कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) द्वारा कर्मचारियों के लिए UAN पोर्टल को शुरू किया गया है जिसके तहत वे अब घर बैठे अपने EPF अकाउंट से सम्बंधित कोई भी कार्य को ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम निपटा सकते हैं जैसे- EPF अकाउंट में मोबाइल नंबर को जोड़ सकते हैं। यदि आप अपने EPF अकाउंट में नया मोबाइल नंबर जोड़ना (How to Change Mobile Number in EPF Account?) चाहते हैं तो इस आर्टिकल के लेख को अंत तक अवश्य पढ़ें। EPFO पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर आप अपना EPF बैलेंस भी चेक कर सकते हैं इसके अतिरिक्त यदि आप अपना UAN पासवर्ड भूल गए हैं तो आप इस पोर्टल के जरिये नया पासवर्ड भी बना सकते हैं।
EPF अकाउंट में मोबाइल नंबर कैसे जोड़े और बदलें
EPF अकाउंट में मोबाइल नंबर कैसे जोड़े के लिए आपको नीचे बताए गए तरीको को ईपीएफओ पोर्टल पर जाकर पूरा करना होगा। आगे बताई गई प्रक्रिया के स्टेप्स को फॉलो करें।
- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल या कंप्यूटर पर यूएएन पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर विजिट करना है।
- क्लिक करते ही आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुलेगा।
- होम पेज पर आपको member e-Sewa का लॉगिन बॉक्स दिखाई देगा उसमें आपको यूएएन नंबर, पासवर्ड तथा कैप्चा कोड को दर्ज करके लॉगिन विकल्प पर क्लिक कर देना है।
- क्लिक करते ही आपकी स्क्रीन पर नया पेज ओपन होगा इसमें आपको ऊपर पट्टी में Manage के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
- अब आपके स्क्रीन पर एक सूची खुलकर जिसमें कई ऑप्शन दिए हुए हैं इनमें से आपको contact details के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
- यहां पर आपको कुछ विकल्प दिखेंगे जिनमें आप अपने मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी को बदल सकते हैं।
- अब आपको change mobile no के सामने बॉक्स पर टिक करना है।
- क्लिक करते ही आपकी स्क्रीन पर दो खाली बॉक्स खुलकर आएंगें। इनमें आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना है जो कि आप अपने PF Account से लिंक कराना चाहते हो।
- अब इसके नीचे आपको Get Authorization Pin पर क्लिक कर देना है।
- इसके पश्चात आपके पुराने मोबाइल नंबर पर 6 अंकों का एक ओटीपी प्राप्त होगा। इसे आपको enter pin number के सामने स्थित बॉक्स में भर देना है और save changes के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
- इसके पश्चात आपके पीएफ खाते का नंबर चेंज हो जाएगा।
- तुरंत ही आपके मोबाइल पर इसका एसएमएस भी प्राप्त होगा आप देख सकते हैं।
- इस तरह से आप इस प्रक्रिया को फॉलो करके आसानी से अपने ईपीएफ खाते में मोबाइल नंबर को जोड़ सकते हैं।
Also Read- पीएफ का पैसा ऑनलाइन कैसे ट्रांसफर करें
बिना पासवर्ड के मोबाइल नंबर बदलें
यदि आप अपना पासवर्ड भूल गए है तो आपको चिंता करने की आवश्यकता नहीं हैं हम आपको नीचे बिना पासवर्ड के मोबाइल नंबर बदलने की प्रक्रिया बताने जा रहें है जिसे आपको फॉलो करना है।
- सर्वप्रथम आपको यूएएन पोर्टल की वेबसाइट पर क्लिक करना है।
- अब आपको होम पेज में लॉगिन बॉक्स के अंदर यूएएन नंबर, पासवर्ड तथा कैप्चा कोड को दर्ज करना है और उसके बाद नीचे दिख रहें forget password के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
- अब नए पेज में आपको दो बॉक्स दिखाई देंगे इनमें से आपको एक में यूएएन नंबर तथा दूसरे में कैप्चा कोड को दर्ज करना है तथा नीचे सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना है।
- क्लिक करने के पश्चात आपके सामने नया पेज खुलेगा इसमें आपको अपने मोबाइल नंबर के पहले दो अंक एवं लास्ट के दो अंक दिखाई देंगें। और लिखा होगा कि do you wish to send OTP on the above mobile number?
- यदि आपको अपना मोबाइल नंबर चेंज करना है तो आपको no के टैब पर क्लिक कर देना है।
- दूसरी प्रक्रिया में आपसे कुछ जानकारी मांगी गई है जैसे- आपका नाम, डेट ऑफ़ बर्थ, लिंग आदि जानकारी को सही से भरकर अपने verify के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
- अब आपको कैप्चा कोड एवं आधार नंबर दर्ज करना है और सहमति के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है उसके बाद आपको verify के विकल्प पर क्लिक करना है।
- अब आपको उस मोबाइल नंबर को यहां पर डालना है जो कि आपके आधार कार्ड से लिंक हुआ हो।
- अब आपको सहमति प्रदान करने के लिए सहमति के सामने छोटे से बॉक्स में क्लिक करना है।
- लास्ट में आपको get OTP के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
- अब आपके मोबाइल नंबर पर के ओटीपी आएगा इसे आपको ओटीपी बॉक्स में डालकर verified कर देना है।
- इसके बाद आपका EPF अकाउंट में मोबाइल नंबर चेंज हो जाएगा।
- इसके साथ ही आपको यहां पर एक और ऑप्शन दिखाई देगा UAN पासवर्ड को बदले। अब आपको अपना नया पसववर्ड दर्ज करना है और फिर से एक और बार दर्ज करके कन्फर्म कर देना है।
- इस तरह से आपके EPF अकाउंट में नया मोबाइल नंबर जुड़ जाएगा। इसका एसएमएस आपके मोबाइल फ़ोन पर आ जाएगा आप देख सकते हैं।
Also Read- How to withdraw PF through Umang App
EPF अकाउंट में मोबाइल नंबर कैसे जोड़े और बदलें से जुड़े प्रश्न/उत्तर
EPF अकाउंट में मोबाइल नंबर कैसे जोड़े?
इसके लिए आपको यूएएन पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर क्लिक करना है जिसकी सहायता से आप अपने EPF अकाउंट में मोबाइल नंबर को जोड़ सकते हैं। इसकी सम्पूर्ण प्रक्रिया ऊपर आर्टिकल में बताई हुई है।
EPF Account क्या होता है?
प्रत्येक महीने एक निश्चित मात्रा में कर्मचारी की सैलरी से पीएफ कटता है जो कि एक अकाउंट में जमा होता है जिसे EPF Account कहा जाता है।
SMS भेजकर पीएफ बैलेंस कैसे चेक किया जाता है?
इसके लिए आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 7738299899 पर मिस्ड कॉल देनी है, कुछ ही सेकंड में आपके मोबाइल नंबर पर एक एसएमएस प्राप्त होगा जिसमें आप अपने पीएफ बैलेंस की सम्पूर्ण जानकारी चेक कर सकते हैं।
कर्मचारी को TDS कटौती को रोकने के लिए क्या करना चाहिए?
कर्मचारी को TDS कटौती को रोकने के लिए क्लेम form 15 भरना होता है जिसके बाद आपका टीडीएस कटना बंद हो जाता है।
कर्मचारी किस स्थिति में अपना सारा पीएफ बैलेंस निकाल सकते हैं?
यदि कोई कंपनी 15 दिन से अधिक दिन तक बंद रहती है तो ऐसे मामले में कर्मचारी अपने पीएफ अकाउंट से सम्पूर्ण पीएफ बैलेंस निकाल सकते हैं।
How to change mobile number in EPF Account? से सम्बंधित प्रत्येक जानकारी को हमने इस लेख में साझा कर दिया है यदि आपको लेख से जुड़ी अन्य जानकारी या कोई प्रश्न पूछना है तो इसके लिए आपको नीचे दिए हुए कमेंट सेक्शन में अपना प्रश्न लिख लेना है जल्द ही हमारी टीम द्वारा आपके प्रश्नों का उत्तर दिया जाएगा। इसी तरह के अन्य लेखों के विषय में पढ़ने के लिए आप हमारी साइट hindi.nvshq.org से जुड़े रह सकते हैं। उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख अच्छा लगा हो और लेख से सम्बंधित जानकारी आपके लिए फायदेमंद हो धन्यवाद।