(AVVNL Bill) Ajmer Vidyut Vitran Nigam Ltd Bill Status Check, Bill Payment

Photo of author

Reported by Dhruv Gotra

Published on

आज हम इस लेख में आपको बताएंगे Rajasthan (AVVNL Bill) Ajmer Vidyut Vitran Nigam Ltd Bill Status आदि के बारे में।

दोस्तों आपको पता है की हम सब के घरों में आने वाली बिजली के लिए हमें बिल चुकाना होता है। अब ये आप पर है निर्भर करता है की आप बिजली का बिल ऑनलाइन या ऑफलाइन जमा करें। बिजली बिल जमा करने के बाद यदि आप बिल का स्टेटस चेक करना चाहते हैं तो आप चेक कर सकते हैं।

(AVVNL Bill) Ajmer Vidyut Vitran Nigam Ltd Bill Status Check, Bill Payment
(AVVNL Bill) Ajmer Vidyut Vitran Nigam Ltd

यदि आप राजस्थान के निवासी है और आपके घर यदि AVVNL के द्वारा बिजली की आपूर्ति की जाती है तो यह आर्टिकल आपके काम का सकता है।

अपने इस आर्टिकल में हम आपको बतायेंगे की कैसे आप AVVNL की आधिकारिक वेबसाइट energy.rajasthan.gov.in जाकर ऑनलाइन AVVNL Bill Payment, बिल स्टैट्स चेक आदि के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

यदि आप इन सभी प्रक्रियाओं के बारे में जानना चाहते हैं तो आप हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरूर पढ़ें।

अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (AVVNL) के बारे में

राजस्थान सरकार के अंर्तगत राजस्थान बिजली विभाग ने अजमेर विद्युत वितरण लिमिटेड (AVVNL) कि स्थापना कंपनी अधिनियम, 1956 के तहत की गयी थी इस निगम लिमिटेड को AJMER DISCOM के नाम से भी जाना जाता है।

अजमेर डिस्कॉम के अंतर्गत राजस्थान राज्य के 11 जिले आते हैं और AVVNL के द्वारा इन जिलों में बिजली आपूर्ति की जाती है। अजमेर डिस्कॉम के कार्यक्षेत्र का संचालन 87,256 वर्ग किमी में है।

आपको बता दें की 2001 की जनसंख्या की गणना के अनुसार यहां के रहने वाले लोगों की संख्या 198 लाख थी। अजमेर डिस्कॉम को राजस्थान के 12 मंडलों में बांटा गया है।

यह भी देखेंRajasthan E-Sakhi: राजस्थान ई-सखी योजना डिजिटल ट्रेनिंग रजिस्ट्रेशन व पात्रता

Rajasthan E-Sakhi: राजस्थान ई-सखी योजना डिजिटल ट्रेनिंग रजिस्ट्रेशन व पात्रता

Ajmer Vidyut Vitran Nigam Ltd 2023

आर्टिकल से संबंधित संबंधित जानकारियां
आर्टिकल का विषयAVVNL बिल भुगतान, बिल स्टेटस चेक, डाउनलोड बिल रिसिप्ट
विभागराजस्थान बिजली विभाग
राज्यराजस्थान
AVVNL के बिजली बिल के भुगतान हेतु डायरेक्ट लिंकयहां क्लिक करें
बिल रिसिप्ट डाउनलोड करने के डायरेक्ट लिंकयहाँ क्लिक करें
Ajmer Vidyut Vitran Nigam Ltd की आधिकारिक वेबसाइटenergy.rajasthan.gov.in
AVVNL का हेल्पलाइन नंबर1800-180-6565
1912
AVVNL के कार्यालय का पताAjmer Vidyut Vitran Nigam Ltd
Vidyut Bhawan, Makarwali Rd, Panchsheel Nagar, Ajmer, Rajasthan 305004
शिकायत एवं सुझाव हेतु आधिकारिक ईमेल आईडीseitajm.avvnl@rajasthan.gov.in

अजमेर डिस्कॉम के 11 जिलों की सूची

क्रम संख्या जिले का नाम
1अजमेर
2भीलवाड़ा
3नागौर
4सीकर
5झुंझुनू
6उदयपुर
7बांसवाड़ा
8चित्तौड़गढ़
9राजसमंद
10डूंगरपुर
11प्रतापगढ़

अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (AVVNL) का बिजली बिल पेमेंट कैसे करें

  • बिजली के बिल पेमेंट करने के लिए सबसे पहले आपको राजस्थान के AVVNL की आधिकारिक वेबसाइट energy.rajasthan.gov.in पर जाएँ।
  • वेबसाइट पर आने के बाद आपको वेबसाइट के होम पेज “Pay Through Bharat Bill Pay” का लिंक दिखेगा। बिल पेमेंट करने के लिए लिंक पर क्लिक करें। AVVNL Pay through bharat bill pay
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज ओपन हो जाएगा।
  • अब नए पेज पर आने के बाद “Click here” के लिंक पर क्लिक करें। लिंक पर क्लिक करने के बाद आप डायरेक्ट भारत बिल के पेज पर रिडायरेक्ट हो जायेंगे।Raajsthan Bijli Bill Payment
  • अब यहां अपना बैंक का नाम डालकर “Pay” के बटन पर क्लिक करें। बटन पर क्लिक करने के बाद अपनी बैंक डिटेल डालकर बिजली बिल का भुगतान कीजिये। इस तरह से आप AVVNL Bijali Bill का भुगतान ऑनलाइन कर पाएंगे। हमने अपने इस आर्टिकल में आपको बिल भुगतान का डॉयरेक्ट लिंक भी दिया है। आप लिंक पर क्लिक कर आसानी से बिजली बिल का भुगतान कर सकते हैं। AVVNL bharat bill pay online

बिजली बिल पेमेंट्स से संबंधित महत्त्व पूर्ण लिंक्स

क्रम संख्या बिल पेमेंट से संबंधित लिंक्स
1Quick Pay through BillDeskयहां क्लिक करें
2Quick Pay through PayTMयहां क्लिक करें
3Payment through Login on Web Self Service (WSS)यहां क्लिक करें
4NEFT/RTGS Payment Linkयहां क्लिक करें
5Demand Notice Payment (In case of New Connection)यहां क्लिक करें
6Pre-Payment Recharge for Pre-Paid Metersयहां क्लिक करें

AVVNL Bijali Bill Status कैसे चेक करें

  • बिल के पेमेंट स्टेटस चेक करने के लिए सबसे पहले आप AVVNL की आधिकारिक वेबसाइट energy.rajasthan.gov.in पर जाएँ।
  • वेबसाइट पर आने के बाद इसके होम पेज पर आपको ” WEB SELF SERVICE(WSS)/SINGLE WINDOW CLERANCE SYSTEM(SWCS)” का लिंक दिखेगा। लिंक पर क्लिक करें। raajsthan AVVNL WSS service bill check
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने RAPDRP WSS का पेज ओपन हो जाएगा। इस पेज पर “Web Self Service (WSS)” के लिंक पर क्लिक करें।
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद WSS का लॉगिन पेज ओपन होगा। अब इस पेज पर अपने यूजर नेम और पासवर्ड की जानकारी को दर्ज करें।
  • जानकारी को दर्ज करने के बाद Security code डालकर “Login” के बटन पर क्लिक करें।WSS login process
  • लॉगिन होने के बाद आप अपने बिजली बिल संख्या की जानकारी को दर्ज करके बिल का स्टेटस चेक कर सकते हैं।

WSS के तहत उपभोक्ता को मिलने वाले लाभ

  • बिजली बिल का आसान और सुगम भुगतान।
  • आप एक से अधिक अकाउंट (लिमिट 25) तक कर सकते हैं।
  • WSS सर्विस के तहत लॉगिन होकर आप पिछले 6 महीनों के बिल आप चेक कर सकते हैं।
  • अपने बिल पेमेंट की हिस्ट्री देख सकते हैं।
  • प्रतिमाह बिजली यूनिट के खर्च को कैलकुलेट कर सकते हैं।
  • अपनी बिल की समस्या हेतु शिकायत दर्ज करवा सकते हैं।
  • आप अपनी शिकायत के बारे में ऑनलाइन ट्रैक कर सकते हैं।
  • आप बिजली के न्यू कनेक्शन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

राजस्थान की विभिन्न विद्युत निगमों की सूची

क्रम संख्या विद्युत निगम का नाम
1Rajasthan Vidyut Utpadan Nigam Limited (RVUNL)
2Rajasthan Vidyut Prasaran Nigam Limited (RVPNL)
3Jaipur Vidyut Vitran Nigam Limited (JVVNL)
4Jodhpur Vidyut Vitran Nigam Limited (JdVVNL)

बिजली बिल से संबंधित समस्याओं के लिए ऑनलाइन शिकायत कैसे दर्ज करें :-

यदि आपको अपने AVVNL बिजली बिल से संबंधित कोई शिकायत ऑनलाइन दर्ज करवानी है तो आप निम्नलिखित प्रक्रिया को फॉलो कर सकते हैं –

  • शिकायत को दर्ज करने लिए सबसे पहले आप AVVNL की WSS सर्विस के तहत wss.rajdiscoms.com की वेबसाइट पर जाएँ।
  • वेबसाइट पर आने के बाद आपके सामने एक फॉर्म ओपन होकर आ जाएगा।
  • फॉर्म में अपना नाम, ईमेल आईडी, यूजर नेम, मोबाइल नंबर आदि की जानकारी को दर्ज करें।
  • जानकारी दर्ज करने के बाद अपना, सब्जेक्ट और शिकायत संबंधी मैसेज टाइप करें।
  • इसके बाद “सबमिट” के बटन पर अपना फॉर्म सब्मिट करें। इस तरह से आप अपनी शिकायत दर्ज कर पाएंगे।

AVVNL Bijali Bill से संबंधित प्रश्न

AVVNL की फुल फॉर्म क्या है ?

AVVNL की फुल फॉर्म :- Ajmer Vidyut Vitran Nigam Ltd जिसको अजमेर डिस्कॉम के नाम से भी जाना जाता है।

AVVNL बिजली बिल पेमेंट कैसे करें ?

AVVNL बिजली बिल पेमेंट आप निम्नलिखित तीन माध्यमों से कर सकते हैं –
भारत बिल के द्वारा
paytm के द्वारा
राजस्थान की Web Self Service के द्वारा

WSS का यूजर नेम कैसे रिसेट करें ?

सबसे पहले आप energy.rajasthan.gov.in की वेबसाइट पर जाकर WSS के लॉगिन पेज पर जाएँ। पेज पर जाने के बाद आपको “Can’t Access my account” का लिंक दिखेगा। लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद अपना मोबाइल और बिल का कनेक्शन नंबर डालें। आपके फ़ोन पर एक OTP भेज दिया जायेगा। अब OTP को डालकर वेरीफाई करें तथा नया यूज़रनेम डालकर “सबमिट ” पर क्लिक करें। इस तरह से आप अपना WSS यूज़रनेम रिसेट कर पाएंगे।

AVVNL का हेल्पलाइन नंबर क्या है ?

AVVNL का हेल्पलाइन नंबर इस प्रकार से है –
1800-180-6565
1912

राजस्थान में बिजली यूनिट रेट क्या है ?

0 से 150 बिजली यूनिट खर्च होने पर :- 3 रूपये प्रति यूनिट
150 से 300 बिजली यूनिट खर्च होने पर :- 2 रूपये प्रति यूनिट

यह भी देखेंRajasthan Majdur Card Download: राजस्थान मजदूर कार्ड ऑनलाइन पंजीकरण

Rajasthan Majdur Card Download: राजस्थान मजदूर कार्ड ऑनलाइन पंजीकरण

Photo of author

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें