दुनिया में शीर्ष 15 सबसे कठिन परीक्षा Top 15 Toughest Exams in the World

Photo of author

Reported by Dhruv Gotra

Published on

दोस्तों नमस्कार, दोस्तों आपने अपने जीवन में बहुत सी परीक्षाएं दी होंगी। परीक्षाएं हमारे जीवन का अहम हिस्सा है हमें अपने जीवन में समय – समय पर विभिन्न परिस्थितियों में परीक्षाएं देनी होती है। परीक्षा से ही किसी मनुष्य के ज्ञान और वह कितना योग्य है इसकी परख की जा सकती है। पर दोस्तों आज हम यहाँ पर बात कर रहे हैं दुनिया की सबसे कठिन परीक्षाओं (World Top 15 Toughest Exams) के बारे में जिसमें सफल होना हर किसी के बस की बात नहीं। क्या आपके मन में भी यह सवाल आता है की कौन से Exam हैं जो दुनिया भर में सबसे कठिन माने जाते हैं। यदि नहीं तो कोई बात नहीं।

दुनिया में शीर्ष 15 सबसे कठिन परीक्षा Top 15 Toughest Exams in the World
World Top 15 Toughest Exams

आज के हमारे इस आर्टिकल को पढ़कर आप जान पाएंगे की किन परीक्षाओं को दुनिया की सबसे कठिन की लिस्ट में रखा गया है। जानने के लिए आर्टिकल ध्यान से अंत तक जरूर पढ़िए।

यह भी पढ़िए :- IAS Kaise Bane – आईएएस योग्यता, सिलेबस, सैलरी, कार्य पूरी जानकारी हिंदी में

दुनिया के टॉप 15 सबसे कठिन एग्जाम की सूची :-

क्रमांक परीक्षा (Exams)फुल फॉर्म (Full form)
1Gaokao
2IIT-JEE(Indian Institute of Technology Joint Entrance Examination)
3Mensa
4CFA(Chartered Financial Analyst)
5GRE(Graduate Record Examination)
6GATE(Graduate Aptitude Test in Engineering, India)
7CCIE(Cisco Certified Internetworking Expert)
8ASPFEAll Souls Prize Fellowship Exam
9UPSC(Union Public Services Commission)
10LNAT(Law National Aptitude Test)
11California Bar Exam
12CA(Chartered Accountant)
13UMSLE(The United States Medical Licensing Examination)
14IES(Indian Engineering Services)
15NEET(National Eligibility cum Entrance Test)
World Top 15 Toughest Exams

1 :- चीन का गाओकाओ (Gaokao) एग्जाम :-

  • दोस्तों चीन का गाओकाओ (Gaokao) एग्जाम दुनियाभर में सबसे कठिन (Toughest ) माना जाता है।
  • आपको बता दें की चीन का यह एग्जाम एक तरह की नेशनल हायर एजुकेशन एंट्रेंस परीक्षा है जिसको पास कर लेने के बाद छात्र / छात्रा को युनिवर्सिटी में एडमिशन मिल जाता है।
  • चीन की उस परीक्षा अवधि का समय 10 घंटे का होता है। जो की लगातार दो दिन के लिए आयोजित की जाती है।
  • आपको बताते चलें की इस वर्ष यह परीक्षा जुलाई माह की 7 और 8 तारीख को आयोजित की गयी थी जिसमें चीन के लगभग 10.71 मिलियन छात्रों ने भाग लिया था।
  • परीक्षा के सफलपूर्ण आयोजन के लिए पुरे चीन में 4,00,000 से अधिक परीक्षा केंद्र बनाये गए थे।
  • चीन का गाओकाओ (Gaokao) एग्जाम में चीन की भाषा , गणित और एक वैकल्पिक विदेशी भाषा से संबंधित सवाल पूछे जाते हैं।
  • यह परीक्षा अक्सर कठिन होने के साथ विवादों में भी रहती है क्योंकि इस परीक्षा में फेल होने पर आत्महत्या करने के केसेस सबसे ज्यादा है बच्चों के माता-पिता छोटी उम्र से ही इस परीक्षा को पास करने का दबाव बच्चों पर बनाते रहते हैं।
  • चीन की गाओकाओ (Gaokao) परीक्षा की ऑफिसियल वेबसाइट :- https://www.nus.edu.sg/

चीन की गाओकाओ (Gaokao) परीक्षाएं से संबंधित आंकड़े :-

वर्ष (Year)Number of examinees (परीक्षार्थियों की संख्या)Accepted studentsAcceptance rate
19775,700,000270,0004.74%
19786,100,000402,0006.59%
19794,680,000280,0005.98%
19803,330,000280,0008.41%
19812,590,000280,00010.81%
19821,870,000320,00017.11%
19831,670,000390,00023.35%
19841,640,000480,00029.27%
19851,760,000620,00035.23%
19861,910,000570,00029.84%
19872,280,000620,00027.19%
19882,720,000670,00024.63%
19892,660,000600,00022.56%
19902,830,000610,00021.55%
19912,960,000620,00020.95%
19923,030,000750,00024.75%
19932,860,000980,00034.27%
19942,510,000900,00035.86%
19952,530,000930,00036.76%
19962,410,000970,00040.25%
19972,780,0001,000,00035.97%
19983,200,0001,083,60033.86%
19992,880,0001,596,80055.44%
20003,750,0002,206,10058.83%
20014,540,0002,682,80059.09%
20025,100,0003,205,00062.84%
20036,130,0003,821,70062.34%
20047,290,0004,473,40061.36%
20058,770,0005,044,60057.52%
20069,500,0005,460,50057.48%
200710,100,0005,659,20056.03%
200810,500,0006,076,60057.87%
200910,200,0006,394,90062.70%
20109,460,0006,617,60069.95%
20119,330,0006,815,00073.04%
20129,150,0006,888,30075.28%
20139,120,0006,998,30076.74%
20149,390,0007,214,00076.83%
20159,420,0007,378,50078.33%
20169,400,0007,486,10079.64%
20179,400,0007,614,90081.01%
20189,750,0007,909,90081.13%
201910,310,0008,200,00079.53%
202010,710,0009,700,00090.57%
202110,780,00010,013,20092.89%
202211,930,000
World Top 15 Toughest Exams

2 :- भारत का IIT – JEE एग्जाम :-

  • दोस्तों जैसा की आप जानते हैं की भारत में हर साल Engineering कॉलेज में प्रवेश हेतु IIT – JEE परीक्षा आयोजित कराई जाती है।
  • JEE परीक्षा का पूरा नाम Joint Entrance Exam है। जो की एक तरह की कॉलेज प्रवेश परीक्षा है। जिस भी छात्र को देश में मौजूद 25 IIT कॉलेज में एडमिशन लेना होता है उसे यह परीक्षा पास करनी अनिवार्य होती है।
  • इस परीक्षा को दुनिया की कठिन परीक्षाओं में से एक माना जाता है जिसमें देश के लाखों छात्र परीक्षाएं देते हैं उनमें से सिर्फ कुछ हजार बच्चे ही इस परीक्षा को पास कर पाते हैं।
  • आपको बता दें की JEE परीक्षा दो चरणों में करवाई जाती है।
    • पहला चरण :- JEE Mains (3 घंटे )
    • दूसरा चरण :- JEE Advance (3 घंटे )
  • परीक्षा में छात्रों से विज्ञान , गणित , अंग्रेजी और अन्य विषयों से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं और यह प्रश्न बहुविकल्पीय (Multiple choice) प्रकार के होते हैं।
  • IIT JEE परीक्षा की ऑफिसियल वेबसाइट :- https://jeeadv.ac.in/

3 :- Mensa Exam :-

  • दोस्तों दुनिया में होने वाले IQ टेस्ट के लिए एक सबसे बड़ा नाम मेन्सा का है। जो की मेन्सा सोसायटी के द्वारा करवाया जाता है।
  • जैसा की आप जानते हैं मेन्सा IQ टेस्ट कराने के लिए दुनियाभर में प्रसिद्ध है।
  • इस टेस्ट में शामिल होने की कोई उम्र सीमा नहीं है कोई भी व्यक्ति किसी भी उम्र में यह IQ टेस्ट दे सकता है। आपको जानकार हैरानी हो सकती है की इस टेस्ट में शामिल होने वाले सबसे कम उम्र की उम्र मात्र 2 साल है।
  • टेस्ट में सफल होने के लिए आपको कम से काम 98 % अंक लाना जरूरी है।
  • मेन्सा इंटरनेशनल की ऑफिसियल वेबसाइट :- www.mensa.org

Mensa International परीक्षा में भाग लेने वाले देश और लोगों की संख्या :-

देश सदस्यों की संख्या
अमेरिका57,000 से अधिक
ब्रिटिश21,000 से अधिक
जर्मनी15,000 से अधिक
World Top 15 Toughest Exams
4 :- सीएफए (CFA) Exam :-
  • CFA परीक्षा का पूरा नाम (Chartered Financial Analyst) है जो भी इस परीक्षा को पास कर लेता है उसे दुनिया की प्रसिद्ध Multinational कंपनियों में Account और Finance से संबंधित कार्य करने होते हैं
  • दुनिया भर के परीक्षार्थियों के बीच कराई जाने वाली परीक्षा CFA जिसमें शामिल होने वाले सारे कैंडिडेट्स में से सिर्फ 32 % ही सफल हो पाते हैं।
  • 2016 के एक आंकड़े के अनुसार दुनिया में अभी तक 1,32,000 चार्टर होल्डर्स हैं।
  • परीक्षा पास करने बाद कैंडिडेट को 4 साल का कोर्स प्रोग्राम पूरा करना होता है।
  • इस कोर्स प्रोग्राम को पूरा करते-करते सिर्फ 20 % लोग ही इस कोर्स को पूरा कर पाते हैं।
  • CFA एग्जाम की आधिकारिक वेबसाइट :- https://www.cfainstitute.org/

5 :- GRE (Graduate Record Examination) :-

  • GRE परीक्षा अमेरिका के स्कूलों के लिए होने वाली एक प्रवेश परीक्षा है। जो दोनों ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यम से कराई जाती है।
  • इस परीक्षा के 6 भाग होते हैं इन भागों में विश्लेषणात्मक वर्ग , मौखिक तर्क वर्ग , मात्रात्मक वर्ग और अनुसंधात्मक वर्ग से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं।
  • इस परीक्षा में पास होने पर छात्रों को GI स्कोर दिए जाते हैं। जिस छात्र का GI स्कोर अच्छा होता है उसे स्कूल में एडमिशन दे दिया जाता है।

6 :- GATE (Graduate Aptitude Test in Engineering, India) :-

  • गेट परीक्षा जिसे हिंदी में अखिल भारतीय इंजीनियरिंग परीक्षा कहा जाता है।
  • देश की बड़ी सरकारी और प्राइवेट कंपनियों में इंजीनियरिंग की जॉब और देश के अच्छे कॉलेज से M.Tech में एडमिशन हेतु यह परीक्षा ली जाती है।
  • इस परीक्षा में पास होने वाले परीक्षार्थी को गेट स्कोर जारी किये जाते हैं।
  • यह परीक्षा दुनिया की कठिन प्रवेश परीक्षाओं में से एक है।

7 :- CCIE (Cisco Certified Internetworking Expert) :-

  • दुनिया की नामी नेटवर्किंग कंपनी CISCO के द्वारा आयोजित करवाई जाने वाली यह परीक्षा विश्व के Toughest Exam में से एक है।
  • इस परीक्षा में पास होने पर मिलने वाला सर्टिफिकेट दुनिया के सभी बड़ी कंपनियों में मान्य है।
  • जो भी परीक्षार्थी इस परीक्षा को पास कर लेता है वह CISCO में नेटवर्क इंजीनियर के तौर पर काम करता है और उसे कंपनी की तरफ से सैलरी का अच्छा पैकेज दिया जाता है।
  • यह एग्जाम एक तरह की लिखित परीक्षा होती है। जिसमें परीक्षार्थी को लैब में एग्जाम देना होता है।
  • परीक्षा की कुल समय अवधि 8 घंटे होती है।
8 :- All Souls Prize Fellowship Exam :-
  • ऑक्सफ़ोर्ड यूनिवर्सिटी के द्वारा कराई जाने वाली यह परीक्षा एक तरह की फ़ेलोशिप प्रोग्राम है।
  • इस परीक्षा में होने वाले चार पेपर तीन-तीन घंटे के होते हैं।
  • लाखों उम्मींदवारों के द्वारा दी जाने वाली इस परीक्षा में सिर्फ दो सदस्यों का चयन किया जाता है।
  • परिक्षा में उम्मींदवारों को दिए गए विषय पर अपने शब्दों में एक बड़ा और लम्बा निंबध लिखना होता है।
  • ऑक्सफ़ोर्ड यूनिवर्सिटी के द्वारा हर साल में एक बार करवाई जाती है।

9 :- UPSC (Union Public Services Commission) (CSE):-

  • भारत की कठिन परीक्षाओं में से एक मानी जाने वाली UPSC का सिविल सर्विस एग्जाम दुनिया की कठिन परीक्षाओं में से एक मानी जाती है।
  • इस परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी को चयन होने के बाद देश की सिविल सेवा में एक अधिकारी के रूप में अपनी सेवा देनी होती है।
  • हर साल आयोजित होने वाली इस परीक्षा में देश के लाखों छात्र UPSC की परीक्षा को देते हैं।
  • UPSC में सफल होने वाले परीक्षार्थियों का प्रतिशत बहुत ही कम है।
  • परीक्षा में बैठने वाले लाखों परीक्षार्थियों में से सिर्फ 0.1-0.4 प्रतिशत छात्र ही इस परीक्षा में सफल हो पाते हैं।
  • UPSC से संबंधित औसत आकड़े :-
    • परिक्षा में शामिल होने वाले औसत परीक्षार्थीयों की संख्या :- लगभग 3 लाख
    • साक्षात्कार के लिए औसत चयनित परीक्षार्थीयों की संख्या :- लगभग 700

10 :- LNAT (Law National Aptitude Test) :-

  • LNAT की ऑफिसियल वेबसाइट :- https://lnat.ac.uk/
  • देश भर में कानून की पढ़ाई के लिए विभिन्न कॉलेज में प्रवेश हेतु ली जाने वाली परीक्षा LNAT परीक्षा कहलाती है।
  • इस परीक्षा को दुनिया की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक माना जाता है।
  • जो भी इस परीक्षा को पास कर लेता है वह कानून की पढ़ाई करने के बाद देश की अदालतों में वकील और बैरिस्टर के रूप में कार्य करते हैं।
  • LNAT परीक्षा दुनियाभर के 100 से अधिक केंद्रों में आयोजित करवाई जाती है।

11 :- California Bar Exam :-

  • कैलिफोर्निया बार एग्जाम कैलिफ़ोर्निया लॉयर्स एसोसिएशन (CLA) के द्वारा आयोजित कराई जाती है।
  • इस परीक्षा में सफल अभ्यर्थी को कैलिफोर्निया सुप्रीम कोर्ट के द्वारा वकील , अटॉर्नी जनरल आदि की प्रैक्टिस हेतु लाइसेंस प्रदान किया जाता है।
  • कैलिफोर्निया के स्टेट बार की आधिकारिक वेबसाइट :- https://www.calbar.ca.gov/
  • परीक्षा में 200 प्रकार के बहुविकल्पीय कानून से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं।
  • परीक्षा में एक भाग निबंध लेखन का होता है। परीक्षा में 90 मिनट का एक परफॉर्मेंस टेस्ट होता है।
  • कैलिफ़ोर्निया लॉयर्स एसोसिएशन (CLA) कैलिफोर्निया का एक गैर सरकारी संगठन है।
12 :- CA (Chartered Accountant) :-
  • ICAI (Institute of Chartered Accountants of India) के द्वारा कराये जाने वाला CA एग्जाम भारत का ही नहीं बल्कि दुनिया का भी Toughest एग्जाम है।
  • स्नातक कर चुके छात्र CA एग्जाम के लिए आवेदन कर सकते हैं। लेकिन आपके स्नातक में कम से कम 60 % अंक होने चाहिए।
  • भारत में CA कोर्स करने की औसत फीस लगभग 1.5 लाख रूपये से 5 लाख रूपये के बीच हो सकती है। फीस अलग-अलग कॉलेज के मैनेजमेंट के ऊपर निर्भर करती है।
  • जो भी छात्र कॉमर्स से अपना ग्रेजुएशन पूरा करते हैं उनके अच्छे करियर के लिए CA कोर्स सबसे उपयुक्त माना गया है।
  • CA एग्जाम की ऑफिसियल वेबसाइट :- www.icai.org

13 :- UMSLE (The United States Medical Licensing Examination)

  • UMSLE अमेरिका में मेडिकल कॉलेजस में एडमिशन के लिए कराई जाने वाली प्रवेश परीक्षा है।
  • अमेरिका में हर साल लाखों छात्र मेडिकल कॉलेज में प्रवेश हेतु यह परीक्षा देते हैं।
  • आपको बता दें की UMSLE की शुरुआत अमेरिका के फेडरेशन ऑफ स्टेट मेडिकल बोर्ड (FSMB) के द्वारा सन 1994 में की गयी थी।
  • UMSLE परीक्षा को तीन चरणों में पूरा किया जाता है। पहले चरण में लिखित टेस्ट परीक्षा दूसरे चरण में क्लिनिकल नॉलेज टेस्ट और अंतिम चरण में उम्मींदवार का इंटरव्यू लिया जाता है।
  • UMSLE परीक्षा में छात्रों से 280 बहुविकल्पीय प्रश्न (Multiple Choice) प्रकार के प्रश्न पूछे जाते हैं। इस परीक्षा की समयावधि 8 घंटे होती है।

14 :- IES (इंडियन इंजीनियरिंग सर्विसेज) :-

  • दोस्तों आपको बता दें की UPSC के द्वारा देश में हर वर्ष IAS , IPS , IFS के अलावा एक और परीक्षा का आयोजित की जाती है जिसका नाम है IES देश में हर साल पास होने वाले Engineering पास करने वाले इंजीनियरिंग ग्रेजुएट्स इस परीक्षा को देते हैं
  • IES परीक्षा के माध्यम से देश के सरकारी और प्राइवेट संस्थानों में इंजीनियर की नियुक्ति की जाती है।
  • IES की परीक्षा में दो पेपर लिए जाते हैं पहला पेपर सामान्य अध्ययन पर आधारित होता है और दूसरा पेपर इंजीनियरिंग एप्टीट्यूड टेस्ट होता है। दोनों ही पेपर 3 घंटे की समय अवधि के होते हैं।
  • IES परीक्षा के लिए भूटान , नेपाल और भारतीय प्रवासियों के लिए सीटें आरक्षित होती हैं।
  • IES परीक्षा की आधिकारिक वेबसाइट :- https://www.upsc.gov.in/

15 :- NEET (National Eligibility cum Entrance Test) :-

  • भारत में हर साल मेडिकल कॉलेज में प्रवेश हेतु ली जाने वाली परीक्षा का नाम है NEET जिसका पूरा नाम है National Eligibility cum Entrance Test
  • इस परीक्षा के आवेदन के लिए छात्र का इंटरमीडिएट में बायो होना जरूरी है।
  • यह परीक्षा देश की 13 भाषाओँ में आयोजित करवाई जाती है।
  • NEET परीक्षा पास करने वाले उम्मींदवार को विभिन्न मेडिकल कोर्स MBBS/BDS/BAMS/BSMS/BUMS/BHMS आदि में एडमिशन दिया जाता है।
  • NEET की आधिकारिक वेबसाइट :- https://neet.nta.nic.in/
World Top 15 Toughest Exams FAQs :-

दुनिया का toughest एग्जाम कौन सा है ?

चीन का गाओकाओ (Gaokao) एग्जाम दुनिया का सबसे कठिन एग्जाम माना जाता है। एग्जाम के लिए चीन की बसों ट्रेनों और फ्लाइट्स तक के शेड्यूल बदल जाते हैं। गाओकाओ (Gaokao) एग्जाम में फेल होने पर बच्चे आत्महत्या तक कर लेते हैं

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

UPSC के द्वारा कौन से परीक्षाएं करवाई जाती हैं ?

UPSC के द्वारा आईएएस , आईपीएस , आईएफएस आदि विभिन्न प्रकार की परीक्षाएं हर वर्ष देश में आयोजित करवाई जाती हैं।

यह भी देखेंरोजगार पंजीयन रजिस्ट्रेशन ऐसे करें: Employment Exchange Registration card

रोजगार पंजीयन रजिस्ट्रेशन ऐसे करें: Employment Exchange Registration card

CA के लिए शैक्षिक योग्यता क्या है ?

CA के लिए आपको देश के किसी भी मान्यता प्राप्त कॉलेज / युनिवर्सिटी से 60 % अंकों के साथ स्नातक किया हुआ होना चाहिए।

MENSA एग्जाम क्या है ?

MENSA एग्जाम एक IQ बेस्ड टेस्ट है जो मेन्सा इंटरनेशनल सोसाइटी के द्वारा करवाया जाता है।

यह भी पढ़ें :-

यह भी देखेंVibe Meaning In Hindi / वाइब हिंदी अर्थ

Vibe Meaning In Hindi / वाइब हिंदी अर्थ

Photo of author

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें