Haryana Parali Yojana 2024 | हरियाणा पराली प्रोत्साहन योजना ऑनलाइन आवेदन, लाभ, पात्रता | Haryana Parali Protsahan Yojana

हरियाणा सरकार द्वारा राज्य में फैल रहे प्रदूषण को खत्म करने के लिए पराली प्रोत्साहन योजना की शुरुआत की गई है. हमारे देश में दिन-प्रतिदिन प्रदूषण की मात्रा बढ़ती जा रही है और इसी समस्या से ज्यादा परेशान दिल्ली और हरियाणा राज्य है, इस समस्या का निवारण जल्द-से-जल्द करना होगा। प्रदूषण की मात्रा इन राज्यों ... Read more

Photo of author

Reported by Saloni Uniyal

Updated on

हरियाणा सरकार द्वारा राज्य में फैल रहे प्रदूषण को खत्म करने के लिए पराली प्रोत्साहन योजना की शुरुआत की गई है. हमारे देश में दिन-प्रतिदिन प्रदूषण की मात्रा बढ़ती जा रही है और इसी समस्या से ज्यादा परेशान दिल्ली और हरियाणा राज्य है, इस समस्या का निवारण जल्द-से-जल्द करना होगा। प्रदूषण की मात्रा इन राज्यों में उस समय बढ़ जाती है जिस समय किसान पराली जलाते है जिससे वातावरण का तापमान बढ़ जाता है और वायु में प्रदूषण की मात्रा बढ़ जाती है।

प्रदूषण की समस्या से चिंतित होकर सरकार ने हरियाणा पराली प्रोत्साहन योजना को शुरू किया है जिसके तहत सरकार किसानो से पराली खरीदेगी और उनको एक राशि प्रदान करेगी। हरियाणा सरकार द्वारा प्रदूषण को रोकने के लिए कई प्रकार की योजनाएं लागू करती है उसी प्रकार इस बार भी इस योजना को शुरू किया गया है जिसमे किसान मेरी फसल मेरा ब्यौरा में अपना आवेदन कर सकते है।

Haryana Parali Yojana | हरियाणा पराली प्रोत्साहन योजना ऑनलाइन आवेदन, लाभ, पात्रता | Haryana Parali Protsahan Yojana
Haryana Parali Yojana

इसे भी पढ़े : अंतरजातीय विवाह योजना हरियाणा ऑनलाइन आवेदन

हरियाणा पराली प्रोत्साहन योजना क्या है?

हरियाणा सरकार द्वारा हरियाणा पराली प्रोत्साहन योजना की शुरुआत की गयी है। जिसके पीछे किसानो तथा देश का हित छुपा हुआ है। हरियाणा राज्य में जब धान की फसल पक जाती है तो उसके बाद किसान उस फसल को काट देते है तथा जिसके बाद उसकी कटी हुई घास को अलग किया जाता है और किसानों द्वारा उस फसल को खेतों में जलाया जाता है उसे ही पराली कहते है। पराली के जलने से वातावरण प्रदूषित हो जाता है जिसके देश तथा उस राज्य को जहाँ पराली जलाई जाती है के लोगो को बहुत समस्या का सामना करना पड़ता है ये वातावरण के लिए बिलकुल भी अनुकूल नहीं होता।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

इस समस्या का हल निकल सके इसलिए अब हरियाणा सरकार किसानो से पराली खरीदेगी तथा उन्हें मूल्य राशि प्रदान करेगी। इस योजना के तहत प्रदूषण की कमी में गिरावट आएगी और किसानो को भी एक अच्छी आय प्राप्त होगी।

Haryana Parali Yojana के मुख्य बिंदु

योजना का नामपराली प्रोत्साहन योजना
शुरू की गयीहरियाणा सरकार द्वारा
आरम्भ कब हुईवर्ष 2021
उदेश्यसरकार किसानो से पराली खरीदेगी
राज्यहरियाणा
लाभार्थीराज्य के सभी किसान
लाभप्रति एकड़ पराली में 1000 रूपए राशि
आधिकारिक वेबसाइटagriharyana.gov.in

हरियाणा पराली प्रोत्साहन योजना का उद्देश्य

हरियाणा पराली प्रोत्साहन योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य सरकार का यह है कि वायु प्रदूषण कम हो। योजना के तहत किसानो को पराली जलाने से रोका जायेगा उसके बदले सरकार उनसे उस पराली को खरीदेगी और उन्हें एक अच्छी धन राशि प्रदान करेगी। जब किसानो द्वारा पराली नहीं जलाई जाएगी तो वायु प्रदूषण भी नहीं होगा जिससे वातावरण स्वच्छ रहेगा और लोग स्वस्थ रहेंगे। तथा किसानो को भी योजना के तहत अपनी आय में वृद्धि करने का एक मौका मिलेगा। हरियाणा सरकार के द्वारा वायु प्रदूषण को कम करने के लिए 1000 रूपये की राशि दी जा रही है

इस योजना में हरियाणा सरकार वायु प्रदूषण को कम करने के लिए किसानों को 1000 रुपए दे रही है.

Haryana Parali Yojana की विशेषताएं

Haryana Parali Yojana की निम्न विशेषताएं है-

  • हरियाणा राज्य की शुरू की गयी योजना के तहत किसानो को पराली के पैसे दिए जायेंगे। वो पराली किसान सरकार को बेचेंगे तथा सरकार द्वारा उनको पराली की धनराशि प्रदान की जाएगी।
  • हरियाणा पराली प्रोत्साहन योजना के तहत किसान आत्मनिर्भर हो पाएंगे।
  • योजना के अंतर्गत सरकार किसानो को प्रति एकड़ पराली में 1000 रूपए की राशि प्रदान की जाएगी।
  • Haryana Parali Yojana दो मुख्य उदेश्यों को लेकर शुरू की गयी है पहला किसानो से सरकार पराली को खरीदेगी और उन्हें पैसे देगी जिससे किसानो की आय में वृद्धि होगी और दूसरा जब पराली नहीं जलेगी तो वातावरण भी प्रदूषित नहीं होगा और वातावरण स्वच्छ रहेगा।

Haryana Parali Yojana के मुख्य दस्तावेज

Haryana Parali Yojana के मुख्य दस्तावेज निम्न प्रकार से है-

  • मोबाइल नम्बर
  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • बैंक खाता
  • परिवार पहचान पटे
  • ट्यूबवेल कनेक्शन नम्बर
  • मेरी फसल मेरा ब्यौरा रजिस्ट्रेशन नम्बर

Haryana Parali Yojana की पात्रता

  • इस योजना में आवेदन करने के लिए आप हरियाणा के मूल निवासी होने चाहिए।
  • आवेदन उन आवेदकों का ही किया जायेगा जिनके खेतों में पराली होगी।
  • हरियाणा राज्य के निवासी ही इस योजना का लाभ ले सकते है।

इसे भी पढ़े : APL, BPL list: हरियाणा राशन कार्ड लिस्ट ऐसे देखें

Haryana Parali Yojana में ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया

दोस्तों यदि आप Haryana Parali Yojana में ऑनलाइन आवेदन कर लाभ प्राप्त करना चाहते है तो आप नीचे बताई प्रक्रिया को फॉलो करना होगा।

  • सर्वप्रथम आपको हरियाणा कृषि विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा। Haryana parali yojana
  • अब आपके सामने नया पेज खुलेगा उस पर FARMERS CORNER का एक सेक्शन में APPLY FOR AGRICULTURE SCHEMES का एक ऑप्शन आएगा उस पर क्लिक करें। haryana parali yojana apply
  • अब आपके नए होम पेज पर आपकी कुछ जानकारियां पूछी गयी है जैसे-MFMB रजिस्ट्रेशन नम्बर,मोबाइल नम्बर तथा PPP नम्बर भरने के बाद OTP आने पर उसे वेरीफाई करना है। हरियाणा पराली प्रोत्साहन योजना
  • अब आपको अपना नाम, ब्लॉक, जिला और तहसील को चुनना होगा।
  • आपको साथ ही अपने बैंक खाते की डिटेल्स भी भरनी होगी।
  • अब नए होमपेज में खाता नम्बर और धान का रकबा भरना होगा।
  • अब आपका फॉर्म ग्राम पंचायत कमिटी आपके फॉर्म का सत्यापन करेगी जिसके पश्चात वह जिला स्तर पर भेजा जायेगा।
  • जैसे ही आपका फॉर्म सत्यापित हो जायेगा उसके बाद सरकार द्वारा आपके खाते में धन राशि भेजी जाएगी।

Haryana Parali Yojana से सम्बंधित प्रश्न/उत्तर

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

Haryana Parali Yojana 2024 क्या है?

Haryana Parali Yojana हरियाणा सरकार की राज्य के हित के लिए शुरू की गयी योजना है जिसके तहत किसानो से पराली खरीदी जाएगी ताकि किसान पराली को न जलाये और वातावरण में प्रदूषण न हो।

हरियाणा पराली प्रोत्साहन योजना को कब प्रारम्भ किया गया था?

हरियाणा पराली प्रोत्साहन योजना 2021 में प्रारम्भ किया गया था।

हरियाणा पराली प्रोत्साहन योजना के लाभार्थी कौन है और उनको कितना लाभ प्राप्त होगा?

हरियाणा पराली प्रोत्साहन योजना के लाभार्थी हरियाणा राज्य के सभी किसान तथा उनको इस योजना के तहत प्रति एकड़ पराली में 1000 रूपए राशि का लाभ प्राप्त होगा।

क्या Haryana Parali Yojana 2024 में ऑनलाइन आवेदन कर सकते है?

हाँ, Haryana Parali Yojana में ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

हरियाणा पराली प्रोत्साहन योजना के मुख्य उद्देश्य क्या है?

हरियाणा पराली प्रोत्साहन योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य सरकार का यह है की वायु प्रदूषण कम हो। योजना के तहत किसानो को पराली जलाने से रोका जायेगा उसके बदले सरकार उनसे उस पराली को खरीदेगी और उन्हें एक अच्छी धन राशि प्रदान करेगी। जब किसानो द्वारा पराली नहीं जलाई जाएगी तो वायु प्रदूषण भी नहीं होगा जिससे वातावरण स्वच्छ रहेगा और लोग स्वस्थ रहेंगे।

Photo of author

Leave a Comment