Silica Gel: जब भी आप नए पर्स, जूते अथवा बैग को खरीदते हैं तो इसमें आपने छोटे छोटे सफ़ेद रंग के पैकेट रखे हुए देखें होंगे। लेकिन क्या आपने कभी इस पर ध्यान भी दिया कि यह किस काम आता है उनका क्या इस्तेमाल होता है? तो आपको बता दें सिलिका जेल एक शुष्कक है, जो हवा में मौजूद नमी को अपनी ओर अवशोषित करता है जिससे सामान में किसी भी प्रकार की नमी ना आ सके तथा सामान सूखा रहें। इसलिए इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों एवं खाद्य पदार्थों के साथ इसके पैकेट रखे जाते हैं जो नमी को सोख लेते हैं। आइए जानते हैं Silica Gel की सम्पूर्ण जानकारी के बारे में……..
Silica Gel क्या है? जानें इसके इस्तेमाल के तरीके
सिलिका जेल सिलिकॉन डाइऑक्साइड (SIO2) का एक झरझरा रूप है जिसका इस्तेमाल एक शुष्कक की तरह किया जाता है। इसका अर्थ जो हवा में मौजद नमी को सोखता है तथा अपने भीतर जमा कर देता है। यह छोटे मोतियों अथवा कणिकाओं के रूप में पाया जाता है। यह जानवर एवं मनुष्य के लिए हानिकार होता है क्योंकि इसमें गैर-विषाक्त, गैर-ज्वलनशील तथा रासायनिक रूप से निष्क्रिय होता है। इसके छोटे छोटे पैकेट खाद्य पदार्थों एवं संवेदनशील वस्तुओं के साथ रखते रहते हैं जिससे वे सुरक्षित रह सकें।
सिलिका जेल इस्तेमाल कहां किया जाता है?
सिलिका जेल के कई इस्तेमाल है जिसकी जानकारी हम आपको नीचे देने जा रहें हैं।
मोबाइल फ़ोन को रखे सुरक्षित
कई बार बारिश के मौसम में हमारा मोबाइल पानी से भीग जाता है जिससे इसके अंदर पानी घुस जाता है। ऐसी स्थिति में आप सिलिका जेल का इस्तेमाल कर सकते हैं। आपको तुरंत अपने मोबाइल को सूखे कपड़े से पोछकर एक जार में रखना है तथा इसमें सिलिका जेल के कुछ पैकेट्स रख देने हैं। इसे दो तीन दिन तक ऐसे ही रहने दें आपके फ़ोन की नमी ख़त्म हो जाएगी।
जरुरी कागजात की सुरक्षा
आप जहाँ पर भी अपने इम्पोर्टेन्ट डॉक्यूमेंट रखते हैं चाहे वह अलमारी हो अथवा बैड, वहां पर आपको थोड़े सिलिका जेल को रख देना है। ये आपके दस्तावेजों को नमी एवं बैक्टीरिया से सुरक्षित रखते हैं।
कपड़ों में नमी को ना आने दे
गर्मियां शुरू होते ही हम अपने सर्दियों के कपड़ों को संभालकर रख लेते हैं। लेकिन अंदर रखे ही इनमे नमी आ जाती है जिसे इनमे गंध आने लगती है। लेकिन अब आपको इस समस्या का समाधान मिल जाएगा। आप जब सर्दियों के अथवा कोई भी कपड़े रखते हैं तो आपको उनके बीच सिलिका जेल की 2,3 पैकेट रख लेने हैं। इससे आपके कपड़ों पर कोई गंध नहीं आएगी तथा कपड़े फ्रेश भी रहेंगे।
किताबों अथवा एल्बम में रखें
जैसा की आपने देखा होगा अक्सर किताबों और एल्बम में सीलन लगनी शुरू हो जाती है जिसके कारण उनक रंग ख़राब हो जाता है। अब से आपको किताबों अथवा एल्बम के पेजों के बीच सिलिका जेल के पैकेट रख लड़ने है। इससे आपकी किताबें व एल्बम सुरखित रहेंगे।
फ्रिज के अंदर की आइसिंग को रोके
आपने देखा होगा आप फ्रिज में सामान रखते हैं तो उसके ऊपर बर्फ जम जाती है। इसे रोकने के लिए आपको किसी बर्तन में सिलिका बीड्स अथवा सिलिका जेल पैकेट फ्रिज में रख लेने है। इससे सब्जी में नमी नहीं आती है।
ज्वैलरी को रखे सुरखित
हवा में रहने की वजह से हमारी चांदी की ज्वैलरी का रंग हल्का पड़ जाता है ऐसे में आपको ज्वैलरी किट के भीतर सिलिका के पैकेट रख लेने है यह ज्वैलरी को चमकदार एवं नमी रहित बनाते हैं।
रूम फ्रेशनर की तरह करें उपयोग
आपको अपना पसंदीदा एसेंशियल ऑयल लेना है तथा उसमें सिलिका बीड्स डालने हैं। ऐसा करके आप एक बेहतरीन रूप फ्रेशनर बना सकते हैं।