गूगल मेरा नाम क्या है? गूगल से इस तरह पूछ सकते हैं आप अपना नाम

Google दुनिया का सबसे पॉपुलर और जाना माना सर्च इंजन है। जिस पर हम एक ही क्लिक में बहुत सारी कुछ सेकेण्ड में प्राप्त कर सकते हैं। आज कल की इस टेक्नोलॉजी वाली दुनिया में गूगल ने हम सब के जीवन में एक अहम जगह बना ली है। लेकिन दोस्तों क्या आपने कभी अपना नाम ... Read more

Photo of author

Reported by Rohit Kumar

Published on

Google दुनिया का सबसे पॉपुलर और जाना माना सर्च इंजन है। जिस पर हम एक ही क्लिक में बहुत सारी कुछ सेकेण्ड में प्राप्त कर सकते हैं। आज कल की इस टेक्नोलॉजी वाली दुनिया में गूगल ने हम सब के जीवन में एक अहम जगह बना ली है। लेकिन दोस्तों क्या आपने कभी अपना नाम Google पर सर्च किया है। यदि हाँ तो ठीक है और यदि नहीं तो चलिए कोई बात नहीं आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे की गूगल से अपना नाम कैसे पूछें? गूगल मेरा नाम क्या है? गूगल मेरा नाम बताओ। (Google Mera Naam Kya Hai)

Google Mera Naam Kya Hai?
गूगल मेरा नाम क्या है?

गूगल से अपना नाम जानने के लिए आपके फ़ोन में google की सबसे पॉपुलर App Google Assistant Install होनी चाहिए। यहाँ हम आपको स्टेप बाय स्टेप बता रहे हैं की आप अपने फ़ोन में गूगल असिस्टेंट मोबाइल एप्प कैसे डाउनलोड कर सकते हैं –

Google Assistant Mobile App on google play store
  • Step 1: Google Assistant मोबाइल App इनस्टॉल करने के लिए आप सबसे पहले अपने फ़ोन में Google की App Service गूगल प्ले स्टोर को ओपन करें।
  • Step 2: App को ओपन करने के बाद आप Search box में जाकर टाइप करें google Assistant टाइप करने के बाद आप प्ले स्टोर एप्प के सर्च आइकॉन के ऊपर क्लिक करें।
  • Step 3: सर्च आइकॉन के ऊपर क्लिक करने के बाद आप Google असिस्टेंट एप्प के डाउनलोड पेज पर पहुँच जायेंगे।
  • Step 4: App के डाउनलोड पेज पर पहुँचने के बाद आपको पेज पर Install का बटन दिखेगा। App को अपने मोबाइल फ़ोन में डाउनलोड करने के लिए Install के बटन पर क्लिक करें।
  • Step 5: बटन पर क्लिक करने के बाद गूगल Assistant App आपके फ़ोन में सफलता पूर्वक डाउनलोड हो जायेगी। इस तरह से आप अपने फ़ोन में Google Assistant मोबाइल एप्प डाउनलोड कर पायेंगे।

Google Assistant Mobile App डाउनलोड हेतु Google Play Store लिंक:

यह भी पढ़े :- मेरे दोस्त का नाम क्या है गूगल | Mere Dost Ka Kya Naam Hai

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

Google Assistant से कैसे पूछें की गूगल मेरा नाम क्या है ?

दोस्तों गूगल असिस्टेंट गूगल के द्वारा विकसित किया गया एक आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस App है जो यूजर के सवालों के जवाब देने के लिए बनाया गया है पर दोस्तों गूगल से अपना नाम जानने के लिए आपको सबसे पहले अपना नाम गूगल Assistant को बताना पड़ेगा। एक बार आपके द्वारा नाम बताने पर गूगल Assistant आपका नाम अपने डाटा सेंटर के सर्वर (Server) पर सेव कर लेता है।

एक बार नाम सेव हो जाने के बाद जब आप गूगल से अपना नाम पूछते हैं तो गूगल Assistant आपका नाम आपके द्वारा चुनी गई भाषा में बोलकर बता देता है। आगे आर्टिकल में यह पूरी प्रक्रिया आपको Step बाय Step बतायी है जो इस प्रकार से है –

  • Step 1: गूगल से अपना पता करने के लिए आप सबसे पहले अपने फ़ोन में Google Assistant App को ओपन करें।
  • Step 2: App ओपन होने के बाद आपको App में इनपुट के दो Method दिखेंगे। पहला Method टाइप करके और दुसरा Method बोलकर आप अपनी सुविधा अनुसार किसी एक विकल्प का चयन कर सकते हैं।
  • Step 3: यदि आप Google Assistant app में टाइप करके यह पूछना चाहते हैं की Google Mera Naam Kya Hai? तो की-बोर्ड के आइकॉन के ऊपर क्लिक करें। आइकॉन के ऊपर क्लिक करने से आपके फ़ोन की Key बोर्ड App Activate हो जाएगी।
  • Step 4: की-बोर्ड एक्टिवेट होने के बाद टाइप करें गूगल मेरा नाम क्या है ? और एंटर के बटन के ऊपर क्लिक करें।जैसे ही आप एंटर के बटन पर क्लिक करते हैं गूगल असिस्टेंट आपका नाम आपके सामने स्क्रीन पर दिखा देता है। दोस्तों यह तो था पहला तरीका की जिससे आप गूगल असिस्टेंट से अपना नाम जान सकते हैं। Google-Assistant-mera-nam-batao
  • Step 5: इसी तरह यदि आप दूसरे मेथड से गूगल द्वारा अपना नाम जानना चाहते हैं। इसके लिए आप सबसे पहले आप गूगल Assistant App में दिए गए माइक के आइकॉन के ऊपर क्लिक करें। आइकॉन के ऊपर क्लिक करने से आपके फ़ोन का माइक एक्टिवेट हो जाएगा। अब फ़ोन को अपने मुंह के पास ले जाकर बोलें की गूगल मेरा नाम बताओ
  • Step 6: जैसे ही आप बोलकर आप गूगल से पूछते हैं की गूगल मेरा नाम क्या है तो गूगल आपके Voice मॉडल में सेव आपके नाम की फाइल को एक्टिवेट कर देता है।
  • Step 7: फाइल एक्टिवेट हो जाने के बाद गूगल Assistant आपका नाम बोलकर आपको बता देता है। तो दोस्तों इस तरह से आप दूसरे मेथड का उपयोग करके आप गूगल से अपना नाम जान सकते हैं। Google-mera-naam-batao
  • Step 8: इस तरह से आप गूगल असिस्टेंट के दोनों मेथड का उपयोग करके आप गूगल से अपना नाम जान सकते हैं।

अपने नाम की तरह गूगल से पूछें मिलते जुलते कई अन्य तरह से प्रश्न ?

अपने नाम की तरह आप गूगल से मिलते हुए प्रश्न पूछ सकते हैं हम आपको आगे आर्टिकल में ऐसे ही बहुत सारे प्रश्न (Questions) की लिस्ट दे रहे हैं –

  • गूगल मेरे पति/पत्नी का नाम क्या है ?
  • गूगल बताओं आज के मौसम का हाल ?
  • गूगल बताओ मेरा जन्म स्थान क्या है ?
  • राजस्थान के मौसम के बारे में बताओ ?
  • गूगल मेरी डेट ऑफ़ बर्थ क्या है ?
  • गूगल मेरे दोस्त का नाम क्या है ?
  • गूगल मेरे पिता/माता जी नाम क्या है ?
  • गूगल मेरा पता क्या है ?
  • गूगल मैं कौन हूँ मेरे बारे में बताओ ?
  • गूगल मेरे भाई/बहन का नाम क्या है ?
  • गूगल मेरे दोस्त का नाम क्या है ?

Google में अपनी voice (आवाज़) कैसे सेव करें ?

गूगल में अपनी वॉइस को सेव करने के लिए आपको सबसे पहले अपने फ़ोन में गूगल Assistant App को एक्टिवेट करें। गूगल असिस्टेंट को एक्टिवेट करने के लिए आप अपने फ़ोन में माइक को ओपन कर “Ok google” को तीन बार बोलकर सेव करना होगा। आगे आर्टिकल में पूरी प्रक्रिया Step बाय स्टेप आपको बताई है जो इस प्रकार निम्नलिखित है –

  • Step 1: अपनी voice को सेव करने के लिए पहले तो आप अपने स्मार्ट फ़ोन में Google Android मोबाइल App को ओपन करें।
  • Step 2: गूगल एप्प ओपन होने के बाद App में दिख रहे अपने प्रोफाइल के आइकॉन के ऊपर क्लिक करें।
  • Step 3: प्रोफाइल के आइकॉन के ऊपर क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ इस तरह के ऑप्शन ओपन होकर आ जाएंगे जैसी की हमने आपको चित्र में दिखाया है। यहाँ आपको Setting के option पर क्लिक करना है।
    Google-voice-model-process
  • Step 4: सेटिंग के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद google एंड्राइड मोबाइल App की Setting पर पहुँच जायेंगे। यहाँ पर आपको Setting में Voice का विकल्प देखने को मिलेगा। आपको Voice के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • Step 5: वॉयस के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होकर आ जाएगा। अब ओपन हुए नए पेज में आपको Voice Match का विकल्प देखने को मिलेगा। आपको विकल्प के ऊपर क्लिक करना है। Google-Hey-google-and-voice-match
  • Step 6: विकल्प के ऊपर क्लिक करने के बाद आपके सामने Hey Google and voice Match से संबंधित पेज ओपन होकर आ जाएगा। अब ओपन हुए इस पेज में आपको Voice Model का ऑप्शन देखने को मिलेगा। अपनी आवाज़ सेव करने के लिए voice मॉडल के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • Step 7: Voice Model के लिंक के ऊपर क्लिक करने के बाद आपको अपने स्मार्ट फ़ोन को Retrain करने के लिए कहा जाएगा। आपको अपने स्मार्ट फ़ोन को रिट्रेन करने के लिए Retrain voice model के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • Step 8: ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको ok google की कमांड देने को कहा जाएगा। ओके गूगल की कमांड को बोलकर अपने फ़ोन में सेव कर लें।
  • Step 9: इस तरह से आप गूगल App में अपनी Voice को सेव कर पाएंगे।

Google के द्वारा अपने यूजर को दी जाने वाली Services:

जैसा की आप जानते हैं की गूगल एक बहुराष्ट्रीय अमेरिकी कम्पनी है जो अपने यूजर को विभिन्न तरह की सेवाएं (Services) प्रदान करता है। इस सर्विस के बदले में गूगल आपका डाटा अपने सर्वर पर सेव करता है। यहाँ हमने आपको लिस्ट में गूगल के द्वारा दी जाने वाली बहुत से सेवाओं के नाम और लिंक की जानकारी आपको प्रदान की है। आप लिस्ट में देख सकते हैं –

क्रम संख्याName of ServiceService link
1यूट्यूबयहां क्लिक करें
2गूगल फ्लाइट्सयहां क्लिक करें
3ट्रेवलयहां क्लिक करें
4फाइनेंसयहां क्लिक करें
5गूगल चैट्सयहां क्लिक करें
6गूगल असिस्टेंटयहां क्लिक करें
7गूगल मीटयहां क्लिक करें
8गूगल कैलेंडरयहां क्लिक करें
9यूट्यूब म्यूजिकयहां क्लिक करें
10गूगल जी-बोर्डयहां क्लिक करें
11गूगल क्लाउड प्रिंटयहां क्लिक करें
12गूगल ट्रांसलेटयहां क्लिक करें
13गूगल स्लाइड्सयहां क्लिक करें
14गूगल शीट्सयहां क्लिक करें
15गूगल डॉक्सयहां क्लिक करें
16गूगल सर्चयहां क्लिक करें
17यूट्यूब किड्सयहां क्लिक करें
18वेजयहां क्लिक करें
19यूट्यूब टीवीयहां क्लिक करें
20गूगल फिटयहां क्लिक करें
21गूगल न्यूज़यहां क्लिक करें
22गूगल पोडकाट्सयहां क्लिक करें
23गूगल क्लासरूमयहां क्लिक करें
24गूगल क्रोमयहां क्लिक करें
25एंड्राइड OSयहां क्लिक करें
26गूगल ड्राइवयहां क्लिक करें
27गूगल अर्थयहां क्लिक करें
28गूगल प्ले स्टोरयहां क्लिक करें
29गूगल मैप्सयहां क्लिक करें
30गूगल कीप (Keep)यहां क्लिक करें

Google से संबंधित प्रश्न एवं उत्तर (FAQs):

गूगल की खोज किसने की है ?

गूगल की खोज सन 1998 में स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय से कंप्यूटर साइंस पी॰एच॰डी॰ के दो छात्र लैरी पेज और सर्गेई ब्रिन के द्वारा की गई थी।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

दुनिया के टॉप 10 सर्च इंजन कौन से हैं ?

Google (गूगल सर्च इंजन)
Bing (बिंग सर्च इंजन)
Baidu (बाइडू सर्च इंजन)
Yahoo (याहू सर्च इंजन)
Yandex (यांडेक्स सर्च इंजन)
Ask.Com (आस्क सर्च इंजन)
Duck Duck Go (डक डक गो सर्च इंजन)
AOL.COM (ओल सर्च इंजन)
Naver (नवेर सर्च इंजन)
Excite Search Engine (एक्साइट सर्च इंजन)

गूगल की सहायक कंपनियों के नाम बताइये?

गूगल की सहायक कंपनियों के नाम इस प्रकार से हैं –
यूट्यूब, डबलक्लिक, On2 टेक्नोलॉजीज़, गूगल वॉयस, पिकनिक (सॉफ़्टवेयर), आद्वर्क, ऐडमॉब आदि।

Google Assistant की विशेषताएं क्या है ?

गूगल असिस्टेंट की मदद से आप निम्नलिखित टास्क कर सकते हैं।
Set a Reminder
Set an Alarm
Message and Call
Notification Reading
Open Any App
Play Music
Weather Update etc

Photo of author

Leave a Comment