उसके बाद आप अपने पंजीकरण में शिक्षा सम्बन्धी जानकारी तथा बाकि जानकारी अपडेट करें और सेव कर दें।
- अब आपका पंजीकरण पूरा हो जायेगा।
इस विधि से उत्तर प्रदेश बेरोजगार भत्ता में आपका पंजीकरण हो जायेगा। सारी जानकारी भरने के बाद इस फॉर्म को प्रिन्ट आउट भी कर सकते हैं ।
उत्तर प्रदेश बेरोजगारी भत्ता से जुड़े कुछ प्रश्न और उनके उत्तर
आधिकारिक वेबसाइट- http://sewayojan.up.nic.in है।
जी नही लाभार्थी बनने के लिए कोई कोई शुल्क अदा नही करना पड़ेगा.
हाँ बेरोजगार युवाओं को पोर्टल में रोजगार के अवसर प्राप्त करने के लिए पोर्टल में पंजीकरण करना आवश्यक है। पंजीकरण के माध्यम से वह आसानी से रोजगार मेलों के सूचना को सरलता से प्राप्त कर सकते है।
पंजीकरण के लिए शैक्षिक योग्यता 12 वीं पास होना चाहिए
हाँ युवाओं को उनकी शैक्षिक योग्यता के आधार पर विभिन्न प्रकार के रोजगार मेलों का आयोजन पोर्टल में उपलब्ध किया जिसके माध्यम से नागरिक बिना किसी परेशानी के आसानी से पोर्टल में उपब्लध रोजगार के सेवा को प्राप्त कर सकते है।
इसमें प्राइवेट सेक्टर की कम्पनियां अपने कार्यालय के लिए जो खाली स्थान है उनके लिए सेवायोजना की वेबसाइट पर सूचना दी जाती है जिससे ब्यक्ति उस सूचना को आसानी से देख सकता है और इच्छुक ब्यक्ति उस कंपनी में नौकरी के लिए आवेदन भी कर सकता है.
निवास प्रमाण पत्र
जन्म प्रमाण पत्र
आधार कार्ड
मोबाइल नंबर
शपथ पत्र
ई-मेल आईडी
बोनाफाइड सर्टिफिकेट
लाभार्थी को माह का बेरोजगारी भत्ता 1500 रूपये मिलेंगे.
जी हाँ अब कोई भी आवेदन कर्ता बिना कार्यालय में जाये अपना पंजीकरण http://sewayojan.up.nic.in पर अपने घर, लैपटॉप, साइबर केफे, जन सुबिधा केंद्र के माध्यम से कर सकता है.
पीएम बेरोजगार भत्ता योजना 2022 नाम की कोई भी योजना भारत सरकार द्वारा संचालित नहीं है ये झूठी खबर फैलाई जा रही है।
उत्तर प्रदेश सेवायोजन विभाग हेल्पलाइन
अगर आपको इस योजना से जुडी कुछ भी सहायता की जरूरत पडती है तो आप नीचे दिए गये पत्ते पर फोन, ई-मेल कर सकते हैं.
कार्यालय का पता:- गुरु गोविन्द सिंह मार्ग, बॉस मंडी चौराहा लखनऊ, उत्तर प्रदेश इंडिया
ई-मेल:- sewayojan-up@gov.in
फोन नंबर:- 0522-2638995 , 91-7839454211
कार्य समय- 10:00 AM से 6:00 PM
कार्य दिवस- सोमवार से शुक्रवार
mera naam deepak bisht hai. maire umar 38 saal hai.kya mujhe berojgari bhatta milega deepak bisht mob no. 7895496487
How to apply for berojgar batta reply plz sir
my name is sunil kumar hai my age 29 year mob.7408080395 berojjgari bhatta milega
Hi ha sir
Sir maine berojgaari bhatta up mai apna panjikaran kar diya hai lakin isme na to account number Or na koi docoment manga hai kya iske baad koi online form bhraa jaayga ya panjikaran k baad he humare account mai paise aa jaayge plz tell me
My name is Akash Singh
My age 19 year
Mob 9927878806
Sir mujhe berojgar bhatta
Mileage
sir ye berojgari bhatta ka form kab tab aaye ga
Name-Gautam Yadav, s/o: prakash Yadav, Village:- Karimuddinpur, Dist:- Ghazipur(u.p), pincode:- 233225, Mobile Number:- 7832939384